1100+ Best Bholenath Status in Hindi | भोलेनाथ एटीट्यूड स्टेटस शायरी इन हिंदी

Jai Bholenath Friends, welcome to our article Bholenath Status in Hindi. Lord Bholenath is considered to be the best god of the mortal world. Bholenath is considered eternal, infinite, unborn, which means he has neither any beginning nor any end. He has neither birth nor death. Lord Bholenath has many incarnations.

Various forms of Bholenath have been described in many texts. Lord Bholenath ji is called by about 108 names. In this article you will get to read the best Bholenath Status in Hindi, Bholenath Status in Hindi 2 Line, Bholenath Attitude Status in Hindi, Bholenath Sawan Status in Hindi, Bholenath Instagram Status in Hindi, Bholenath Love Status in Hindi.

Bholenath Status in Hindi

Bholenath Status in Hindi
Bholenath Status in Hindi

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना 

हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,

हम भोलेनाथ के चरणों के वासी है, 

वहाँ तेरी भी कोई औकात नही

जय भोलेनाथ 

अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है,

तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है,

जय भोलेनाथ 

धन्य हो भोलेनाथ तुम्हारी, एक कोडी नही खजाने मे,

फिर भी तीनों लोक अपनी बसती मे बसा कर,

आप रहे बीराने मे… जय भोलेनाथ 

हम दुनिया से अलग नहीं

हमारी दुनिया ही अलग है

जय भोलेनाथ

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी

उन्हीं का वरदान है

शान से जीना सिखाया जिसने

“भोलेनाथ” उनका नाम है.

Bholenath Attitude Status in Hindi
Bholenath Attitude Status in Hindi

न पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ

भस्म से होता जिनका श्रृंगार

मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ

जब मुझे यकीन हैं के भोलेनाथ मेरे साथ हैं

तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं.

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,

मेरे भोलेनाथ से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता.

जब लत लगीं है भोलेनाथ नाम की

तो ये दुनिया मेरे किस काम की

Bholenath Status in Hindi
Bholenath Status in Hindi

बस इतनी कृपा बनाए रखना भोलेनाथ

ये मस्तक तेरे सिवा किसी ओर के आगे ना झुके

भोलेनाथ का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,

हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले,

वो देखो भोलेनाथ के भक्त आ गए.

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,

यही मेरे भोलेनाथ की शिक्षा हैं

नाचूँ तेरी महफ़िल में दिल खोल कर

लगा लेना तू मुझे गले ”मेरा बच्चा” बोल कर

हम भोले के भक्त है जनाब

किरदार में हमारे भोलापन है ये हम मानते है

पर याद ये भी रखना जनाब

जरूरत पड़ने पर ताण्डव करना भी हम जानते है.|

Bholenath Status in Hindi 2 Line

Bholenath Status in Hindi 2 Line
Bholenath Status in Hindi 2 Line

उसीने ने जगत बनाया हैं कण कण में वो ही समाया हैं,

दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब भोलेनाथ का साया हो.

मेरी किस्मत का फैसला तो उसी दिन हो गया

जिस दिन भोलेनाथ की भक्ति में मेरा दिल खो गया

यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही

बुराई को मिलता है,

लेकिन हम तो भोलेनाथ के दीवाने है

ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है.

खोल अपना त्रिनेत्र आज मुझे भस्म कर दे

हंस कर बैठा हूँ चिता पर पूरी अंतिम रस्म कर दे

मौत का है तू देवता मौत मेरी जश्न कर दे

ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है

जब भी मेरा भोले देता है दिल खोल कर देता है.

छल में बेशक बल है लेकिन मेरे भोले

के पास सबका हल है

कोई दौलत का दीवाना कोई

शोहरत का दीवाना शीशे सा दिल हैं,

मेरा में तो सिर्फ भोलेनाथ का दीवाना.

मिलती है तेरी भक्ती भोलेनाथ बडे जतन के बाद,

पा ही लूँगा तुझे मैं श्मशान मे जलने के बाद.

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,

कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,

कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं.

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,

भोलेनाथ आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये

ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाय

जय भोलेनाथ

एक ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है,

हालात कैसे भी हो फिर भी

जुबां पर हमेशा “जय भोलेनाथ” रखते है.

भोले तेरे इश्क़ ने तबाही मचा रखी है

आधी दुनिया को पागल औऱ 

आधी दुनिया शायर बना रखी है।

खौफ फैला देना नाम का,

कोई पुछे तो कह देना,

भक्त लौट आया है भोलेनाथ का.

बहुत ही गहरी सोच में होंगे भोलेनाथ

कलयुगी इंसान को देखकर कि,

विषपान तो मैंने किया था 

पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये.|

Bholenath Attitude Status in Hindi

Bholenath Attitude Status in Hindi
Bholenath Attitude Status in Hindi

कोई कितनी कोशिश कर ले

कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल,

क्योंकि जिसके हम बालक हैं,

उनका नाम हैं भोलेनाथ.

तेरे डमरू की धुन पे नाच दू भोले

मुझे ढोल DJ का शोक नही

भोले का भक़्त हूँ मैं महाकांल का चेला

किसी दिन अपने पे आ गया अगर मैं

पूरा सिस्टम हिला दूँगा अकेला

 जय महांकाल

भोलेनाथ तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ

ऐसी कोई बात नहीं.

तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी

वरना कोई औकात नहीं मेरी

हम तो एक ही रिश्ता जानते हैं!

दिल वाला रिश्ता और दिल में तो

भोलेनाथ मुस्कुरा रहे है

तोड़ सारे भ्रम दोष कृपा बरसा रहा है.

यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे

छोड़ गये कि ये तो भोलेनाथ का भक्त है

पंगा लिया तो भोलेनाथ भुला देंगे हमें

जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे

तू करना याद भोलेनाथ को तुझे दिल और दिमाग मे

सिर्फ और सिर्फ भोलेनाथ नजर आयेगे.

जितना नही किसी का दिल

बस तेरे नाम का नशा करना है भोले

मुझे चाहने वाले मुझे मत चाह,

में तुझे चाहूंगा तुझसे ज्यादा,

बस तू मेरे भोलेनाथ का होले

लाऊ कहाँ से वो शंख

जो भोले को सुनाई दे

सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत

मुझे तो बस भोलेनाथ ही दिखाई दे

हमारी तड़प की तो बात ही छोड़ो साहब

सुना है नीलकंठ वाले के दीदार को 

तो पूरी दुनिया तरसती है

भोले का दीवाना

चिंता नहीं हैं काल की,

बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की.

भोलेनाथ के भक्त है

इसलिये भोले बनकर फिरते है,

पर याद रखना,

कभी कभी तांडव करना भी जानते हैं.

हैसियत मेरी छोटी है पर,

मन मेरा शिवाला है.

करम तो मैं करता जाऊँ,

क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.

भांग से सजी है सूरत तेरी

करू कैसे इसका गुणगान,

जब हो जायेगी आँखे मेरी भी

लाल तभी दिखेगे भोलेनाथ

मौत को मुट्ठी में रखता हूँ ,

मेरी हर सांस को सावधान रखता हूँ,

अरे कोई मेरे अरमानो की होली क्या खेलेगा,

भोलेनाथ का भक्त हूँ दिल मे सुलगता हुआ श्मशान रखता हूँ

Bholenath Sawan Status in Hindi

Bholenath Sawan Status in Hindi
Bholenath Sawan Status in Hindi

जिन्दगी एक धुआँ हैं,

जाने कहा थम जायेगा,

कर ले मेरे भोलेनाथ की भक्ति,

जीवन सफल हो जायेगा.

भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,

उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया

सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया.

भोले के नाम में डूबें रहना आदत हैं मेरी

कोई मुझे देखकर बस हर हर महादेव बोल दे,

यही धनदौलत हैं मेरी

ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं,

जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं।

नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला

बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला

आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है

वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है ।

तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,

रजत भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो

लोग पूछते हैं कौन-सी दुनिया में जीते हो !

हमने भी कह दिया महाकाल कि भक्ति में,

दुनिया कहा नजर आती है

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं

दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।

 कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,

पर महाकाल की दीवानगी, मुझसे कोई नही छीन सकता।

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी खत्म होती हैं,

वही से महाकाल के भक्तों की बादशाही शुरू होती हैं।

जो आसमां ने पिया जाम महाकाल का ज़हरीला

उसी को पी के हुआ रंग-ए-आसमान नीला

जय श्री महाकाल

 महाकाल से ज्यादा प्यार न कोई मुझे कर सकता है

 और न मैं किसी से कर सकता हूँ ।

हमने तो अपने आप को महाकाल के चरणों में रख दिया

दुनियाँ ही हमारी महाकाल हैं, अब इतना समझ लिया।

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है

जब मेरे महाकाल की बातें, यादें, और माहौल होता है

जय महाकाल

Bholenath Instagram Status in Hindi

Bholenath Instagram Status in Hindi
Bholenath Instagram Status in Hindi

महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हैं,

खामोश रह, कर्म कर तेरा मुकदमा जारी हैं।

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,

ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।

अकाल मौत वो मरे जो काम करे चंडाल का

काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भकत हो महाकाल का

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,

हम महाकाल के चरणों के वासी है, वहाँ तेरी भी कोई औकात नही… ~ जय महाकाल

 कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,

पर महाकाल की दीवानगी, मुझसे कोई नही छीन सकता।

 जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,

पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।

कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल

क्योकि जिसके हम बालक हैं, नाम हैं महाकाल।

आराधना करूं मैं, तेरी दिन और रात,

क्योंकि तू ही देता है, हर जगह मेरा साथ।

जय महाकाल

उज्जैन अवंतिका मेरे महाकाल की,

ऎक ऐसी पवन धरती है,

जहाँ जिंदगी मौत को देख हँसती है,

और भस्मी बन के,

महाकाल पर बरसने को तरसती है।

 आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,

उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा ।।

 दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,

महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया।

 जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा,

कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,

चलने की जिद भी जरुरी हैं महाकाल पाने के लिए।

महाकाल दुनिया मे नया हूँ,

अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा

पर तेरे अलावा किसी के सामने झुककर,

अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा

Maha Shivratri Status in Hindi and English

Na kisi abhav me jeete hai, na kisi ke prabhav me jeete hai,
mahakal ke bhakt hai ham, sirph apane svabhav me jeete.

kabil e taareeph hai vo zindagi, jo mahakal ke charanon mein jagah banati hai, chhodakar duniya ki tamam fizool baate, mahakal ke naam mein ram jaathi hai…

Sarpon Ke Bich Rahane Wala Qalapi,
Digambar, Mashan Hi Mera Mul Sthan Hain
Roodr, Aghora Mere Roop Hain,
Main Pralay Roodr Hoon, Main Mahakal Hoon

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है

बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है

dushman banakar mujhase jeetane chala tha naadaan.
mere mahakal se mohabbat kar leta to mai khud haar jaata. jay mahaakaal.

तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ

तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ

तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये

क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ ।

apane jism ko itana na sanvaro, isako to mitti mein hi mil jaana hai, sanvarana hai to apani rooh ko sanvaro, kyonki us rooh ko hee mahakal ke paas jana hai.

है कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्ही का वरदान है 

आनंद से जीना सिखाया जिसने महाँकाल उन्ही का नाम हैं

Shero Wali Dahaad Fir Sunane Aaye Hain,
Aag Ugalane Ko Fir Parwaane Aaye Hain.
Raasta Bhi Chod Diya Swam Kaal Ne,
Jab Dekha Usne “Mahaakaal” Ke Dewaane Aaye Hain.

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,

इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ ।

mahadev ke darabar mein, duniya badal jaati hain,
rahamat se hath ki lakeer badal jathi hain. leta hain jo bhi dil se,
mahadev ka naam ek pal mein usaki, takadeer badal jati hain

महाकाल वो हस्ती हैं, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती हैं,

और हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते हैं।

Ham to divaane hai us_kapali mahakal ke
jo aghoriyon ke dilo par bhi raaj karate hai..

shiv kee bani rahe aap par chhaya, palat de jo aapaki kismat ki kaya; mile aapako vo sab apani zindagi mein, jo kabhi kisi ne bhi napa..

jhuk nahi sakata,main shaury ka akhand bhaag hoon.
jala de jo adharm ki ruh ko, mai vahi mahakal ka bhakt hoon.

Kaal bhi tum mahakal bhi tum lok bhi tum trilok bhi tum
shiv_bhi tum aur saty bhi tum jay shri mahakal.

Log Kahate Hai Kiske Dum Pe Uchalata Hai Tu Itna,
Maine Bhi Kah Diya Jinke Chilam Ke,
Hukke Ki Dum Par Chal Rahi Ye Duniya Hain,
Unhi Mahakaal Ke Dum Pe Uchalata Ye Banda Hain.

mere mahakal kahate hain ki mat soch tera sapana poora hoga ya nahin hoga…kyonki jisake karm achchhe hote hain unaki to main bhi madad karata hoon…

Mahakal naam ki chabi aisee jo har taale ko khole,
kaam banengen usake saare jo,
“jay” shree mahaakaal shayari “bole”

Khushaboo Aa Rahi Hai Kahi Se
Ganje Aur Bhang Ki
Shayad Khidaki Khuli Rah Gayi Hai,
Mere Mahakaal Ke Darabar Ki

karoon kyon fikr ki, maut ke baad jagah kahan milegi, jahaan hogi mere mahadev ki mahaphil, meri rooh vahaan milegi mahaadev ki jay ho

Krpa jinaki mere oopar tevar bhee
unheen ka varadan hai shan se jeena sikhaya
jisane “mahankal” unaka naam hai..

Ai Jannat Apni Aukaat Me Rahana,
Hum Teri Jannat Ke Mohataaj Nahi.
Hum Guru Bholenaath Ke Charano Ke Waasi Hain
Waha Teri Bhi Koi Aukaat nahi..

jakhm bhi bhar jayege, chehare bhi badal jayege,
too karana yaad mahakal ko
tujhe dil aair dimag me sirph aair sirph mahakal najar aayege…
har har mahadev.

Mainen tera naam leke hi saare kaam kiye hai mahadev
aur log samajaten hai ki banda kismat vaala hai..

jo karate hai duniya pe bharosa,
voh chinta mein hote hai,
jo karate hai mahakal par bharosa,
vo chain kI neend sote hai..

koi daulat ka deevana, koi shoharat ka deevana, sheeshe sa mera dil,
main to sirph mahadev ka deevana

Mahaadev Ke Darabaar Mein, Duniya Badal Jaati Hain,
Rahamat Se Haath Ki Lakir Badal Jaati Hain.
Leta Hain Jo Bhi Dil Se, Mahaadev Ka Naam
Ek Pal Mein Usaki, Takadir Badal Jaati Hain.

भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी

Bholenath Love Status in Hindi
Bholenath Status in Hindi

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का

काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।

जय महाकाल

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,

काम बनेंगें उसके सारे जो “जय महाकाल” बोले।

कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल

कियौकि जिसके हम बालक है नाम है महाकाल.

माथे का तिलक कभी हटेगा नहीं, 

और जब तक जिंदा हूँ तब तक, 

महाकाल का नाम मुँह से 

मिटेगा नहीं 

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,

महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है ।

शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है

 क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,

मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना हैं।

 लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार

कुछ ऐसा करिश्मा कर दे मुझको मिल जाए महाकाल का दीदार।

नाचेगी धरती, झुमेगा गगन,

जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण।

 मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,

तुम साथ हो महाकाल, तो मैं अनंत हूँ

और भी पढ़े:-

Best Mahadev Status in Hindi

Best Mahakal Status in Hindi

Best Shiv ji Status in Hindi

2 Line Mahakal, Mahadev Status in Hindi

भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी
भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी

 आ रही हैं पालकी, राजाधीराज भगवान 

महाकाल की ..जय श्री महाकाल..

कब क्या आ जाए दिमाग में इसका ना कोई वक्त है।

युँ ही नहीं कहलाते पागल हम महाकाल के भक्त हैं

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,

मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर लेता तो

मैं खुद हार जाता। जय_महाकाल

महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये,

दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया।

मौत का डर उनको लगता हैं, जिनके कर्मों मे दाग हैं,

हम तो महाकाल के भक्त हैं, हमारे तो खून में ही आग हैं।

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते है !

ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते है !

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,

काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का

इस दुनिया में हम सें जलने वाले बहुत हैं।

मगर हमे Koई फrak नhi पड़ता हैं,

क्यों कि इस महाकाल भक्त पर,

मरने वाले भी बहुत हैं।

 मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,

बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।

हे महाकाल मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,

मैं जिस माहौल में रहेता हूँ उसका नाम है दुनिया !

जय महाकाल की

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,

तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोजय जय महाकाल।

धन्य हो भोलेनाथ तुम्हारी,

एक कोडी नही खजाने मे,

फिर भी तीनों लोक अपनी बसती मे बसा कर,

आप रहे बीराने मे…जय महाकाल

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,

कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं।

चिंता नहीं हैं काल की

बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की

जय महाकाल

Contusions

Friends, please tell us in the comment box how you liked our Bholenath Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!

Leave a Comment