800+ Best Hindi Status | Status in Hindi For Whatsapp, Facebook, Instagram

Best Hindi Status:- Applying status has become a common thing for people nowadays, nowadays a person gets up, later the status is put first. Friends, if you are also looking for your Whatsapp, Instagram, Facebook, you have come to the right post, in today’s post,

I have come to all of you Best Hindi Status, Best Status in Hindi, Best Hindi Status Attitude, Best Hindi Status Shayari, Best Hindi Status New, Best Status in Hindi for whatsapp, Best Hindi Status Love, Best Hindi Status Badmashi, Best Hindi Status Attitude Boy, Best Hindi Status Lines, Best Hindi Status For Facebook, Best Hindi Status For Life which you can easily You can copy/past Whatsapp, Instagram, Facebook. And you can give your status a great look. We do this post, you will like this post, let us read this Best Hindi status.

Best Hindi Status

Best Hindi Status
Best Hindi Status

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक

उसकी गलतियां होती हैं.

अपने अंदर के बच्चे को

हमेशा जिन्दा रखिए,

हद से ज्यादा समझदारी

जीवन को नीरस कर देती हैं.

दिल पे ना लीजिए,

अगर कोई आपको बुरा कहे,

ऐसा कोई नहीं हैं.

जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,

क्योंकि लोग वक्त के साथ

खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.

कौन काबिल है और कौन नहीं,

यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

किसी की निंदा करने से

यह पता चलता हैं,

की आपका चरित्र क्या हैं

ना की उस व्यक्ति का.

कुछ गलतियों को माफ़ करना ही

सबसे बड़ी गलती होती है.

मेरी सोच और तेरी समझ,

दोनों ही तेरे बस से बाहर हैं।

जिंदगी के मजे लेना सीखो,

वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा

अब हम इतने भी भोले नही हैं,

तुम वक्त गुजारो और हम प्यार समझे।

तेरे सूरत में वो जादू है,

की मुझे हर वक्त इसकी खुशबु आती है।

उसने कहा महंगी पड़ेगी मेरी दुश्मनी,

मैंने कहा सस्ता तो मैं काजल भी नही लगाती।

अभी वक्त तुम्हारा है इसलिए जी भर के सता लो,

लेकिन ये याद हमेशा रखना वक्त हमेशा एक जैसा नही रहता।

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,

जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,

आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ

क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं

४ लोग छोड़ने आएंगे.

Status in Hindi

Status in Hindi
Status in Hindi

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,

क्यूंकि शाबासी और धोखा

दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

शुरुआत करने के लिए

महान होने की जरूरत नहीं है..

लेकिन महान होने के लिए

शुरआत की जरुरत है.

आँख से गिरे आंसू

और नज़रों से गिरे लोग.

कभी नहीं उठा करते.

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,

किसीके हौंसले का नहीं साहब.

एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,

मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.

शीशा टूटने के बाद

बिखर जाए वो ही बेहतर है,

क्योंकि दरारे न जीने देती है

और न ही मरने देती है.

ठोकर वही शख्स खाता है.

जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.

जब सपने हमारे हैं तो

कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.

कुछ गैर ऐसे मिले

जो मुझे अपना बना गए.

कुछ अपने ऐसे निकले

जो गैर का मतलब बता गए.

दोनों को शुक्रिया

मेरे साथ बैठ कर

वक्त भी रोया एक दिन

बोला बंदा तू ठीक है,

मैं ही ख़राब चल रहा हूँ!

कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ

दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.

जब हमसे मोहब्बत नही की तो रोकते क्यों हो,

तन्हाइयों में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,

जब मंजिले ही जुदा हो गई तो रोकते क्यों हो,

कब लौट कर आओगे ये पूछते क्यों हो।

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए

शक तो पूरी दुनिया करती है

तू मेरे साथ नही तो कोई बात नही,

शहज़ादी रोये तेरे लिये इतनी तेरी औकात नही।

हर कोई आप को

नहीं समझेगा,

यही जिंदगी 

Best Hindi Status Attitude

Best Hindi Status Attitude
Best Hindi Status Attitude

तुम सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,

जितना ही देखेंगे तुमको उतना ही प्यार आयेगा।

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं

जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

हमेशा याद रखना.

बेहतरीन दिनों के लिए

बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,

ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

समुद्र को घमंड था कि वो

पूरी दुनिया को डूबा सकता है,

इतने में एक तेल की बूँद आयी

और उसपर तैरकर निकल गयी.

जो लोग अंदर से मर जाते है,

अक्सर वही लोग

दूसरों को जीना सिखाते है.

बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,

के जमीन पर बैठु तो लोग 

उसे बड़प्पन कहें. औकात नहीं.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,

अक्सर बाजी घुमा देते है.

किताबों की अहमियत

अपनी जगह है जनाब,

सबको वही याद रहता है

जो वक़्त और लोग सिखाते हैं

जब हमे कोई अपना कहने बाला मिल जाता है,

तो जिंदगी और भी खूबसूरत हो जाती है।

कुछ तारीखें बीतती नहीं,

तमाम साल गुजरने के बाद भी

जिंदगी की हकीकत और भी प्यारी हो जाती है,

जब आप हमसे कहते हो आप बहुत प्यारे हो।

मोहब्बत है या कुछ और कुछ समझ नही आता,

बस तू है एक खूबसूरत ख्याल जो दिल से नही जाता

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,

जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है

उन्होंने हमसे पूछा कितना प्यार करते हो,

हमने भी कहा करना आता है बताना नही

Best Status in Hindi

Best Status in Hindi
Best Status in Hindi

गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.

और इंसान मौका देख कर.

जब थक जाओ तो आराम कर लो,

पर हार मत मानो.

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,

मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.

हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,

सिवाए गिरी हुई सोच के.

भरोसा जितना कीमती होता हैं,

धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,

पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.

उन्होंने अपने लफ़्ज़ों से छूकर दरिया का 

पानी भी गुलाबी कर दिया,

हम अपनी बात ही क्या करे उसने 

तो दरिया की मछलियों को भी शराबी कर दिया।

कभी मायुस मत होना दोस्तों

जिंदगी अचानक कही से भी

अच्छा मोड़ ले सकती हैं.

जब लोग बदल सकते हैं

तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

हजारों ख्वाब टूटते है,

तब कहीं एक सुबह होती है.

अगर आप साथ तो हम बदल भी जाते,

लेकिन आपने हमे छोड़ कर आवारा बना दिया।

जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,

तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे

ये खुशियां दी हैं.

अगर दूसरो के दुःख से आपको भी दुःख होता,

तो आपको इंसान बनाकर ऊपर बाले ने कोई गलती नही की।

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,

सुबह उनकी भी होती हैं

जिन्हे कोई याद नहीं करता.

आँखों में जीत के सपने हैं..

ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के

हर पल अपने हैं.

Best Hindi Status Shayari

Best Hindi Status Shayari
Best Hindi Status Shayari

उम्र हार जाती हैं

जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

आज कल सब कुछ ऑनलाइन मिलता है,

प्यार,पैसा,दोस्त और धोखा भी।

हमारी कोशिशे हमेशा नाकाम रही,

पहले तुझे पाने में और अब तुझे भुलाने में।

माना कि वक्त सता रहा है,

पर कैसे जीना है ये भी बता रहा है

किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,

कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा

जब प्यार सच्चा हो तो उसे पहचानने के लिए,

दिल की जरूरत होती है आँखों की नही।

तेरे लिये मेरा ख्याल नही बदलेगा, 

साल बदलेंगे पर तेरा ख्याल नही बदलेगा। 

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,

निराश न होना

कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं.

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..

जो कानो में नहीं,

सीधा मन में आग लगाती हैं.

जिंदगी को सफल बनाने के लिए,

बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.

कभी कभी कुछ लोग हमारी कदर इसलिये भी नही करते है, 

क्योंकि हम उन्हें ये एहसास करा चुके होते है 

की हम उनके बिना नही रह सकते है।

दुनिया का उसूल हैं,

जब तक काम हैं

तब तक तेरा नाम हैं,

वरना दूर से ही सलाम हैं.

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,

वह सारे जगत पर

विजय प्राप्त कर लेता है.

लोगों की इतनी कदर भी न करो

के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.

जिंन्दगी में अगर आपको सुकून चाहिए,

तो दूसरो की बाते दिल पर कभी मत लो।

सत्य शेर की तरह है,

इसे बचाने की जरुरत नहीं है,

इसे खुला छोड़ दो,

यह अपना बचाव खुद कर लेगा.

Best Hindi Status New 2023

Best Hindi Status New
Best Hindi Status New

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,

दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

चमक सबको नज़र आती है,

अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

हर दुआ में हम एक ही बात कहते है,

रह वो खुश हमेशा जो हमारे दिल के पास रहते हैं।

अकेले ही लड़नी होती हैं,

ज़िन्दगी की लड़ाई.

क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं,

साथ नहीं.

सिर्फ सुकून ढूंढिए

जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.

मजबूत होने में मजा ही तब है,

जब सारी दुनिया कमज़ोर कर

देने पर तुली हो.

जो इंसान हमेशा दुसरो पर शक करता है,

वह इंसान कभी खुश नही रह सकता है।

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,

अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,

लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.

अगर किसी से गलती हो जाये 

तो आप उसे माफ़ कर सकते हो

लेकिन बार बार जान

लोग आपसे नहीं,

आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.

जीने का बस यही अंदाज रखो.

जो तुम्हे ना समझे उसे

नजरअंदाज करो

आप हमेशा अपने आप को साबित करने की 

कोशिश कीजिये दुसरो को नही।

जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,

जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.

वहाँ तूफान भी हार जाते है,

जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.

You May Also Like❣

Best Love Status in Hindi

Best Friendship Status in Hindi

Best Whatsapp Status in Hindi

Best Status in Hindi for whatsapp

 Hello friends, nowadays the trend of posting status on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram etc. is going on. दोस्तों status Ka Matalab Rutaba, Halat, Darja, Sthiti, Ohada ya Pratishtha Hota Hai, we use it to know the status of a person or to tell our status. The purpose of putting status on Whatsapp or Facebook is that… in what situation we are in our life.

If we are happy then we put some happy status, if we are sad then we put sad status. Means we put status in whatever situation we are in, we use status photo, status video, text status to post status on Facebook or WhatsApp

Best Status in Hindi for whatsapp
Best Status in Hindi for whatsapp

इंसान उस वक्त हमारा भरोसा तोड़ता है,

जब हम उस पर खुद से ज्यादा भरोसा करने लगते है।

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,

बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.

इंसान असफल तब नहीं होता,

जब वह हार जाता है,

असफल तब होता है,

जब वो ये सोच ले कि,

अब वो जीत नहीं सकता.

हर किसी पर विश्वाश करना खतरनाक होता है,

लेकिन किसी पर भी विश्वाश न करना और भी खतरनाक है।

हम क्या हैं,

वो सिर्फ हम जानते हैं..

लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही

लगा सकते हैं.

जो आपको सच में चाहेगा,

वो आपसे कभी कुछ नही चाहेगा।

धैर्य कड़वा हैं लेकिन

इसका फल मीठा है.

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो

लोगों के पसीने छूटने चाहिए

तुम्हारी औकात नापते-नापते.

रिश्तो को कभी अल्फाजो का मोहताज़ न बनाइये,

अगर कोई खामोश हो तो आप आवाज़ बनिए।

चिंता और तनाव

दूर करने का बस एक ही उपाय हैं..

आँखे बंद करके सुबह शाम बोलिए

“भाड़ में गई दुनिया”

उनसे जैसे ही दोस्ती से आगे बात बड़ी,

यारो वो दोस्ती भी नही रही।

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,

वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.

जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आये तो कभी उदास मत होना,

क्योंकि मुश्किल रोल एक अच्छे कलाकार को ही मिलता है।

अगर रोने से नसीब बदल जाता,

तो कसम है आंसूओ से ये जहां डुबो देते।

Best Hindi Status Love

Best Hindi Status Love
Best Hindi Status Love

जिस दिन आप अपने हंसी के

मालिक खुद बन जाओगे,

उस दिन के बाद आपको कोई भी

रुला नहीं सकता.

जिंदगी में रिश्क लेने से कभी नही डरना चाहिये,

क्योंकि या तो जीत मिलेगी और 

अगर हार भी गये तो सीख मिलेगी।

इस दुनिया में सबसे ज्यादा वजन ख़ाली जेब में होता है,

सच में खाली जेब लेकर चलना मुश्किल हो जाता है।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!

फिर चाहे वो कितना भी

कमजोर क्यों न हो.

रिश्ता वो नही है जो गम या ख़ुशी में साथ दे,

रिश्ता तो वो है जो हमेशा अपने पन का एहसास दे।

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में

मगर पियूँगा नहीं,

क्योंकि मेरा गम मिटा दे.

इतनी शराब की औकात नहीं

हीरे की जाँच करनी है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,

क्योंकि रौशनी में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं।

किसी का हाथ पकड़ लेना इश्क नही होता,

उसके लिए किसी की रूह में बसना पड़ता है।

डर कही और नहीं,

बस आपके दिमाग में होता हैं.

जिंदगी में तपिस कितनी भी हो,

हमे कभी हौसला नही हारना चाहिये,

क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,

समंदर कभी सूखा नही करते।

कामयाब इंसान वही होता है,

जिसे टूटे को जोड़ना और

 रूठे को मनाना आता हो।

कड़वा सच

तुम निचे गिरके देखो

कोई नहीं आएगा उठाने

तुम जरा उड़कर तो देखो

सब आएंगे गिराने.

उम्र जाया कर दी लोगों ने

औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते.

इतना ही खुद को तराशा होता तो

फ़रिश्ते बन जाते.

कभी कभी अपने लफ़्ज़ों से,

अपनी बेपनाह मोहब्बत का इज़हार भी किया करो।

रोये बिना तो प्याज भी नही कटती,

ये तो जिंदगी है भला ऐसे कैसे कट जायेगी।

Best Hindi Status Badmashi

Best Hindi Status Badmashi
Best Hindi Status Badmashi

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,

जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी

प्यार से बात प्यार ही पाओगे,

अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे

मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,

हम भी शिकारी है ठोक देंगे

इधर बात ना बने तो उधर Try मारते है,

हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते हैं

हमारा शौक तो तलवार रखने का है !

बन्दूक के लिए तो बच्चे भी जिद करते हैं

ऐसा हाल करूंगा,

ना तेरी मर्दों में गिनती होगी,

ना हिजड़ो में भरती होगी

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,

तुम बेटे इतने सारे और मैं,

अकेला मचा रहा हूँ तबाही

जिंदगी अगर एक जंग है !

तो आपना ATTITUDE भी दबंग है

अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,

हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,

लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है

साईकिल और ज़िंदगी

तभी बेहतर चल सकती है,

जब चैन हो.

ये जो रिश्ते होते है न ये मोतियों की तरह होते है 

अगर गिर भी जाये तो झुक कर उठा लो।

जब माँ छोड़ कर जाती है,

तो कोई दुआ देने वाला नही होता,

और जब पिता छोड़ कर जाता है,

तो कोई हौसला देने वाला नही होता है।

समय ना लगाओ तय करने में

आपको क्या करना है,

वरना समय तय करेगा

आपका क्या करना है.

हम जिंदगी भर इसी बात का गुमान करते रहे,

की हमसे किसी ने कहा था हम तुम्हारे हैं।

Best Hindi Status Attitude Boy

Best Hindi Status Attitude Boy
Best Hindi Status Attitude Boy

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी

हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा

मेरी हार के चर्चे हो.

गुस्सा बहुत होशियार होता है,

ये हमेशा कमजोर पर ही निकलता है।

कुछ लोग जिंदगी में इस तरह खो जाते हैं।

की लाख दुआएं मांग लो लौट कर नही आते हैं।

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं

उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.

किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,

कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा।

पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.

लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,

रुतबा किसी हस्ती का हैं.

वो खामोश हुआ करते थे तो हम तड़प जाते थे,

और आज हम खामोश है तो उन्होंने हाल तक न पूछा।

मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,

क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.

अब तेरी बातों से लगने लगा है,

की अब तू किसी और की बातो में आ गया है।

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो.

क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की

यह कितनी बाकी हैं.

लिखते तो खुद में उनको ही थे,

पर एक वो थे जो कभी हमे पड़ ही न सके।

जो इंसान अपने दिल का दर्द नही बता पाता,

उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है।

आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर

रुख हवाओं ने बदला तो

ख़ाक वो भी होंगे.

प्यार कितना भी सच्चा हो,

लेकिन बिना दर्द के नही होता।

जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना

वहां जाना बंद करदो,

चाहे वो किसी का घर हो या चाहे

किसी का दिल.

Best Hindi Status Lines

Best Hindi Status Lines
Best Hindi Status Lines

किसी को चाह कर छोड़ना बहुत आसान है,

लेकिन छोड़ कर चाहना इश्क कहलाता है।

कुछ तो बात है इस इश्क में,

बिना इश्क के मुर्दे के लिए

ताजमहल नही बनता।

शक ना कर मेरी हिम्मत पर,

मैं ख्वाब बुन लेता हूँ

टूटे धागों को जोड़कर.

रास्ते मत बदलो 

रास्ते बनाओ.

वक्त बदला, तुम बदले,

मुस्कुराने की वजह बदली,

लेकिन रोने की वजह आज भी

तुम ही हो।

जब हम अपने रिश्तों के लिए वक्त नही निकाल पाते हैं,

तब वक्त हमारे बीच से रिश्ते निकाल देता है।

ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,

पता है की मंजिल मौत है फिर भी

दौड़े जा रही है.

हमारे पास जितनी भी खुशियाँ हैं न,

वो सब तेरे बहाने से हैं,

कुछ तेरे रूठ जाने से हैं,

कुछ तेरे मनाने से हैं।

उनके न होने से बस एक ही कमी रहती है,

कितना भी मुस्कुरा लो आँखों में नमी रहती है।

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते

ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई

सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.

कुछ रिस्ते कितने खूबसूरत होते हैं,

फिर भी टूट जाया करते हैं,

जब दिल भर जाता है न लोगो का,

तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।

मुझे पाने का एहसास भले ही तुम्हे न हो,

लेकिन मेरे न होने का गम तुम्हे हर वक्त तड़पायेगा।

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है

पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

नाकाम हो जाती है हमारी सारी कोशिशे,

जब वो हमसे रूठ जाया करते हैं।

न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,

बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,

इस बात ने तोड़े है की,

“लोग क्या कहेंगे

तुम कभी खुद को माफ़ नही कर पाओगे,

जब जिन्दगी में हमारी कमी पाओगे।

उनकी यादों से हमे पता चलता है,

की जो दिल में उतर जाते हैं,

वो कभी भुलाये नही जाते हैं।

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए

खुद से लड़ता हैं,

उसे कोई भी हरा नहीं सकता.

किसी ने हमसे पूँछा कभी प्यार हुआ था क्या,

हमने भी मुस्कुरा कर कहा हां आज भी है।

बेस्ट स्टेटस हिंदी में

बेस्ट स्टेटस हिंदी में
बेस्ट स्टेटस हिंदी में

हमने जिनके लिए अपनी दिल की धड़कने भी देदी,

और वो हमे अपना एक पल देने से पहले हजार बार सोचते हैं।

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,

वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे

और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.

जरा सा इंतज़ार तो करते हमारा,

हमारा वक्त खराब था दिल थोड़े ही था।

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,

सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.

जो भी दिल में हो साफ साफ कह देना चाहिये,

क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,

और चुप रहने से फासले होते हैं।

उसके लिए क्यों रोता है यार,

जो जानता ही नही होता क्या है प्यार।

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं

पागल बनना पड़ता है.

मेरे जनाजे में सारा शहर निकला,

लेकिन वो न निकला जिनके लिये 

हमारा जनाजा निकला।

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है

अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है

अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को

अभी तो पूरा आसमान बाकि है.

इस जमाने में भले ही हर मोके का फायदा उठाना,

लेकिन कभी किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।

आप हमारे पास तो रहोगे उम्र भर,

चाहे प्यार बन कर,

चाहे दर्द बन कर।

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,

मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,

परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,

समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता

जिंदगी में कभी उस इंसान को मत छोड़ना,

जिसने आपके लिये सब कुछ छोड़ दिया।

मैदान में हारा हुआ इंसान,

फिर से जीत सकता है,

लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,

कभी नहीं जीत सकता.

काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते,

और हमसे कहते तुम होते कौन हो हमे छोड़ने बाले।

कभी हमसे नफरत मत करना हमे बहुत दुखेगा,

बस एक बार प्यार से कह देना तेरी जरूरत नही है।

कुछ अलग करना है,

तो भीड़ से हट कर चलो,

भीड़ साहस तो देती है,

पर पहचान छिन लेती है.

डरते है तुम्हे खोने से,

लेकिन फिर सोचते हैं,

हमने तुझे पाया भी कब।

जो इंसान अपनी अपनी गलती मान ले,

तो सच में उन लोगो का प्यार कभी खत्म नही होता।

Best Hindi Status For Facebook

Best Hindi Status For Facebook
Best Hindi Status For Facebook

हमारी तो उसी ने आँखे खोल दी,

जिस पर आंख बन्द करके भरोसा किया।

आप तब तक नहीं हार सकतें !

जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

जब आपने हमे लाखो में पाया है,

तो हम भी वादा करते है,

 आपको करोड़ों में खोने नहीं देंगे.

जब तक सांस है,

तुम्हारी ही याद है,

जब तुम्हारी याद न रहे,

तो समझ लेना हमारी साँस भी न रही।

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,

उसे वक़्त पर हासिल करो,

क्यूंकि, जिंदगी मौके कम

और धोके ज्यादा देती हैं !

कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना, 

क्योंकि जब छोड़ कर जाता है 

तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती

प्यार करना तो हमने अपनी माँ से सीखा है,

इसलिए नफरत करना नही आता किसी से।

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,

अजीब बात है की,

यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.

कुछ रिश्ते कितने अजीब है,

जो तोड़े भी नही जाते,

और जोड़े भी नही जाते।

एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल

ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता

तो अपनों में छुपे हुए गैर

और गैरों में छुपे हुए अपनों

का कभी पता न चलता.

तुम मेरे दिल में रहना सीख लो,

यहाँ कोई आता जाता नही,

वरना दुनिया की भीड़ में गुम हो जाओगी।

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,

जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।

छाता और दिमाग तभी काम करते है,

जब वो खुले हो,

बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

हम अपनी जिंदगी गिरबी रख देंगे,

बस तू कीमत बता दे मुस्कुराने की।

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा

मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,

गलत तरीके से जिंदगी जीने से

जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

जब साथ नही दे सकते,

तो झूठी तसल्ली भी मत दिया करो।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,

कठिनाई और संघर्ष सहे बिना

अच्छे दिन नही आते.

कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,

वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।

अफ़सोस तो हमे इस बात का है,

हमारा न होना उन्हें बिल्कुल नही चुभता है।

Related Posts😍👇

Best Alone Status in Hindi

Best Sad Status in Hindi

Best Life Status in Hindi

Best Attitude Status in Hindi

Best Hindi Status For Life

Best Hindi Status For Life:- Many times in life, a person passes through such turns, from where he either gains a lot or loses a lot. There are some quotes depicting this upheaval of life, which can guide you. Must read this blog till the end to read Best Hindi Status For Life.

Life Status in Hindi will always teach you to work hard to achieve your goal. In this blog, you will be able to read such status which will always inspire you. The below given status will give you a wonderful experience of living life.

Best Hindi Status For Life
Best Hindi Status For Life

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !

कि सफलता शोर मचा दें.

अगर सफलता पानी है दोस्त

तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं

मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों

क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती

कि समुन्दर अभी कितना दूर है.

हर बात में मुश्कुराना ही सही है,

क्योंकि अब हर किसी को 

गोली भी तो नही मार सकते है।

इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता, 

आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !

क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

इश्क तो वो चीज है जिससे हो जाये,

तो वो अपने आप खूबसूरत हो जाता है।

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है

अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,

जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

सब कहते है पीला रंग हो गया है तुम्हारा,

अब किसी को क्या पता किसी की यादे खून चुस्ती है।

अगर आप सही हो

तो कुछ सही साबित 

करने की कोशिश ना करो

बस सही बने रहो

गवाही खुद वक्त देगा.

कुछ करना है तो भीड़ से हठ कर चलो,

क्योंकि भीड़ हिम्मत तो देती है,

लेकिन पहचान छीन लेती है।

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,

तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,

मालिक नहीं.

पैसो की तरह प्यार की भी कदर करो,

क्योंकि दोनों को खोना आसान है,

और कमाना बहुत मुश्किल।

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !

लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

जब इंसान गुस्सा भी करे और रोये भी,

तो वो जो कुछ भी कहता है वह सच होता है।

रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,

क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।

हम आपसे आपकी मोहब्बत नही मांगते,

बस मेरा हँसता खेलता दिल बापस देदो।

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.

हारो मत ! हार को हराओ.

जब आपको कोई नजर अंदाज़ करे,

तो बहुत ख़ामोशी से उसकी जिंदगी से दूर हो जाओ।

Status in Hindi Royal

Status in Hindi Royal
Status in Hindi Royal

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना

क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते.

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,

जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,

नकाब हटा देता हैं..

जो इंसान आपकी कदर करता है,

आप हमेशा उस इंसान की कदर करना,

क्योंकि जिंदगी में कदर करने बाले कम,

तकलीफ देने बाले ज्यादा है।

जब इंसान सफल होने लगता है,

तब इंसान खुश नही होते हैं,

बल्कि जलने लगते हैं।

हमने तो शिकवों की किताब बना रखी थी,

उन्होंने गले लगा कर किताब को ही जला दिया।

मत करना भरोसा गैरों पर,

क्योंकि चलना तुम्हे है,

अपने ही पैरों पर.

न हीरो की ख्वाइश है,

न हूरो की तमन्ना है,

वो बहुत भोली सी लड़की है,

जिस पर हम मरते है।

मरते होंगे तुझ पर लाखो,

लेकिन हम तो तेरे साथ मरना चाहते है।

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा

गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,

लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.

सुना है तूने फिर मुश्कुराना बन्द कर दिया है,

क्या फिर मैं तेरे पास आ जाऊँ।

यदि किसी काम को करने में डर लगे,

तो याद रखना यह संकेत है,

कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.

दिल तो सबका होता है,

लेकिन दिल बाला हर कोई नही होता है।

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, 

किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,

 लेकिन हमने जब आजमाया तो 

ये दुनिया मतलब से चलती है।

हम तुम पर खुद से ज्यादा भरोसा करते है,

लेकिन याद रखना जिस दिन मेरा दिल टुटा,

तो मेरा दिल और तुम्हारी हड्डियां एक साथ टूटेंगी।

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,

और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,

तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

अब नींद से हम क्या शिकवा करे,

कसूर तो उस चहरे का है जो हमे सोने नही देता।

इस दुनिया में कोन है ऐसा जिसे धोखा नही मिला,

वही है ईमानदार जिसे कभी मौका नही मिला।

उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको

जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये.

Sad Status in Hindi

Status in Hindi Sad
Status in Hindi Sad

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,

जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी

हैसियत के गुण गाते हैं.

उजाले में साथ देने बाले तो हजारो होते है,

लेकिन हमेशा उसे ढूंढो जो अंधेरो में साथ दे।

इश्क तो सब किया करते हैं,

लेकिन हर किसी का इश्क 

मुकम्मल नही हुआ करता है।

आज ऊँगली थाम ले मेरी,

तुझे मैं चलना सिखलाऊँ

कल हाथ पकड़ना मेरा,

जब मैं बुढा हो जाऊं

हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है,

जब आप हमारे करीब होते हैं।

तक़दीर बदल जाती है

जब इरादे मजबूत हो,

वरना ज़िन्दगी बीत जाती है

किस्मत को दोष देने में.

अक्सर लोग गलत इंसान से धोखा खाने के बाद,

बदला सही इंसान से लेते है।

हमने जिनके लिए अपनी दिल की धड़कने भी देदी,

और वो हमे अपना एक पल देने से पहले हजार बार सोचते हैं।

उनसे ऐसा इश्क हुआ है हमको,

की अब हम खुद को भूल सकते है,

लेकिन उनको नही।

जीवन में गिरना भी अच्छा है,

औकात का पता चलता है,

बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को

तो अपनों का पता चलता है.

कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,

हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।

रिश्तें हो या मोबाईल अगर नेटवर्क न हो

तो लोग अक्सर गेम खेलने लगते है।

जिस दिन हमने अपना रोयल अंदाज दिखाया न,

उस दिन लड़कियाँ खड़े खड़े ढैर हो जायेगी

हर किसी की जिंदगी में एक इंसान ऐसा जरूर होता है,

जिससे बात करके दिल को करार आता हो।

अगर तुम किसी को आसानी से मिल जाओगे,

तो वो तुम्हें सस्ता समझ लेंगे 

जो इंसान हमारे लिए किसी से भी लड़े

तो उस इंसान से ज्यादा मोहब्बत 

आपसे कोई नही कर सकता है।

हर चीज का जवाब मिलता यहाँ,

बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए 

एक तुम हो जो हमसे कुछ कहती नही,

और एक तेरी यादें हैं जो चुप रहती नही।

कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,

क्योंकि जब छोड़ कर जाता है 

तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।

Best Hindi Status

जब कड़वी बाते और दर्द दोनों एक साथ सहना आ जाये,

तो आप समझ लेना आपको जीना आ गया।

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,

माफ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं

Motivatonal Status in Hindi

Best Hindi Status :-Where social media used to be a medium of conversation and today the same social media has become a big part of daily life. Happiness or gum humans these days, with the help of social media in a moment, everyone tries to divide it among their relatives. We often try to bring ideas to the world with the help of “Motivational Status in Hindi for Whatsapp”.

In such a situation, if the right type of word is found in WhatsApp status to express those ideas of the mind, then it becomes a matter. On the same lines, in this article Status in Hindi, we are keeping some of the best status ideas in front of you. Certainly, they will help you to express thoughts arising from your everyday life. Hope you like these status ideas. Put them on their social media status and story. Must share them with your friends as well.

Motivatonal Status in Hindi
Motivatonal Status in Hindi

अपनी जिंदगी हमेशा मुस्कुरा कर गुजारो,

क्योंकि ये किसी को नही पता ये कितनी बाकी है

सिक्के में हैड हो या टेल दोनों सिक्के के ही होते हैं,

लेकिन वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलट कर ऊपर आता है।

सच्ची मोहब्बत बहुत कम ही होती है,

क्योंकि किसी को जिस्म की भूख है,

और किसी को पैसो की भूख है

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,

जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

Best Hindi Status

जहाँ से हमारा स्वार्थ खत्म होता है,

वहीँ से हमारी इंसानियत शुरू होती है।

रुलाने वाले वही है जो कहते थे,

हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो

अक्सर झूठ वही लोग बोलते हैं,

जो लोग डरते हैं,

और डरते भी वही लोग हैं,

जो झूठ बोलते हैं

कभी कभी तो हम अपने साय से भी डर जाते है

 क्योंकि जिंदगी ने हमे बहुत तन्हाइयां दी हैं।

Best Hindi Status

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने. 

हमे इश्क का शौक है, आवारगी का नही

हमने तो सुना है बहुत पढ़ लिख गये हो 

तुम कभी वो भी तो पढ़ लिया करो 

जो हम कह नही पाते हैं।

जिसे जिंदगी समझ कर रूह में बसाया था,

वही खिलौना समझ कर तोड़ गये।

अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,

जो कहते है मेरा यकीन तो करो

Best Hindi Status

वादा था, जो टूट गया।

एक नशा था, जो उतर गया।

दिल था, जो भर गया।

और वो इंसान था, जो बदल गया।

तुम भी समझ रहे हो…हम भी समझ रहे हैं

फिर दिल के सवालों में क्यों हम उलझ रहे हैं

हमारी सारी बातों को सम्भाल कर रखा करो,

हमने सुना है बीता हुआ पल बापस नही आता।

हमे कहानी नही हमे हकीकत चाहिये,

हमे जिंदगी नही हमे सिर्फ तू चाहिये।

मोहब्बत हर इंसान को हँसना सिखा देती है,

लेकिन जब कोई दिल तोड़ देता है न,

तो हँसता इंसान भी हमेशा के लिए हँसना भूल जाता है।

Best Hindi Status

अक्सर लोग हमसे पूछते हैं क्या करते हो,

अब हम क्या कह लोगो से इश्क किया 

जिसे करके अब रोज मरते हैं।

हम हर दुआ में सिर्फ तुमको ही मांगते हैं,

हमारी हर साँस की जरूरत हो तुम।

2 Line Status in Hindi

2 Line Status in Hindi
2 Line Status in Hindi

छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे 

मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे

ये जरूरी नही होता जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो,

मोहब्बत तो अक्सर दिल तोड़ने बाले से होती है।

Best Hindi Status

कमजोरियां मत खोज मुझ में ऐ दोस्त,

एक तू भी शामिल हैं मेरी कमजोरियों में

जो हमे हमेशा खोने से डरे,

हम तो उस इंसान को मांगते है।

 हर एक इंसान की एक कहानी होती है,

किसी की पूरी होती और किसी की अधूरी होती है।

हमारी तन्हाइयां इस बात का सबूत है,

की अब तक कोई तेरी जगह नही ले पाया है।

यूँ तो रिश्तो को तोडना नही चाहिये,

लेकिन जहाँ रिश्तों की कदर न हो वहाँ रिश्ता,

निभाना भी नही चाहिए।

कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ

 कि जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ

Best Hindi Status

सच्ची मोहब्बत अक्सर एक तरफ ही होती है,

अगर दोनों तरफ हो तो वो नसीब कहलाता है।

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा,

मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,

गलत तरीके से जिंदगी जीने से,

जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे 

उनसे हमारा बस इतना ही रिश्ता है,

परेशान वो होते है दर्द हमे होता है।

किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि 

उसकी ख़ामोशी टूटे और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे

Best Hindi Status

कभी हमे अपने इश्क पर बहुत नाज हुआ करता था,

जब लगी ठोकर बेबफाई की तब इश्क से नफरत हो गई।

इंसान हमेशा एक ही बार मोहब्बत करता है,

बाकि की मोहब्बत तो पहली बाली को भुलाने के लिये करता है।

शायर बनने के लिये कुछ खास नही चाहिये,

बस एक यार चाहिये वो भी दगाबाज़ चाहिए।

हमसे बिछड़ कर तुझे जीना अच्छा लगता है,

तो जा हमे भी तेरा खुश रहना अच्छा लगता है।

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही, 

बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है

Best Hindi Status

टूट जाओ न तुम कभी,

तो हमारे पास आ जाना हमे

अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं।

इस दिल से पूछ कर देखो आज भी तुम मेरे ही हो,

हां वो बात अलग है की हमारा कभी किस्मत ने साथ नही दिया

Best Status in Hindi for Fb

Best Status in Hindi for fb

क्या अब भी इंतज़ार है उसके आने का 

ये लोगो ने मुझसे पूछा?

हमने भी उनसे कह दिया मुझे 

अब भी यकीन नही है उसके छोड़ जाने का।

अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना, 

कल को मशहूर हो जाऊ 

तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना।

पत्थर दिल में भी जाग जाता है अरमान कही का,

जब वो प्यार से कहती है मुझे शैतान कहीँ का।

किसी से भी इतनी मदहोश होकर बफाये मत करो,

क्योंकि आज कल लोग एक खता के बदले सारी बफाये भुला देते है।

अगर आप अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीना चाहते हो,

तो जिंदगी में कभी किसी के फैन मत बनो।

Best Hindi Status

जीतने का मजा तभी आता हैं जब,

सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो

ज़िंदगी whatsapp के last seen जैसी है,

सब को अपनी छिपानी है, दूसरो की देखनी है.

कोई भी रिश्ता निभाने में हमने कोई कमी नही छोड़ी 

आने वालो को दिल का रास्ता भी दिया,

और जाने वालो को खुदा का बास्ता भी दिया।

हम भी कभी किसी के दिल के हवालात में बन्द थे,

लेकिन उन्होंने हमे गैरो की जमानत पर रिहा कर दिया।

हमेशा हकूमत वही करता है जिसका दिलो पर राज़ होता है,

वरना तो गली के मुर्गो के सिर पर भी ताज़ होता है।

जिंदगी कब और कैसे बदल रही है,

सब समझ आ रहा है, पर न कुछ कर पा रहा हु,

और न ही कुछ कह पा रहा हु

हमतो हीरो बाली नफरत,

और गुंडों बाली हरकत,

दोनों वक्त आने पर करते है।

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,

टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता

Best Hindi Status

हमे पता है तुझे आदत है मेरा दिल दुखाने की,

पर तू भी एक बात जान ले हमे भी जिद्द है 

तुझको दुल्हन बनाने की।

अजीब दस्तूर है जमाने का,

अच्छी यादें पेनड्राइव में,

और बुरी यादें दिल में रखते है

नींद चुराने बाले पूछते है सोते क्यों नही,

इतनी ही फ़िक्र है तो हमारे होते क्यों नही।

आज का सूरज बिलकुल आपकी तरह निकला है,

वही खूबसूरती,वही नूर,वही गुरुर,

 वही सुरूर और हमसे बहुत दूर।

ऐसे मत देख ऐ पगली,

जानता हुँ मैं Handsome हुँ, तू दिल हार जायेगी…

बस कर अब और ना देख, वर्ना मेरी वाली से मार खायेगी

Best Hindi Status

माफ तो बार बार कर सकते हैं,

भरोसा बार बार नही कर सकते

हमारा तो अब भी मन करता बारिश में खेलने को,

लेकिन अब न वो बचपन रहा और न वो साथी।

Best Status in Hindi Instagram

Best Status in Hindi Instagram
Best Status in Hindi Instagram

ये मत समझ की तेरे काबिल नहीं हम,

तड़प रहे है वो आज भी,

जिसे हाँसिल नहीं हुए थे हम

जिंदगी भी कितनी अजीब है न,

एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा है,

और दूसरी तरफ कहती है 

वक्त किसी का इंतज़ार नही करता है।

Best Hindi Status

हमारे हाथो की लकीर देख कर,

खुद हाथ देखने बाला भी रो पड़ा,

और कहने लगा तुझे रुलायेंगे भी वही लोग,

जिन पर तुझे हद से ज्यादा भरोसा है।

चाहने वाले बहुत मिलते हैं,

कदर करने वाले कोई कोई होते हैं 

Best Hindi Status

जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ जाये,

तो ये सच है वो इंसान कभी आपका नही हो सकता है।

अगर वो आपको दे तो शुक्र करें,

और न दे तो सब्र करे,

क्योंकि उसके यहाँ देर है अंधेर नही।

हम तो अपने दुश्मनों को बड़ी शानदार सजा देते है,

हाथ नही उठाते बस नजरों से गिरा देते है।

Best Hindi Status

इंसान हमेशा जिंदगी में दो चीज़ो से हारता है, 

पहला वक़्त और दूसरा प्यार.

वक़्त कभी किसी का नहो होता 

और प्यार हर किसी को नहीं मिलता.

बस लड़का तमीज़ बाला होना चाहिए,

बदत्तमीज़ तो मेरा दिल भी है।

प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता,

क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते 

Best Hindi Status

जहाँ हर बात पर रिश्तो में सफाई देनी पड़े,

वो रिश्ते कभी गहरे नही होते हैं।

Best Status Images
Best Status Images

सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,

रोयेंगे भी बहुत और आंसू भी छिपाने होंगे।

हमेशा खुश रहा करो,

उदास रहने से कोई मसला हल नहीं होता

तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,

तकलीफ तो ये है की अब भुलाया नही जाता है।

पूरी उम्र सीख ना सके जो किताबें पढ़ कर, 

करीब से कुछ चेहरे पढ़े तो ना जाने कितने सबक सीख लिए

Best Hindi Status

जिंदगी में कोई मकसद हो तो नसीब बदल जाता है,

वरना तो नसीब को इल्जाम देते जिंदगी गुजर जाती है।

जिस दिन आपके रास्ते में कोई मुश्किल न आये,

तो समझ लेना आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं।

ये जिंदगी भी कितनी अजीब है ना, 

कभी गैरो को बहुत खास और 

अपनो को जानी-दुश्मन बना देती है

हम अपने Attitude में रह कर अलग ही तरह से जीते हैं,

लोग जलना नही छोड़ते और हम मुश्कुराना नही छोड़ते।

Best Hindi Status

जब तक खामोश हूँ शोरकरलो,

जब मेरी बारी आयेगी,

आवाज भी नही निकालपाओगे

मैं खुद भी सोचता हूँ, ये क्या मेरा हाल है। 

जिसका जवाब चाहिए, वो क्या सवाल है

सूरज के तपने पर तालाब ख़ाली होता है,

और हमारी एंट्री पर मैदान ख़ाली होता है।

Best Hindi Status

राहों में दो कदम चल कर,

तुम भी खो गये और हम भी खो गये।

जिन लोगो को गुस्सा आता है न,

वो लोग अक्सर दिल के साफ होते है

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,

ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी

रिश्ते ढूंढने पड़ते हैं यहां इश्तेहारों में, 

इंसान भी बिकते हैं यहां बाज़ारों में

ताजमहल से हमे समझ आता है,

की सच्चा प्यार किसे कहते है।

Best Status Images
Best Status Images

नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते हैं,

इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।

तुम जो हो मेरे दिल के सबसे करीब हो,

हमे लगता है शायद तुम ही मेरा नसीब हो।

उसने हमें सज़ा दी, कुछ तो हम भी उसे सज़ा दें। 

दिल ने कहा तस्वीर जो कैद है तेरे सीने में उसे हटा दे

Best Hindi Status

समय के पास इतना समय नही कि

आपको दुबारा समय दे

हर छोटी बात पर लड़ कर नही,

बल्कि समझना ही सच्ची मोहब्बत है।

साथ बैठने की काबिलियत अब रही नहीं हम में, 

इसलिए दूर से खैरियत पूछ लिया करते है

हम तो बस उस दिन का इंतज़ार करते हैं,

जिस दिन तेरे नाम के पीछे मेरा नाम लगेगा।

अब कोई हमे प्यार पर यकीन न दिलाये,

हमे लोगो ने रूह में बसा कर निकाला है।

Best Hindi Status

हमारी हर ख़ामोशी को पहचान जाते हो तुम,

न जाने कितना चाहते हो हमे तुम।

माना कि वक्त सता रहा है,

पर कैसे जीना है ये भी बता रहा है

किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,

कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा

Best Hindi Status

जब इंसान की जरूरत होती है तभी कदर होती है,

बिना जरूरत के तो सोना चाँदी भी तिज़ोरी में पड़ी रहती है।

 Contusions 

Friends, please tell us in the comment box how you liked our Best Hindi Status post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!

Leave a Comment