Instagram:- Friends! Whenever you post a photo on Instagram , if you add a small Instagram poetry along with it in its caption, then your post gets enhanced. You can use Instagram Attitude Status Shayari to give someone a glimpse of your status. Nowadays, there is a trend of posting poetry on Instagram on social media.
Therefore, we have brought the best Instagram Status Shayari, Instagram Status, Instagram Status in Hindi, Best Status for Instagram, Instagram Status Attitude, Instagram Status in Hindi 2 Line, Instagram Status in Hindi Motivational, Instagram Status in Hindi Sad, Instagram Status Friend, Instagram Status Bio, Instagram Status for Post, Instagram Status for Pic, Instagram Status for Cool, Instagram Status Love, Good Instagram status, Instagram Status View for you in this article.
You will get the most trending and unique Instagram Status in Hindi here. You can easily copy them and use them for your caption, story or status for free.
All Contents
- 1 Instagram Status
- 1.1 Instagram Status in Hindi
- 1.2 Best Status for Instagram
- 1.3 Instagram Status Attitude
- 1.4 इंस्टाग्राम स्टेटस इन हिंदी
- 1.5 Instagram Attitude Status for Boys
- 1.6 Instagram Status in Hindi 2 Line
- 1.7 Instagram Status in Hindi Motivational
- 1.8 Instagram Status in Hindi Sad
- 1.9 Instagram Status in Hind Attitude Girl
- 1.10 Instagram Status in Hindi Friend
- 1.11 Instagram Bio Status
- 1.12 Status for Instagram Post
- 1.13 Status for Instagram Pic
- 1.14 Cool Status for Instagram
- 1.15 Instagram Status Love | इंस्टाग्राम स्टेटस
- 1.16 Good status for Instagram | इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में
- 1.17 Instagram Status View
- 1.18 Contusions
Instagram Status
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा
उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
कोई फ़र्क नहीं पड़ता मुझे
कोई Accept करे य Reject।
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है
हम भी शरीफों की गिनती में आते हैं,
अगर कोई उंगली ना करे तो.
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.
ध्यान देने कि नहीं ध्यान में रहने की जरूरत है
अच्छा इंसान बनने के लिए।
ताश का जोकर और अपनों की _ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है
हम इस दुनिया में मशहूर होने आये है,
मगरूर होने नहीं
बस वक्त की बात है जनाब
पंछी के साथ पिजरा भी उड़ा देंगे.
लाखो किलोमीटर की यात्रा,
एक कदम से ही शुरू होती है.
सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही एप्टीटयूड है,
मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते
मैं अकेला हूँ
पर कमजोर नहीं।
वो बोली तुम मेरी गली में ‘क्यु’ नहीं आते,
मेने कहा पागल रोजाना ‘ससुराल’ जाना ठीक नहीं है
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो, बल्कि अपने
हर समय को ख़ास बनालो.
तुम बस अपने आप को समझ लो,
कोई और समझे ना समझे।
मुझे बदलने का मौका तो दो,
मेरे साथ तो चलो मुझे किरदार में
आने का वक्त तो दो।
हम Upset नहीं रहते क्यों कि
हम जीवन में सब कुछ Set करके चलते हैं।
तेरी खुशी मेरे लिए काफ़ी है,
तू मेरे साथ रहे ये जरुरी नहीं।
बस खामियां याद रख लो मेरी, खासियत से
तो वैसे भी लोग अनजान ही रह जाते हैं।
अपनी तो एक ही पहचान है,
हंसता चेहरा, शराबी आँखें,
नवाबी शान और दोस्तों के लिए जान.
तमीज से रहिए जनाब
इज्जत मुफ्त में दूंगा.
खूबसूरत वो है, और हर वक्त इलज़ाम
हम पर लगा देते है मुहब्बत का।
Instagram Status in Hindi
हर कहानी का एक अनोखा किरदार है,
हर कहानी में कोई न कोई गुनहगार है।
हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें
किसी से नफरत करके मिलेगा इतना
कि धीरे-धीरे तुम खुद कि नज़र में गिरते जाओगे।
कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा,
तुम्हारा सिर्फ़ वक्त आया है हमारा दौर आएगा.
जीवन उनके लिए है जो डरने के
बजाय सीखने को तैयार रहते हैं.
ज़िन्दगी एक खेल है,
ये आपको तय करना है,
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.
कविता को कहानी में लिखने का वक्त है,
अपने आप को हिसाब से दुनिया को बदलने का वक्त है
हमारी अफवाह_के_धुंए वही से उठते_है,
जहाँ हमारे_नाम से आग_लग जाती है
किसकी तलाश में घूम रहे हो,
जो भी चाहिए तुझे सब तेरे अंदर ही मिलेगा।
अपने आप की तलाश में निकला हूँ,
किसी और से ना मिलवाओ।
बेतरकीब ही खुश हूँ,
तरकीब ना सिखाओ।
बदमाश होने के लिए अकेले ही आगे_बढ़ना पड़ता है,
पुलिस तो तब पीछे आती है जब हम कामयाब होने लगते है
अब मैं किसी और से नहीं,
खुद से प्रीत जोड़ने लगा हुआ हूँ।
“पहली मुहब्बत का एहसास बहुत गाढ़ा होता है।
कैसे होता है? क्यों होता है? लेकिन सब से खास होता है।
जिस चीज का तुम्हे खौफ है,
बेटा उस चीज का हमे शौक है.
कोई किसी का नहीं होता जनाब
सब मतलब के साथी हैं.
जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है,
उस-उस ने इतिहास रचा है.
कोई कितनी भी कोशिश कर ले
हमारे जैसा बनने की,
लेकिन उसे यह पता होना चाहिये
कि शेर बनाए नही जाते, पैदा हुआ करते हैं
थोड़ा गम मेरे हिस्से में है, थोड़ी हसीं उधर दे दे,
जो भी बचीं हुई ख़ुशी है ज़िंदगी अब तू उसका हिसाब दे दे
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा
आप बदनाम करते रहो,
हम मशहूर होते रहेंगे
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,
तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी.
अगर आपके सपने
आपको सोने नहीं देते,
तो आपको सोना ही नहीं चाहिए.
तुझे एक नज़र देखना चाहते हैं..
देखकर नज़रों में बसाना चाहते हैं.
Best Status for Instagram
हर दिन नयी
शुरुआत का मौका होता है,
उसे हाथ से जाने मत दो.
उम्र_छोटी है तो क्या हुआ,जीवन का
हर एक मंज़र देखा है, फरेबी मुस्कुराहटो
के संग बगल में छुपा खंज़र देखा है
जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.
इतनी छोटीसी उम्र मैं इतने चाहने वाले बना दिए हैं
कि, अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
मुझे देखकर हमेशा तेरी आंखें सवाल करती हैं,
और मेरा जवाब सुन ये बवाल करती हैं।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी _खुश _क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरे दोस्त तो साथ हैं
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा.
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती हैं,
और इंसानो की खोने के बाद.
ख्वाहिश भले छोटी सी हो, लेकिन
उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.
इतने बुरे बनो की
बुरा वक्त भी पास ना आए.
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले.
धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते हैं,
पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती हैं
हमारे तेवर नापोगे तो जल जाओगे,
आग है मेरे शख्सियत में।
मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा, हम वो हे
जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं।
Related Posts😍👇
Instagram Status Attitude
Instagram Status in Hindi: In today’s digital era, the online world is having a great influence in popularizing people. These include Facebook, Twitter, WhatsApp and many other platforms which are dominant on social media today. If there is any platform that is most popular among all these then it is Instagram, so friends, today we are present in front of you with Instagram status for you. You read these statuses of ours.
Today we are sharing Instagram status, Attitude status for instagram with you. Friends, share these status with your friends and family on social media. We hope that all of you friends will like this status.
मुझे नफ़रत करना नहीं आता, पर अगर तुम ऐसे हि रहे,
तो मैं भी मौके पे चौका मारने में देर नहीं करूंगा।
खराब बहुत हैं हम, पर दोस्तों के
मुसीबत में सबसे पहले काम आते हैं हम।
शेर को जगाना और
हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं,
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं.
रिश्तों को हर बार बचाने का ठेका
हम ही ने नही ले रखा है.
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है
किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है
भौंकते भौंकते थक जाओगे,
मेरा Reaction फ़िर भी नहीं आएगा।
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं, जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं
हर मंजिल की एक पहचान होती है,
और हर सफर की एक कहानी.
कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं,
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं.
कतार में खड़े है खरीदने वाले,
शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते
हम उस दौर में जी रहे हैं,
जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।
किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.
बराबरी सबके साथ कर
मगर बाप के साथ नही.
मुझे ज्ञान मत दो मेरा वक्त
ख़राब है दिमाग नही.
गज़ब की धूप है मेरे_शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है
जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं.
रूठे हुए को मनाना,
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही
इंस्टाग्राम स्टेटस इन हिंदी
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
जिंदगी एक सफ़र है सुहाना,
यहाँ कल क्या हो किसने जाना.
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो.
गैर तो छोड़ो अब अपने भी
मुझे अनजान समझते हैं।
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं.
आदमी अच्छा था,
यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है.
अकेला हूं परेशान ना कर !
इश्क़ है तो इश्क कर, एहसान ना कर
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.
अंतर बस इतना है तुम कहते हो और
हम जो कहते है उसे करते है।
अगर कोई आपको निचा दिखाना चाहता हैं,
तो इसका मतलब आप उससे ऊपर हैं.
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही _बारूद है
किताबों पर धूल जम जाने से
इतिहास कभी खत्म नही हुआ करते.
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
सही को सही और गलत को गलत,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ
अपने रास्ते आता हू जाता हूं, कभी किसी को छेड़ा नही,
पर अगर तुम नही माने तो तुम्हे मसल देंगे।
कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है.
हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली
नहीं लेते हैं, किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है.
किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.
Instagram Attitude Status for Boys
इतनी सी ज़िंदगी हैं पर ख़्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है
हमसे कभी बदमाशी मत करना,
हम खराब हो जाएंगे तो सुधर नही पाएंगे।
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो
मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों,
अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ
इंसान घर बदलता हैं,
रिश्ते बदलता हैं, दोस्त बदलता हैं,
फिर भी परेशान क्यों रहता हैं?
क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता.
अब रिश्ता टूट ही चुका है तो अच्छा है,
जबरदस्ती रहना भी अच्छा नहीं लगता।
धैर्य कड़वा हैं
लेकिन इसका फल मीठा है
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते है और चर्चे हमारे करते है.
कौन कहता है कि मुसाफिर जख्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते
लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.
सोचा था कभी वो दिन आएगा,
जब तुम्हारा दिल भी हमे चाहेगा।
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है !
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो।
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।
हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,
इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.
किसी को कुछ नही मिलता दुनिया मै,
अगर उसके पास पैसे की ताकत नहीं होती।
Instagram Status in Hindi 2 Line
साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.
मेरा दिल लेकर जाने क्या करेगी पगली,
चन्द जुल्फें तो सम्भाली जाती नहीं उससे
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.
तुम्हे क्या लगता है फिर से बातो मै आ जाऊंगा,
झूठे प्यार मै फंस जाऊंगा।
हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है
चीखकर हर ज़िद पूरी करवाता है,
इकलौता बेटा.
मगर बिटिया गुज़र कर लेती है,
टूटी पायल जोड़कर.
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है
साहेब लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता
जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था
जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए.
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.
इतना करीब आने चाहते हो क्या,
दिल फिर से दुखाना चाहते हो क्या।
“ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी मिले इस दुनियां में,
तो लोग अधूरा छोड़ देते है,
चाहे फिर वो खाना हो या किसी की मुहब्बत हो
एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से.
ज़िंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब ज़िंदगी को खूबसूरत_बनाने वाला साथ_हो
You May Also Like❣
Best Friendship Status in Hindi
Instagram Status in Hindi Motivational
Instagram Status :- Friends, today we have brought Instagram status images, Instagram Status Motivational for all of you. In today’s time, more and more people share their thoughts, their happiness and sorrow on Instagram status.
We all know that Instagram is a social media which is the best application where you can share your thoughts with selfie photos or pictures which can express your outlook of life. Instagram is a platform for those who love to click their own photos which they can share on their Instagram profile and show their photos to their followers.
काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.
दूर ही रहो हमसे तो अच्छा है,
क्युकी ज्यादा पास आओगे तो जल जाओगे।
मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है.
इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं,
इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं.
आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है
ताकतवर लोगो के पास पैसा बहुत होता है,
पर कमजोर लोग बुद्धि से उन्हें हरा देते है।
पैसा बेशक बड़ा होता हैं,
पर इतना बड़ा भी नहीं होता
की प्यार से जुड़े रिश्ते खरीद सके.
तुम बस अपने आप को समझ लो,
कोई और समझे ना समझे
जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,
वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं.
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो.
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते।
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो
आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी.
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी.
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो
लोग हमारे पाव के निचे खुदाई करने लगे
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं.
Instagram Status in Hindi Sad
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है
मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी तेरी जरुरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो Maa Baap से करो
इन बेवफाओं में क्या रखा है
मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ
माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.
किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि
उसकी ख़ामोशी टूटे, और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे
न जिंदगी खुशी ना मौत का गम जब तक है,
दम अपने ѕтуℓє से जिएगे हम
कुछ मजबूत रिश्तें,
बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है
जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है
मजाक और पैसा काफी
सोच समझकर उड़ाना चाहिए.
ख्वाइशो का कैदी हूँ, मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजो का शौंक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है
कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.
मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली
एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है
Instagram Status in Hind Attitude Girl
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.
ये बदमाशी की बाते तो सोच समझ के किया कर बेटे,
क्यूंकि जिन किताबो से तूने सीखा है, वो किताब मैंने ही लिखी है
मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है
गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू च रहा हे,
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हे
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.
खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.
अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और
इस दुनिया पर राज़
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए
ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
ये बात बिलकुल गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
बस मौत एक बार मिलती है
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.
सिर्फ उमर ही छोटी है, जजबा
तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है
रात में उड़ा देती है नींदे
कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर की !
रात में जागने वाला
हर शख्स आशिक़ नहीं होता.
Instagram Status in Hindi Friend
Instagram Status in Hindi :- Hello friends, if you are looking for an Instagram status for your friends that expresses your feelings about them, they are very special in your life. Here is a collection of Instagram Status. Which you can share with your friends and family. You can add a status to make them feel special as we have given here some of the best Instagram status for friends.
Friends, we have brought Instagram Status In Hindi for you. If you are looking for poetry related to Instagram Status In Hindi, then you have come to the right place, here you will get Instagram Status In Hindi,
I have come up with Insta Status In Hindi, Instagram Attitude Status for Boys etc. You can read all these as well as download them.
फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है।
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है।
जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.
जो इंसान यह कहता है
मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं
कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.
तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना.
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से
अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.
आज कल वो लोग भी कहते है
कि हमारा तो नाम ही काफी है
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है
नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो,
तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.
खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँ
मोबाईल अपना,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.
Instagram Bio Status
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
अपने फैसले बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से
पूरी दुनिया बदल देते हैं.
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से
भी ज्यादा खतरनाक होती है
आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं,
शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.
“ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी मिले
इस दुनियां में तो लोग अधूरा छोड़ देते है,
चाहे फिर वो खाना हो या किसी की मुहब्बत हो।
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.
कीमत बस सिक्कों का है यहाँ,
ईमान बहुत सस्ता हो गया है आजकल।
ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.
कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में इंटरेस्ट नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.
डूबता वही है ज़िंदगी में,
जो तैरता नहीं।
कलयुग है साहब,
यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,
और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.
हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,
तुमसे क्या मिल पाएंगे.
आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.
मंजिलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.
Status for Instagram Post
सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.
अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.
जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.
अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको.
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न सकें.
कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
उड़ान तो भरना है,
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है,
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.
हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है.
शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है.
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
सबसे तेज वही चलता हैं
जो अकेला चलता हैं,
लेकिन दूर तक वही जाता हैं
जो सबको साथ लेकर चलता हैं.
जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो.
समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.
Status for Instagram Pic
Instagram Status in Hindi: Friends, if you also like to post status on Instagram and you like to post something new every day, then today we have brought for you the Best Instagram Status which you can post on your Instagram, you can add status or You can also share it with your friends. In this post, we have also included Instagram Status in Hindi Images which you are going to like very much.
Hello friends, read Best Instagram Status in Hindi. Here you will get the best Instagram status in Hindi like Attitude, Love, Sad. From here you can copy the status of your choice and paste it in Instagram status video or Instagram status. And friends, if you like our Instagram status in Hindi, then please share it with all your friends.
जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे.
लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
अगर किसी चीज की चाहत हो,
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.
मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना,
हो सकता है उसका रुमाल गिला मिले.
हर चीज की कीमत समय आने पर ही होती हैं,
मुफ्त में मिलता हुआ ये ऑक्सीजन,
अस्पताल में बहुत महंगा बिकता हैं.
लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता
कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.
दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
खुश रहा करो उनकें लिये जो
अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखना चाहते हैं.
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.
Cool Status for Instagram
जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.
दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.
उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.
ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.
जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं.
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.
अपनी औकात में रहना सीख बेटा..
वरना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.
कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.
छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.
किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.
Instagram Status Love | इंस्टाग्राम स्टेटस
हम मुस्कुराकर ग़म छुपा लेते हैं अपना,
और लोग हम जैसा बनने की दुआ करते हैं.
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.
खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.
अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है.
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें.
जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.
कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा.
अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
Good status for Instagram | इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी में
अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़
और इस दुनिया पर राज़
अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही, रातों से लढना पड़ता है.
वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.
आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.
जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल
कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
भी कर सकता है.
जो मिल गया वो मक़ाम कैसा,
जो छू ही लिया तो चाँद कैसा.
रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं.
जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.
सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को
मुठ्ठी में करने का रखते है.
ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.
किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत
करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.
जीवन में ऊँचे उठते समय
लोगो से अच्छा व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो
सामना इन्हीं लोगो से करना होगा.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है..
Instagram Status View
बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.
धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता.
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ..
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.
ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.
मुझे छाव में रखा और खुद
जलता रहा धुप में,
मैंने देखा हैं एक फरिश्ता,
मेरे पिता के रूप में.
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Instagram Status post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!