101+ Best Jai Maa Laxmi Status in Hindi | महालक्ष्मी स्टेटस, कोट्स, शायरी इन हिंदी

हैलो दोस्तों आप लोगों का स्वागत Maa Laxmi Status in Hindi में. इस पोस्ट में हम ने आप लोगों के लिए Hindi Status, शायरी and Quotes का एक बेहतरीन कलेक्सन तैयार किया है। जो आप लोगों को बेहद पसन्द आने वाला है. तो चलिए इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।

Maa Laxmi Status in Hindi

Maa Laxmi Status in Hindi

अगर आप चाहते है जीवन में दुःख ना आये,
तो माँ लक्ष्मी की कृपा से प्राप्त धन को दान में लगाये.

माँ के चरणों में शीश हमेशा झुकी रहे,
महालक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे.

अगर आप चाहते है जीवन में दुःख ना आये,
तो माँ लक्ष्मी की कृपा से प्राप्त धन को दान में लगाये.

माँ लक्ष्मी का जिस घर में वास होता है,
वहाँ सुख-समृद्धि का एहसास होता है.

उस इंसान की ख्वाहिशें कभी नही रोती है,
जिस इंसान पर महालक्ष्मी की कृपा होती है.

पूरा करती जीवन की सारी कमी,
जय जय जय हो माँ महालक्ष्मी.

माँ लक्ष्मी का जिस घर में वास होता है,
वहाँ सुख-समृद्धि का एहसास होता है.

आपको प्राप्त हो माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यार,
आपके जीवन में बढ़ता रहे खुशियों का कारोबार.
माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे

माँ लक्ष्मी की पूजा-आराधना में तल्लीन आज होंगे,
माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से जीवन के पूरे काज होंगे.

माँ लक्ष्मी स्टेटस हिंदी में

माँ लक्ष्मी स्टेटस हिंदी में
माँ लक्ष्मी स्टेटस हिंदी में

ज्ञान प्राप्ति के बाद प्राप्त धन,
या परिश्रम से प्राप्त धन इंसान के
पास लम्बे समय तक टिका रहता है.

प्रेम से बोलो माँ लक्ष्मी का जय-जयकार,
कभी कम नही होगा धन-धान्य का भण्डार

माँ लक्ष्मी अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसायें,
लक्ष्मी पूजन की आपको हार्दिक शुभकामनायें.
जय माँ लक्ष्मी

माँ लक्ष्मी को रोम-रोम में बसाना है,
माँ की भक्ति में डूब जाना है,
माँ के चरणों में बीते पूरा जीवन
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना है.

माँ लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांती का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

Maa Laxmi Status in Hindi

शुभ प्रभात ‘शुभ शुक्रवार’
ॐ श्री लक्ष्मी विनायक मंत्रस्य,
अंतर्यामी ऋषि: शिरसे नम:

अगर आप चाहते है जीवन में दुःख ना आये,
तो माँ लक्ष्मी की कृपा से प्राप्त धन को दान में लगाये.

जय महालक्ष्मी माता
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्र्वरी ।
हरिप्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे

माँ के चरणों में शीश हमेशा झुकी रहे,
महालक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे.

Jai Laxmi Mata Status in Hindi

Maa Laxmi Status in Hindi
Maa Laxmi Status in Hindi

ज्ञान प्राप्ति के बाद प्राप्त धन,
या परिश्रम से प्राप्त धन इंसान के
पास लम्बे समय तक टिका रहता है.

उस इंसान की ख्वाहिशें कभी नही रोती है,
जिस इंसान पर महालक्ष्मी की कृपा होती है.

आपके घर खुशियों की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का हमेशा वास हो,
हर तरह के संकटों का नाश हो
आपकी जिंदगी का हर पल ख़ास हो.
हैप्पी लक्ष्मी पूजन

जहां कर्म से भाग्य बदलते श्रम निष्ठा कल्याणी हो
धन देवी की कृपा से उस घर में वैभव की बारिश हो।

माँ लक्ष्मी आये आपके द्वार
लेकर सुख समृद्धि की बहार
इस दिवाली पर माता लक्ष्मी करे
आपकी हर ख्वाहिश स्वीकार
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें

Maa Laxmi Status in Hindi

उस इंसान की ख्वाहिशें कभी नही रोती है
जिस इंसान पर महालक्ष्मी की कृपा होती है।

उत्सव जय माँ लक्ष्मी का
प्राप्त हो आपको आशीर्वाद और प्यार
धन धान्य से भरा रहे घर
सदा बढ़ता रहे कारोबार
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें

देवी लक्ष्मी की भक्ति का दीप
आपके घर सदैव जलता रहे
सुख समृद्धि धन वैभव का
लाभ सदैव आपको मिलता रहे।

लक्ष्मी जी का साथ हो सरस्वती का सदैव आशीर्वाद हो
फिर जीवन में किसी और चीज की कमी नहीं रह जाती।

जय महालक्ष्मी माता की
माता लक्ष्मी आपकी सभी मनोवांछित इच्छा पूरी करें
और आपको सुख शांति ऐश्वर्य प्रदान करे।

Maa Lakshmi Quotes in Hindi

Maa Lakshmi Quotes in Hindi
Maa Lakshmi Quotes in Hindi

लक्ष्मी भी उसी घर निवास करती है
जिस घर कन्या का सम्मान होता है।

लक्ष्मी माता हमारे ध्यान को समर्पित होकर
हमेशा हमारी रक्षा करती हैं

लक्ष्मी माता धन के साथ-साथ सुख, शांति,
समंपन्नता और समृद्धि प्रदान करती हैं

माँ लक्ष्मी का जिस घर में वास होता है
वहाँ सुख-समृद्धि का एहसास होता है।

Maa Laxmi Status in Hindi

हमेशा अपने कर्मों में समर्पित रहें,
फिर देखें लक्ष्मी माता कैसे आपकी मदद करती हैं।

धन की कमी को दूर करने के लिए,
लक्ष्मी माता की आराधना सबसे बेहतर उपाय है

अगर आप चाहते है जीवन में दुःख ना आये
तो माँ लक्ष्मी की कृपा से प्राप्तधन को दान में लगाये!

ज्ञान प्राप्ति के बाद प्राप्त धन या परिश्रम से प्राप्त धन
इंसान के पास लम्बे समय तक टिका रहता है।

प्रेम, सम्मान और समर्पण के साथ किये गए कर्म ही
लक्ष्मी माता को प्रसन्न करते हैं।

Maa Laxmi Status in Hindi

घर धन संपत्ति वैभव मांगने से बेहतर है
मां लक्ष्मी की भक्ति मांगना।

मनुष्य को संग्रह करने की शक्ति
प्रदान करने वाली लक्ष्मी माता हैं

जिनके पास धैर्य और समर्पण होता है,
उन्हें लक्ष्मी माता की कृपा हमेशा मिलती रहती है।

धन की देवी सदैव ज्ञान की देवी के साथ ही आती हैं
जैसे एक हो दिया तो दूसरा बाती है।

कितनी ही देवियों को मना लो
किंतु लक्ष्मी जी के माने बिना दुख दरिद्रता दूर नहीं होती।

Maa Laxmi Shayari in Hindi

Maa Laxmi Shayari in Hindi
Maa Laxmi Shayari in Hindi

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज यही कामना है
हमारी आप के लिए लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें।

करता हूं मैं नित्य पूजा अब तो मां स्वीकार करो
अधम अबोध बालक हूं अपनी कृपा का पात्र करो।

माँ लक्ष्मी को रोम-रोम में बसाना है
माँ की भक्ति में डूब जाना है
माँ के चरणों में बीते पूरा जीवन
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना है।

प्रेम से बोलो माँ लक्ष्मी का जय-जयकार,
कभी कम नही होगा धन-धान्य का भण्डार

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने चांदी से भर जाये
आपका घर बार जीवन में आये
खुशियाँ अपार शुभकामना हमारी करे स्वीकार

Maa Laxmi Status in Hindi

माँ लक्ष्मी की अर्चना का पर्व है
माँ के अष्ट रूपों की भक्ति का पर्व है
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व है
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व है।

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी

देवी महालक्ष्मी की कृपा से आप के घर में
हमेशा अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
लक्ष्मी पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
यही कामना है हमारी आप के लिए
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें

Maa Laxmi Status in Hindi

आशीर्वाद बड़ो का, प्यार दोस्तों का
दुआएं सबकी, करुणा माँ की
लक्ष्मी पूजा की हार्दिक शुभकामनाये.

गरीबों की गरीबी दूर कर दो माँ जरूरतमंदों की झोली भर दो
माँ अपने ममतामयी हाथों को भक्तों के सिर पर रख दो माँ

जय महालक्ष्मी माता
श्री महालक्ष्मी माता आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
माँ लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांती का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.

पैसों के विषय में दिन-रात सोचने से क्या मिलेगा
रे पगले सोचना ही है तो लक्ष्मी की प्रसन्नता
के विषय में सोच तेरा जीवन सफल हो जाएगा।

लक्ष्मी मां तुम्हारे चरण पूजत सारा संसार
रिद्धि-सिद्धि देकर हमें कर दो कृपा अपार।

महालक्ष्मी स्टेटस, कोट्स, शायरी इन हिंदी

Maa Laxmi Status in Hindi
Maa Laxmi Status in Hindi

कुमकुम भरे कदमों से आये
लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरम्पार
इस दिवाली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करे स्वीकार
जय माँ लक्ष्मी

बस जाना माँ तुम मेरे रोम रोम में
यह शरीर जब भक्ति में डूब जाएगा
तेरा सहारा मिल जाने से
यह बालक भव बाधा तर जाएगा।

उस इंसान की ख्वाहिशें हमेशा पूरी होती है,
जिस इंसान पर महालक्ष्मी की कृपा होती है!

शुभ शुक्रवार जय महालक्ष्मी माता
हे धान्यलक्ष्मी, तुम प्रभु की प्रिय हो,
कलि युग के दोषों का नाश करती हो,
तुम वेदों का साक्षात् रूप हो,
तुम क्षीरसमुद्र से जन्मी हो,
तुम्हारा रूप मंगल करने वाला है,
तुम सभी को मंगल प्रदान करती हो,
श्री हरि विष्णु की प्रिय हे देवी धान्य लक्ष्मी!
तुम्हारी जय हो, जय हो, तुम मेरा पालन करो

लक्ष्मी माता की कृपा से हम धन, स्वास्थ्य
और समृद्धि की प्राप्ति कर सकते हैं

लक्ष्मी माता की कृपा से मिलती हैं
सभी की हितैषी इच्छाएं।
लक्ष्मी माता की पूजा से व्यापार की वृद्धि होती है
और कारोबार में सफलता मिलती है

स्वयं को एक सेवक के रूप में समर्पित करो,
लक्ष्मी माता तुम्हें अवश्य प्रसन्न करेंगी।

Maa Laxmi Status in Hindi

जब आप कर्म का फावड़ा चलाओगे
तब अपने निकट मां लक्ष्मी को पाओगे।

लक्ष्मी माता की पूजा करने से घर में
खुशहाली और समृद्धि की वर्षा होती है।

ज्ञान, समर्पण और मेहनत से बनी प्राप्तियों के लिए
लक्ष्मी माता का आशीर्वाद चाहिए

पूर्ण होते सारे काज मिल जाए
जो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद।

शुभ शुक्रवार जय महा लक्ष्मी माता
महा-लक्ष्मी मानस-पूजनः-
ॐ लं पृथ्वी तत्त्वात्वकं गन्धं
श्री महा-लक्ष्मी-प्रीतये समर्पयामि नमः।
ॐ हं आकाश तत्त्वात्वकं पुष्पं
श्री महा-लक्ष्मी-प्रीतये समर्पयामि नमः।
ॐ यं वायु तत्त्वात्वकं धूपं
श्री महा-लक्ष्मी-प्रीतये घ्रापयामि नमः।
ॐ रं अग्नि तत्त्वात्वकं दीपं
श्री महा-लक्ष्मी-प्रीतये दर्शयामि नमः।
ॐ वं जल तत्त्वात्वकं नैवेद्यं
श्री महा-लक्ष्मी-प्रीतये निवेदयामि नमः।
ॐ सं सर्व-तत्त्वात्वकं ताम्बूलं
श्री महा-लक्ष्मी-प्रीतये समर्पयामि नमः

और भी पढ़े:-

Best Mahadev Status in Hindi

Best Mahakal Status in Hindi

Best Bholenath Status in Hindi

Shiv ji Status in Hindi

2 Line Mahakal, Mahadev Status in Hindi

Contusions

Friends, please tell us in the comment box how you liked our Maa Laxmi Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!

Leave a Comment