Love Status in Hindi :- Friends, have you ever loved If yes, then you too must be searching for love status in Hindi on the internet. In today’s post, we have brought a lot of collection of love status for you.
Like- Cute love status hindi, True Love Status in Hindi, Romantic love Status in hindi, Heart Touching Love Status in Hindi, Love Status in Hindi For Facebook/Whatsapp, Love Status Hindi for Girlfriend and Boyfriend etc. You can also share these status on your social media. Hope you like this post.
Love Status in Hindi
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे मैं,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई
मोहब्बत में कभी कोई जबरदस्ती नहीं होती,
जब भी तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना
दिल से मिले दिल तो सजा देते हे लोग,
प्यार के ज़ज्बात को दबा देते हे लोग,
२ इंसानो का मिलना कैसे देख सकते है,
जब साथ बैठे २ परिंदो को भी उडा देते हे लोग.
Love Status in Hindi
याद सताये किसी की तो कोई क्या करे,
दिल मिलने को चाहे किसी से तो कोई क्या करे,
सपनों मे होती है मुलाकात लोग कहते है,
पर प्यार मे नींद ही ना आए तो कोई क्या करे.
तुझ में बसती मेरी जान है
पर अफ़सोस तूँ ही इस बात से अनजान है
यादे अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुस्किल तो नही,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.
कभी उनको जी भर के देखा भी नहीं,
मैंने जिनके नाम से बदनाम करते हैं लोग मुझे
तुमसे प्यार करना
एक ऐसा एहसास है,
जो किसी और को मेरे दिल में
रहने की इजाजत नहीं देता
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते
इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती !
Love Status in Hindi
उसने कहा प्यार एक दर्द है,
हमने कहा दर्द कुबूल है,
उसने कहा दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा तेरे प्यार के साथ मरना कुबूल है.
इन आँखों को जब तेरा दीदार? हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है,
अब क्या कहूँ उस ना समझ को,
जो अपने बारे में ही पूछती है
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले , पाना है
तुझे खोने से पहले , और जीना है तेरे साथ मारने से पहले
खता हो गई तो सजा सुना दो,
दिल मे इतना दर्द क्यो है वजह बता दो,
देर हो गई है याद करने मे जरूर,
लेकिन तुम्हे भुला देंगे ये खयाल दिल से मिटा दो
किससे माँगू तुम्हें जान,
मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो
Love Status in Hindi
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते.
एक तु तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
Love Status in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
तुम सूरज की गर्मी और मैं हूँ
दिसम्बर का महीना तुम्हारे ज़रा
से आ जाने से भी सुकूँ मिलता है
ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ..
वो एक “भोली” सी लडकी है जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ
कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाए,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाए,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
के आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए.
Love Status in Hindi
तुमसे बात नहीं होती
तो दिल बहुत उदास हो जाता है
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कही पढ़ने वाला भी,
तेरा दीवाना ना हो जाए
बरसों बाद जब मिले तो वो ऐसे रो पड़े
जैसे आज भी कितने अधूरे है वो मेरे बिना
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताता,
पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाता,
हम पुछ्ते की कौन हो तुम,
और वो हस कर खुदको हमारी जान बताता.
तुम्हारा ख्याल भी एक महक की तरह है,
एक बार आ जाए, तो पूरा दिन मेरे ज़हन में रहता है
Love Status in Hindi
न सवाल न जवाब रहता है,
जब तुम मेरे सामने रहते हो
मोहब्बत किससे और कब हो जाये
अदांजा नहीं होता ये वो घर है
जिसका दरवाजा नहीं होता।
हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की
जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है
मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है,
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है,
खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको,
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है.
Love Status in Hindi
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है!
तुम्हारी मोहब्बत पर हम नाज़ करते हैं,
सोते-जागते हम तुझे ही याद करते हैं ।
मत पूछना हद हमारी दीवानगी की,
ख्वाबों में भी हम तुझसे ही बात करते है
कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच,
पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता
Love Status in Hindi
सबको प्यार देने की आदत है हमे,
मुश्किल मे साथ देने की आदत है हमे,
कितना भी गेहरा ज़ख्म दे कोई,
उतना ही ज़्यादा मुस्कुराने की आदत है हमे.
तुम्हें इस बात का एहसास ही नहीं कि
हमें कितनी मोहब्बत है तुमसे
हर रोज़ थोड़ा और जुड़ जाते है तुमसे
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है!
लगने लगते है अपने भी पराये और
एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!
True Love Status in Hindi
मत हटाया करो लटों को गालों से यूँ
सीधा सा दिल मेरा बेईमान होने लगता है
पलकों से आँखों की हिफाजत होती है,
धडकन दिल की अमानत होती है,
हमारा रिश्ता भी बडा प्यारा है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है,
मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है
Love Status in Hindi
कीमत पानी की नही प्यास की होती हैं,
कदर मौत की नही सास की होती हैं,
प्यार तो बहुत लोग करते है दुनियां में,
पर कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है ।
मुझे गम नहीं है अगर तुम मेरे साथ न हो
फिक्र है तेरे हाथों में गलत हाथ न हो
दुनिया जिसे नींद कहती है,
जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं,
और वो आपसे मिलने की तरकीब होती है.
तेरा हाथ लूँ हाथ में और फिर ऐसा हो,
की तेरे गम खुद ब खुद मुझमें उतर जाये
हुआ सबसे खास, ना यह आम लगता है,
दुनिया में सबसे अच्छा मुझे तुम्हारा नाम लगता है।
ये मत पूछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ
बस इतना जान लो कि सिर्फ
तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।
भुल कर आपको जायेंगे कहाँ,
एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ,
आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी मे,
बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ.
जुनून मोहब्बत का दिल पर क्या सवार हो गया
हमें सांसो से बढ़कर अपना यार हो गया।
Love Status in Hindi
तेरी एक झलक पाने को तरस जाता है
ये दिल खुशनसीब हैं
वो लोग जो तेरे घर के सामने रहते है
आज फिर उसने मिलने का वादा किया था,
एक साथ जीने मरने का इरादा किया था,
जो दुर हो गए हमसे तो,
कोई मजबूरी ही होगी,
वरना प्यार तो यारो हमसे,
उसने भी हद से ज्यादा किया था.
आंखों में नींद और सपना यार का कभी
तो एहसास होगा उसको मेरे प्यार का।
दिल में बस तुम रहते हो और कोई पास कैसे होगा
याद बस तुम्हारी आती है और कोई खास कैसे होगा
तेरी नज़र का जादू है या मेरी उम्र का जोश…
जब भी देखता हूँ तुझे, उड़ जाते हे मेरे होश
काश उस जाते हुए वक़्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
न जाने कितनी यादे जो आपने दी हमे,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते.
Love Status in Hindi
तेरी मदहोश नज़रों से जो घायल हुआ होगा,
मुझे नहीं लगता वो कहीं भी पहुँच पाया होगा
हकीकत हो आप कैसे तुम्हे सपना कहुँ,
आपके हर दर्द को अब मै अपना कहुँ,
सब कुछ कुर्बान है मेरी जान तुझ पर,
कौन है तेरे सिवा जिसे मै अपना कहुँ.
You May Also Like❣
Best Friendship Status in Hindi
Romantic Love Status in Hindi
Best Love Status in Hindi:- Friends, if you also love someone, then you must be searching for Hindi Love Status on Google sometime or the other. By sending this type of Love Status to your lover, love increases even more. So you can also download Hindi Love Status and send it to your partner. Best Love Status in Hindi, Love Status in Hindi for Facebook, Love Status Hindi for Girlfriend
Give respect to love, your love will definitely be successful. One should never lie to the lover or his wife / husband in love. Yes, if your partner is a little upset, then you have to accept it. Because he has full faith in you, that you will obey him, you should never break this trust. Keeping your partner happy is true love.
अगर सीखना है तो आंखों को पढ़ना
सीखो शब्दों की तो हजारों मतलब निकलते हैं ।
तेरी मौज़ूदगी वो महसूस करे जो जुड़ा हो तुझसे,
मैंने तो तुझे अपने आप में बसाया है एक एहसास की तरह
दुःख मे खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,
दर्द मे यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नही लगता दुनिया मे,
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत.
तेरे लिए तेरे साथ ही लड़ रहे हैं
पता नहीं कैसी हम मोहब्बत कर रहे है I
क्यों हम किसी के खयालो में खो जाते है,
एक पल की दुरी में रो जाते है,
कोई हमें इतना बता दे की, है ही ऐसे है,
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है.
तेरी याद क्यों आती है, ये मालूम नहीं,
लेकिन जब भी आती है बहुत अच्छा लगता है
Love Status in Hindi
दूरिया बहुत है पर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई रिश्ता खास नही होता,
तुम दिल के पास इतने हो, की दुर रहकर भी,
हमे दूरियों का एहसास नही होता.
खामोशी के साथ उसे देखता ही रह गया सुना है
इबादत में बोला नहीं करते।
भुल जाने का तुझे कोई इरादा ना था,
तेरे सिवा किसी से किया कोई वादा ना था,
निकाल देते दिल से शायद तुम्हारे खयाल,
पर इस कमबख्त दिल में कोई दरवाज़ा ना था.
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते.
Love Status in Hindi
देखा है हमने भी आज़मा कर,
दे जाते है धोखा लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया मगर दिल नही मानता,
क्या आप भी भुल जाओगे हमें अपना बना कर?
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग
जुबां से नाम लेना जरूरी नहीं होता।
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून उन्ही के पास मिलता है.
Best Love Status in Hindi
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
जो रहते है दिल मे वो जुदा नही होते,
कुछ एहसास लफ्ज़ो से बयां नही होते,
एक हसरत है के उनको मनाये कभी,
एक वो है के कभी खफा नही होते.
जो बेकसूर होते हुए भी आपको मनाता है
तो समझ लो वह आपको हद से ज्यादा चाहता है।
प्यारकी दुनिया में रोना पड़ता है,
हर पल आंसू बहाना पड़ता है,
किसको पता था की प्यार इतना बुरा होगा,
के अब ज़िंदगीभर मौत का इंतज़ार करना पड़ता है.
धड़कने थमा देता है ये इश्क़ जनाब
इश्क़ होता ही ऐसा है
जो वज़ूद की धज्जियाँ उड़ा देता है
Best Love Status in Hindi
दिल की हसरत जुबान पर आने लगी,
तुमको देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये मेरी दोस्ती है या दिवानगी,
हर सुरत मे तेरी सुरत नजर आने लगी.
नहीं करता जिक्र तेरा किसी और के सामने
तेरे बारे में बातें सिर्फ खुदा से होती हैं।
Love Status in Hindi for Facebook & Whatsapp
तेरी जुदाई भी हमसे प्यार करती है,
तेरी यादे बहुत बेकरार करती है,
वो दिन जो तेरे मेरे साथ गुज़रे थे,
तलाश उनको नजर बार बार करती है.
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।
एहसान नही एहसास है आशिकी,
जिंदगी के मोड़ पे इम्तिहान है आशिकी,
आशिकी मे जान देना बडी बात नही,
उमर भर साथ निभाने का नाम है आशिकी.
Love Status in Hindi
दिल नहीं भूल सकता तुम्हे,
धड़कनो की जरुरत हो तुम,
तुम्हीसे है मेरी दुनिया हँसी,
मेरी मोहब्बत, मेरी जिंदगी हो तुम.
ना चाँद चाहिए , ना फलक चाहिए ,
मुझे सिर्फ तुम्हारी झलक चाहिए
दिल के किसी कोने में रह जाते हैं,
कुछ लोग बड़े ज़िद्दी होते हैं।
Best Love Status in Hindi
हर कदम पे आपका एहसास चाहिए,
मुझे आपका साथ अपने पास चाहिए,
रब भी रो पड़े हमारी जुदाई से,
ऐसा एक रिश्ता ख़ास चाहिए.
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे..
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
आये खुदा उसको सारा जहाँ देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है.
ये लफ्ज़ तो लोगों के लिए हैं,
तुम तो इन आँखों से ही पढ़ लिया करो
Best Love Status in Hindi
आँसू स्माईल से ज्यादा स्पेशल होते है,
क्योंकि स्माईल तो सबके लिए होती है..
मगर आँसू सिर्फ उनके लिए होते है,
जिन्हे हम खोना नहीं चाहते.
ना जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा ,
जब कोई हमारा सिर्फ हमारा होगा
खूबियाँ इतनी तो नही हम मे,
की किसी के दिल मे हम घर बना पाएंगे,
पर भुलाना भी आसान ना होगा हमे,
साथ कुछ ऎसा निभा जाएंगे.
हर मोहब्बत को मंज़िल मिलना जरूरी तो नहीं,
अधूरे इश्क़ का भी इतिहास है दुनिया में
उस दिल से प्यार करो जो तुम्हें दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुम्हें प्यार करे,
क्यों की तुम दुनियाँ के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए सारी दुनियाँ हो.
पिघल सी जाती हूँ तेरी तस्वीर देख कर…
जरा छू कर बताना कहीं मैं मोम तो नहीं
Best Love Status in Hindi
हमारी खामोशी हमारी आदत है,
इन दुरियों मे भी हमारी चाहत है,
हमारी जिंदगी अगर खुबसूरत है,
तो वजह आपकी मुस्कुराहट है.
प्यार की भी अलग ही प्रथा है ,
पल भर में हो जाता है उम्र भर के लिए
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता.
हम तो जमाने के डर से इज़हार नहीं करते और
आप कहते हो कि हम प्यार नहीं करते..
2 Line Love Status in Hindi
रिश्तो की डोरी कमज़ोर होती है,
आँखों की बातें दिल कि चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा प्यार का मतलब,
हमारी ऊँगली आपकी और होती है.
बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे ,
अब बात इतनी बढ़ गयी है
कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता।
उनके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई है,
उनसे बात करते करते हमें आदत सी हो गई है,
एक पल भी ना मिले तो नजाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे उनसे मोहब्बत सी हो गई है.
Love Status Hindi
ख़ामोशी से मैं उसकी तरफ देखता ही रहा, सुना है
इबादत के समय बोला नहीं करते
रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो,
जैसे ज़िंदगी को साँसों का सहारा हो,
याद रखना हमे उस पल मे भी,
जब हम अकेले हो और सारा जहाँ तुम्हारा हो.
बातें चाहे कम होती है
फिर भी तू मेरे दिल के पास होती है
हर ख़ामोशी में एक बात होती है,
हर दिल में एक याद होती है,
आपको पता हो या ना हो पर,
आपकी ख़ुशी के लिए रोज़ फरियाद होती है.
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले पाना है
तुझे खोने से पहले और जीना है
तेरे साथ मारने से पहले
Best Love Status in Hindi
वह तो पानी की बूँद है जो आँखों से बह जाये,
आंसू तो वह है जो तड़प के आँखों मे ही रह जाये,
वह प्यार क्या जो लफ्ज़ो मे बयान हो,
प्यार तो वह है जो आखों मे नज़र आये
प्यार ही करना सीखा है नफरत की कोई जगह नहीं,
तू ही है इस दिल में किसी और के लिए जगह नहीं।
यादों के सफर में एक पल हमारा हो,
फूलों के चमन में एक गुल हमारा हो,
खुदा करे जब आप अपनोंको याद करे,
तो उन अपनों में एक नाम हमारा हो.
मुझे उसकी ये अदा कमाल की लगती है ,
नाराज़ मुझसे होती है और गुस्सा सबको दिखाती है
Love Status Hindi
नसीबों के खेल अजीब होते है,
चाहने वालो को आँसु ही नसीब होते है,
कौन चाहता है अपनों से दूर होना,
पर अक्सर बिछड़ जाते है,
वो जो दिल के करीब होते है.
उसके सिवा ये दिल किसी और को चाहे ये मेरे बस में नहीं,
ये दिल ही उसका है अपना होता तो बात कुछ और थी।
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत जान से होती है,
प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है,
और दोस्ती की शुरुआत आपसे होती है.
मेरी लिखी किताब मेरे हाथों में थमा कर वो बोली ,
इसे पढ़ लो मोहब्बत करना सीख जाओगे
बदलना नही आता हमे मौसम की तरह,
हर एक रुत मे तेरा इंतजार करते है,
ना तुम समझ सको जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.
Love Status Hindi
सुन ओए जितनी भी लड़ाई करले,
हमारे बच्चे तो मुझ पर ही जाएंगे।
दुर हैं आप से तोह कोई ग़म नहीं,
दुर रह के भुलने वाले हम नहीं,
रोज मुलाकात ना हो तोह क्या हुआ?
आप की याद आप की मुलाकात से काम नहीं.
मेहबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे
ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है
Related Posts😍👇
New Love Status in Hindi
New Love Status in Hindi :- If you want to love, then love true, right, what is there in false love? The real love is those who get angry with each other and then later accept each other. If your lover is angry, then you should send some love messages to him so that he does not get angry with you any more.
Who knows, after reading your Best Love Status in Hindi, Love Status in Hindi for Facebook, Love Status Hindi for Girlfriend ,Hindi Love Line, he may love you even more. That’s why friends, keep laughing and keep making your life partner laugh too. Keep doing Hindi Love SMS whenever you need it. We hope that your love will give lots of love and happiness to your partner.
मोहब्बत इतनी बुरी भी नहीं,
जितना मैंने सुना था..
दर्द मोहब्बत नहीं देती,
मोहब्बत करने वाले देते है.
कसम खुदा की कभी धोखा नहीं देंगे,
कोई दूसरा आ सके बीच में इतना मौका नहीं देंगे।
मै तुम्हे कैसे रुला सकता हूँ,
जिसे खुदा से खुद रो रो कर माँगा हूँ
क्या कहे बिन तेरे ये जिंदगी है कैसी,
दिल को जलाती ये बेबसी है कैसी,
ना कह पाते है ना सह पाते है,
ना जाने तकदीर मे लिखी ये आशिकी है कैसी.
मैं लब हूं, मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूं, जब मेरे साथ हो तुम।
Love Status Hindi
यादों में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जाएंगे..
तमन्ना हो अगर मिलने की तो,
हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनो में मिल जाएंगे.
पसंद करके प्यार नहीं,
प्यार करके पसंद किया जाता है।
दिल कहता है की तुमसे बहोत बाते करू,
पर डर इस बात का है की,
तुम्हे कोई बात गलत ना लग जाए और
तुम फिर से मुझसे बात करना छोड़ दो.
Best Love Status in Hindi
मैं लिख कर लाऊँगा हर फ़िक्र एक कोरे काग़ज़ पर,
फिर सीखूँगा तुमसे, कैसे उसका हवाई जहाज बनाना है
पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी, कितने अपने है.
मोहब्बत किससे और कब हो जाये
अदांजा नहीं होता ये वो घर है
जिसका दरवाजा नहीं होता।
उनका आशियाँ दिल में बसाया है,
उनकी यादो को सीने से लगाया है,
पता नहीं याद आती है वो ही क्यों,
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है.
Love Status Hindi
सूरत की तो क्या बात करूँ,
मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते हैं
जाने कौन तेरा हबीब होगा,
तेरे हाथो में जिसका नसीब होगा,
कोई तुम्हे चाहे ये बड़ी बात नहीं,
जिसको तुम चाहो वो खुसनसीब होगा
मोहब्बत करो तो ऐसे करो कि दगा देकर भी
वो वापिस तेरा होने को तड़पे
खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को दिल में बसा देता है,
जिनको हम जानते भी न थे,
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है.
लाखो चेहरों में से तुझपे मर मिटे हैं,
न चाहतों की कमी थी न चाहने वालों की।
Love Status Hindi
आज फिर सवाल है दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है दिल में,
कुछ कह नही पाता दिल मगर,
किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में.
मोहब्बत में शक और
गुस्सा वही लोग करते हैं,
जो आपको खोने से डरते हैं।
मरते तो तुझपे करोड़ों होंगे
लेकिन मैं वो दीवानी हूँ
जो तेरे साथ मरना चाहती हूँ।
Heart Touching Love Status in Hindi
हमसे दुर जाओगे कैसे,
दिल से हमे भुलाओगे कैसे,
हम तो वो खुशबु हैं जो आपकी साँसों मे बसते हैं,
खुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे.
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है
दिल की किताब मे गुलाब उनका था,
रात की नींद मे ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार ये जब हमने पूछा,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.
लव स्टेटस हिंदी में
मोहल्ले के इश्क़ का भी बड़ा अजीब अफसाना होता है,
दो घरों की दूरी पर बीच में सारा ज़माना होता है
जरूरी तो नही के इंसान प्यार की मुरत हो,
जरूरी तो नही की इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वह इंसान हैं,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो.
ये साल तो बातों में बीत गया,
दुआ करना.. अगला साल मुलाकातों में गुज़रे।
खुदा हर नजर से बचाये तुझको,
चाँद सितारों से ज्यादा सजाये तुझको,
गम क्या चीज है भुल जाओ तुम,
खुदा जिंदगी मे इतना हँसाये तुमको.
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि तुम मेरे हो
ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है
उनकी चाहत में हम
कुछ इस तरह बंधे है,
की वो साथ भी नहीं
और हम अकेले भी नहीं.
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
मत पूछ किस कदर आता है प्यार तुझपर,
दिल करता है होठों पे होंठ रख कर पी जाऊ, साँसें तेरी।
साथ चलने के लिए साथी चाहिए,
आँसु रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
ज़िंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,
और जिन्दगी जीने के लिए आप चाहिए.
ये आशिको का ग्रुप है जनाब.
यहाँ दिन सुरज से नही,
दीदार से हुआ करते है
लव स्टेटस हिंदी में
ज़िंदगी सभी के लिए वही है,
फर्क है तो बस इतना सा है,
कोई दिलसे जी रहा है और,
कोई किसी का दिल रखने के लिए जी रहा.
खयाल रखा करो अपना,
क्योंकि मेरे पास,
तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है.
अपना ख्याल रखा करो,
माना के ज़िन्दगी आपकी है,
जान तो हमारी है।
Best Love Status in Hindi
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..
तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे,
पर साथ आपके कोई और हो तो सहा न जायेगा.
लव स्टेटस हिंदी में
लत्त सी लग गई है तुझे हर वक़्त देखने की,
अब इसे मोहब्बत कहते है या दीवानगी ये मुझे पता नहीं
हम उनको पाकर खोना नही चाहते,
उनकी जुदाई मे रोना नही चाहते,
दुआ करो वो सिर्फ हमारे ही रहे,
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नही चाहते.
Love Status for Girl/Boy
किसी को चाहना ही इश्क़ नहीं है,
सुबह से शाम तक उसकी जान खाना भी इश्क़ है।
कोई दुर हो कितना ही, क्या ग़म है,
मगर वो अपना है, यह क्या कम है,
चाहे ना हो कोई बात, ना हो कोई मुलाकात,
याद वह करले एक बार, यह क्या कम है.
लाखों लोग मिल कर दुनिया बनाते है
पर मेरी दुनिया तो सिर्फ तुम हो
रोज किसी का इंतजार रहता है,
रोज ए दिल बेकरार होता है,
काश के कोई समझ पाता की,
चूप रहने वालो को भी किसी से प्यार होता है.
लव स्टेटस हिंदी में
लोंग आखों में आखें डालकर इश्क का इजहार कर लेते है,
हमारी तो पलके ही झूक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर
जब तनहाई मे आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर
खुशी आपके बाद आती है.
चेहरे पर मरनेवाले हजार मिल जायेंगे,
कुछ लोग हर जरुरत पूरी कर जायेंगे,
ख्वाहिश है उसकी जो दिल से समझे हमे,
हम तो जिंदगी भी उसके नाम कर जायेंगे.
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से
जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
नाराजगी चाहे कितनी भी
क्यों न हो तुमसे,
तुम्हे छोड़ देने का ख्याल
हम आज भी नहीं रखते.
आदत सी हो गयी है हर वक़्त तेरे बारे में सोचने की,
पता नहीं ये मोहब्बत है या पागलपन।
प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी है,
ज़िन्दगी में ग़मों का होना भी ज़िन्दगी है,
यु तो रहती हैं होठो पर मुस्कुराहट,
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है.
केसा ये प्यार है तेरा,
तूने छुआ भी नहीं और
एहसास रूह तक हुआ।
लव स्टेटस हिंदी में
कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो.
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं
Best Love Status in Hindi
बड़ा सुकून मिलता है सच्चे प्यार में,
पूरी दुनिया सिमट जाती है यार में।
अजीब रस्म है दुनिया की,
कहते हैं सबसे मिल जुलकर रहो,
प्यार मोहब्बत से रहो,
और जब किसीसे प्यार हो जाये,
तो कहते है इन सबसे दूर रहो.
ऐ खुदा उसकी हर तमन्ना को पूरी करना,
उसका मासूम सा चेहरा है,
आँखों में आंसू न आने देना ।
लव स्टेटस हिंदी में
तन्हाई का ये आलम है, रोने को दिल करता है
रो कर थक जाते है, तो मरने को दिल करता है
लेकिन मरे भी तो कैसे, कोई है जिसके लिए
जीने को दिल करता है.
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
अगर ज़िन्दगी दोबारा मिली
तो आपको अपने नसीब में
खुदा से लिखवा कर आउंगी।
Very Heart Touching Love status in Hindi
Very Heart Touching Love status in Hindi :- Love is a very beautiful feeling. If you do not express it with someone, it will be like a beautiful thing with a cover. It is a wonderful feeling when someone comes to know about your feelings. So don’t wait to express your love. Love Status in Hindi is the best way to express your love. We have come here with Status for Lovers which will help you to express your love.
These days the word love is used a lot and often in the wrong way. It is not only important to say these three words but also to have a feeling of love within you. Sometimes we forget to express love, we forget how important it is. In fact, love is the only reason for relationships to last. Best Love Status in Hindi, Love Status in Hindi for Facebook, Love Status Hindi for Girlfriend
Love is such a feeling that brings a positive energy inside you. With this you can connect with people no matter how far they are. It acts like a bridge between the hearts and keeps the hearts together.
अब किसी के सपने किसी के अरमान बन जाए,
जब किसी की हँसी किसी की मुस्कान बन जाए,
बेमिसाल प्यार कहते हैं उसे,
जब किसी की साँसे किसी की जान बन जाए.
इतना प्यार हो गया है
तुमसे के जीने के लिए साँसों की नहीं,
तुम्हारी जरुरत है।
खुशबु के बिना फूल अधूरा है,
चाँदनी के बिना चाँद अधूरा है,
मन के बिना इंसान अधुरा है,
जया तुम्हारे बिना ये आनंद अधुरा है.
लव स्टेटस इन हिंदी
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
इतना प्यार तो
मैंने खुद से भी नहीं किया
जितना तुमसे हो गया।
सच्चा प्यार वही है
जो आँखों से काजल बहने न दे
और होठों पे लिपस्टिक रहने न दे।
हर खामोशी का मतलब इंकार नही होता,
हर नाकामयाबी का मतलब हार नही होता,
तो क्या हुवा अगर हम तुम्हे ना पा सके,
सिर्फ पाने का मतलब प्यार नही होता.
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..
चले आओ न अब कहाँ गुम हो,
कितनी बार कहूं के मेरे दर्द की दवा तुम हो.
Love Status in Hindi
वक़्त के दायरे से हम गुज़र न जाये,
अरमानो के सिलसिले कही बिखर न जाये,
इसलिए आपको बेवकत याद करते है,
कही आपके दिल से हम निकल न जाये.
ख़ास थे तुम इस लिए लड़े,
पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने दिया होता।
क्या क्या रंग दिखाती है
जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर
हर ऊम्र में प्यार होता है.
Love Status in Hindi
रहेंगे साथ तब तक,
रहेगी दिल में धड़कन जब तक
नजर को कभी नजर की खबर ना लगे,
जिंदगी मे अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है हमने सिर्फ उस नजर से की,
जिस नजर से आपको नजर ना लगे.
ऐ खुदा उसका ख्याल रखना,
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता है
हर बात कहकर समझायी नही जाती,
हर चीज जिंदगी मे पायी नही जाती,
यु तो हर वक़्त याद करते है आपको,
पर याद किसी को दिखायी नही जाती.
लव स्टेटस इन हिंदी
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते.
कितना चाहता हूँ तुझे
मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ
मुझे आपके बिन रहना नही आता
पास आपके दुनिया का हर सितारा हो,
दूर आपसे गम का हर किनारा हो,
जब भी आपकी पलके खुले सामने वही हो,
जो आपको दुनिया में सबसे प्यारा हो.
FB Love Status in Hindi
जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, क्योंकि
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.
सुबह होती नही, शाम ढलती नही,
रात कटती नही, बात बनती नही,
न जाने क्या खुबी है आपमे,
आपको याद किये बिना
दिल को ख़ुशी मिलती नही.
इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं
हर लम्हा तेरा ही इंतज़ार करूँगा,
जब तक है जान तुमसे ही प्यार करूँगा।
Love Status in Hindi
मजबूर मोहब्बत जता ना सके,
जख्म खाते रहे किसी को बता ना सके,
चाहतों की हद तक चाहा उसे,
सिर्फ अपना दिल निकालकर उसे दिखा ना सके.
तुम्हारे साथ बिताया हर पल,
सुंदर सपना जैसे सच हुआ हो
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको,
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको.
मुझे रुलाकर सोना तेरी आदत बन गयी है ..
जिस सुबह मेरी आँख न खुली उस दिन
तुझे तेरी अपनी ही नींद से नफरत
करीब रहूं तेरे या नज़दीक आऊं मैं,
दिल का है एक ही आलम, बस तुझे ही चाहु मैं।
सबसे खतरनाक वायरस, तेरी याद है,
ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं
Love Status in Hindi
आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्कील हो जाता है,
खुदा की कसम यारो मैने प्यार नही किया,
ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है.
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।
लव स्टेटस इन हिंदी
थम जाते हैं मेरे आंसू भी उसकी बाहों,
में आकर वो शक्स मेरे लिए मां बाप,
दोस्त सब कुछ बन जाता है
चहरे से हसीन लोग तो बहुत मिल जाते हैं,
लेकिन जो दिल से हसीन हो वो किस्मत से ही मिलता है।
राज दिल का दिल में छुपाते है वह,
सामने आते ही नज़र झुकाते है वह,
दिल की बात कहनेसे डरते है वह,
पर जब भी मिलते है मुस्कुराते है वह
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
अंजान बनकर मिले थे हम पर,
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए
लव स्टेटस इन हिंदी
प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम की,
ना चाहते हुए भी तुम्हे याद आएंगे हम.
मैं भी क्या कमाल करता हूँ…
”एक शाम लिखता हूँ
कि भुला दिया तुझे,
फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं
Cute love status Hindi
छूकर मेरे दिल को ऐसा घायल किया है Ek चेहरे ने, जहाँ
भी जाऊँ उसे ही सोचूँ घड़ी के हर इक पहर में
ना तस्वीर है उनकी जो दिदार किया जाये,
ना पास मे है वो जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दे दिया उसने,
ना उनको कुछ कहा जाये और
ना उनके बिना अब रहा जाये.
बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे ,
अब बात इतनी बढ़ गयी है
कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता।
जब तुम पास होती हो
तब दिल चाहता है
की वक़्त रुक जाए
Love Status in Hindi
इश्क में सबसे ज्यादा जरूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना
जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है
जैसे थमी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी
निकले जब आँसु आपकी आँखों से,
दिल करता है सारी दुनिया जला दु,
फिर सोचता हुँ होंगे दुनिया मे आपके भी अपने,
कही अनजाने मे तुम्हे और ना रुला दु.
Love Status in Hindi
मरते तो आप पर लाखो होंगे,
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते हैं
जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,
इसी तरह वो हमे परेशान करते है,
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते है.
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का
तुझसे..धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही..
जब तुम्हें मेरा ख्याल आये
तो बस तुम अपना ख्याल रखना
दिल को धड़कन से जरा मिला दो,
इन आंखों को भी एक,
नया ख्वाब दिखा दो
लव स्टेटस हिंदी
जबसे सुनी है उनकी आवाज़ ये दिल ️
किसी और की सुनता ही नहीं,
उनसे मोहब्बत क्या हुई,
ये दिल किसी और के लिए
इश्क़ का धागा बुनता ही नहीं
तडप के देख किसी की चाहत मे,
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है,
यु मिल जाए अगर कोई बिना तडप के,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है.
Love Status in Hindi
ज़रा एक बात सुनो वैसे तो
तुम मेरी पहली पसन्द हो,
लेकिन मैंने चाहा है
तुम्हे आखरी मोहब्बत की तरह।
खामोशी के साथ उसे देखता ही रह गया,
सुना है इबादत में बोला नहीं करते
जिस पल मे टूट जाते है सपने,
उस पल मे ही रूठ जाते है अपने,
हमे किसी को मनाना नही आता,
शायद तभी तो हमसे रूठ जाते है अपने.
लव स्टेटस हिंदी
ज़रा ज़रा सी बात पर तकरार करने लगा है,
लगता है वो शख्स मुझसे बेइंतेहा प्यार करने लगा है
प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम की,
ना चाहते हुए भी तुम्हे याद आएंगे हम
रब करे जिंदगी मे ऎसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ मे बस यही मांगते है रब से,
की अगले जनम मे भी आपके
नाम के साथ मेरा नाम आए.
Pyar Status Hindi Mein
Pyar Status Hindi Mein :- Everyone loves someone or the other in their life, but when someone falls in true love with someone, then this world seems false. Love is the name of a beautiful feeling, such a happy experience that true love happens only once and only with one person. If you also really love someone and are afraid to express love, then this Love Status in HindiBest Love Status in Hindi, Love Status in Hindi for Facebook, Love Status Hindi for Girlfriend is for you.
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है,
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता.
दुनिया जिसे नींद कहती है,
जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं,
और वो आपसे मिलने की तरकीब होती है
दिल की बात कहने को दिल करता है,
दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है,
क्या करे किस्मत में है दुरिया वरना,
हमारा तो आपके दिल में रहने को
दिल करता है.
जीते हैं तेरा नाम लेकर
मरने के बाद क्या अंजाम होगा
कफ़न उठा के देख लेना मेरा
होठों पे तेरा ही नाम , होगा
मुझे ये जिंदगी अधूरी महसूस होती है,
मुझको तेरी कमी महसूस होती है
प्यार का रुतबा ज़िंदगी में बहुत ज्यादा होता है,
प्यार के बिना जीवन अँधा होता है,
प्यार-प्यार नही खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
Love Status in Hindi
जो आपके लिए रोता हो ना,
उसे कभी मत छोड़ना ,
क्यूंकि नसीब वालों को ही
ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।
एक तनहा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने १ मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायीं.
तेरे लिए तेरे साथ ही लड़ रहे हैं,
पता नहीं कैसी हम मोहब्बत कर रहे है
दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे,
कितना रोयेंगे बता ना सकेंगे,
गम इसका नही की आप मिल ना सकोगे,
दर्द इस बात का होगा की हम आपको भुला ना सकेंगे.
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है
जो इश्क़ दूरियों में भी बरकरार रहे
वो इश्क़ ही कुछ और होता है
Love Status in Hindi
कुछ सोचु तो आपका खयाल आ जाता है,
कुछ बोलु तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है.
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है
Love Status in Hindi
चाँद तो एक नुर है
इसलिए उसे खुद पे गुरूर है,
हम गुरूर करे भी तो किस पे करे,
हमारा तो चाँद ही हमसे दुर है.
अगर अगले जन्म में भी
मोहब्बत हो मुझे,
तो सिर्फ तुमसे हो
आपकी ज़िंदगी का हर एक लम्हा सुहाना हो,
झोली में आपकी खुशियो का खज़ाना हो,
नया मिले सब कुछ आपको हर पल,
बस एक हमारा साथ ही पुराना हो.
Love Status in Hindi
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा,
कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए,
कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
दो सपने जो बिल्कुल नहीं देखना चाहते हम,
तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का
दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिवा,
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके प्यार के सिवा.
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है
Contusions
Thanks to all the readers for reading today’s post best love status in hindi. I hope you will like these love status very much. So do share with your friends and follow our website www.beststatusin.com.