Jai Mahakal Friends, today we are sharing with you all a very amazing and powerful Mahakal status collection for the devotees of Mahakal, this collection is for all those Mahakal devotees who consider Mahakal as their idol and worship him. Mahakaal is one of the most mysterious forms of Lord Shiva. Mahakal is considered to be the first incarnation among the major incarnations of Shiva.
Friends, in this article you will get all types of Mahakal status like Mahakal Status in Hindi, Mahakal Status in Hindi for Boy, Mahakal Status in Hindi for Girl, Mahakal Status in Hindi for instagram, Mahakal attitude Status in Hindi, and Mahadev Ji Ki Bhang. , Ganja and Chillum status image etc. will also be seen or read.
Mahakal Status in Hindi
मृत्यु का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग है.
बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है.
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है,
हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है
जय महाकाल
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।
जय महाकाल
लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है ।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
ना हूनर मेरे पास है ना किस्मत मेरे पास है,
रहता हूँ बेफिक्र मेरे महाकाल मेरे साथ है।
जय महाकाल
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
जय महाकाल
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
जय महाकाल
क्या खाक मज़ा है जीने में,
जब महाकाल ना बसे हो सीने में।
कोई ऐसी सेवा सौंप मुझे महाकाल जिसको में निभा सकूँ,
हर मोड़ पर मिलो तुम और में सिर झुका सकूँ
ना जीने की खुशी, ना मरने का गम,
जब तक है दम, महाकाल के भक्त रहेंगे हम
Mahakal Attitude Status in Hindi
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महाकाल का नारा
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल
सारी दुनिया है जिसकी शरण में,
अगर दुख मिटाने है अपने तो
गिर जाओ महाकाल के चरण में.
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और
महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं.
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का.
तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए,
जब महाकाल तेरा सहारा हो
भोले के शिवा ना कोई आस, ना कोई पास
भोले के साथ आपुन का LIFE बिंदास.
महाकाल का भक्त हु भैया
ज्यादा इज्जत देने की आदत नही है.
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं.
महाकाल के भक्तो से पंगा और
भरी महफील मे दंगा,
मत करना वरना चोराहे पे नंगा,
और अस्थियो को बहा देंगे गंगा.
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ.
हमारी तड़प की तो बात ही छोड़ो साहब
सुना है नीलकंठ वाले के दीदार को
तो पूरी दुनिया तरसती है जय महाकाल
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में.
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही.
Mahakal Status in Hindi 2 Line
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया.
तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती
फकिरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं मुझे भी अमीर बना देना,
नहीं चाहिये धन-दौलत मुझे बस तेरी ही भभूती से नहला देना.
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं.
किसी ने कहा लोहा हैं हम,
किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई,
जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम.
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
हीरे मोतीत तो सेठ लोग पहनते है,
हम तो भोले के भक्त है
इसीलिए “रुद्वाक्ष” पहनते है.
बहुत दिल भर चुका हैं खूब रोना चाहता हूँ,
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर सोना चाहता हूँ.
जटाधारी त्रिपुरारी, गंगाधर शंकर,
भोलेनाथ नाम से पुकारो,
उन्हें अपने हृदय में बसाओ और
उनकी आराधना से,
अपनी जिंदगी को समृद्ध करो.
पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है.
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महाकाल की
आवाज गूंज रही हो वहा चले आना.
मौत की गोद में सो रहे हैं
धुंए में हम खो रहे है
महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर
शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं.
अकाल मृत्यु वो मरे
जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा
जो भक्त है महाकाल का.
Mahakal Attitude Status in Hindi for Boy
पैसा नहीं है मेरी जेब में,
बस महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है.
भोलेनाथ का मैं भक्त सु,
हनुमान जी का चेला,
जिस दिन आ गया अपनी आली पे मैं
सिस्टम हिला दूंगा अकेला.
भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे
#महाकाल..! #जय महाकाल
#भोले_का_DEEWANA
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर.
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है.
कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई.
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा,
ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा.
कहते हैं लोग अक्सर मुझे
कि बावला हूँ मैं, उनको क्या पता कि
अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं.
कौन कहता है भारत में #FOGG चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ- चल रहा है.|
आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा.
माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ,
तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही.
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महाकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है.
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता हूँ,
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है.
कालों के काल महाकाल स्टेटस इन हिंदी
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महाकाल
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है.
घमंड नही अभिमान है,
महाकाल के भक्त का.
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे,
महाकाल नाम की दिवानगी न हो.
ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है,
मोहबत आज भी महाकाल आपसे बेहिसाब है.
ताकत के साथ नेक इरादे भी रख
क्योंकि याद कर
महाशिवभक्त रावण भी हार गया था ?
खुल चुका है नेत्र तीसरा,
शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा,
जो भक्त हो महाकाल का.
हंस के पि जाऊ भांग का प्याला,
मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला.
महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
80 लाख की Audi कार होगी
और फ्रंट शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा.
ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है.
इश्क मे पागल छोरे छोरिया
वेलेनटाइन डे के गुलाब बिन रहै है,
#हम तो बाबा #महाकाल के दिवाने है
#शिवरात्री के दिन गिन रहे है.|
महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा.
मेरा गुरु भी शिव,
मेरा गुरूर भी शिव.
ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम.
खतरनाक महाकाल स्टेटस इन हिंदी
जिसने तेरी नजर को देख लिया
उसे दुनिया नज़र नहीं आती
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे
कितने बना कर मिटा दिए !
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है…
जय भोले… BHOLE_KA_BHAKT
शाम को जब तेरे दर पे आता हूँ
तो दिन भर की थकान भुल जाता हूँ
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
महाकाल हैं आराध्य मेरे,
और श्मशान मेरा धाम.
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए.
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही.
तुझे लगता है तू अकेला है,
डर मत तू महाकाल का चेला है.
किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता,
महाकाल ही मेरी मंजिल और महाकाल ही मेरा रास्ता.
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं,
हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं,
बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं.
मौत भी खड़ी रह जाये देखकर उसको,
जिस पर चंद्रमा जड़ा है
शत्रु के सिने में त्रिशूल खोपे हुए
वो स्मशान में खड़ा है
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.
Jai Mahakal Status in Hindi Image
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ हैं सब की डोरी.
नजर पड़ी महादेव की मुझ पर
तब जाकर ये संसार मिला है
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम
जो महांकाल का प्यार मिला है ।
हे शंभो
जो परिस्थितियों से टूट गया
वो रास्ते का कंकड़ है,
और जो नहीं टूटा
वो मेरा भोले शंकर है
हम महाकाल की मोज में,
और दुनिया लगी है हमारी खोज में.
आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं.
कुत्तों की बढ़ी तादाद से शेर
मरा नही करते.
महाकाल के दिवाने किसी के बाप से
डरा नही करते.
मत कर इतना गरूर अपने अाप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे
जैसे कितने बना कर मिटा दिए..!
जय #महाकाल
हम नहीं, ये इतिहास बोलता है
Mahakal के भक़्तों से
पूरा ब्रह्माण्ड डोलता है
जयश्री महाँकाल
मिश्री से मीठे महाकाल के बोल
कोई कैसे लगाये इनका मोल
हीरो से ज्यादा महाकाल अनमोल
अब तो जय श्री महाकाल बोल
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल की शाम हो गयी,
और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी.
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय.
मेरे महाकाल
तुम्हे भूलकर हम करें भी तो क्या
इकलौते शौक हो तुम मेरी जिंदगी के
कट रहा है सफर मेरे बस इसी सहारे पे
कि खड़ा है तू वहाँ दूसरे किनारे पे
मौत को मुट्ठी में रखता हूँ ,
मेरी हर सांस को सावधान रखता हूँ,
अरे कोई मेरे अरमानो की होली क्या खेलेगा,
महांकाल का भक्त हूँ दिल मे सुलगता हुआ श्मशान रखता हूँ
Instagram Mahakal Status in Hind
जीता हूं शान से,
महाकाल तेरे नाम से.
भांग से सजी है सूरत कैसे करू इनका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखें लाल तभी दिखेंगे महांकाल
जय महाकाल
धड़कन काशी हो जाती है,
जब साँसे प्यासी हो जाती है,
निगाहों में उज्जैन झलकता है,
जब आत्मा संन्यासी हो जाती है
अपुन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके,
जिसकी दुनिया दिवानी है.
इबादत का मज़ा तो इसी में है,
कि बाबा से जब माँगा जाए
तो बाबा को ही माँगा जाये
वहीं करता है, वहीं कराता है
एक साँस भी नहीं तेरे बस में
क्यों इतना ज्यादा इतराता है
जय महाकाल
और भी पढ़े:-
Best Bholenath Status in Hindi
2 Line Mahakal, Mahadev Status in Hindi
Mahakal Status in Hindi Shayari
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ.
परीक्षा भी लेते हो तो, पार भी तुम ही लगाते हो
इसलिये तो हे भोले, इस दिल को तुम ही भाते हो
कट जाऐं संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो भोलेनाथ के चरण में
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम.
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ.
खो गया हूँ तुझमे कुछ ऐसा, भोले,,
समंदर में नमक घुला हैं जैसा..
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को
100 जन्म भी कम है भोले, अहसान तेरा चुकाने को.
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Mahakal Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!