Best Sad Status in Hindi:- Friends, if you are also sad and you want to tell the feelings of your sad heart to others or others. But you are not able to tell anyone, so today we have brought Best Sad Status in Hindi, Sad Status in Hindi attitude, Sad Status in Hindi boy, Sad Status in Hindi Whatsapp, Sad Status in Hindi girl new, Sad Status in Hindi alone, Sad Status in Hindi 2 line
Sad Status in Hindi for life, Sad Status in Hindi for love, Sad Status about Hindi, Sad Status in Hindi breakup, Sad Status in Hindi bewafa, Sad Status in Hindi broken heart, Sad Status in Hindi images, Sad Status in Hindi instagram for you, with the help of these you can convey the pain of your sad heart to others. In this post, we have put Sad Status, Sad Status Images etc. which you can share with your friends and on social media.
All Contents
- 1 Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
- 1.1 Best Sad Status in Hindi
- 1.2 Sad Status in Hindi attitude
- 1.3 Very Heart Touching Sad Status in Hindi
- 1.4 Feeling Sad Status in Hindi
- 1.5 Sad Status in Hindi boy
- 1.6 Sad Status in Hindi For Whatsapp/Facebook
- 1.7 Sad Status in Hindi girl new
- 1.8 Sad Status in Hindi alone
- 1.9 Sad Status in Hindi 2 line
- 1.10 Sad Status in Hindi for life
- 1.11 Sad Status in Hindi for love
- 1.12 Sad Status about Hindi with images
- 1.13 Sad Status in Hindi breakup | Sad Status in Hindi bewafa
- 1.14 Sad Status in Hindi one line
- 1.15 Sad Status in Hindi Text
- 1.16 Contusions
Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
वक्त नहीं बदलता है अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ
आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लोग,
जब रूह निकल जाएगी तो,
कफन हटाहटा कर देखेंगे लोग
जाने क्यों कोसते हैं बदसूरती को,
क्योंकि बर्बाद करने बाले
तो हसीन चहरे होते हैं।
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की
अभी जरा वक़्त हैं,
उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
की ये शख्स सब कुछ हार गया,
फिर भी जिन्दा हैं
बेशुमार ज़ख्मों की मिसाल हूं मै
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मै
बदलते हुए लोगों के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं ?
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं
किसी ने क्या खूब कहा हैं
ए मौत, जरा पहले आना “गरीब” के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं
मोबाइल में कुछ #Number ऐसे भी होते हैं,
जिन्हें न हम कभी डायल कर सकते हैं,
और न ही डिलीट कर सकते हैं।
इंसान का शब्द नही,
उनका वक़्त बोलता हैं.
जरा सी वक्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने
Best Sad Status in Hindi
कुछ लोग आंखों से दर्द को बहा देते हैं
और किसी की हंसी में भी दर्द छुपा होता है
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
जब वक्त खराब हो तो,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं
वो नहीं मिलती तो अच्छा था
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई
आसमान पर किसी के भी
ठिकाने नहीं होते,
जो अपनो के न हो सके,
वो किसी के क्या होंगे.
कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में पर,
सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे
बात मोहब्बत की होती
तो तुम मेरे बाँहों में होते
मगर फैसला मुकद्दर का था
हम तन्हा ही रह गए
कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से,
तेरा जिक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं
जब खोने की नौबत आती हैं,
तब पाने की कीमत समझ आती हैं
Sad Status in Hindi attitude
यकीन मानो ये मोहब्बत
इतनी भी आसान नही,
हज़ारो दिल टूट जाते हैं
एक दिल की हिफाज़त में
दर्द कभी कम नही हुआ करता है,
बस उसे सहने की आदत हो जाती है
कैसे कहोगे सच क्या हैं,
जब झूठ का चेहरा लेकर
कुछ युही जीना हैं.
जब किसी की ज़िन्दगी में
नए लोग आ जाते है तो
वो पुराने लोगों की
अहमियत को भूल जाते है90%
हिसाब किताब न पूछ ए ज़िन्दगी,
जब तूने भी सितम न गिने
तो हमने भी ज़ख्म न गिने।
जीवन में रोशनी की उम्मीद रखों,
मगर उम्मीदों पर जीवन मत गुजारो.
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है
मैंने तो सिर्फ वो खोया है,
जो मेरा कभी था ही नही
लेकिन,
उसने तो वो खोया है,
जो सिर्फ उसका था
मायुष मत होना ज़िंदगी में,
क्योंकि जीवन में इम्तिहान जरूर आता हैं,
लेकिन कभी हारने नहीं देती
वक़्त गूंगा नहीं, बस मौन हैं,
वक़्त आने पर बता देता हैं की
किसका कौन हैं
जैसे खुशी के आंसू होते हैं,
वैसे ही गम की भी हँसी होती है
Sad Status in Hindi
दिन गुजरता जाएगा,
रात बीतती जाएगी,
तेरी याद में जागते रहेंगे
नींद कहा आएगी..
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं
मशवरें तो खूब दिया करते हो कि, “खुश रहा करो”
कभी खुश रहने की “वजह” भी दे दिया करो
Very Heart Touching Sad Status in Hindi
सब कहते हैं दर्द देने वाला,
दिल के बहुत खास होता हैं,
हर किसी को प्यार मिल जाए,
कहा ऐसा नसीब होता हैं.
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे तुझसे,
जब तेरे पास वक्त और मेरे पास सांसे कम होंगी।1%
अपनी ही नजर में गिर जाते है हम,
वो प्यार भी अपना था,
और वो पसंद भी अपनी थी
ज़रा-सी खुशी क्या आ जाती है
साला किस्मत को बुरा लग जाता है
जी रहा हूँ तेरा बोझ लेकर सीने में,
दूर रहकर भी कोई तकलीफ नहीं हैं जीने में.
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं,
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर और
चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है
प्यार भी मैं ही करू,
इंतज़ार भी मैं ही करू,
जताउ भी मैं ही,
और रोऊँ भी मैं ही.
अब न जाने कहाँ गुजरता है उनका ये वक्त,
जिनके लिए कभी हम वक्त से भी किंमती थे
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी
छोड़ दो किसी की आस ऐ मेंरे दोस्त,
जो रुला सकता हैं वो किसी को भूला भी सकता हैं.
चाहत our थी किसी के अंदर जिंदा रहने की,
पर नतीजा ये निकला की हम अपने ही अंदर मर गए
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं99%
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे
कटते नहीं हैं ये तन्हा राते यूँही,
आज मैं भी सूरज से कह दूंगा,
ले मुझें भी अपने साथ लेकर डूब जा.
आज तो दिल के दर्द पर हँस कर,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने
Related Posts😍👇
Feeling Sad Status in Hindi
Feeling Sad Status in Hindi:- We will see some of the best lines of sad status in hindi in this article, which will give peace to the heart and mind. Whenever there is pain or separation in any kind of love and affection, only then we put sad status in our whatsapp or facebook profile. Sad status should be such that they can express their heart with these words. Many lovers try to express their heartache with words when they are separated from their love.
Here we have come to you with a good collection of sad status in hindi, which will give you peace of mind after reading. Let us know about these sad status in hindi. Just as sad status is necessary for our love life and sad moment, in the same way it is also necessary to have good thoughts in the mind.
तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही,
गिला तो इस बात का है की,
तू किसी और के करीब है.
बस मुझे इतना बता दो की मेरी गलती क्या है,
मेरे हालात क्या है तुम कभी नही समझ पाओगे
क्योंकि तुमने कभी मुझसे प्यार ही नही किया
न ही चाँद अपना हैं और न ही तू अपना,
काश ये दिल ही मान लेता की सब सपना था
तुम क्या जानों इस दिल में कितना दर्द होता है,
ये आज भी तुम्हें याद करके अंदर ही अंदर रोता है
रिश्ता कोई भी अधूरा नहीं होता,
बस निभाने की चाहत हर तरफ से होनी चाहिए.
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हें हद-से ज्यादा वक़्त दिया जाता है99%
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं
मोहब्बत एक तरफा होती,
तो जुदाई सह भी लेते
दर्द तो इस बात का है कि,
मोहब्बत उसे भी थी
हम तो तुमसे दूर हुए थे
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया
मैंने कुछ दिन खामोश रहकर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने wale
जितना प्यार तेरी बातों में था,
काश तेरे दिल में भी होता
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
मगर सजा सिर्फ वफा करने वाले को मिलती है
खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता।
उसके बदलने का कोई दुःख नहीं,
बस अपने ऐतबार पर शर्मिंदा हुं
Sad Status in Hindi
मैं शायरी किसी की यादों में नहीं लिखता,
लेकिन जब लिखता हूँ तो उसकी याद जरूर आ जाती है।
एक समय था जब बाते करने के लिए
समय कम पड़ जाता था,
पर आज बहुत समय है पर बातें नही
Sad Status in Hindi boy
उसने मुझे इस कदर तोड़ा है
कि अब तक जुड़ने का मन नहीं करता।
बस यही सोच कर
तुझसे मोहब्बत करते हैं,
कि मेरा तो कोई नहीं
पर तेरा तो कोई हो
मनुष्य जब दिल से मजबूर होता हैं,
तब झूठे मोहब्बत में गुरूर होता हैं.
Sad Status in Hindi
दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है
जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं।
भूलना तो जमाने की रीत है,
मगर तुमने शुरुआत हमसे क्यों की
बहुत ज्यादा जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें,
सो जाऊ तो जगा देती हैं,
उठ जाऊ तो रुला देती हैं
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्हीं लोगों की
कोई फ़िक्र करने वाला नही होता है50%
वक़्त भी बहुत बेईमान है, ख़ुशी में एक पल का
और दुखों में ख़तम ही नहीं होता।
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीं और मेरा रहा कुछ नहीं
कभी कभी हम गलत नहीं होते
लेकिन हमारे पास वो शब्द नहीं होते
जो हमें सही साबित कर सकें।
न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत,
अच्छा खासा इंसान भी मरने की दुआ करने लगता है.
जीवन में युही चाहने से,
कुछ भी हासिल नहीं होता,
चाहने के साथ साथ,
लक का होना भी जरूरी हैं
जिंदगी में मोहब्बत उससे करो,
जो आपको खोकर भी प्यार करता हो,
सिर्फ आपकी अहमियत वही समझ सकता है
बड़ी भयानक होती हैं इश्क की सजाए,
इंसान पल-पल मरता है पर मौत नहीं आती है
आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को,
जिस में कभी मेरी जान होती थी।
Sad Status in Hindi For Whatsapp/Facebook
लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले,
हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते.
न कोई शिकवा होता,
और न कोई शिकायत होता,
अगर हम उनसे कभी मिले ही न होते.
लोग अपनी दुनिया बनाते हैं,
लेकिन, हमने तो हमारी
दुनिया ही उजाड़ दिया
वो मेरी मोहब्बत है,
और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.
गिला करूँ भी तो किससे,
इधर दिल अपना, उधर तुम अपने
जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता,
याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं।
हैरान और परेशान हूँ
तेरा सब्र का पैमाना देखकर,
तूने कभी याद नहीं किया और,
मैंने कभी तेरा इंतज़ार नही छोड़ा..
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी,
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं.
कभी सोचा नहीं था, वो भी मुझे तन्हा कर जाएगी,
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी, मैं हूँ ना
टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान,
मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम।
हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे.
फायदा सबसे गिरी हुई चीज़ है,
लोग उठाते ही रहते हैं
तू कितना भी चाह ले मुझसे दूर जाने की,
मैं भी रब से माँगूँगा तुझे अपने पास लाने की.
पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में,
राज़ और गहराई दोनों में होती है।
Mahakal Status in Hindi 2 Line
Attitude Yadav Status in Hindi
Sad Status in Hindi girl new
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली,
कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.
किस्मत का भी कोई कसूर नहीं,
कई बार हम मांग भी वो लेते हैं
जो किसी और का होता है।
पहले लोग समझदार थे
जो रिश्ता संभालते थे
फिर लोग प्रेक्टिकल हो गए
रिश्तों से फायदा निकालने लगे
लेकिन आज लोग प्रोफिशनल हो गए है
फायदा हो तो रिश्ता रखते हैं
बारिश के बाद तार पर टंगी
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन.
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.
दुश्मनों की जरूरत अब है भी किसे,
अपने ही बहुत हैं दर्द देने के लिए।
ज़िंदगी में कोई कितना भी खास क्यों न हो,
एक दिन बदल ही जाता हैं
सीख कर गयी हैं, वो मोहब्बत मुझसे,
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी दिया.
जितना प्यार तेरी बातों में था,
काश तेरे दिल में भी होता।
कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुम से मोहब्बत भी करे.
जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे हैं जो जीने नही देते,
और कुछ फर्ज ऐसे हैं जो मरने नही देते
वो बनाते गए और हम बनते गए,
कभी मजाक तो कभी तमाशा।
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
You May Also Like❣😍👇
2 Line Attitude Status in Hindi
Sad Status in Hindi alone
Sad Status in Hindi alone:- Express your sad heart feelings with our Sad Status collection. If you are also very sad in someone’s memory or due to the sorrow of someone’s separation, then with the help of Sad Status in Hindi, you can convey your sad thoughts to others through the medium of status photo, status video, text status. And you can express your heartache with others by applying whatsapp or facebook status.
ए दिल अब तो होश मैं आ,
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,
और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है.
ना छेड़ो ग़मों की राख को, इसमें भी अंगारे होते हैं!
हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी आंसू खारे होते हैं..
Sad Status in Hindi
कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां,
ना नफरत की वजह मिल रही है,
ना मोहब्बत का सिला.
दर्द भी उन्ही को मिलता हैं,
जो रिश्ते को सच्चे मन से निभाते हैं
तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है,
सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है।
याद हैं मुझे मेरी गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.
Sad Status in Hindi
हमने अपने दिल के अरमानों को
दिल के अंदर ही सुला दिया,
न कोई मैसेज और न कोई फ़ोन
लगता है उन्होंने हमें भुला दिया।
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है
लोग मोहब्बत को खुदा कहते है,
अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है,
कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते,
फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है.
हमारे अपने हमे कभी नही रुलाते,
बल्कि रुलाते तो वो हैं
जिन्हें हम अपना समझने की
गलती कर लेते हैं
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.
Sad Status in Hindi
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फुल को कभी तुटणे मत देना,
क्योकि तुटा हुआँ फुल वापीस नहीँ खिलता
जो दर्द दिखते नहीं हैं,
वो दुखते बहुत हैं
काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
Related Posts😍👇
Breakup Status in Hindi 2 Line
Sad Status in Hindi 2 line
कितना सच्चा प्यार था मेरे यार का,
वादे मुझसे किया और निभाया किसी और के साथ
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.
जब बुरे हालात घेर लेते हैं,
तब अपने भी नजर फेर लेते हैं
Sad Status in Hindi
हालात सिखाते है, बाते सूनना और सहना,
वरना हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.
कल जितनी चाहत थी तुझे पाने की,
आज उतनी चाहत हैं तुझसे दूर जाने की..
अबकी बार सुलह करले मुझसे,
ए दिल वादा करता हूँ की,
फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों मै.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है.
कभी इरादा हो हमे छोड़ के जाने का
तो पहले बता देना
क्योंकि, अचानक के हादसे बेमौत मार देते हैं
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.
Sad Status in Hindi
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.
ये तेरे आने की उम्मीद ने,
मुझें उम्र भर तन्हा बना रखा हैं.
रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर..
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती है.
You May Also Like❣😍👇
Happy New Year Wishes In Hindi
Sad Status in Hindi for life
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ,
मिले ..या.. ना मिले,
मगर तुझे याद करने से,
दिल को राहत जरुर मिलती हैँ
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई,
तो एहसास हुआ शायद
ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है.
मेरे मरने पर तो लाखों रोएंगे,
तलाश तो उस इंसान की हैं,
जो मेरे एक आँशु पर मर जाए.
Sad Status in Hindi
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे !
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे.
किसी को प्यार करना और उसी से प्यार पाना,
बहुत कम लोगों को नसीब होता है.
जो जख्म दिखते नही हैं,
वो दुखते बहुत हैं.
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है।100%
हर भूल तेरी माफ़ की..
हर खता को तेरी भुला दिया..
गम है कि, मेरे प्यार का..
तूने बेवफा बनके सिला दिया.
Sad Status in Hindi
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया,
एक भरोसा तो तुझ पर था.
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें
कि बारिश भी हो ,
यार भी हो और पास भी हो.
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की
कोई उन्हें हम से चुरा न ले
Sad Status in Hindi
कोई था हमारी जिंदगी में
जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था,
फिर न जाने अचानक क्या हुआ
आज रोने से भी फर्क नही पड़ता.
दर्द सहते सहते,
इंसान हँसना नहीं,
बल्कि रोना भी छोड़ देता हैं
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ,
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.
Sad Status in Hindi for love
ये इश्क़ का दस्तूर ही गजब हैं,
यहाँ लोग निखरता भी कमाल का हैं,
और बिखरता भी कमाल का हैं.
इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी.
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो
आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही.
जीवन में सिर्फ दो ही नशा रखना,
जीने को यार और मरने को प्यार.
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती,
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती
Sad Status in Hindi
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा.
हम किसी के साथ कितना भी अच्छा क्यों न हो जाए,
लेकिन समय आने पर ये बदल ही जाते हैं
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर.
लिख चुका हूँ मैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे,
फिर भी जितना तुझे चाहा कभी लिख नहीं पाया.
जो ज़ाहिर हो जाए
वो दर्द कैसा,
और जो खामोशी न समझ सके
तो वो हमदर्द कैसा
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे.
Sad Status in Hindi
नफरत मत करना मेरी जान हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से यूँही कह देना अब जरूरत नहीं तुम्हारी
ज़िंदगी उस दौर से गुज़र रहा हैं,
जहाँ दिल तो बहुत दुखता हैं,
लेकिन चेहरा हमेशा हस्ता हैं
किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने ?
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता.
यूँ ना खींच मुझे अपनी
तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी
बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले.
Sad Status about Hindi with images
उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है
इसका गिला क्या करना,
लोग दुआ कुबूल न हो तो
खुदा तक बदल देते हैं.
वहाँ तक तो साथ चलो,
जहाँ तक साथ संभव हो,
जहाँ हालात बदले,
वहाँ खुद को बदल लेना
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में,
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं.
Sad Status in Hindi
अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं,
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया.
हारा हुआ हूँ बस हालातों से,
अपने आप से नहीं
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल
एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है.
मेरे लफ़्ज़ों से न कर,
मेरे क़िरदार का फ़ैसला,
तेरा वज़ूद मिट जायेगा,
मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.
मैंने अपनी परछाई से पूछा,
क्यों चलते हो मेरे साथ,
उसने भी हँसकर जवाब दिया,
और कौन हैं तेरे साथ
चाहत से ज्यादा, चाहने की चाहत,
मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत का,
जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत.
Sad Status in Hindi
रिस्ते तोड़ देने से महोब्ब्त खत्म नही होती कहना उससे.
लोग याद तो उन्हें भी करते है, जो दुनिया छोड़ जाते है
अक्सर मोहब्बत उन्हीं लोगों से होती हैं
जिन्हें पाना नामुमकिन होता हैं
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये.
प्यार तो बहुत है उससे,
लेकिन वह इसे समझ न सके
जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आएगा,
आपका चाहनेवाला ही आपको रुलाएगा,
फिर भी आप उसी से प्यार करना,
क्योंकि वो अकेले में आपसे भी ज्यादा आँसू बहायेगा.
Sad Status in Hindi breakup | Sad Status in Hindi bewafa
Sad Status in Hindi :- are you sad? And if you want to express your heart’s sorrow, pain and your feelings towards someone, then you are lucky that it is not as difficult as before. You don’t need to be a writer or poet for this. If you want to share your sad heart feelings with someone and want to share Sad Status in Hindi on your Facebook, Instagram and WhatsApp then you are at the right place. Here we have brought Sad Status for you, especially for lovers.
If you are also feeling sad due to breakup or failure in love or failure in life, then we have brought some sad status below in this post, that too with photo (Sad Status With Images in Hindi). We hope these statuses match with your stories. If you like this article, then you can tell us your feedback in the comment section. We update these status regularly. Share these status on your WhatsApp, Instagram, Facebook and express your feelings.
ठोकर खाया हुआ दिल हैं साहब,
भीड़ से ज्यादा अकेलापन अच्छा लगता हैं
किसी के साथ प्यार से मजाक जरूर करना,
मगर किसी के साथ मजाक से भी प्यार मत करना
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.
ठोकर देने के लिए शुक्रिया ए मेरी ज़िंदगी,
चलने का न सही संभलने का हुनर तो दे दिया.
मिल सके आसानी से ,
उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
नासमज ही रहते तो अच्छा था,
उलझने बढ़ गयी हैं
जबसे समजदार हुए हैं
Sad Status in Hindi
दिल से मिले दिल तो सजा देते है लोग,
प्यार के जज्बातों को डुबा देते है लोग,
दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते है,
जब साथ बैठे दो परिन्दो को भी उठा देते है लोग.
सच्चा प्यार वहीं कर सकते हैं,
जो कभी प्यार पाने के लिए तरश चुके हैं
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
यकीन मत करना हर किसी पर,
क्योंकि करीब है कितना कोई
यह तो वक्त ही बताता है !
गुस्सा इतना हैं कि मन करता हैं,
तुझसे कभी बात ही न करू,
लेकिन ये दिल हैं मेरा,
खुद से ज्यादा फिक्र करता है तेरी.
Sad Status in Hindi
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल,
जब हम आदतें बदलतें हैं,
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो.
निगाहों से भी चोट लगती है दोस्तो,
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता हो100%
ज्यादा हँसने वाले लोग,
अपनी मन्नतों में मौत ही मांगते हैं
Sad Status in Hindi one line
कुछ इस तरह चुपचाप बिताई हैं मैंने ज़िंदगी अपनी,
धड़कनों को भी न पता चला कि दिल रो रहा मेरा
कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं.
ये शिकायत नहीं तजुर्बा है जनाब की कदर,
करने वालो की कोई कदर नहीं करता
ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने,
के लोग, आप से तुम तक,
तुम से जान तक, फिर जान से,
अनजान तक हो जाते है.
मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलौना,
मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है
खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.
यह जमाना बहुत जालिम हैं,
खुदखुसी बर्दाश कर लेगी,
लेकिन मोहब्बत को नहीं.
Sad Status in Hindi
ये इश्क-प्यार-मोहब्बत शौक अमीरों के हैं साहब,
हम गरीब तो बस खेलने के काम आते हिं इनके
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वरना गैरों को क्या पता,
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं.
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था.
Sad Status in Hindi
न पूछ कैसे कटता हैं वह पल तेरे बिना,
कभी मिलने की हसरत तो कभी देखने की चाहत हो
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया..फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
खता हो जाए तो सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यों हैं
कुछ वजह तो बता दो.
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली
Sad Status in Hindi Text
जो मोहब्बत को महसूस न कर सके,
उनसे मोहब्बत के सबूत पेश नहीं किये जाते हैं
आती तो होगी ज़हन में गुज़रे दिनों की याद,
वो याद तो करता होगा मुझे कभी-कभी
Sad Status in Hindi
इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में,
क्या तुम मेरे नही हो सकते.
दो पल भी नहीं लगता किसी के प्यार को ठुकराने में,
और सदियां बीत जाती हैं किसी के मोहब्बत को पाने में100%
सबको दिलासा देने वाला शख्स,
अपने दुखो में हमेशा अकेला होता हैं
ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है.
कितना नादान हैं ये मेरा दिल,
कैसे समझाऊ इसे,
जिसे मैं खोना नहीं चाहता,
वो मेरा कभी होना नहीं चाहता
अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो
प्यार जितना ज्यादा होता है,
उतना ज्यादा रुलाता भी हैं.100%
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने,
ना अब किसी को खोने का दुःख,
ना किसी को पाने की चाहत.
Sad Status in Hindi
उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,
खैर बात को क्या बढ़ाना,
नहीं होता तो नहीं होता
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.
अगर मेरे चले जाने से तू खुश है,
तो तुझे तेरी खुशी मुबारक ho
हमें सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है
और भी पढ़े:-❣😍👇
2 Line Mahakal Status in Hindi
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Sad Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!