Best Life Status in Hindi:- Life is a great gift given by God. There is happiness and sorrow in life. Its name is life, we should live life in a good way. Love should be with all people. The way you look at life, Life also looks at you from the same point of view, so always keep your thinking positive towards life. Only then you can lead a good life and keep yourself happy and others happy.
So friends, read some good life thoughts and life status in today’s blog post Best Life Status in Hindi, Life Status in Hindi Attitude, Life Status in Hindi love, Life Status in Hindi Sad, Life Status in Hindi 2 Line, Life Status in Hindi Shayari, Life Status in Hindi For Boy, Life Status in Hindi Fb, Sad Life Status in Hindi For Wtatsapp, Life Status in Hindi For Facebook
, Sad Life Status in Hindi For Girl, Alone Life Status in Hindi, Life Status in Hindi Instagram, Life Status in Hindi Text, Zindagi Status in Hindi, True Lines About Life in Hindi.
Reading which will change your outlook towards life. In this we are sharing life status in hindi with you. Friends, we hope that all of you will like these wonderful status written on life. Thank you !
All Contents
- 1 Life Status in Hindi
- 2 Best Life Status in Hindi | लाइफ स्टेटस हिन्दी मे
- 3 Life Status in Hindi Fb With Images
- 4 Sad Life Status in Hindi
- 5 Life Status in Hindi Two Line With Images
- 6 Life Motivational Status in Hindi
- 7 Life Status in Hindi for Boy
- 8 Heart Touching Life Status in Hindi
- 9 Life Status in Hindi Attitude
- 10 Sad Life Status in Hindi For Wtatsapp
- 11 Life Status in Hindi For Facebook, Instagram
- 12 Life Status in Hindi Shayari
- 13 Life Status in Hindi Love
- 14 Jindgi Status in Hindi
- 15 Zindagi Status in Hindi
- 16 Alone Sad Life Status in Hindi For Girl Text
- 17 Contusions
Life Status in Hindi
समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो
जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो
हम किसी पल की एहमियत तब तक नहीं समझ
पाते जब तक वो एक याद न बन जाए।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं
जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका
देती है सरल शब्दो में उसे कल कहते है
बिना किताबों की जो पढ़ाई
सीखी जाती है उसे जिंदगी कहते हैं
दर्द तो ज़िन्दगी देती है,
मौत तो वैसे ही बदनाम है।
मत सोचा करो उनके बारें में जो
तुम्हारे पीठ पीछे बात करते हैं क्योंकि
जो पीछे बात करते हैं वो पीछे ही रह जाते हैं
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है
मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं,
अपनी मर्ज़ी से भी दो-चार कदम चलने दे
ज़िन्दगी हम तेरे कहने पे चले है बरसो
किसी के साथ बिताए गए
एक मिनट में आप उसे अपनी
ज़िन्दगी का एक हिस्सा देते हो और
उसकी ज़िन्दगी का एक हिस्सा लेते हो।
ज़िन्दगी जीने के रहस्य को किताबों
में नहीं पढ़ा जा सकता क्योंकि ये सिर्फ
अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है
अगर आप सही हो तो कुछ गलत नहीं होता
लेकिन आप गलत हो
तो ज़िन्दगी भर गलत ही गलत होगा
जो पढ़ाई आज तुम्हें दर्द लग रही है वहीं
कल तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी
जब तक हम ज़िन्दगी को
थोड़ा बहुत समझने लगते हैं,
आधी गुजर जाती है।
ज़िन्दगी छोटी है और समय तेज़ी से बीत रहा है
तो हर आने वाला पल का आनंद लो
किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है|
आपको पहले ज़िन्दगी के खेल के
नियमों को समझना होगा,
तभी अच्छे से खेल पाओगे।
सच कहा है किसी ने
जितनी भीड़ बढ़ रही है ज़माने में
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे है
Best Life Status in Hindi | लाइफ स्टेटस हिन्दी मे
जिन्दगी की राहो में मुस्कराते रहो हमेशा
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नहीं
दिल से प्रशंसा,
दिमाग से हस्तक्षेप और
विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है
वरना_ मौन ही बेहतर है!
लाइफ में हर मौके का फायदा उठा लेना
मगर किसी के विश्वास का नहीं।
ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों
की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं
इंसान एक ऐसा ग़ाफिल मंसूबा साज़ है के
वह अपनी सारी ज़िन्दगी की प्लानिंग
में कभी अपनी मौत को शामिल ही नहीं करता
जीवन में दर्द दो तरह के होते हैं एक जो दर्द
देता है और एक जो आपको बदल देता है
ज़िन्दगी के चार सतम्भ: प्यार,
ईमानदारी, सचाई और सम्मान।
कदर वो है जो मौजूदगी में हो,,,
बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं।
Life खुशियों का खज़ाना हैं जो कभी खाली नहीं होता
अगर इंसान इस ख़ज़ाने का उपयोग सही तरह से करे
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
किसी के बुरे वक़्त में
उसका साथ देना ज़िन्दगी का
सबसे अच्छा कर्म है।
छोटी है ज़िन्दगी
लेकिन हौसला बड़ा रखना चाहिए|
अपनी आत्मा को खोकर संसार मत पाओ
आपकी बुद्धि सोने और चांदी से कही बेहतर हैं
सोने से तो बस नींद पूरा होती है
सपना पूरा करने के लिए तो उठना पड़ता है|
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं,
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं
मुझे घमंड नहीं किसी भी बात का,
क्यूँकि में जानता हूँ की एक रात
ज़िंदगी में ऐसी भी होगी, जिसके
बाद कोई सवेरा नहीं होगा.
कुछ चीजें वक़्त पर मिलें तो ही बेहतर हैं.
पहले मिलें तो अपना मूल्य खो देती हैं
और बाद में मिलें तो अपना महत्व।
घमंड में मत रहिए, अर्श से फर्श तक
आने में, वक़्त भी नहीं लगता.
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं
ज़िन्दगी में अगर गुलाब की तरह खिलना है ऐ दोस्त !
तो कांटों से तालमेल की कला सीखनी होगी
Life Status in Hindi Fb With Images
Life Status in Hindi with Images:- We often have to resort to status to share our feelings on WhatsApp, Facebook and Instagram. Social media has become very important in life. Because of which we often put status in WhatsApp or story on Insta to share our feelings whether it is happiness, sorrow, displeasure or anger. Sometimes we find it difficult to find words that match our feelings.
To support you in this problem, in this post, we are sharing a collection of “Whatsapp Status in Hindi” of different expressions for you. In this, some poetry related to life, happiness, full of attitude, positive thoughts and many other expressions have been kept. You read them till the end, surely these “Fb Status in Hindi” will appeal to your mind. Share them on your social media and also share with your friends.
लाइफ में सब से प्यार करो,
कुछ एक पर भरोसा करो और
गलत किसी के साथ भी ना करो।
नमक की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं
सोने से तो बस नींद पूरा होती है
सपना पूरा करने के लिए तो उठना पड़ता है|
जब आप सपने देखना बंद कर देते हो
तो आप जीना बंद कर देते हो।
आप अपने भविष्य तो नहीं लेकिन
जीने का तरीका जरुर बदल सकते हो
खुद से नहीं हारोगे।
तो अवश्य जीतोगे
ज़िन्दगी में कभी कभी सवाल आसान होते हैं
लेकिन जवाब कठिन होते हैं।
यदि मन मे बैर है..तो मंदिर मस्जिद
गुरुद्वारा जाना सिर्फ एक सैर है
इंतज़ार मत करो आजकल किसी भी चीज़ का,
जितना तुम सोच रहे हो जिंदगी उस से कहीं तेज़ चल रही है
मूर्ख व्यक्ति दुसरो को
बर्बाद करने की चाहत में
इतना अंधा हो जाता हैं कि
उसको खुद के बर्बाद होने का
पता नही चलता.
जिंदगी हर पल
एक नई शुरुआत है।
अब डर लगता है मुज़े उन
लोंगो से जो केहते हैं मेरा
यकीन तो करो।
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल
जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल
इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उस से कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।
लाइफ कभी परफेक्ट नहीं होती,
लेकिन जो भी ज़िन्दगी में मिला है
उसका शुक्रिया अदा करो।
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी, बस इरादे नेक
और हौसले बेहिसाब रखना।
आज ऊँगली थाम ले मेरी, तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा, जब मैं बुढा हो जाऊं
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया के दर से अपने फैसले बदल लेते है।
हर इंसान के पास
दिल की धड़कने सीमित हैं,
इसे बर्बाद मत करो।
मेहनत इतनी खामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दे।
Bad Boy Attitude Status in Hindi
Sad Life Status in Hindi
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं
किसी की आँखों में खटकने के लिए।
इस साल का सफर कुछ यूं गुजर गया..
कुछ अनजाने हो गए कुछ अनजानो को अपनाकर गया.
ज़िन्दगी जीने का बहुत रास्ते है
सही भी है गलत भी है
लेकिन चलने वालो के ऊपर निर्भर करता है|
ज़िन्दगी में लोगों का चाहे कितना भी अच्छा करो,
कभी याद नहीं रखते. एक बार गलती कर दो,
वो कभी भूलते नहीं।
हम नींद में सपने देखते हैं,
लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर
अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं
जो खुद खुश रहते है
उनसे दुनिया खुश रहती है
नाराजगी कभी वहाँ मत रखियेगा जहाँ..
आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो
हम में से कई लोग अपने सपनों
को नहीं बल्कि डर को जी रहे हैं।
हर किसी का दिल पैसे से ही नहीं
इनसाननित से भी जीत सकता है
ज़िन्दगी का तजुर्बा तो नहीं पर
इतना मालूम है,
छोटा आदमी बडे मौके पर काम आ जाता है
और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है
दूसरों को सोता देख कर भी जो जाग कर
पढ़ रहे हैं वहीं एक दिन इतिहास रचेंगे
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है
हजारों उलझने राहों में, और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी, चलते रहिए जनाब।
हम सब अपनी ज़िन्दगी में गलतियां करते हैं,
क्योंकि ज़िन्दगी जीने के लिए कोई किताब नहीं होती।
दोस्त बेशक एक हो, लेकिन ऐसा हो
जो अल्फाज से जायदा, खामोशी को समझे
सड़क इतनी लम्बी है तेरा रास्ता भी कहीं होगा
विश्वास कर खुद पर तेरा आसमान भी कहीं होगा
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।
मैं कभी भी किसी से नाराज़ नहीं होता
बस ख़ास से आम कर देता हूँ
लाइफ वैसी ही होती है
जैसी हम उसे बनाते हैं।
कभी कभी ऐसा होता है,
हम एक इंसान की वजह से,
जिंदगी में SMILE करना भूल जाते है
Mahakal Status in Hindi 2 Line
Attitude Yadav Status in Hindi
Life Status in Hindi Two Line With Images
क्या देख रहे हो इन गहरी
आंखो में माफ करना यहां
अब कोई नही रहता.
जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना
जरुरी है क्योंकि हर पन्ने को बांधकर रखता है
साँसो का टूटजाना तो आमबात हैं,
जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं
जब आपको लगे कि आप जीवन में खुश नहीं हैं
तो ये सोचो कि कोई खुश है
क्योंकि आप उसकी ज़िन्दगी में हो।
यह दुनिया ही ऐसी है
यहाँ पे दिल से नहीं
लोग जरुरत से मोहब्बत करते है
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है
मुस्कुराहट जीवन में होनी चाहिये
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है।
जीवन का सबसे
बड़ा सुख प्यार है।
दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं!
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं
चेहरे “अजनबी” हो जाये तो कोई बात नही, लेकिन
रवैये “अजनबी” हो जाये तो बडी “तकलीफ” देते हैं
काश! ज़िन्दगी भी पेंसिल से लिखी होती,
कुछ पन्ने हैं जिन्हें मैं मिटाना चाहता हूँ।
हाथ में टच फ़ोन बस स्टेटस के लिये अच्छा है
सबके टच में रहो जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी
याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता,
जब तक की वो खुद न हार मान ले।
जिन्दगी ने सवालात बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
हमेशा मुस्कुराते रहो! ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
और इसमें मुस्कुराने के लिए बहुत कुछ है।
झूठ बोलते थे कितना, फिर भी सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है, जब बच्चे थे हम
Related Posts😍👇
Life Motivational Status in Hindi
Life Status in Hindi Lines:- There are two ways available to any person to live life, the first way is that we keep complaining about the struggles and difficulties coming in our life like others. Tell all of us the problems of our life and try to be worthy of mercy in front of them. This is the way most of the unsuccessful and unhappy people in the world live their lives. But on the contrary we all have another way to live our life happily. The other way is when you have difficult times and struggles in your life.
Then you face those difficulties firmly and live your life with a smile, we should live our life happily in this second way. Since we get life only once, we should spend this life in such a way that our life can be presented as a positive example for others. We should be happy and live life to the fullest. So that other people can also be inspired by our life and live their life happily without any tension.
Life Status is most important for any person. Because until the status of any person in his life is not filled with happiness, there is no special importance left in that person’s life. But on the other hand when the status of a person’s life is filled with happiness and joy. Then the life of that person is important to a great extent for the people living around him apart from him. When the status of your life is related to happiness and success. Then you have truly lived your life well.
Because unless you have a meaningful goal for your happiness and success in life. Then your life is like raw mangoes. For example, when eaten without salt, it starts to taste tasteless. But when this raw mango in the form of life gets sweet salt of happiness, happiness and success. Then like that raw mango, the taste of your life also becomes many times more. Along with this, when you inspire others with your motivational thoughts in life, then along with your life, their life also becomes full of happiness and happiness away from stress.
Due to which, like your own Life Status Life Status, their Life Status Life Status also becomes excellent. In this best article of Life Status, we have brought your selected and Best Life Status in Hindi. With the help of which you can live your life openly and happily and also inspire people around you to live a happy and stress free life. So that their life status and the life status of your life become better and better.
Life Status It is very important for all of us that whatever moments we are living in life, we should live it comfortably. It is said that every moment of life should be lived as if it is your last moment. There is no assurance of when your life will end.
To give the definition of life, it has also been brought on the big screen. Life has been called a puzzle that can never be solved. Not only this, many songs have been written on the word Zindagi. Which have also become quite a hit, but life is such a word which cannot be defined even by writing countless books.
Many people come and go in our life. We should live the moments of people’s coming and going in such a way that it remains a beautiful memory for us later.
Happiness and sorrow both come in everyone’s life, but when sorrow comes in your life, then we should have full faith that after sorrow, happiness will also come. To make such thinking firm, we need such thoughts, which affect our mind completely. Which enters our heart in such a way that it becomes a part of our behavior.
Friends, many times you must have read about such thoughts and ideas which affect you deeply. Reading this, it seems as if life is a beautiful story.
खुद को हमेशा Special समझो क्योकि
भगवान कुछ भी फालतू चीज नही बनाते
मौका देने वाले को धोखा और
धोखा देने वाले को मौका कभी मत दो।
ज़िन्दगी किसी की आसान नहीं होती है,
इंसान का हौसला उसे जीने की राह देता है
इतनी बातचीत मैं असल ज़िन्दगी में नहीं करता
जितनी अपने दिमाग में करता हूँ।
हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसुरत हो ।
लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है
कई रंग हैं ज़िन्दगी के बस
उसे देखने का नजरिया चाहिए.
ख़ुशी ही पाओगे इसमें बस
उसे पाने का दिल में जज्बा चाहिए।
आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो,
इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे
ज़िन्दगी एक फूल है
और प्यार उसका शहद है।
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है
एक ही बात सिखता हूं मैं रंगो से अगर
निखरना है तो बिखरना जरूरी है
नतीजे की कोई परवाह नहीं मुझे,।।
प्रयासों का अपना अलग ही मज़ा है
आपका दिल जो चाहे वो करो
उसमे ही आपको ख़ुशी मिलती है
ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए बल्कि
कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताए
एक मुसाफ़िर ने सच ही कहा हैं
ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है..,
बेहतर है हम ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएँ
लोगों से तब बात करनी चाहिए जब वो गुस्से
में हो क्योंकि तभी सच्चाई से सामना होता है
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही।
ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए
बल्की कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताए
लाइफ एक सिक्के की तरह ही है,
आप इसे अपनी मर्जी से खर्च कर सकते हैं,
लेकिन बस एक बार।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
Life Status in Hindi for Boy
किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है|
ज़िन्दगी में अगर गुलाब
की तरह खिलना है ऐ
दोस्त तो कांटों से तालमेल
की कला सीखनी होगी
दुनिया की सबसे खतरनाक नदी है
भावना सब बह जाते है इसमें.
फायदा बहुत गिरी हुई चीज़ है,
लोग उठाते ही रहते हैं
जीवन उन लोगों के बारे में नहीं है
जो आपके चेहरे पर सच्चे हैं,
बल्कि उन लोगों के बारे में है
जो आपकी पीठ पीछे सच्चे रहते हैं।
हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है,
पर महसूस बहुत कम करते हैं
सपनो की ऊंचाई जितनी लम्बी होती है
उतनी ही परेशानियां बड़ी होती है.
पर जिसकी परेशानियाँ बड़ी होती है
उसकी ही सफलता शोर करती है।
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है
आजाद रहिये विचारों से,
लेकिन बंधे रहिये संस्कारों से।
लाइफ में आपको एक के बाद एक कई सबक मिलते हैं,
जिन्हें समझने के लिए आपको जीना चाहिए।
बुझ जाएगी समाऐ
तो अब किसे गम है
ऐसी भी जिंदगी में कहां रोशनी थी
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम
ज़िन्दगी में सर्किल जितना छोटा होगा,
जीवन जितना निजी होगा,
मन उतना ही शांत होगा।
जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे,
वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है
दुखो के बोझ में ज़िन्दगी
कुछ इस तरह डूबे जा रही हैं
की मेरी हर एक चाहत,
हर एक आस टूटे जा रही हैं|
जिंदगी की भागदौड़
के बीच से में छोटी-छोटी
खुशियां चुराना सीखना चाहती हूं
पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ,
क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।
वास्तव में जीवन बहुत सरल है,
लेकिन हम इसे जानबूझ कर जटिल बना देते हैं।
ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है;
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है;
क्योंकि जीना जब हर हाल में है;
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है
You May Also Like❣😍👇
2 Line Attitude Status in Hindi
Heart Touching Life Status in Hindi
धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा को पा सके
तो ये कोई जरा सा भी महँगा सौदा नहीं हैं
सिर्फ बात करने से
जिंदगी आसान हो जाती
तो खामोशी के बाजार में
यूंही नुमाइश ना लगती
मौज तो बचपन में थी यारों अब
तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है|
जीवन में उम्मीद कम रखो और
हर चीज की सराहना करो।
छोटा बनके रहोगें तो,
मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों
बड़ा होने पर तो माँ भी,
गोद से उतार देती है
दुनिया के सामने जीतने
का हुनर रखने वाले
अक्सर अपनो से हार जाते है
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में,
पता तो चलता है की कौन हाथ थामे रहता है..
और कौन छोड़ देता है
ज़िन्दगी साइकिल चलाने जैसी ही है,
संतुलन बनाए रखने के लिए
आपको बढ़ते रहना पड़ता है।
ज़िन्दगी एक सफ़र है
अच्छे सोच लेकर चलो
मंज़िल जरूर मिलेगी
लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है।
जिंदगी में सफल होना है
तो अलर्ट रहना सीखो
दुनिया तुम्हे स्मार्ट बना देगी.
हजारों उलझने राहों में, और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी, चलते रहिए जनाब।
हमेशा ज़िन्दगी में मिली
असफलताओं से अनुभव लो।
मंजिले कितनी भी ऊँची हो,
रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते है
ठोकरे खाकर जिंदगी
में जो सिखा है उसका
एक-एक अल्फाज
याद रहता है.
अपनी खुशियों का राज किसी को न बताये
क्यों की लोग दूसरे के खुशी देख नहीं सकते
मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं
बिना किसी हिचकिचाहट के
ज़िन्दगी का हर पल जिओ।
Related Posts😍👇
Breakup Status in Hindi 2 Line
Life Status in Hindi Attitude
Life Attitude Status in Hindi:- Life is like a train, which moves continuously with the speed of time, as time does not stop under any circumstances, in the same way the train of life moves continuously in the world, you can buy everything in this world, But life can never be bought, no matter what happens, just live your life with a nice smile.
So that’s why friends, in today’s post we have brought life status with HD images and unique content for you, in this we are sharing My life status in hindi with you. Friends, we request that all of you friends will like the status written on life.
वो किताबो में दर्ज था ही नही
जो पढ़ाया सबक जमाने ने
जिंदगी को बेहतर
बनाने के लिए वक्त
और सिचुएशन से
लड़ना सीखना पड़ता है
झूठ भी कितना अजीब है
खुद बोलो तो अच्छा लगता है,
दूसरे बोले तो गुस्सा आता है.
सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना
और रूठे को मनाना आता हैं
बिना लक्ष्य के, जीवन
जीने लायक नहीं होता
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं
दूसरों की बुराइयां तो
बहुत निकालते हो तुम
चलो आज अपनी
अच्छाइयां भी गिनवा दो
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.
जीवन में मिली आलोचना
आपको और मजबूत बनाती है।
जुबान सुधर जाए
तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता
यदि मन मे बैर है..
तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना
सिर्फ एक सैर है
कोई लकीर नही खीची हमने
अपनो के बीच शायद तभी हमारे
रिश्ते की डोर अभी तक मजबूत है
आज तक जिया दूसरों के लिए पर दुःख के
सिवा कुछ नहीं मिला. उम्मीद थी
थोड़ी मुझे प्यार की पर नफरत के सिवा कुछ नहीं मिला।
हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं,
साहब कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है इसलिए घाटे में हैं
जिंदगी कोई समस्या नहीं है, जिसे सुलझाना पड़ेगा
बल्कि ये तो एक वास्तविक्ता है, इसे अनुभव करो।
मेरे अल्फाज को पढ़ कर
वो कुछ ऐसे खामोश हुआ
लगता है जैसे मेरी मौत की
खबर से अभी वाकिफ हुआ.
लोग कहते है की त्यौहार फीके हो गए
सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए
कुछ भी आसान नहीं है ज़िन्दगी की राह पर,
पर हिम्मत वालों के लिए सब आसान हो जाता है।
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो.
लाइफ में मिली दबाव और चुनौतियां
तुम्हारे आगे बढ़ने का एक अवसर हैं।
रुठुंगा अगर तुज़से तो इस क़दर
रुठुंगा की तेरी आँखे मेरी
एक झलक को तरसेंगी।
You May Also Like❣😍👇
Happy New Year Wishes In Hindi
Sad Life Status in Hindi For Wtatsapp
कैसे नादान है हम दु:ख आता है तो अटक जाते हैं
और सुख आता है तो भटक जाते हैं
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
क्या देख रहे हो इन गहरी
आंखो में माफ करना यहां
अब कोई नही रहता.
जीवन के बारे में लिखने के लिए
पहले आपको उसे जीना होगा।
मेहनत की तिल्ली से
ख्वाबो के चिराग जलाऊंगा
मैं बुझने से पहले सारा
जहां रोशन कर जाऊंगा
वज़न तो सिर्फ हमारी
इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल
हलकी फुलकी है।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
जहां देखो वहां सब जल्दी में है,
व्यस्त दुनिया में यहां वहां भाग रहे हैं.
ज़िन्दगी में आपको ज्ञान और
आत्मविश्वास की जरूरत है,
सफलता निश्चित है।
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है
यहां हर किसी में
कोई ना कोई कमी है
बाहर से मुस्कुराता चेहरा
अंदर आंखो में नमी है
‘दुनिया के सारे रास्ते सीधे हैं
मुश्किल तो उन्हें होती हैं
जिनकी चाल ही तिरछी है
“समय” न लगाओ तय करने में,
कि आप को क्या करना है
वरना “समय” तय कर लेगा कि
आप को क्या करना है
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया
समय बहुत कम है, इस लिए इसे दूसरों की
ज़िन्दगी जीने में बर्बाद मत करो।
Life Status in Hindi For Facebook, Instagram
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और चुप रहने की भी
मोहब्बत के शोर की जगह मुझे
उसकी नफरत में सुकून मिला.
बदन के घाव दिखा कर जो अपना पेट भरता है,
सुना है, वो भिखारी जख्म भर जाने से डरता है!
जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा
हमेशा खुश रहिए, ये कभी
आउट ऑफ़ स्टाइल नहीं होगा।
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता
खुश रहना ही रास्ता है
मैं तो चाहता हूँ
हमेशा मासूम बने रहना
ये तो ज़िन्दगी है,
समझदार किये जाती है
लाइफ चाहे कितनी भी बुरी क्यो ना हो
पर जब कोई अपना साथ दे
तो अच्छा लगता है
अगर आप ज़िन्दगी ख़ुशी से जीना चाहते हो
तो अपने आप को किसी लक्ष्य से जोड़ो, चीजों से नहीं।
दूसरों की बुराइयां तो
बहुत निकालते हो तुम
चलो आज अपनी
अच्छाइयां भी गिनवा दो
इस दुनियां में सबसे वज़नदार
चीज़ हैं मतलब ये निकलतें ही
बड़े से बड़ा रिश्ता हल्का
हो जाता हैं।
अगर ज़िन्दगी में अच्छे मित्र हैं
तो ये आपकी अच्छाई को बड़ा देगी
और बुराई को कम कर देगी।
किसी का न जान, न दिल, न ज़िन्दगी
कुछ नहीं चाहिए,
मुझे तो बस मुझे प्यार करने
वाला एक इंसान चाहिए|
जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते।
एक तुम्हारी ख्वाहिश ही मेरी
जिंदगी को जीने की वजह दे जाती है
अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
वो ज़िन्दगी में रोये भी बहुत होते हैं
ज़िन्दगी में ज्यादातर हारे हुए लोग वही हैं
जिन्हें पता ही नहीं था कि वो जीत के कितने नज़दीक थे।
दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब
हम स्वयं हैं खुद को समझ
लीजिए सब समस्याओं का
समाधान हो जाएगा
Life Status in Hindi Shayari
Life Status in Hindi Shayari:- Life is a beautiful and exciting journey which we should enjoy every day. Many challenges and difficulties can also come in this journey. But whenever such a difficult time comes, then the status and quotes written on life are very useful. In this post, we have brought Life Status in Hindi for you. With these life status you get a new energy and remember the true beauty of life.
Life is undoubtedly very beautiful but we cannot avoid the difficulties and struggles of life. At such times try to convince yourself that whatever is happening to you in the present will ultimately make you a stronger person. If there has been any change or difficulty in your life or in the life of any of your friends, then these statuses given below will give you inspiration. Sad Life Status in Hindi For Wtatsapp, Life Status in Hindi Attitude, Life Status in Hindi For Boy, Life Status in Hindi Images, Life Status in Hindi 2 Line
मानो तो जिंदगी खुशियो का मेला है और
ना मानो तो हर तरफ गमो का झमेला है
सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है
ज़िन्दगी की धूप में
भी उड़ा नही करते
रिश्ता दिल से निभाता है
दिमाग से नहीं |
मोहब्बत दिलमे में होनी चाहिए,
दिमाग में नहीं
ज़िन्दगी जीने के लिए है और
अपनी जिज्ञासा को भी जीवित रखिए।
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये
हर दिन की तरह ये दिन भी बीत जाता है
वो पहले जैसा वक्त मेरी
जिंदगी में अब कहां आता है.
ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना,
सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जायेगी
आप ज़िन्दगी एक बार जीते हो,
लेकिन अगर उसे ढंग से
जिओ तो एक ही काफी है।
यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो,
और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो
बिना किताबों की
जो पढ़ाई सीखी जाती हैं
उसे जिंदगी कहते हैं
चिंताएं तेरी बेवजह है नादान परिंदे
जिसने पंख दिए है
वो आसमान भी देगा उड़ने के लिए
जिंदगी बड़ी खूबसूरत है
जनाब अगर हम दूसरो से
उम्मीद रखना छोड़ दे तो
जीवन ना तो भविष्य में है
और ना ही अतीत में है
जीवन तो केवल इस पल में है
इसी पल का अनुभव ही जीवन है
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है,
इसकी सुंदरता को पहचानो।
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व.
Life Status in Hindi Love
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती,
जितनी धोखा खाने से आती है।
ऐ दोस्तो बड़े महंगे किरदार है लाइफ के
जो खुशी कम और तकलीफ ज्यादा देती है
आधी ज़िन्दगी गुज़र दी
हमने पढ़ते-पढ़ते और सीखा क्या,
बस दूसरों को नीचा दिखाना
ज़िन्दगी का मकसद
केवल खुश रहना है।
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है।
जो व्यक्ति वक्त के अनुसार बदलता है
वही इंसान लाइफ को एंजॉय करता है
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही
जब लोग बदल सकते है तो
किस्मत क्या चीज है।
शांति ही जीवन
का सौंदर्य है।
कुछ लोगों ने मुझसे कहा
बहुत बदल गया है तु
मैने भी मुस्कुराकर कहा..
लोगों के हिसाब से जिना छोड़ दिया है मैने
हम शराफत की
जिंदगी का जीने लगे तो
ये दुनिया हमें कमजोर
समझने लगी है.
लाइफ में बहुत कुछ सहना सिखा दिया
गम हो चाहे खुशी हर वक्त में
चलना सिखा दिया
जो लोग छोटी सी बात पर भी जल्दी रोते है
वास्तव में वो लोग दिल के बड़े सच्चे होते हैं|
Jindgi Status in Hindi
जितने सबक हम किताबों से नहीं सीखते,
उतने हमें ज़िन्दगी सीखा देती है।
एक बात सीखी है रंगों से,
अगर निखरना है
तो बिखरना जरूरी है!
दरकार-ए-वक्त चाहिए होती है
लाइफ को संवरने के खातिर
ओर सब्र चाहिए होता है
दौरे-ऐ-मुश्किल से गुजरने के लिए
वक्त बदल देता है जनाब
इंसान की आदते भी और लाइफ भी
जीवन में हर लम्हें का आनंद लेना
सीखो और हमेशा खुश रहो।
समय दिखाई देता नहीं पर
बहुत कुछ दिखा के चली जाती है
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।
क्या बताऊं इस जिंदगी के कितने अजीब मेले है
भरे चौराहे पर खड़े होकर
याद आया कि हम फिर भी अकेले है
जिन इंसानो की जिंदगी में तन्हाई होती है
उन्हे समझना बड़ा कठिन होता है
ज़िन्दगी बिना किताबों के भी
आपको बहुत कुछ सीखा देती है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है
उसे भुलाना मेरे बस में नही
ओर पाना मेरी किस्मत में नही
इसीलिए जिंदगी में मायूसी छा गयी है.
हम नींद में सपने देखते हैं,
लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर
अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं!
जनाब मजबूरियां बांधे रखती है ख्वाब
वरना जिंदगी तो हर रोज दर्द देती है
वही करो, जिस से आपको
ज़िन्दगी में ख़ुशी मिलती है।
कमाल के लोग हैं..
टाइम किसी के पास नहीं है
लेकिन टाइम पास सब कर रहे है
Zindagi Status in Hindi
मुझमें इतनी तो खामियां नही
जितनी अब लोग गिना देते है
और मेरी जिंदगी को गमों से भर देते है.
उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम
ज़िन्दगी तो तुम्हारे मजे लेती ही रहती है,
कभी तुम भी ज़िन्दगी के मजे लेकर देखो।
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाउंगा
या तो मंज़िल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाउंगा
ज़िंदगी मे डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सिखाता है
कि अगर तुम बोझ बन जाओगे तो अपने भी तुम्हे गिरा देंगे.|
लाइफ की किताब को हर रोज पढ़ना है
ओर जिंदगी को खुलकर जीना है
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता
जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे
But कोई बात नहीं it’s ok
अगर ज़िन्दगी में कुछ बनना चाहते हो
तो अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम.
पंछी कभी बच्चों को भविष्य के लिए घोसला बनाकर नहीं देते,
वो तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं
अजीब जिंदगी चल रही है आज अच्छा होगा
कल अच्छा होगा यही सोच
सोच कर हर रोज दिन जी रहे है
छोटी छोटीखुशिया
छोटे छोटे गम
☆खुशहोगे तुम
तो खुशहोगे हम
जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दो में उसे कल कहते है।
ज़िन्दगी को बदलना है तो लड़ना पड़ेगा और
अगर आसान बनाना है तो उसे समझना पड़ेगा।
फर्क नहीं पड़ता मुझें, कोई अमीर हो चाहे गरीब हो,
सच्चा इंसान तो वही है,जो किसीके दिल के करीब हो.
Alone Sad Life Status in Hindi For Girl Text
जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों,
वरना हम तो उनमे से हैं,
जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।
खुश हूँ मैं
क्योंकि मुझे सपनों से
ज्यादा अपनों की फिकर हैं
Life Status in Hindi
अटकी सांसो का हिसाब बाकी है
ए जिंदगी तेरे संग मेरी चाहतो
की किस्तो का हिसाब बाकी है
जिंदगी उसको बेशुमार मिली
मौत मांगी थी जिसने सजदे में
चाहे सारी दुनिया तुम्हे बोलने लगे की
तुम हरनेवाले हो तुम हार गए लेकिन तुम तब
तक नहीं हार सकते जब तक तुम खुद हार मान न लो|
जो कट रही है वो तो उम्र है,
मगर जो जी रहे हैं वही ज़िन्दगी है।
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।
किताबों से पढ़ा ज्ञान केरियर बनता है
लेकिन खुद से सीखा ज्ञान
लाइफ बनता है
Life Status in Hindi
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है
ज़िन्दगी की धूप में
भी उड़ा नही करते.
हमने फ़ोन तो टच वाला ले लिया है,
लेकिन ज़िन्दगी में सबसे टच में रहना भी बहुत जरूरी है।
ज़िन्दगी की असली खूबसूरती
ये नही की आप कितने खुश है!
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है
कि दूसरे आप से कितने खुश हैं।
Life Status in Hindi
कुछ यू उलझे थे जिंदगी की
पहेलियां सुलझाने में हम
कि खुद ही जीना भूल गये.
आप को डुबोने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे!
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
अपनी इच्छाओं का वजन कम कर दो,
ज़िन्दगी खुद ही हलकी हो जाएगी।
Life Status in Hindi
अपने Struggle को तब तक Secret रखिए,
जब तक आप सफल नहीं हो जाते
और भी पढ़े:-❣😍👇
2 Line Mahakal Status in Hindi
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Life Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!