Alone Status in Hindi:- There are two types of people in this world, one who likes to be alone. And the other one who has been cheated by someone else. Or who does not have a single hope from this world.
If you are feeling lonely too, we are here for you. Alone Status in Hindi, Best Alone Status in Hindi Two Lines, Feeling Alone Status in Hindi Life, Alone Status in Hindi for boy/girl, Alone Status in Hindi for Whatsapp/Facebook, Sad Alone status in Hindi Attitude, Akelepan Status in Hindi, Alone Status in Hindi with Images, Breakup Alone Status in Hindi have brought
All Contents
- 1 Alone Status in Hindi
- 2 Alone Status in Hindi Life
- 2.1 Alone status in Hindi Attitude
- 2.2 Sad Alone Status in Hindi
- 2.3 Alone Status in Hindi Two Lines
- 2.4 Alone Status in Hindi Message
- 2.5 Alone Status in Hindi Lines Boy Attitude
- 2.6 Akelepan Status in Hindi
- 2.7 Alone Status in Hindi with Images
- 2.8 Sad Alone Status in Hindi for Love
- 2.9 Breakup Alone Status in Hindi
- 2.10 Alone Status in Hindi for Girlfriend/Boyfriend
- 2.11 अकेलापन पर स्टेटस हिंदी में
- 2.12 फीलिंग अलोन स्टेटस इन हिंदी | अलोन स्टेटस हिंदी में
- 2.13 Contusions
Alone Status in Hindi
कुछ अजीब है ये दुनिया.
यहाँ झूठ से नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टुट जाते है.
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.
सोच सोच कर किसी दिन
हमारी जान निकल जाएगी
हो गए तुम्हारी जिंदगी से गर दूर
तो फिर चैन कहां पाएगी.
मुझे सिर्फ इतना बता दो.
इंतजार करू तुम्हारा या,
बदल जाऊ तुम्हारी तरह.
दुख और दर्द से घिरा एक मेला हूं मैं
जिसके दिल से सबने खेला है ऐसा खेला हूं मैं
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.
ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है.
चले जाएंगे दूर कहीं
हमारी आवाज भी तुम्हें ना आएगी
फिक्र में तुम्हारे किसी पल
हमें मौत भी आ जाएगी
कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं
वो लोग जिन्हें हम
जिंदगी समझ कर कभी
खोना नहीं चाहते
आप को पता है दर्द किसे कहतें है,
दर्द वो होता है जिसमे
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.
काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया
कर, तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।
अकेले जीना सीख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला कोई नहीं है।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
Best Alone Status in Hindi
छोड़ दिया है किस्मत की
लकीरों पर यकीन करना.
जब लोग बदल सकते है
तो किस्मत क्या चीज है.
किसी को धोखा देकर
मत सौचो की वो कितना
बैबकूफ है.
ये सोचो की उसे तुम पर
कितना भरोसा था
अकेलेपन को अपनी कमजोरी मत बनाओ
अकेलेपन को अपनी ताकत बनाओ
उस बुरी चीज को अपने मन से खत्म करो
जिससे आपको तकलीफ होती है।
ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ,
बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ।
नफ़रत तो नहीं है
पर अब किसी से
बात करने का
दिल नहीं करता
मुश्किल रास्तो पर तो हमें
अकेले ही चलना पड़ता है,
वरना सरल रास्तो पर
तो भेड़चाल चलती ही है।
हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है
वक्त बीत गया तो लोग भुला देते है,
बेवजह अपनों को भी रुला देते है.
जो चिराग रात भर रौशनी देता है,
सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देते है.
काश कोई मेरा भी होता
जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है
खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है। मैंने
जिसको आज मुझमें
हजारों गलतियां नजर आती है,
कभी उसी ने कहाँ था,
तुम जैसे भी हो, मेरे हो.
एक बात बोलू…
कभी किसी से बात करने की
आदत मत डालना, क्योंकि
जब वो बात करना छोड़ देता है
तो जीना मुश्किल हो जाता है
अकेले जीना सीख जाता है इंसान
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला कोई नहीं है।
गजब का प्यार था उसकी
उदास आँखों में.
महसूस तक ना होने दिया की,
वो बिछड़ने वाला है.
अब ना किसी का दिल दुखायेंगे
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे
अब यूही खामीश रहकर
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।
Feeling Alone Status in Hindi
Feeling Alone Status in Hindi:- Friends, this is the world, here no one belongs to anyone, when we understand this, when we are in big trouble, where no one is with you, neither do you understand anything.
And when you need it the most, you have someone to explain to you, then you have no one to talk to, then you understand what it is like to be alone, if you are also struggling with such a situation, then today’s poetry is especially for you. Today we are going to share with you Best Alone Status in Hindi, this Status will definitely support you in your loneliness.
If you are also feeling very sad and lonely in someone’s memory or because of someone’s separation, then with the help of Alone Status in Hindi, you can also tell your heart’s words to someone with the help of words.
अकेले रहना सीख
लिया है,मैंने…
अब तुम अपने Time
का अचार डालों…
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
अकेलेपन से सीखी है
मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है.
कमाल है ना…
आंखें तालाब नहीं है फिर भी
भर आती हैं,
और इंसान मौसम नहीं है फिर भी
बदल जाता है
किसी को कितना भी अपना
क्यों न मान लो
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या,
जब वो निभाना ही न जानता हो.
रिश्तों का अहसास जो इंसान आपको
रोता हुआ छोड़ दे, यकीन मानिए वो कभी
आपका नहीं हो सकता
मैंने सबसे ज्यादा धोखा अपनी अच्छाई से खाया है,
सामने वाले को वैसा ही मान लिया जैसा दिखा, लेकिन बाद
में पता चला कि यहां लोग रावण से भी ज्यादा चेहरे लिए फिरते हैं
मिल सके आसानी से ,
उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं.
मैंने आज़ाद कर दिया.
हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के
लिए मेरे साथ था
आज इतना अकेला महसूस
किया खुद को.
जैसे लोग दफना के चले गए हो.
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने
ना अब किसी को खोने का दुःख
ना किसी को पाने की चाहत.
कई बार ये जिंदगी ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं
की अगर बातें बोल दी जाये तो रिश्ते मर जाते हैं।
और अगर दिल में रख ली जाये
तो इंसान खुद मर जाता है
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.
ना साथ है kisi का ना सहारा है कोई,
ना हम kisi के हैं ना हमारा है कोई.
Alone Status in Hindi for Boy/Girl
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू.
तन्हाई में जीने की
आदत सी हो जाती है,
आँखों में नमी
छोटी सी हो जाती है.
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी
कुछ कहानी है…
बुरी बन गई हूँ अपनों की
मेहरबानी है.
मैने आज तक हर रिश्ते दिल
से और सच्चाई से निभाये हैं।
लेकिन मिला कुछ भी नहीं
आंसुओ के सिवा.
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
अगर मैं मर जाऊ तो… रोना मत
ये सोचकर खुश हो जाना
कि जिन्दगी से एक Tension चलागया
जो लोग अकेले होते हैं,
वे अक्सर अपनी भावनाओं के
माध्यम से दूसरों से
अधिक जुड़े होते हैं.
मुझे गिरे हुए पत्तों ने
सिखाया है….
बोझ बन जाओगे तो
अपने भी गिरा देंगे
बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है.
चाहे जितना भी, किसी को
अपना बना लो,
वो एक दिन आपको, गैर महसूस
करा ही देते हैं!
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
ज़िन्दगी में दो चीजे हमेशा,
टूटने के लिए ही होती है. साँस और साथ,
साँस टूटने से तो इन्सान एक बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से, इन्सान बार बार मरता है.
झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे.
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.
Alone Status in Hindi for Whatsapp
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल
जब हम आदतें बदलतें हैं,
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो.
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी
तब दो आँसू बहाने से.
ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने
के लोग, आप से तुम तक
तुम से जान तक, फिर जान से
अनजान तक हो जाते है.
वक्त बदल गया, तुम बदल गए.
मुस्कुराने की वजह बदल गयी,
पर रोने की वजह आज भी ,
“तुम ही हो”
अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.
ख्वाब हम देखते है.
और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया.
दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही
व्यापार करते हैं.
मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना
की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,
तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो.
जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको.
You May Also Like❣
Best Friendship Status in Hindi
Alone Status in Hindi for Facebook
Alone Status in Hindi Lines :- Friends, if the person whom you consider your everything suddenly leaves you and goes somewhere, then your heart gets broken. Feel like crying and don’t feel like anywhere. In such a situation, your loneliness becomes your companion. This is the time when we can make ourselves the strongest. And can do something new in life.
That’s why in such times of loneliness, read our Alone Status in Hindi written in Breakup Alone Status in Hindi, Sad Alone Status in Hindi for Love, Alone Status in Hindi Life, Feeling sad Alone Status in Hindi. Let these statuses be your companion in your loneliness. So friends must read this article till the end. And if you like it, share it with your friends on WhatsApp and Facebook Thank you.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है.
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !
हम तो तुमसे दूर हुए थे,
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.
हमे देखकर,
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.
कभी कभी लोग,
बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है.
सब कहते हैं ‘मैं हूँ ना’
जब आज़माने की बारी आई
सब पराए हो गए।
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वरना गैरों को क्या पता
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं.
इतना शोर है इस शहर में कितने लोग हैं,
यहाँ पर उस जैसा कोई नहीं।
बडी शिद्दत से कोशिश कर रहा हुँ,
अब मै तुम्हे भूलने की,
कभी बहुत दिल से दुवा करता था,
तुम्हे अपना बनाने की.
बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें.
जो तन्हा होता है,
वही सबसे अच्छा कलाकार बनता है।
गुजर गया आज का
दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया.
कुछ अपनों के चलते अकसर
हम अपने आप से खफ़ा हो जाते है
Mahakal Status in Hindi 2 Line
Attitude Yadav Status in Hindi
Alone Status in Hindi Life
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.
कहानी की शुरुआत सब की अच्छी होती है,
लेकिन अंत उसी की अच्छी होती
जो अपने आप के साथ होता।
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.
मैं अकेला चलता हूँ, रुकने वालों में से नहीं हूँ,
सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ।
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं,
क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है।
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं
कुछ करने के इरादे से चल रहा हूँ,
अभी नहीं रुकूंगा अभी खुद को
बदलने के इरादे से चल रहा हूँ।
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !
अकेले वही होते है, जिनमें अक्ल होती है,
वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है।
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
अब उन्हें मनाने का फायदा नहीं,
अब वो मुझसे रूठने का नाटक करने लगे है।
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता.
मैं उनके लिए हमेशा पराया रहा,
मुझे अपना कहते थे और मुझे पराया समझते थे।
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
Alone status in Hindi Attitude
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ
मिले ..या.. ना मिले
मगर तुझे याद करने से
दिल को राहत जरुर मिलती हैँ.
अकेलेपन से परेशान मत होना,
ये निशानी है सही रास्ते पे चलने कि।
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता.
वो मेरे बिना जी रहा है ज़िंदगी,
उसको उसकी ज़िंदगी मुबारक।
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया..फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
बहुत दिनो से उदासी छाई है,
अब मैं अकेला पड गया हूँ।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.
अपने आप से बड़ा साथी
इस दुनिया में ना कोई है
और ना कोई मिलेगा।
तुम लाख दुआ करलो,
मुझसे दूर जाने की.
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है,
तुझे करीब लाने की.
अपने आप को बदल के किसी
और के साथ से अच्छी तो तन्हाई है।
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
अकेला हूँ, अपनों के दिए
ज़ख्मों को भर रहा हूँ
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें.
अपने आप से बातें करता हूँ,
अपने आप को खुश रखने के लिए।
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
Related Posts😍👇
Sad Alone Status in Hindi
Sad Alone Status in Hindi :- Today we will see Feeling Sad Alone Status in Hindi in this article. If something has happened in your life during which you are feeling lonely. Or someone has left you, because of which you are feeling very lonely, and you want to express your sorrow to someone. But if you can’t, then you can talk to WhatsApp or Facebook through Sad Alone Status in Hindi. and express your sadness
अकेलेपन की आदत कुछ यूँ लग गई है
मुझे, की अंधेरों का दामन थाम लिया है
हमने, के हम खुद भी खुद से ना मिल सकें,
अपनी परछाई से भी दूर रह सकें।
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.
Best Alone Status in Hindi
अजीब बात है की अकेलेपन को दूर करने के लिए
इंसान किसी और का दिल जीतने की कोशिश करता है।
जबकि शुरुआत उसको अपने दिल से करने चाहिए
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
अकेला रहने वाला इंसान
किसी का दिल जीते या ना जीते,
किसी का दिल कभी नहीं दुखा सकता
Best Alone Status in Hindi
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया,
एक भरोसा तो तुझ पर था.
अकेलापन वो नहीं कहलाता
जब इंसान खुद को संसार से सकुचित कर ले,
अकेलापन वो स्थिति है
जब इंसान खुद में पूर्ण महसूस करें
जो दिल में आये वो करो.
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.
अकेलेपन की दो ही स्थितियां है –
दुनियां से परेशां हुआ इंसान,
या तो खुद में संपूर्ण हुआ इंसान
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
Best Alone Status in Hindi
अकेले रहने की ज़रूरत पड़ जाना बीमार पड़ जाना है,
पर इसकी आदत लग जाना
सभी अनचाही बीमारियों का इलाज हो जाना होता है
बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.
गौर से देखेंगे अगर तो सबको आप अकेला ही पाएंगे,
जरूरतों के बंधन में बंधे एक-दूसरे के पीछे भाग रहे है बस।
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली !
Best Alone Status in Hindi
अकेलापन कोई बीमारी नहीं
बल्कि मन की सर्वश्रेष्ठ अवस्था है
Alone Status in Hindi Two Lines
पूछा किसी ने की, याद आती है उसकी,
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ.
अकेले रहना इतना भी मुश्किल नहीं है।
कभी भीड़ से निकल कर उस भीड़ को जरा देखिये तो सही।
बेपनाह मोहब्बत का
आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.
अगर एक नज़रिये से देखें तो हर एक इंसान अकेला ही है।
जो साथ दिखते है वो दरअसल समझौता कर चुके है।
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.
Best Alone Status in Hindi
आप खुद को भी अपने लायक नहीं समझते,
तभी तो खुद को अकेला पाते है
कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?
जो तुम्हारे सितम भी सहे
और तुम से मोहब्बत भी करे.
अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है।
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.
आपको खुद के अकेले होने का उतना गम नहीं होता,
जितना किसी को किसी के साथ देख कर होता है
Best Alone Status in Hindi
सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं.
अकेलापन आपस में बात करने से नहीं,
एक दूसरे की बात सुनने से ही दूर होती है
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !
आपके आस पास इंसानों का होना आपका
अकेलापन दूर नहीं करता।
यकीं नहीं होता तो भीड़ में चलकर देख लीजिए
Best Alone Status in Hindi
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे.
अगर आपका साथ हर किसी को पसंद आ जाता है,
तो हो सकता है की आप एक उम्दा अभिनेता है
Alone Status in Hindi Message
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.
अकेला वह नहीं जो अकेला दिख रहा है।
अकेला वह है जो किसी के साथ रहकर
अकेलापन महसूस कर रहा है।
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे !
फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया.
Best Alone Status in Hindi
सच ये कड़वा है की अगर कोई आपके साथ है,
तो वह आपकी कीमत लगा चूका है
कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ
जितना उस पगली का हूँ.
अक्सर दो इंसान साथ आकर एक-दूसरे का अकेलापन नहीं,
सिर्फ अपना-अपना अकेलापन दूर करना चाहते है
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.
Best Alone Status in Hindi
आपकी अच्छी आदतें ही
आपके अकेलेपन की सच्ची साथी है
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !
आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है
काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं,
अपने ही जैसे किसी दूसरे का साथ पाकर खत्म होता है।
शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता.
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.
Best Alone Status in Hindi
अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है,
तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है।
बिछड़ने का तो वो पहले ही,
इरादा कर चुके थे..
उन्हें तो बस मेरी तरफ से,
कोई बहाना चाहिए था.
Related Posts😍👇
Best Friendship Status in Hindi
Alone Status in Hindi Lines Boy Attitude
Best Alone Status in Hindi :- Friends, there are many reasons for loneliness, but loneliness is often associated with separation from love. When two lovers start loving each other more than life itself. So it becomes very difficult for them to stay away from each other. But there are some circumstances in life that they have to separate. When this happens they start missing each other’s memories and get emotional and feel very lonely. Because that one person is more dear to him than his life.
To support you in this loneliness, today we are sharing with you some selected Akelepan Status in Hindi Lines, Sad Alone Status in Hindi on Alone Status. These poems are going to touch the depths of the heart. That’s why you must read them once and also share them with those whom you are missing and feeling alone.
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.
आज परछांई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो……मेरे साथ
ना मेरा दिल बुरा था ना
उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी दिया.
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें.
रात को अकेले में रोकर सोना और
सुबह उठकर किसी को महसूस ना
होने देता, ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.
Best Alone Status in Hindi
दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें
कि बारिश भी हो, यार भी हो और पास भी हो.
जिन्दगी भी उन्हेरलाती है..
जिनके पास आंसू पोछने वाला
कोई नहीं होता।
जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है.
अनुभव कहता है
खामोशियाँ ही बेहतर है.
शब्दो से लोग रूठते बहुत है।
Best Alone Status in Hindi
आज फिर आइना हमसे पूछता है,
तेरी आँखों में नमी क्यों है?
जिसके प्यार में तुमने खुदको भुला दिया,
फिर उसी के प्यार में कमी क्यों है?
जनाजे में लेटेंगे कफन ओढ़कर
और चैन की नींद सोएंगे
आज मेरी मौजूदगी खटकती है जिनको
कल मेरे लिए वह भी रोएंगे.
एक बात हमेशा याद रखना
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.
सुख में सब हंस लेते हैं साथ साथ
दुख में कोई साथ नहीं रोता है
जब होती है किसी अपने की जरूरत
उस वक्त आपके पास कोई नहीं होता है.
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर
मुझे खुद से नफरत होने लगी है.
Best Alone Status in Hindi
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की
के अब तो महफिल में भी
अकेलापन महसूस होता है
किसी को प्यार करो
तो इतना करों की
उसे जब भी प्यार मिलें
तो तुम याद आओ.
Akelepan Status in Hindi
तन्हाई का आलम लगा है
दूर हो गए सारे अपने
कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है.
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले.
सुकून अपना बेचकर
मैंने दर्द-ए-दिल कमाया है
बुराइयों को अपना बनाने में
अपनों को ही गवाया है
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.
आंखों में नींद नहीं है मेरे
क्योंकि मन में पछतावा है मेरे
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली
कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
तेरी बेवफाई मोहब्बत की एक मिसाल होगी
जब भी होगी फिर से मोहब्बत तुमसे
तो वह भी कमाल होगी.
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.
Best Alone Status in Hindi
हम उनसे मिलने की उम्मीद में बैठे हैं
जो हमसे ना मिलने की जिद में बैठे हैं
क्या ज़रूरी है हर मोहब्बत मुक्कमल हो,
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं.
मुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता है
क्योंकि मैं भी उन किस्सों में से एक हूं
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.
ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए
काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए.
Best Alone Status in Hindi
खुदा ने बड़े अजीब से
दिल के रिश्ते बनाये है.
सबसे ज्यादा वही रोया है,
जिसने ईमानदारी से रिश्ते निभाए है.
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले
Alone Status in Hindi with Images
उन बातों की कमी तो
हमेशा रहेगी जिंदगी में
जो बातें मैं सिर्फ
तेरे साथ करना चाहता था
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
यकीन मत करना हर किसी पर,
क्योंकि करीब है कितना कोई
यह तो वक्त ही बताता है !
बेवजह खामोश कोई नही होता
जिसने बर्दाश्त किया हुआ हो
खामोशी का मतलब वही समझता है.
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है..
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.
किन लफ्जों में अरदास करूं ए-खुदा
कि उसे पाने की दुआ मेरी कबूल हो जाए.
Best Alone Status in Hindi
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.
खामोश रहकर अकेले ही जिंदगी बिताएंगे
अब किसी शख्स को
इस दिल के करीब ना लाएंगे
कहते है की बिना मेहनत किये,
कुछ पा नहीं सकते,
ना जाने गम पाने के लिए,
कौन सी मेहनत कर ली मैंने.
अकेला हूं अकेला ही रहने दो
जो मेरे बिना खुश है
उन्हें परेशान क्यों करें.
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.
Best Alone Status in Hindi
मैंने अकेलेपन को चुना है
क्योंकि
मतलबी लोगों को बहुत सुना है
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.
सबने इतना अकेला कर दिया है
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है.
Sad Alone Status in Hindi for Love
Akelepan Status in Hindi :- Loneliness Status, which will be your support in your loneliness and will help you to overcome your sadness to some extent.
Friends, loneliness comes from someone going away from your very special person, if a partner or loved one leaves you, then your heart will be touched and you will start living in the desire to find that lost partner.
Friends, in this post of Alone Sad Status In Hindi, we have brought you a great and wonderful collection of Alone Status 2 Lines In Hindi, Alone Status In Hindi lines, Feeling Alone Status In Hindi, which you will like very much.
Friends, you can make your girlfriend feel your love by applying this Status, Alone Status In Hindi For Girlfriend on the status of WhatsApp, Instagram or Facebook.
Friends, all these status are in Hindi font and in the form of photos and images. Which you can download or copy the text. So without delay, let’s start the post.
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.
आप अपनों को खुश रखो
जनाब हम दुखी सही
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.
Best Alone Status in Hindi
उसका वादा भी अजीब था,
कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ, या यादों के साथ.
बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
ना ही किसी को पाने की चाह.
जो दफन हो गए वो शौक थे
जो अब जिन्दा है वो रोग है
जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
Best Alone Status in Hindi
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.
रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ..
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.
आज सोया बहुत हूँ आज रोया बहुत हूँ
पाया कुछ भी नहीं मैंने खोया बहुत हूँ.
ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाए तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना.
Best Alone Status in Hindi
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है,
जो हमारे दिल में रहते हैं.
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.
Breakup Alone Status in Hindi
बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.
मिलो कभी चाय पर
फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना
हम चुपकेसे सुनेंगे.
Alone Status in Hindi
कहानी हर एक की होती है
हमारी भी है एक अधूरी कहानी..!
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए.
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
Alone Status in Hindi
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.
मेरी मोहब्बतका असर तो देखो सनम
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं,
पर बाते तेरी होती हैं
जिनकी हम कभी जान हुआ करते थे
आज उनके लिए हम अनजान हैं
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग
मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी
और से प्यार करते हैं.
कभी अकेले रह कर देखो
अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं
Alone Status in Hindi
हर भूल तेरी माफ़ की..
हर खता को तेरी भुला दिया..
गम है कि, मेरे प्यार का..
तूने बेवफा बनके सिला दिया.
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर.
Alone Status in Hindi for Girlfriend/Boyfriend
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
हमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की,
और वो मेरे हर पल साथ है,
लेकिन एक याद बन कर.
Alone Status in Hindi
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
मेरी लाइफ में खुशिया यूट्यूब
के ऐड की तरह
बस कुछ सेकंड के लिए आती है
Alone Status in Hindi
अहसास बदल जाते है,
बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है.
सरकारी नौकरी से ही विवाह करना था
तो हमें पहले बताते हम इश्क नहीं तैयारी करते
आज के बाद ये रात
और तेरी बात नहीं होगी.
मुझे इश्क सिखाकर मुझसे मुंह मोड़ लिया
किसी और के खातिर उसने मुझे छोड़ दिया
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
Alone Status in Hindi
जहां दुआओं की दलीलें भी मान्य नहीं होती
मैं वो तकदीर लिखवा कर लाया हूं..
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है.
तुम क्या जानो टूटे दिल का हाल हमारा
एक तो तुमसे बात बंद
और ऊपर से ख्याल तुम्हारा..
बारिश के बाद तार पर टंगी,
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन.
कितना भी बिजी रख लूं खुद को
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तोड़ देती है
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.
Alone Status in Hindi
दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.
हमे तुमसे प्यार
कितना ये हम नहीं जाणते,
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना.
अकेलापन पर स्टेटस हिंदी में
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.
चंद रुपयों की खातिर घर को छोड़ देना पड़ता है
दिल नहीं लगता शहर में मगर दिल को तोड़ देना पड़ता है
ए दिल अब तो होश मैं आ,
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,
और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है.
जिसको जितनी IMPORTANCE दी है
उसने उसी लेवल पर जाकर
HURT किया है
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे
अपनों को पाया हमने.
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी.
किसी की ज्यादा तो किसी की कम है
परेशानियां सबके साथ हरदम है
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है,
जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.
Alone Status in Hindi
ख़ुदकुशी का कोई हलाल तरीका बताओ
साहब जिंदगी जीने से अब
नफरत होने लगी है
रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं
रिश्ते तोड़ देने से मोहब्बत
खत्म नही होती कहना उससे.
लोग याद तो उन्हें भी करते है,
जो दुनिया छोड़ जाते है !
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं
Alone Status in Hindi
बहुत तकलीफ देते हैं वो लोग जिन्हें
खुद से ज्यादा importance
दी जाती है..
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.
नए दर्द उन्हीं से मिलते हैं
जिन्हें पुराने बताए गए हो
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
Alone Status in Hindi
जो जख्म दिखते नही हैं,
वो दुखते बहुत हैं.
तुम मैं और आधी रातें
हाय वो तुम्हारे झूठे वादे और झूठी बातें..
फीलिंग अलोन स्टेटस इन हिंदी | अलोन स्टेटस हिंदी में
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.
हमें तो बस अकेलेपन
से प्यार है छोड़ दी
दुनियादारी हमें सिर्फ
मौत का इंतज़ार है..!!
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की
खामोश क्यों हो.
मुझे हर बार रुला कर जाती है ए ज़िंदगी,
शायद तुझे पता नहीं मेरे पास कोई नहीं है चुप कराने वाला।
ज़िन्दगी ने तो एक बात सिखा दी,
कि हम किसी के लिए हमेशा ख़ास नहीं रह सकते।
Alone Status in Hindi
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने का
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की #आहट से डर गया।
ये सजा भी बड़ी बेरहम है,
मुझे तन्हा देखकर भी नहीं पिघलती।
जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम।
सब ने हौसला दिया और चले गए,
एक मेरा गम था जो मेरा साथ ही नहीं छोड़ता।
ज़िन्दगी की एक ही हकीकत है मेरी,
ना वो हमारा हो सका ना प्यार दोबारा हो सका।
कितना अकेला हूँ किससे कहुँ,
ये सुनने वाला भी तो कोई नहीं।
दर्द सर का हो या दिल का
दोनों बहुत बुरे होते है.|
Alone Status in Hindi
जाने क्यों लोग सोच लेते हैं मेरे बारे मे के ‘वो तो खुश है’,
क्यों नहीं देखते मेरे चेहरे के पीछे के अकेलेपन को।
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे,
पर तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे।
सबने समय-समय पर परखा था मुझे,
पर काश किसी ने समझा होता।
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
बारिश का था मौसम और शमा भी थी हसीन,
मैं था तन्हा और फ़िज़ा थी गमगीन।
उसने कहा तुम सबसे अलग हो,
सच कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग |
Alone Status in Hindi
अकेले निकले थे घर से, सब कहते हैं
अब तो आगे निकल गए हो,
किसको बताऊं कि कितना तन्हा हो गया हूँ।
Contusions
Hope friends, how did you like this Alone Status in Hindi post of ours, if you like it, then comment and share this post with your friends on WhatsApp, Facebook or Instagram Thank you