600+ Best Friendship Status in Hindi | दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में

Get here Best Friendship Status, Friendship Status in Hindi, Dosti Yari Status and also Friendship Shayari. Share this Status to your friends on WhatsApp, Facebook and Instagram and express your love towards them. You will also get more True Friendship Status in Hindi here. And Images of Dosti Quotes in Hindi which you can easily download and share with your friends.

Friends are the family that you choose yourself and hence they are very valuable in everyone’s life. True friends in our life are like that brother or sister whom God did not give us earlier. If god has given you such friends now then you are very lucky you should definitely celebrate this friendship.

Your friends should be made to feel their importance and for that what is better than Shayari, Yaad Status or Yari Dosti Status on friends. Share the new and Friendship Status in Hindi Lines given below on Whatsapp or Facebook and enjoy the friendship.

Friendship Status in Hindi

kamine dost status,
Friendship status in hindi

नशा कोई और होता

तो छूट जाता, लत दोस्ती की है

जान के साथ ही जायेगी

लोग सूरत देखते हैं,हम जिगर देखते हैं

लोग सपने देखते है हम सच्चाई देखते है,

लोग जहाँ मे दोस्त देखते हैं, हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं

दोस्ती रूह से जुड़ा हुआ रिश्ता है

जनाब मुलाकातें कम होने से

दोस्ती कम नहीं होती बढ़ जाता है

मेरे दोस्त भी इतने वफादार हैं

मैं न याद करूँ तो कमीने वो भी नहीं याद करते

मित्रों के संग जीवन बेहतरीन हो जाता है।

किसी के जीवन का बेहतरीन हिस्सा उसकी दोस्ती है।

जितनी ज्यादा एक दुसरे की

बेइजत्ती उतनी पक्की दोस्ती

तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना,

याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना.

दोस्ती में ना कोई दिन होता है न कोई रात होती है,

दोस्त की एक कॉल पे सच्चा दोस्त हर वक्त तैयार होता है

एक चाहत ही होती है

दोस्तों के साथ जीने की

वरना पता तो सबको है

के जाना अकेले ही है

वो दोस्त ही क्या जिसको

भाई का दर्ज़ा न दिया जाए

दुनिया साथ छोड़ देती है, प्यार साथ छोड़ देता है,

मगर सच्ची यारी दोस्ती वाले मित्र कभी साथ नहीं छोड़ते

दोस्ती बड़ी नहीं होती

दोस्ती निभाने वाले बड़े होते हैं जनाब

दुनिया कहती है जिंदगी में Yaari Dosti बर्बाद कर देती है,

में कहता हूँ यारी दोस्ती निभा के तो देखो यह आबाद कर देती है।

यार कोई शादी कर लो

मुझे नागिन डांस करना है

दिखने में बेशक अच्छे न दीखते हों

मगर सच्चे दोस्तों का दिल बहुत ही साफ़ होता है

हम तो सिर्फ जिंदगी को जी रहे थे,

पर मेरे दोस्तों ने मुझे जिंदगी को

ख़ुशी से जीना सीखा दिया।

सच्चे दोस्त भरी

बरसात में धूप की तरह होते हैं।

आजमा के देख लेना , आपका जिगरी दोस्त

दोस्त हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है

यारी दोस्ती में सच्चे दोस्त वही होते हैं

जो आपको दुनिया से लड़ने के लिए

आपके साथ हर वक्त खड़े रहते हैं

जिंदगी ऐसे जियो की दुनिया देखती रह जाए,

और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए.

जीवन में हर किसी का एक दोस्त होता है।

लेकिन जीवन के सभी चरणों में केवल

भाग्यशाली लोगों का एक ही jigri yaar है।

हमारी जिंदगी में उदासी और मायूशी ही थी,

ये तो यारों की मेहरबानी हुई, जिंदगी खुशियाँ से भर गयी।

उस प्यारी दोस्ती का वादा है तुमसे…

जिंदगी में खास नाता है तुमसे,

ये ना सोचना दूर होगये

तो रिश्ता खत्म हो गया तुमसे,

जिन्दगी भर यारी निभायेगे तुमसे

दोस्ती को समझना और समझाना बहुत मुश्किल है।

दोस्ती आप किसी स्कूल से नहीं सीखते।

लेकिन अगर आपको दोस्ती का अर्थ नहीं पता

तो आपने ज़िन्दगी में कुछ नहीं सीखा।

Best Friends Status in hindi

Friendship status in hindi with image
Friendship Status in Hind

जिंदगी में दोस्त तो बहुत मिलते हैं,

लेकिन सच्चे दोस्त नसीब वालों को ही मिलते है।

जब समय अच्छा होता है और दोस्त पागल होते हैं,

वो ज़िन्दगी के सबसे खूबसूरत पल होते हैं

मुझसे जलते हैं लोग,

जब मैं और मेरा दोस्त साथ चलते हैं.

जब यार मुस्कुराते हैं

तभी हमारी रूह भी हंसती है,

हमारी महफिल सितारों से नही

यारों से सजती है.

जिगरी दोस्त कभी नहीं भुलाये जा सकते,

वो जिंदगी के हर पल में याद आते रहते हैं

वो दिल में इस कदर बस जाते हैं

की हर इंसान में वही नज़र आते हैं

जब सच्चे दोस्तों का साथ होता है,

तो ज़िन्दगी और बी खूबसूरत हो जाती है

मोहब्बत को धोखा

दोस्ती को प्यार मानता हूं.

जो भी भाई बोल दे,

उसे जिगरी यार मानता हूं.

हर एक दोस्त एक नयी दुनिया के जैसा है

और ये दुनिया तब तक शुरू नहीं होती

जब तक वो दोस्त मिल नहीं जाता।

जीवन में सच्चे दोस्त उन्ही को मिलते हैं

जो दुसरो के दुःख में दुखी होते हैं.

दुश्मन से कौन डरता है,

बुरा टाइम भी

मेरे दोस्तों को देख के डरता है

ऐ खुदा अपनी अदालत में

मेरी जमानत रखना,

मै रहूं या ना रहूं, मेरे दोस्त को

सलामत रखना.

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,

दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,

असली दोस्ती वो होती है,

जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है.

एक दबंद दोस्त वही होता है

जब दुनिया दुःख में आपका साथ छोड़ देती है

और वो आपके दुःख को अपना बनाके

आपकी जिंदगी को संभालता है

बात करने का मज़ा तो

दोस्तों के साथ ही आता है

जिनके साथ बोलने से पहले

कुछ सोचना नही पड़ता.

रास्ते बदल गए हम यारों के,

मगर रिश्ता आज भी

वही पुराना है.

Dosti Status in Hindi

मुझे अपने सभी

पागल दोस्त बेहद पसंद हैं।

इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,

इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,

इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी,

पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.

जीवन का एक हिस्सा तो हम बनाते हैं

और दूसरा हिस्सा हमारे द्वारा चुने गए

दोस्त सवार देते हैं।

मेरी एक ही ख़्वाहिश है,

हम कितने भी दूर हो,

हम बातें करें या ना करें,

सालों बीत जाए,

पर दोस्ती कभी ना टूटे.

भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,

हम किसी का दिल दुखाया नही करते,

आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा,

वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.

प्यार खूबसूरत होता है,

लेकिन दोस्ती उस से भी कहीं ज्यादा.

जब तुम मिलो हमसे तो

गले से जरूर लगाना मेरे यार

थोड़ा सा ही सही लेकिन हक

जरूर जताना हमारी इस प्यारी

सी दोस्ती पर.

नए दोस्त जरूर बनाओ लेकिन

पुराने दोस्तों को भी दिल से लगा कर रखो।

लोग कहते हैं की जमीं पर

किसी को खुदा नही मिलता.

शायद उन लोगों को

दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.

फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,

वरना दोस्ती भी,

मोहब्बत से कम नही होती.

ऐसे दोस्त बनाएं जो आपको चुनौती देते हैं

और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं,

उनके साथ समय बिताइए, आपका जीवन बदल जाएगा।

Friendship Status in Hindi With Image

Friendship Status in Hindi: Friendship is the most beautiful relationship in the world. Friendship is such a relationship which is maintained without any selfishness. There are some very special friends in the life of every human being,

with whom we can share everything that we cannot do even with our family members, there are only friends who support us in every happiness and sorrow. That’s why we have brought Best Friendship Status in Hindi, Dosti Status in Hindi for you, which your friends will like very much.

Friendship status in hindi with image
दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,

जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,

वो लोग ही स्पेशल हो जाते है.

दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है,

(दो+हस्ती)

जब दो हस्ती मिलती हैं, तब दोस्ती होती है.

एक सच्चा दोस्त आपकी कमजोरियों को जानता जरूर है

लेकिन आपको आपकी ताकत ही दिखाता है।

सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते,

कितने भी दूरियाँ आ जाए,

दिल से कभी दूर नहीं होते.

दोस्ती पैसे की तरह होती है,

ये कमानी तो आसान है

लेकिन सम्भालनि बेहद मुश्किल।

Friendship Status in Hindi

जब सुकून नही मिलता

इश्क की बस्ती में

तब खो जाता हूं यारों

की मस्ती में.

जो आपकी गलती और भूल

आपको सही समय पर बताए

वही आपका सच्चा दोस्त होता है.

सच्चा दोस्त वो है, जो आपके साथ खड़ा होता है

जब सब आपको छोड़ कर चले जाते हैं।

चुप रहोगे दोस्त तो बात कौन करेगा,

अगर हम ना रहे तो बात कौन करेगा,

माना कि हम इतने अच्छे नही हैं कि

याद करे हमे कोई लेकिन हम ना रहे तो

परेशान कौन करेगा.

जब हमें जिंदगी में अच्छे और

सच्चे दोस्त मिलते हैं,

असली रोमांच तभी शुरू होता है।

बुरे वक़्त में एक ख़ास बात होती है

जब भी आता है सच्चे दोस्तों

की पहचान करा जाता है.

अच्छा दोस्त मोती की तरह होता है,

जो हर किसी को नहीं मिलता

और जिसको मिलता है,

वह दुनिया का खुशनसीब इंसान होता है.

LIFE में हम कभी दोस्त खोते नहीं हैं,

हम केवल यही सीखते हैं कि सच्चे कौन हैं।

दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में

ज़िंदगी में हज़ारों दोस्त बनाओ,

पर उन हज़ारों दोस्तों मैं

एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,

आपके खिलाफ हो तो,

वो आपके साथ हज़ारों के खिलाफ हो.

अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहला खरीददार मैं हूँगा,

तुझे खबर नहीं होगी तेरी कीमत की पर सबसे अमीर मैं हूँगा।

दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,

तुझमें तो जान बसती है मेरी.

नकली दोस्तों को असली कारणों से छोड़ा जाता है,

नकली कारणों से असली दोस्तों को नहीं।

दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है

साहब, मुलाकाते कम होने से

दोस्ती कम नही होती.

मुसीबत में गर्लफ्रेंड साथ दे या न दे,

पर मेरे दोस्त मेरी हर मुसीबत मेरा साथ देंगे

खता मत गिन दोस्ती में,

कि किसने क्या गुनाह किया.

दोस्ती तो एक नशा है,

जो तूने भी किया और मैंने भी किया.

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,

न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में.

दोस्त आपको छोड़ कर नहीं जाते,

जो जाते हैं वो दोस्त नहीं होते।

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,

पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे हैं,

हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,

की हमारे दोस्त हम से भी अच्छे हैं.

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,

किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,

कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,

फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर.

एक दोस्ती ही निभानी सीखी है,

दूसरा कोई काम न सीखा है ना सीखूंगा

Dosti Status in Hindi

Sachi Yaari Dosti Status
Dosti Status in Hindi

दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा दोस्ती का होता है.

वो जमीन पर नही बल्कि दिलों में उगता है.

हमेशा उन लोगों का सम्मान करो

जो व्यस्त शेड्यूल होने पर भी

आपके लिए समय निकालते हैं,

लेकिन उन लोगों से प्यार करें,

जो कभी भी जरूरत पड़ने पर

अपने शेड्यूल को देखते ही नहीं

मंजिलों से अपनी कभी दूर मत जाना,

रास्तों को परेशानियों से टूट मत जाना,

जब भी जरूरत हो जिंदगी में अपनो की,

ये दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना.

दोस्त पर जान देना इतना मुश्किल नहीं जितना मुश्किल

उस दोस्त को ढूंढ़ना है, जिस पर जान दी जा सके

Best Friends Status in hindi

कोई दोस्त कभी पुराना नही होता,

कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नही होता,

दोस्ती में दूरी तो आती रहती है,

पर दूरी का मतलब भुलाना नही होता.

वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी

यादों की झलक दिल के पास रहेगी,

नही भुलायेंगे आपको और आपकी

दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी.

असली दोस्त हमेशा आपके साथ रहेंगे,

यहां तक कि ऐसे समय में भी

जब आप उन्हें जाने के लिए कह देते हैं।

कोई चांद सितारा है, कोई फूल से प्यारा है,

कोई खुशी का इशारा है, कोई दिल का सहारा है, जो दोस्त

दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है.

दोस्त होते हैं, परिवार होता है

और फिर ऐसे दोस्त होते हैं

जो परिवार बन जाते हैं।

मेरी ज़िन्दगी में गिने

चुने दोस्तों से ही रिश्ते हैं,

लेकिन सब के सब फ़रिश्ते हैं।

वक़्त और हालात हमेशा बदलते रहते हैं

लेकिन अच्छे रिश्ते और

अच्छे दोस्त कभी नही बदलते

जब दोस्त तरक्की करें तो

गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है

और जब दोस्त परेशानी में हो तो

गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूँ

ये दिल दोस्ती की धड़कन है

जब तक दोस्त सलामत रहेगा

तब तक ये दिल धड़कता रहेगा

हर रोता हुआ लम्हा भी

मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर

दोस्त अपना भी वक़्त आएगा

सच्चा दोस्त कभी दोस्ती

की डोर को टूटने नहीं देता।

एक सच्ची और प्यारी सी दोस्ती

आपकी आत्मा तक को तरोताज़ा कर देती है।

ज़िन्दगी भर एक बात याद रखना,

दोस्ती में हमेशा नियत साफ़ रखना।

ऐसा नहीं है के डायमंड्स ही लड़की के सबसे अच्छे दोस्त हैं,

बल्कि सच्चे दोस्त ही हीरों से कम नहीं।

पत्थर कभी गुलाब नहीं होते,

कोरे कागज़ कभी किताब नहीं होते,

अगर लगा ही ले है यारी,

तो यारों से हिसाब नहीं होते

Best Friends Status in hindi

सच्चा दोस्त वही है जो खुद तो कामयाब बने

और साथ ही आपको भी कामयाबी के रास्ते पर ले चले.

मुस्कुराना ही खुशी नही होती,

उम्र बिताना ही जिंदगी नही होती,

दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,

दोस्ती कर लेना ही दोस्ती नही होती.

दोस्त आसमान के चमकते तारों की तरह हैं,

वो हर बार आपको दीखते नहीं पर होते जरूर हैं।

भगवान का आशीर्वाद मुझपे है,

तभी तो आप मेरी दोस्ती की

लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल हैं।

मैं आपको अपने सबसे अच्छे

दोस्त के रूप में पाकर धन्य हूं।

You May Also Like❣

Best Hindi Status

Best Love Status in Hindi

Best Whatsapp Status in Hindi

दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में

Dosti Status: Welcome to all of you in today’s post of our friendship Friendship Status in Hindi | दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में, Best Friends Status in hindi. Today we have brought for you the best friendship status of 2023 which you can share with your friends and also share on Facebook, Instagram and WhatsApp.

True Friend Status in hindi
दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में

जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,

साथ हूं मैं आपके खुद को जुदा मत समझना,

उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,

अगर जिंदगी साथ न दे तो हमे बेवफा मत समझना.

दोस्त आपको कोई भी

पागलपंती अकेले नहीं करने देते।

दोस्ती कभी भी ख़ास लोग देखकर नही होती

बस जिनसे होती है वो लोग ख़ास हो जाते हैं.

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,

मेरी खामोश दुनिया को जैसे हंसा दिया,

कर्जदार हूं मैं रब का,

जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया.

कुदरत का नियम है,

दोस्त और तस्वीर दिल से बनाओ,

तो रंग निखर कर आते हैं

फूलो की दोस्ती से अच्छी है,

काँटों की दोस्ती,

जो हमें कठिन से कठिन

रास्तो पर चलने की प्रेरणा देती है.

अच्छे दोस्तों को जितना मुश्किल ढूंढना है

उतना ही मुश्किल उन्हें भूलना है।

ना किसी लड़की की चाहत,

ना ही पढ़ाई का जज़्बा था,

बस 4 कमीने दोस्त थे, और

लास्ट बेंच पर कब्जा था.

हाथ थामा है तो भरोसा भी

रखना ए दोस्त,

डूब जाऊंगा तेरे खातिर मगर

तुझे डूबने नही दूंगा.

यारी दोस्ती एक फूल की तरह होती हैं,

जो आपकी जीवन में रंग भरती है.. !!

मित्रता एक फूल है जो सभी मौसमों में खिलता है।

प्यार का तो पता नही पर,

खुदा ने एक दोस्त ऐसा

जरूर दिया है, जो

मोहब्बत को भी मात दे दे.

दोस्ती वो है जो हर किसी को नहीं होती,

पर जिस की दोस्ती बेमिसाल होती है,

उनकी जिंदगी ही बदल जाती है.

अच्छे दोस्त वो चमकते तारे हैं

जो अँधेरी रात में चमक

कर उजाला करते हैं।

ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,

पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी,

अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,

क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी.

वो दुश्मन ही क्या जिसने वार नहीं किया,

वो दोस्त ही क्या जिसने साथ नहीं दिया

किसी से झूट बोलकर

दोस्त बनाने से बेहतर है

सच बोल कर दुश्मन बना लो.

Best Friends Status in hindi

जिंदगी में फिर मिले हम कहीं,

देखकर नजरें ना झुका लेना.

तुझे देखा है यार कहीं,

ऐसा कहकर गले से लगा लेना.

सच्चा दोस्त आपकी पीठ पीछे भी

आपके लिए अच्छी बात ही करता है।

तुम मेरे साथ हो या ना हो पर तुम्हारी

यादें तो हमेशा इस दिल में रहेंगी मेरे दोस्त.

एक सच्चा दोस्त आपकी जिंदगी में

आपके हाथ से लेके दिल तक पहुँचता है।

दोस्त वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए

दोस्त तो वो होता है जो जीवन के

कुछ पलों में भी जीवन भर का साथ दे जाए.

करनी है खुदा से गुज़ारिश,

तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले.

हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,

या फिर कभी जिंदगी न मिले.

अच्छे दोस्त का रूठना गर्लफ्रेंड

रूठने से ज्यादा दर्द देता है।

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे

जहाँ आपको दौलत नही ले जा पायेगी.

Yaari Dosti Status in Hindi for Whatsapp

Yaari Dosti Status in Hindi for Whatsapp
Friendship Status in Hindi | दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में, Best Friends Status in hindi

हम अपने आप पर गुरुर नही करते,

याद करने के लिए किसी को मजबूर नही करते,

मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना लें,

तो उसे अपने दिल से दूर नही करते

दोस्त फ़रिश्ते की तरह होते हैं ..

यूँ ही नहीं दोस्तों के गले

लग के सरे गम कम होते हैं

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,

जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,

देने को कुछ नही हमारे पास

पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जायेंगे.

Friendship Status in Hindi

मरने पर हमे स्वर्ग मिले या ना मिले

ये हवा ये फ़िज़ा मिला या ना मिले

आये मेरी दोस्त SMS करने में कसर ना रखना

क्या पता नरक में कवरेज मिले या ना मिले

इस कदर हमारी दोस्ती का इम्तेहान ना लीजिये

क्यों हो खफा बयान तो कीजिये

कर दीजिये माफ़ अगर हो गई हो कोई गलती

यूँ SMS न करके हमे सजा तो ना दीजिये

कौन होता है दोस्त ?

दोस्त वो जो बिन बुलाए आये बेवजह दिमाग खाए

जेब खाली करवाए कभी रुलाए कभी हसाए

लेकिन जीवन भर साथ निभाए

कभी भी अपने बेस्ट फ्रेंड को अपना दुश्मन मत बनाओ

क्योंकि वो आपके सारे राज़ जानता है

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,

पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,

तो इतिहास बनाती है.

कभी कभी मैं सोचता हूँ

कि अगर मेरे दोस्त न होते तो मेरा क्या होता।

दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना

दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना.

कहते हैं दोस्त बनाना जिंदगी है

दोस्ती निभाना जिंदगी है

कितने भी Busy क्यूं ना रहे दिनभर,

मगर एक पल के लिए ही सही

दोस्तों की याद आना ही जिंदगी है.

हर किसी का एक दोस्त होता है,

लेकिन आप जैसे कुछ ही अच्छे दोस्त होते हैं।

दोस्त वही ख़ास होता है

जिसके लिए घरवाले बोलते हैं

अगर इसके साथ दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे.

Best Friends Status in hindi

दुनिया के लिए आप एक आम इंसान हो

लेकिन दोस्त के लिए आप उसकी पूरी दुनिया हो.

दोस्त आपकी कई कहानियां जानते होते हैं

लेकिन आपकी वो कहानियां अच्छे दोस्तों के साथ बनी होती हैं।

दोस्त ऐसा होना चाहिए,

जो परेशान करें, रुलाए, हसाए और मस्ती करें

फिर भी उसके बिना नहीं रह सको.

दोस्ती में नुक्सान नहीं देखते,

मंज़िलों के सामने तूफ़ान नहीं देखते,

यारों के गुनाहों का हिसाब नहीं जोड़ते,

और अपने प्यारों का दिल नहीं तोड़ते

गुनाह करके सज़ा से डरते हैं

ज़हर पीकर दवा से डरते हैं

दुश्मनों के सितम का खौफ नही हमे हम तो बस

अपने दोस्तों के खफा होने से डरते हैं .

Friendship Status in Hindi

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्तें में नहीं आता

जब तक आप गलत रास्ते पर नही जा रहे हो.

सच्चा दोस्त वो होता है जो तब आपसे प्यार करता है

जब आप खुद से प्यार करना भूल जाते हैं।

दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,

दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,

रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,

क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है.

यार न कभी बेकार रखो,

ऊंचा हमेशा विचार रखो,

बातें कहो हमेशा मुहँ पे,

दिल में कभी न खार रखो

Friendship Status in Hindi

अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो

कि वो आपका दोस्त बन जाए

लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका न दो

कि वो आपका दुश्मन बन जाए.

मुझपर दोस्तों का प्यार

यूं ही उधार रहने दो,

बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे

कर्ज़दार ही रहने दो.

Royal Dosti Status in Hindi

Royal Dosti Status in Hindi
दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में

अपने दोस्त को कभी अकेला मत रहने दो,

उसे परेशान करते रहो।

जरूरी नहीं बहुत सारे दोस्त हो,

एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है,

जो हमारे हंसी के पीछे का दुख समझ सके.

आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,

मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,

कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,

जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे.

यदि दोस्ती आपकी कमजोरी है,

तो आप इस दुनिया में सबसे मजबूत व्यक्ति हैं।

एक दोस्त आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है।

Friendship Status in Hindi

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है.

दोस्ती तो झोंका है हवा का,

दोस्ती तो एक नाम है वफा का,

औरों के लिए कुछ भी हो चाहे

मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोहफा है खुदा का.

खुदा ने कहा दोस्ती न कर एक दिन पछताएगा

मैंने कहा नीचे आकर दोस्तों से मिल फिर ऊपर नहीं जाएगा

मैं भुला नहीं हूँ किसी को मेरे

बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने में,

बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है

दो वक़्त की रोटी कमाने में.

Friendship Status in Hindi

देखने को चाहे अकेले दिखते हैं,

पर दोस्तों की कमी नहीं,

दोस्ती ही कमाई है, गाँधी वाले नोट नहीं.

दोस्ती विश्वास पर टिकी होती है

ये दिवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है

कभी मिले फुर्सत तो पढना किताब रिश्तो की ये

दोस्ती खून के रिश्तो से भी गहरी होती है.

दोस्ती कब किस से हो जाए

अंदाजा नही होता,

दोस्ती एक ऐसा घर है,

जिसका कोई दरवाज़ा नही होता.

कहते हैं के दिल की बात किसी को

बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने हैं

आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती

Friendship Status in Hindi

जो आपको गलत रास्ते पर ले जाए

वो दोस्ती दुश्मनी से भी ज़्यादा खतरनाक है.

दोस्ती दोस्ती होती है

इसमे अच्छे बुरे की बात नहीं होती

दोस्ती अहसास है दिलो का

इसमे सच झूठ की जगह नही होती

दोस्त वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए

दोस्त तो वो होता है जो

Friendship Status in Hindi

जीवन के कुछ पलों में भी जीवन भर का साथ दे जाए

क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में

रहते तो दोनों ही दिलो में हैं

लेकिन फर्क ये है बरसो बाद मिलने के बाद

दोस्ती सीने से लगा लेती है और

मोहब्बत नज़र चुरा लेती है

वक़्त और हालात के साथ शौक ज़रूर बदल सकतें हैं

लेकिन दोस्त बहुत मुश्किल से बदलते हैं

मंजिल तुम पाओ, रास्ता हम बनाएंगे

खुश तुम रहो, खुशियां हम दिलाएंगे

तुम बस “दोस्त” बने रहो, दोस्ती हम निभाएंगे.

बेस्ट यारी दोस्ती वाले दोस्त अच्छे समय को बेहतर

और कठिन समय को आसान बनाते हैं!

Related Posts😍👇

Best Alone Status in Hindi

Best Sad Status in Hindi

Best Life Status in Hindi

Best Attitude Status in Hindi

Sachi Yaari Dosti Status

Friendship Status in hindi: Friends, you all know how important it is to have a special friend in life, whether we are happy or sad, without hesitation we tell our mind to our friend, because we have full faith that our friend will definitely help us. True friendship is that which supports you in every sorrow and happiness.

So in today’s article we are sharing Friendship Status in Hindi with you. After reading which you will really feel very good. Here you read Two Line Dosti Status in Hindi, True Friend Status in Hindi, Royal Dosti Status in Hindi, Cute Friendship Status in Hindi, Sachi Yaari Dosti Status in Hindi, Friendship lines in hindi, Friendship Status in Hindi | दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में, Best Friends Status in hindi and share with your friends.

Cute Friendship Status in Hindi
Friendship Status in Hindi

कुछ दोस्त ऐसे होते हैं

जिनके साथ कितना भी

वक्त गुजार लो कम ही लगता है.

एक अच्छे दोस्त की वजह से हम थोड़ा ज्यादा हँसते हैं,

थोड़ा कम रोते हैं और बहुत ज्यादा मुस्कुराते हैं।

सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,

जिसकी अहमियत सिर्फ खोने पर ही पता चलती है.

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,

दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,

सोचते हैं आपसे क्या मांगे

चलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं.

Friendship Status in Hindi

एक सच्चा दोस्त वह है

जो आपके अतीत को समझता है,

आपके भविष्य पर विश्वास करता है,

और आपको उसी तरह स्वीकार करता है जैसे आप हैं।

हम आज भी शतरंज नहीं खेलते क्यूंकि

दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें नहीं आता

ईश्वर जिन्हें खून के रिश्तों में

बांधना भूल जाता है,

उन्हें दोस्त बना देता है.

वह व्यक्ति आपका दोस्त नहीं है

जो आपको चुप रहने को कहे है,

या फिर आपके विकास से इर्षा करता है।

Friendship Status in Hindi

सच्चे दोस्त तारों की तरह होते हैं,

आप हमेशा अपने दोस्तों को नहीं देख सकते,

पर आपको पता है वो हमेशा आपके साथ हैं.

दोस्ती में दोस्त ही खुदा होता है

एहसास तब होता है

जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है

सच्चा दोस्त वो है,

जो आपकी टूटी हुई बाद को अनदेखा करता है

और आपके बागीचे के फूलों की प्रशंसा करता है।

शायद फिर वो तकदीर मिल जाए ,

जीवन के वो हसीन पल मिल जाए,

चल फिर बैठे वो क्लास की लास्ट बेंच पर

शायद वो पुराने दोस्त मिल जाए.

Friendship Status in Hindi

वो गिलास ही क्या जिसमे दारु छूट जाये और

दोस्ती ही क्या जो लड़की की वजह से टूट जाए

दिन हुआ तो रात भी होगी,

हो मत उदास, कभी बात भी होगी,

इतने प्यार से दोस्ती की है,

जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.

दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,

जो कभी नफरत नही करता,

एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती,

एक एहसास जो कभी दुःख नही देता,

और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता.

अगर आप किसी को दोस्त

बनाने के लिए ढूंढ़ने निकलोगे

तो बहुत मुश्किल से मिलेगा

मगर आप अगर दोस्त बनने निकलोगे

तो हर जगह दोस्त पाओगे।

Friendship Status in Hindi

जिस तरह परछाई आपका साथ नहीं छोड़ती

उसी तरह एक सच्चा दोस्त

कभी भी आपका साथ नही छोड़ता.

कोहिनूर तो यूं ही बदनाम है,

सबसे ज्यादा कीमती तो मेरे यार हैं.

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते

न किसी के क़दमों में

और न किसी की नज़रों में

कितने ख़ूबसूरत हुआ करते थे,

वो बचपन के दोस्ती के दिन,

जिसमे दो उँगलियाँ जुड़ जाने से

दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी.

Jigri Dosti Status in Hindi

Friendship status in hindi with image
Friendship Status for Best Friends

आज आंखें बंद की और

बीते लम्हों को याद किया,

दो पल ही सही, जिंदगी फिर से

दोस्तों के साथ जिया.

हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,

क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं

हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना

लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना

अपने स्टेटस में Attitude का ज़ोर है,

तभी तो चारों तरफ हमारी दोस्ती का शोर है

नोट इकट्ठे करने की बजाए दोस्त इकट्ठे किये मैंने,

इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है.

जलते है दुशमन मेरे क्योंकि,

मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते है

एक दोस्त जो आपके आँसू को समझता है

वह बहुत सारे दोस्तों की तुलना में अधिक मूल्यवान है

जो केवल आपकी मुस्कान को जानते हैं।

Friendship Status in Hindi

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,

कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,

बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,

बस एक दोस्ती है, जो बिकती नहीं है.

जिनके GF/BF नहीं होते

उनके दोस्त ही उनके लिए शोना बाबू होते हैं

देना हो साथ तो

जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त,

लम्हों को साथ तो

जनाजा उठाने वाले भी दिया करते हैं.

ये जिंदगी यु ही हमपर एहसान करती रहे,

अपनी दोस्ती में हमेशा मुस्कान भरती रहे

अपनी दोस्ती भी क्या कमल है,

कमीने गली भी देते है और गले भी लगते है

Friendship Status in Hindi

अगर मिलती मुझे एक दिन की बादशाही तो ऐ दोस्तों!

मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर के सिक्के चलते!!

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता

जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हो…

हमें उन दोस्तों का आभारी होना चाहिए जो हमें खुश रखते हैं;

वे आकर्षक माली हैं जो हमारी आत्माओं को खिलाते हैं।

हमारा सबसे प्यारा दोस्त वही होता है

जिसके लिए घर वाले बोले

इसके साथ दोबारा दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे

Friendship Status in Hindi

जरूरी नहीं दोस्ती में रोज बात हो

और रोज साथ हो,

यह वह दोस्ती है जो दोस्त हमेशा दिल में रहते हैं,

और दोस्त कभी दिल से नहीं जाते.

दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,

चाहे साथ हो या न हो.

हम जन्म से भाई नहीं थे, लेकिन हम शुरू से ही जानते थे

किस्मत ने हम दोनों को दिल से भाई बनाया है।

Dabang Dost Status in Hindi

Dosti status for Instagarm,facebook in hindi
Friendship Status

भाड़ में जाए दुनिया दारी

सलामत रहे दोस्ती हमारी.

दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नही होता,

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता.

शरीफ दोस्तों को बिगड़ना

भी एक कला होती है

दोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,

इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती,

अगर साथ हो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का

तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती.

अंत में, हम अपने दुश्मनों के शब्दों को नहीं,

बल्कि हमारे दोस्तों की चुप्पी को याद करेंगे।

वक़्त और हालात हमेशा बदलते रहते हैं,

लेकिन अच्छे रिश्ते और अच्छे दोस्त कभी नही बदलते.

Friendship Status in Hindi

कहते हैं दिल की बात किसी को

बताई नही जाती,

पर दोस्त तो आईना होते हैं,

और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती.

खुश हूँ तब तक मेरे दोस्त

साथ हैं जब तक

हमारे तो दोस्त भी किसी

जादुई ताबीज से कम नही,

गले लगाते ही सारे गम

खींच लेते हैं.

Friendship Status in Hindi

इस झालिम दुनिया में सच्ची दोस्ती ही एक ऐसा उपहार है,

जो हमारी जिंदगी को आगे बढ़ाने का सहारा है।

दोस्ती ऐसी हो कि धड़कन में बस जाए,

सांस भी अगर लूँ तो खुशबू मेरे यार की आए.

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब

क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता

मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है

मुझसे नफरत करने वालों

अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ

दुश्मन को जलाना

और दोस्त के लिए जान की

बाज़ी लगाना हमारी फितरत है

भाई बोलने का हक़

मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है

वरना दुश्मन तो आज भी हमें

बाप के नाम से पहचानते हैं.

Friendship Status in Hindi

इतनी छोटी सी उम्र में

इतने चाहने वाले बना दिए हैं की,

अगर हम मर गए तो

क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा

Friendship Status in Hindi

आज फिर वो चाय की दुकान

बदनाम हो गयी,

कुछ पुराने दोस्त मिले

फिर क्या… वहीं शाम हो गयी

एक जैसा मैं हूं, ऐसे ही मेरे दो चार यार है,

सब कुछ यही है मेरे बाकी दुनियां बेकार है

Friendship Status in Hindi

वो सब समझ जाते है, हर पल साथ निभाते है..

ऐसे दोस्त किसी किस्मतवाले को ही मिल पाते है

छोटे से दिल में गम बहुत हैं,

जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,

मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,

कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

True Friend Status in hindi

Friendship Status in Hindi – A friend is a person who will never judge you and will always give you the gift of happiness in his life. Good friends are like stars, so let them know how they light up our world! A very heart touching Friendship Status along with posting a nice picture with your friends every time is surely going to make your friendship stronger than ever. Friendship Status in Hindi, Best Friendship Status in Hindi, Best Dosti Status in Hindi, Royal Friendship Status in Hindi

That’s why in today’s post, we have brought a collection of Friendship Status in Hindi for you. Hope you like this post of ours.

True Friend Status in hindi
Friendship Status in Hindi

सच्चे दोस्त वो हैं जो हेल्प करने से 

पहले दुनिया भर की गालियां निकालते हैं 

चाय मे शक्कर ना हो तो,

पीने मे क्या मजा,

और लाइफ मे दोस्त ना हो तो,

जीने मे क्या मज़ा.

ना पैसा चाहिए, ना कार चाहिए,

जिंदगी भर साथ देने वाला

तेरे जैसा एक यार चाहिए.

यह प्यार की कमी नहीं है, 

बल्कि दोस्ती की कमी है 

जो दुखी विवाहित जीवन का कारण है।

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है

दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है

आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ

वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है

Friendship Status in Hindi

खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,

मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा

ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं.

कुछ दोस्त दोस्त नहीं सरदर्द होते हैं

साले जब मिलते है भाई पार्टी दे ना

happy birthday to you

खुदा ने कहा, दोस्ती ना कर,

दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,

मैंने कहा कभी जमीन पर

आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,

तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा.

Friendship Status in Hindi

दोस्त है मेरा बहारों जैसा,

दिल है उसका दिलदारों जैसा,

बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,

मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा.

मित्रता एकमात्र ऐसा सीमेंट है, 

जो दुनिया को एक साथ जोड़े रखती है।

“दोस्ती” शब्द नही जो मिट जाए,

उम्र नही जो ढल जाए,

सफर नही जो कट जाए,

ये वो एहसास है जिसके लिए जिया

जाए तो जिंदगी कम पड़ जाए.

तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे,

तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,

कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त

कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे.

दुश्मनो का खौफ नहीं हमको 

हम दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं

सब लोग मंज़िल को मुश्किल मानते हे

हम तो मुश्किल को मंज़िल मानते हे

बहोत बड़ा फ़र्क हे सब मे और हम मे

सब ज़िंदगी को दोस्त और

 हम दोस्त को ज़िंदगी मानते हे.

हम कभी दोस्तो को भुलाते नही हे

मगर ये बात कभी भी जताते नही हे

दोस्तो को हर पल याद रखते हे

हम भूलने के लिए दोस्त बनाते नही हे.

Friendship Status in Hindi

कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है,

निभाने मिल जाए तो दुनिया याद करती है.

आप दो महीनो में कई दोस्त बना सकते हो 

अगर आप उनमे दिलचस्पी लोगे मगर 

आप दो साल में भी उतने दोस्त नहीं बना सकते 

जो आपमें दिलचस्पी लें।

Friendship Status in Hindi

दोस्ती शहद की तरह होती है,

जितनी पुरानी होती है उतनी मीठी होती है.

दिल अरमानो से हॉउसफुल है,

पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,

इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,

पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से

ही ब्यूटीफ़ुल है.

क्या हुआ जो मेरे दोस्त कम हैं 

लेकिन जितने भी हैं परमाणु बम हैं

Cute Friendship Status in Hindi

True Friend Status in hindi
Friendship Status in Hindi

आपके पास दोस्तों का खजाना है,

पर ये दोस्त आपका पुराना है,

इस दोस्त को भुला ना देना कभी,

क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है.

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज

कृष्ण के अलावा

कौन सी दौलत थी सुदामा के पास.

Friendship Status in Hindi

दोस्ती फायदे के लिए नहीं बल्कि जीवन में सही

रास्तो पर चलने के लिए की जाती है

जिस तरह परछाई आपका साथ नहीं छोड़ती

उसी तरह एक सच्चा दोस्त कभी भी आपका साथ नही छोड़ता

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है

लेकिन एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया

अंत में हमें दुश्मनों की कही गयी बाते नही

बल्कि अपने दोस्तों की चुप्पी याद रहती है

दोस्त हमेशा किताबो की तरह होने चाहिए

थोड़े मगर चुनिन्दा

सच्चे दोस्त मिलना बहुत कठिन है, 

उन्हें छोड़ना मुश्किल है और भूल जाना असंभव है।

दोस्ती एक मिसाल हे जहा कोई सरहद नही होती

ये वो शहेर हे जहा इमारते नही होती

यहा तो सब रास्ते एक दूसरे के दिल से निकलते हे

ये वो अदालत हे जहा कोई शिकायत नही होती.

कभी ये धड़कन आपसे जो भी कहे

फिर सांसो को भी उसकी खबर ना हो

बहोत गहेरा हे हमारी दोस्ती का ये रिश्ता

दुआ करो किसी को इसकी कभी नज़र ना लगे.

Friendship Status in Hindi | दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में, Best Friends Status in hindi

अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल

जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल

दोस्ती फायदे के लिए नहीं बल्कि जीवन में सही

रास्तो पर चलने के लिए की जाती है.

1 साल में 10 दोस्त बनाना आम बात है 

लेकिन 10 साल में 1 दोस्त बनाना ख़ास बात है

कुदरत का नियम है कि

मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ

तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है.

Friendship Status in Hindi

दोस्ती उस पल में पैदा होती है 

जब एक व्यक्ति दूसरे से कहता है, 

क्या! आप भी? मुझे लगा कि अकेला मैं ही हूँ।

कमज़ोरियाँ मत खोज मुझमे ए मेरे दोस्त

एक तू भी शामिल है मेरी कमज़ोरी में.

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है

मैं खुद हैरान हूँ

आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया.

Friendship Status in Hindi

वक़्त और हालात के साथ

 शोक बदलो दोस्ती नहीं

मांगी थी दुआ हमने रब से

देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे

उसने मिला दिया आपसे और कहा

संभालो इसे ये अनमोल है सबसे.

दोस्ती कभी भी ख़ास लोग देखकर नही होती

बस जिनसे होती है वो लोग ख़ास हो जाते हैं

Dosti Status for Whatsapp, Facebook in Hindi

Friend Status in hindi
Friendship Status in Hindi

आदतें अलग है मेरी दुनिया वालो से

कम दोस्त रखता हूँ लेकिन लाजवाब रखता हूँ

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता

शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता

दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना

दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना

दोस्त भले ही एक हो लेकिन ऐसा हो जो

हमारे अल्फाज़ो से ज़्यादा ख़ामोशी को समझे.

मैं रौशनी में अकेले चलने की बजाए अँधेरे में 

दोस्त के साथ चलना बेहतर समझूंगा।

दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में

ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है

और प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है

लेकिन दोस्त Enquiry Counter है

जो हमेशा कहते है May I Help You

कुदरत का नियम है कि मित्र और

चित्र अगर दिल से बनाओ

तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है

Friendship Status in Hindi

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है

मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया

रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाए रखी है हमने

दुश्मन भले ही आगे निकल जाए

पर कोई दोस्त पीछे न छुट जाए.

जब दोस्त तरक्की करे तो कहना वो मेरा दोस्त है 

जब मुसीबत में हो तो कहना मैं उसका दोस्त हूँ

दोस्ती दोस्ती होती है,

इसमे अच्छे बुरे की बात नहीं होती,

दोस्ती अहसास है दिलो का

इसमे सच झूठ की जगह नही होती.

भगवान ने हमें दोस्त बनाया, 

क्योंकि वो जानते थे एक माँ 

हम दोनों को संभाल नहीं सकती।

Friendship Status in Hindi

सच्ची दोस्ती तब होती है 

जब दो लोगों के बीच की चुप्पी सहज होती है।

हर कोई मेरा दोस्त नही

और मेरे दोस्त जैसा

कोई दोस्त नही.

दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते 

दोस्तों एक जान है 

जब दिल चाहे मांग लेना

मुस्कुराना ही ख़ुशी नही होती,

वक्त बिताना ही ज़िन्दगी नही होती,

खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का

क्योंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती.

कौन कहता है,

कि दोस्ती बराबरी में होती है,

सच तो ये है,

दोस्ती में सब बराबर होते है.

दोस्ती में लोग जान भी देते है,

लेकिन अपनी जान का Mobile नंबर नहीं देते 

Friendship Status in Hindi

 

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,

जिनसे दोस्ती हो जाती है

 वह लोग ही स्पेशल हो जाते है

हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता

अगर आ भी जाए तो हमारी दोस्ती के आगे नही टिक सकता

सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते, 

दूर हो सकते हैं मगर दिल से नहीं।

एक दोस्त वो भी होते है

जो मुसीबत आने पर भले ही मदद ना कर सके

लेकिन साथ में खड़े जरूर होते हैं

Friendship Status in Hindi with Image

Yaari Dosti Status: Friends say that one who has earned true friendship has earned everything and one who has not earned friendship has not earned anything. We know that you have earned a friendship and for the same friendship you have come to find something that will make your friendship stronger.

To make your work easy, we have brought friendship status in Hindi in this post keeping in mind the friendship of friends. You can make your friendship feel by sharing these Friendship Status in Hindi, Best Friendship Status in Hindi, Best Dosti Status in Hindi, Royal Friendship Status in Hindi on social media or by sending it as a message to your friends. With these Dosti Status, you will make them realize how special they are to you. 

Best Friend Status in Hindi
Best Friend Status in Hindi

ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना 

कोई ख़ास बात नही है

लेकिन एक ही दोस्त के साथ

ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है

दोस्त हमारी जान है और

जान के लिए जिंदगी भी कुर्बान है.

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,

पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,

न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,

तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.

Friendship Status in Hindi

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे 

तुम जैसे कमीने दोस्त न हो

ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो

गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर

रोने नही देते.

दोस्ती में धीरे धीरे आगे बड़े लेकिन 

जब आपको कोई सच्चा

 दोस्त माने तो आप दृढ़ और स्थिर रहें।

Friendship Status in Hindi

सच्चे दोस्त आंसुओ की तरह होते हैं

जहाँ दिल उदास हुआ वहीं टपक पड़ते हैं.

ज़िन्दगी के मस्ती वाले दिन 

तो सिर्फ दोस्तों के साथ ही होते हैं

लोग पूछते हैं इतने गम में भी

खुश क्यों हो

मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे

मेरा दोस्त तो साथ है

दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत

यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को

Friendship Status in Hindi | दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में, Best Friends Status in hindi

रखते हैं मूँछो को ताव देकर,

यारी निभाते हैं जान देकर,

खौफ खाती है दुनिया हमसे,

क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर

Friendship Status in Hindi

दोस्त वो भाई बहन हैं 

जो भगवान ने हमें कभी नहीं दिए थे।

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,

महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,

सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,

पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,

आखरी सांस तक 

Friendship Status in Hindi

खुदा ने कहा दोस्ती न कर एक दिन पछताएगा 

मैंने कहा नीचे आकर दोस्तों से मिल फिर ऊपर नहीं जाएगा

कभी मिल सको तो इन पंछियों

की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त,

वजह से मिलने वाले तो

हर रोज़ न जाने कितने मिलते हैं .

Friendship Status in Hindi

मैं खुशकिस्मत हूँ जो तुम पर 

हर कदम आँखें बंद कर के भरोसा कर सकता हूँ

दोस्ती तब होती है 

जब लोग आपके बारे में सब जानते हैं 

और फिर भी आपसे प्यार करते हैं।

मेरा दोस्त बनने के लिए 

तुम्हें पागल होने की जरूरत नहीं, 

मैं खुद तुम्हें पागल बना दूंगा।

दोस्ती तो एक ऐसी शाम होती है,

जिसमें हर शख्स अपना

साया छोड़कर चला जाता है.

Best Royal Dosti Status In Hindi

Royal Dosti Status In Hindi
Royal Dosti Status In Hindi

बिगड़ी हुई है ज़िन्दगी 

बस इतनी सी कहानी है 

कुछ तो हम पहले से ही बिगड़े थे 

बाकि दोस्तों की मेहरबानी है

Friendship Status in Hindi

Friendship मुझे gravity से भी 

ज्यादा अपनी तरफ खींचती है।

सच्चे दोस्त हीरे के जैसे होते हैं – 

उज्ज्वल, सुंदर, महंगे और हमेशा फैशन में।

सच्ची दोस्ती हो तो वो टूटने के बाद 

एक दिन फिर से हो जाती है

हर मोड़ मुकाम नहीं होते

कई रिश्तो के नाम नहीं होते

बड़ी मुश्किलों से ढूंढा है आपको

आपके जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होते

दोस्त वो होते हैं जो जरुरत पड़ने पर काम आते हैं

वरना दुश्मनों से दुश्मनी अच्छी है क्योंकि

वे हमेशा दुश्मनी निभाने के लिए तैयार रहते हैं

Friendship Status in Hindi

दोस्ती में हम उस दुनिया की सैर करते हैं 

जिसे हमने उस दोस्त के आने से पहले देखा ही नहीं होता।

दोस्ती का मतलब होता है

साथ निभाना,

संघर्ष का मैदान हो

या जीवन का सफर,

हमेशा साथ देना.

वास्तव में वफादार, भरोसेमंद और अच्छे दोस्त 

जैसा इस दुनिया में कुछ भी नहीं है।

अगर आपको ज़िन्दगी में Friendship का तोहफा मिला है 

तो आप खुशनसीब हो।

सच्चे दोस्त तो वो हैं 

जिनके पास होने से ख़ुशी दोगुनी 

और दुःख आधे हो जाएँ

सच्चा दोस्त वो है जो उस वक़्त

 आपकी ज़िन्दगी में आता है 

जब सब छोड़ कर चले जाते हैं।

सच्ची दोस्ती से ज्यादा बेशकीमती 

इस दुनिया में और कुछ नहीं।

दोस्ती का मतलब ये नहीं कि आपको 

किसी को लम्बे समय से जानते हो 

बल्कि Friendship वहां है 

जिसने कभी आपका साथ नहीं छोड़ा।

अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल है

जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल है !!

बहुत फर्क होते है मोहब्बत और दोस्ती में

मोहब्बत में दर्द मिल जाते है,

ओर दोस्ती में ज़िन्दगी भूल जाते है

Dosti Status in Hindi

Friendship Status in Hindi | दोस्ती यारी स्टेटस हिंदी में, Best Friends Status in hindi

महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है

ग़म छुपाकर मुस्कुराना पड़ता है

कभी हम भी हुआ करते थे आपके दोस्त

आज कल आपको याद दिलाना पड़ता है

मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का बस एक हिस्सा है दोस्तों

तुम मुझे खुश समझकर दुआओं में ना भूल जाना

आज कल की दोस्ती का सच तो यह है कि

लोग इतनी दोस्ती बनाकर रखते हैं 

कि बस संतुलन बना रहे

Friendship Status in Hindi

ख़ुशी भी बाँट लेते हैं गम भी बाँट लेते हैं

वो दोस्त हैं यार दो दिन ना मिलो तो

साले पार्टी भी मांग लेते हैं

Kamine Dost Status

Dosti Status in Hindi
Friendship Status in Hindi

दोस्तों से कुछ भी नहीं छुपाया करो

कमीने हैं साले चेहरा देखकर 

बता देते हैं दिल का हाल क्या है

दुनियादारी के मामले में थोड़े हम कच्चे हैं 

पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं

Friendship का मतलब किसी 

ऐसे व्यक्ति को ढूंढ़ना है 

जो आपकी तरह ही Crazy हो।

Friendship Status in Hindi

ऐसा कुछ नहीं है जो मैं 

उन लोगों के लिए नहीं कर सकता 

जो मेरे सच्चे दोस्त हैं।

दोस्त वो है जो आपको 

खुद पर विश्वास करना सिखाए।

दोस्ती हो तो चन्दन की तरह 

हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए

दोस्त वो फॅमिली होते हैं 

जिन्हें आप खुद चुनते हो।

कुछ दोस्त होते हैं जो दिल में उतर जाते हैं और

कुछ दोस्त होते हैं जो दिल से उतर जाते हैं

तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान थी,

तेरी खुशी मेरी शान थी|

तेरा सिवा मेरे जीवन में कुछ भी नहीं..

बस इतना समझ ले, तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी

Friendship Status in Hindi

दोस्त आपका वो परिवार है, 

जिसे आप चुनते हो।

ज़िन्दगी के एहम जरूरतों में 

से एक है सच्चा दोस्त।

मेरे फ्रेंड्स भी कुरकुरे जैसे हैं 

टेढ़े हैं पर मेरे हैं

सच्चे दोस्त सितारों की तरह होते हैं, 

आप हमेशा उनको नहीं देख पाते पर 

आपको पता है के वो हैं।

Friendship Status in Hindi

मेरे पास कमीनो की फ़ौज है 

तभी तो ज़िन्दगी में मौज है

सबसे महंगा उपहार जो आपको

 ज़िन्दगी में मिल सकता है, 

वो है ईमानदार दोस्त।

अगर आपके पास सच्चा दोस्त है 

तो आपके लिए कुछ भी संभव है। 

Friendship Status in Hindi

सच्चा दोस्त वही है जो पहले ही आंसू को देख लेता है, 

दूसरे को पोछता है और तीसरे को आने ही नहीं देता।

दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है क्योंकि कहते हैं 

के वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो और 

वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो

ज़िन्दगी का सबसे अनमोल 

उपहार सच्ची दोस्ती होती है,

 किस्मत वालों को ही ये मिलती है।

दोस्ती स्टेटस Attitude

Friendship Status in Hindi
Friendship Status in Hindi

दोस्त भरोसे के मिसाल होते हैं

भले ही कितनी लड़ाई हो जाये पर

जब पड़े जरुरत तो साथ होते हैं

Friendship Status in Hindi

मोहब्बत हर बार दोस्ती से हारती है 

क्योंकि मोहब्बत रुलाती है और दोस्ती हंसाती है।

हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं 

क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है

सौ नकली दोस्तों से 

एक सच्चा दोस्त अच्छा।

एक सच्चा दोस्त वह है, जो यह मानता है 

के आप अच्छे इंसान हो, भले ही आप थोड़े क्रैक हो। 

Friendship Status in Hindi

जरूरी नहीं के लड़कियां ही दिल तोड़ती हैं, 

कुछ अच्छे दोस्त भी दिल तोड़ देते हैं।

यारी के बिना ज़िन्दगी 

प्यारी नहीं लगती

पक्की दोस्ती स्टेटस

Friendship Status in Hindi
Friendship Status in Hindi

पक्की दोस्ती वही है 

जिसमें दोस्त आपके गिरने पर उठाए 

जरूर लेकिन हंसने के बाद।

सच्चे दोस्त की ज़िन्दगी के 

बादलों में इंद्रधनुष बनने की कोशिश करो।

बड़ी इज्जत देता हूँ उन यार गद्दारों को

कि बहुत कुछ जाना है धोखे खा खाकर

कुछ लोगों को लगता है

हमें उनकी चलाकियाँ समझ में नहीं आती लेकिन

हम चुपचाप उनको अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं

Friendship Status in Hindi

ज़िन्दगी में दोस्त तो बहुत बनेंगे लेकिन

साथ कुछ चुनिंदा ही देंगे

बुरा वक़्त बहुत सही होता है क्योंकि

ये छन्नी की तरह सही दोस्तों को छान देता है

शुरुआत में दोस्त आपके बहुत बनेंगे लेकिन

जैसे जैसे आप बड़े होते जायेंगे

वैसे वैसे दोस्त कम होते जायेंगे

उन्ही लोगों को अपना दोस्त बनाना

जो बुरे वक़्त में मजाक उड़ाने के बजाए साथ दें

कुछ दोस्तों को देखा है

Friendship Status in Hindi

जब हमें खुद पर भरोसा नहीं होता 

तब एक दोस्त ही होता है 

जो हम पर भरोसा करता है।

लोग प्यार में पागल हैं 

और हम दोस्ती में

कितने भोले होते है यारी के 

उसूलों से भी अनजान होते हैं

खुद धोखेबाजी कर यार के 

चेहरे पर उदासी का कारण पूछते हैं.

बड़े प्यार से रखना अपने पीठ को यारों

शाबासी हो या खंजर दोनों के निशान

पीठ पर ही मिलते हैं. 

Friendship Status in Hindi

हम बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के बिना तो गुजारा कर सकते हैं

 लेकिन एक अच्छे दोस्त के बिना नहीं।

अपनी ख़ुशी को दुनिया के साथ बांटो, 

यही सच्ची दोस्ती का प्रतीक है।

Contusion 

Friendship is not a game, friendship is such a company in which life is spent, people say that it is very easy to make friends. But it is very difficult to make a true friend, the whole life falls short in this. And if you make friendship, make it such that people give the example of your friendship.

Thanks to all the readers for reading today’s post Friendship Status in Hindi, Best Friendship Status in Hindi, Best Dosti Status in Hindi, Royal Friendship Status in Hindi. I hope you like these quotes very much. So definitely share with your friends and follow our website www.beststatusin.com

Leave a Comment