115+ Best Shiv Status in Hindi | दिल को छुने वाले शिव शंकर स्टेटस शायरी इन हिंदी

Jai Shiv Shankar friends, you are welcome. If you are looking for Shiv Shankar status in this post of ours. So you have come to the right article. In this article we have brought for you Shiv Status in Hindi, Shiv Status in Hindi 2 Line, Shiv Attitude Status in Hindi which is going to be very special for you.

Shiv ji’s words are unique. People who are crazy about Lord Shiva. Their life is full of joy. Just by taking the name of Lord Shiva, the heart gets peace. Lord Shiva always keeps his blessings on his devotees. For his devotees, Lord Shankar keeps saving the world from many calamities through renunciation and sacrifice.

And live in the interest of the devotees. Lord Shankar keeps testing his devotees from time to time with his Leelas. Shankar ji’s leela itself is incomparable. All the devotees like the wonderful Leelas of Shankar ji. So friends, without wasting any time, start reading this article.

Shiv Status in Hindi

Shiv Status in Hindi
Shiv Status in Hindi

हम दुनिया से अलग नहीं

हमारी दुनिया ही अलग है

जय शिवशम्भू

शिव खोजने से नहीं मिलते,

उनमें खो जाने से मिलते है

जय शिवशम्भू

जिस समस्या का ना कोई उपाय

उसका हल सिर्फ

ॐ नमः शिवाय

जब लत लगीं है शिव नाम की

तो ये दुनिया मेरे किस काम की

जो बंधन में है वो जीव है

जो बंधन मुक्त है वो शिव है

Shiv Shankar Status in Hindi
Shiv Shankar Status in Hindi

अंदाज हमारे कुछ निराले हैं

क्योंकि हम शंकर प्यारे हैं

लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ

ऐ शिव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला 

बस थामे रखना शिव तुम मेरा हाथ

हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है

रात हो गयी अब सब का सोना,

हे शिव मुझे तो रोज की तरह

आज भी है तुझ में ही खोना

ना जीने की खुशी न मौत का गम

जब तक है दम शिव शंकर के भक्त रहेंगे हम

शिव स्टेटस इन हिंदी
शिव स्टेटस इन हिंदी

कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो शिवशम्भू

मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है

हम पर आयी हर मुसीबत भोले टालेगा

जब दिया है भोले ने जन्म तो भोला ही संभालेगा

जय भोलेनाथ

ऐ शिव भक्त

फिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है क्या

रख शिव पर भरोसा फिर देख होता है क्या

सब का होगा बेड़ा पार

अगर शिव शंकर की

भक्ति में डूबा रहेगा यह संसार

रख शिव शंकर पर विश्वास

जो तुने सोचा भी न होगा

वो होगा तेरे पास

Shiv Attitude Status in Hindi

Shiv Attitude Status in Hindi
Shiv Attitude Status in Hindi

शिव ही स्वर्ग हैं,

शिव ही मोक्ष हैं

 दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,

इसलिये मैं शिव शंकर के नशे में चूर रहता हूँ

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,

लेकिन शिव शंकर को चाहने वाला निखर जाता है

जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा

कर ले मेरे शिव शंकर की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,

तब खो जाता हूँ मेरे शिव शंकर की मस्ती में

Mahadev Status in Hindi
Mahadev Status in Hindi

 राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,

यही मेरे शिव शंकर की शिक्षा हैं।

भटक भटक के ये जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ ।

सुलझ गई हर एक समस्या, शिव शंकर ने जब पकड़ा हाथ 

 सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं

सजा दे या माफी शंकर, तू ही हमारी सरकार हैं

धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,

और मेरे शंकर को चाहने वाला निखर जाता है

 तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,

उस शिव शंकर से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।

तुम हो तो पूरा हूँ मैं शिव शंकर,

तुम बिना रूह के सिर्फ जिस्म हूँ मैं 

हम शिव शंकर‬ के दीवाने हैं सीना तान के‪‬ चलते हैं,

ये महाकाल का जंगल हैं, यहाँ शेर ‪महाकाल‬ के पलते हैं।

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,

भक्त लौट आया है शिव शंकर

कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते,

और शिव शंकर के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते।

फना इतना हो जाऊं तुझे पाने में शिव शंकर,

कि मुझें देखने वालों को भी तुझसे मोहब्बत हो जाए।

Shiv ji Status in Hindi

Shiv ji Status in Hindi
Shiv ji Status in Hindi

 वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,

जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला

 चिंता नहीं हैं काल की,

बस कृपा बनी रहे मेरे शिव शंकर की।

दुनिया मे किसी भी जगह चले जाओ,

पर श्मशान जैसी शाँति कहीं नहीं

जय शिवशम्भू

 चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार,

काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार।

जय शिवशम्भू

बस जाए हम कैलाश पर

ऐसी हमारी औकात नहीं,

हो अगर शिव शंकर की मेहर,

तो मुश्किल की कोई बात नहीं

 ये कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई हैं,

फैली हैं जो सुगंध हवा में, जरूर शिव शंकर ने चिलम जलाई हैं।

गरीब को किया दान और मुँह से

निकला शिव शंकर का नाम

कभी व्यर्थ नहीं जाता

 ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,

भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूँ।

भोले आप की कृपा से सब काम हो रहा है,

शिव शंकर के नाम से मेरा नाम हो रहा है।

 हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।

करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है 

जिन्हें ना हार का फिक्र, नाही करते जित का जिक्र,

ना सम्मान का मोह, और नाही अपमान का भय

क्योकि मेरे सिर पे है शिव शंकर का हाथ

 राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,

ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।

जय शिवशम्भू

हर टूटी हुई उम्मीद,

मुझे मेरे महादेव से जोड़ती है।

भांग से सजी है सूरत, तेरी करू कैसे इसका गुणगान,

जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल, तभी दिखेगे महाकाल

Shiv Status in Hindi 2 Line

Shiv Best Status in Hindi
Shiv Best Status in Hindi

  पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,

थोड़ा सा आवारा हूँ पर शिव शंकर तेरा ही दीवाना हूँ..

प्यार हें मुझें उन सभी से

जो मुझें शिव शंकर भक्त के नाम से जानते हैं,

हम भी उन भक्तों को आपके जैसा मानते हैं

 हम शिव शंकर नाम के शमा के छोटे से परवाने है,

कहने वाले कुछ भी कहे हम तो शिवशम्भू के दिवाने है

नशे में भक्ति नही,

भक्ति में नशा होना चाहिये।

जय शिवशम्भू

हालात के साथ वो बदलते है,

जो कमजोर होते है,

हम तो शिव शंकर के लाडले है,

हालात ही बदल कर रख देते है।

जय शिवशम्भू

 भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,

रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,

लेता है जो भी दिल से शिव शंकर का नाम,

एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.

तेरी यादे तेरी बाते बस तेरा ही फसाने है,

हा हम कबूल करते है कि हम शिवशम्भू के दीवाने है।

 गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा जब गूंजे शिवशम्भू का नारा..

ना जीने की खुशी, ना मरने का गम,

जब तक है दम, शिवशम्भू के भक्त रहेंगे हम।

बोलो जय शिवशम्भू

शिव शंकर ने मुझ से पुछा

“तुझे जीने के लीए क्या दूँ श्वास या याद

मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद”

बोलो जय शिव शंकर

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी

जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।

कोई ऐसी सेवा सौंप मुझे महादेव

जिसको में निभा सकूँ,

हर मोड़ पर मिलो तुम

और में सिर झुका सकूँ

क्या खाक मज़ा है जीने में,

जब शिव शंकर ना बसे हो सीने में।

बोलो जय शिव शंकर

 किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,

मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।

Shiv Shankar Status in Hindi

Shiv Shankar Status in Hindi
Shiv Shankar Status in Hindi

शिव शंकर तुम्हारे नाम की मेहक तन से भी आने लगी

अब तो धडकन भी शिव शिव गाने लगी

बोलो जय शिव शंकर

कालो के काल की जय हो

बोलो जय महाकाल

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,

मेरा प्रणाम हैं उन शिव के चरण में।

न सुबह की खबर शाम का पता,

खयालों में छाया सिर्फ शिव का नाशा

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,

शिव शंकर आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।

कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो शिव शंकर,

मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है

 झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,

वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

ना हूनर मेरे पास है ना किस्मत मेरे पास है,

रहती हूँ बेफिक्र मेरे महादेव मेरे साथ है।

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल 

आपको नज़र लग जायेगी

और उस मिर्ची की क्या औकात 

जो आपकी नज़र उतार पाएगी

सभी कारणो के प्रमुख कारण, महायोगी, 

वैरागी निराकार, निर्गुण

सुंदरता की परिभाषा, और 

आकर्षण की पराकाष्ठा ऐसे 

मेरे भोलेनाथ देवो के देव महादेव को प्रणाम

हर हर महादेव

 जैसे हनुमानजी के सीने में 

तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे

सीना चीर के देखो मेरा 

तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।

लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,

कोई पुछे तो कह देना कि, 

ये पगली महाकाल की दिवानी है

हर हर महादेव जय शिवशंभो

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,

वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।

दुनिया में भीड़ है बहुत भारी

हाथ ना छोड़ना ऐ मेरे भोले भंडारी

जय शिवशंभो

 नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,

महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।

Shiv Status in Hindi Image

Shiv Status in Hindi Image
Shiv Status in Hindi Image

रिहाई की रिश्वत देते है लोग,

मै उम्र कैद होने की दूँगी,

कीमत बताओ आप महादेव।

 तिलक धारी सब पे भारी, 

जय श्री महाकाल पहचान हमारी।

मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है

शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है

#जयमहाकाल

 काल का भी उस पर क्या आघात हो,

जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

चल रही हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है

शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है

 लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,

कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है । ~ जय महाकाल

कश्तियाँ सब की ओ किनारे पहोंचाता हैं

जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है

हर हर महादेव

हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,

मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya”

किसी दिन जान लेके छोड़ेगी,

ये तेरी यादे ओर हिचकियां महादेव।

 जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,

तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।

सभी मुस्किलो को चुटकी में हरा देती हूँ,

हर हर महादेव बोल के मुस्करा देती हूँ।

 महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।

बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा ।

आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;

100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को ।

शिव स्टेटस इन हिंदी

शिव स्टेटस इन हिंदी
शिव स्टेटस इन हिंदी

ऐसे ही नहीं लोग हमे पागल कहते है,

डूबे है किसी ऐसी भक्ति में कि,

काल में महाकाल ढूढ़ते है

#लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ, 

पर वह क्या जाने मैं तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ ।

Death तक का Route नही,

समुद्र है भोले का प्यार कोई एक धूंट नही।

 दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,

महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया 

तेरी ही मुलाकात के लिए भोले wait करती हूँ,

जो तुझसे प्यार नही करता उससे मै Hate करती हूँ।

 भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,

साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है 

One Line में क्या लिखूँ तेरी तारीफ महादेव

पानी भी अगर देखले तुझे

तो वह भी प्यासा हो जाये

 लोग पूछते हैं – कौन-सी दुनिया में जीते हो ?

हमने भी कह दिया – महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है 

मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है ।

हम तो महादेव के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।

और भी पढ़े:-

Best Mahadev Status in Hindi

Best Mahakal Status in Hindi

Best Bholenath Status in Hindi

2 Line Mahakal, Mahadev Status in Hindi

Shiv Best Status in Hindi Shayari

Shiv Best Status in Hindi
Shiv Best Status in Hindi

मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव

और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है

हारने नहीं देंगे मेरे #महादेव,

भले कठिन ये इंतिहन है,

जीत में हम दोनों का ही मान है

लोग कहते है क्या मिलता है,

तुम्हे उज्जैन जाने से मैंने बोला,

हमे जिन्दा होने का एहसास होता है,

महाकाल की चौखट चूम आने से।

 महाकाल के भक्तों से पंगा, और

भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना

करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा

ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं,

बडे अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं।

 महाकाल तेरी कृपा रही तो

एक दिन अपना भी मुकाम होगा।

70-80 लाख की Audi Car होगी और

Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा।

भोला हे मेरा विधता,

मैं सिर्फ उनके ही काबू में आता।

चिंता नहीं हैं काल की

बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की

बोलो जय महाकाल

Contusions

Friends, please tell us in the comment box how you liked our Mahakal Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!

Leave a Comment