हैलो दोस्तों आप लोगों का स्वागत Best Diwali Status in Hindi में. इस पोस्ट में हम ने आप लोगों के लिए Hindi Status, शायरी and Quotes का एक बेहतरीन कलेक्सन तैयार किया है। जो आप लोगों को बेहद पसन्द आने वाला है. तो चलिए इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।
All Contents
Diwali Status in Hindi
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
घर-घर हो खुशहाली, हर कोई मनाए दिवाली
गले मिलकर सबको कहो, हैप्पी दिवाली
हर्षित त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर दे।
इस दिवाली आपको अच्छे स्वास्थ्य और भाग्य का आशीर्वाद मिले।
दिवाली की शुभकामनाएँ!
दिवाली की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे।
माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बरस जाए।
आपके घर में खुशियाँ और समृद्धि का वास हो।
और आपका जीवन सफलता से भरा हो। शुभ दीपावली
पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
अच्छे से मनाइये, दीवाली का त्योहार
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन पर्व पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आई-आई दिवाली आई, साथ में कितनी खुशियां लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई!
आप सभी पूर्ण आंतरिक रोशनी प्राप्त कर सकते हैं!
रोशनी की सर्वोच्च रोशनी आपकी समझ को प्रबुद्ध करे!
आप सभी स्वयं के अतुलनीय आध्यात्मिक धन को प्राप्त करें!
सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामना।
खुशियों का पर्व है दिवाली मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली ! दिवाली की हार्दिक बधाई !
दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए,
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझड़ियां उनकी याद लाए,
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।
दीपावली स्टेटस हिंदी में
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो
दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार,
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार,
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ! इस विशेष त्यौहार की खुशी, चमक,
सुख आपको हमेशा के लिए घेरे रहे। यह मौसम जो खुशी लाता है,
वह आपके जीवन को उज्ज्वल करे और आशा है कि आनेवाला वर्ष
आपके लिए भाग्य लाए और सपनों को पूरा करे।
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
Diwali Status in Hindi
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दीवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
खुशी हवा में है हर जगह दिवाली है
चलो कुछ प्यार और देखभाल दिखाते हैं
और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर दम खुशियां हो साथ, कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से, विश यू हैप्पी दिवाली!
दीपावली के इस पावन पर्व पर, आइए हम सभी मिलकर दिवाली मनाएँ
और माता लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि वह हमें समृद्धि और
सफलता का आशीर्वाद दें। आपकी सारी परेशानियाँ दूर हों और
आपका जीवन खुशियों से भर जाए। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिए की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
Diwali Status in Hindi
दिवाली के पावन पर्व पर, माँ लक्ष्मी
आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करें।
आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाँ आएं।
और आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम्हारे यहां धन की बरसात हो, लक्ष्मी का वास हो,
हर दिल पर तुम्हारा राज हो, घर में शांति का वास हो,
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!
सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दिवाली की बधाइयां!
Happy Diwali Status in Hindi
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।
रोशनी के इस पावन पर्व पर खुशी, समृद्धि और
खुशियों की चमक आपके जीवन और आपके घर को रोशन करे।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
इस दिवाली आइए हम उन सभी के लिए धन्यवाद दें
जिन्हें हम प्रिय मानते हैं: हमारा स्वास्थ्य, हमारा परिवार,
हमारे दोस्त और भगवान की कृपा जो कभी खत्म नहीं होगी।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Diwali Status in Hindi
खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
दिलों में प्यार का रस घोलनें।
शुभ दीपावली!
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
लक्ष्मी जी के आंगन में है, सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी बधाई।
रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और
खुशहाली की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
अपने कभी खुलकर वार नहीं करते;
हम वो किंग हैं
जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए
दिवाली के दिन का इंतजार नहीं करते
Diwali Wishesh in Hindi
यह दिवाली आपके लिए दुनिया की सारी खुशियां और सुख लेकर आए।
मैं आपको मस्ती, हंसी से भरी दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं!
प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
किसी के साथ वाली, किसी के एहसास वाली,
कुछ नई सी, कुछ पुरानी-सी
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे।
Diwali Status in Hindi
दिवाली के दीयों की रोशनी
हमारे जीवन को प्रकाशित करे,
सजावट हमारी समस्याओं को दूर करे
मिठाइयाँ हमारे जीवन में खुशियाँ लेकर आएँ
माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से आपके जीवन में सुख,
समृद्धि और सफलता का दीप जलता रहे।
दीपक के प्रकाश की तरह आपके जीवन में उजाला
और खुशहाली बनी रहे।
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
दीपावली का त्योहार बुराइयों को दूर करने और
खुशियों को भरने का है। आइए मिलकर
माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करें और
अपने जीवन को समृद्धि और सुख से भर दें।
दीपावली की शुभकामनाएँ
यह दिवाली आपके लिए एक सुखी और समृद्ध जीवन की शुरुआत हो!
इस खास दिन पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!
Diwali Quotes in Hindi
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
आपको दीपावली की शुभकामनाएं जो आपके लिए सौभाग्य, धन
और सफलता लेकर आए। आपका घर खुशियों और सुखो से भरा रहे।
Diwali Status in Hindi
दीवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और
अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है।
इस दिव्य अवसर पर, आइए अपने जीवन को
माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें। शुभ दीपावली!
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
साथ में मनाए गए पलों की यादें
ऐसे क्षण जो मेरे दिल में हमेशा के लिए जुड़े हुए हैं
इस दिवाली मुझे और भी मिस करो।
दीपावली के इस पावन पर्व पर, अपने विचारों को प्रकाश की तरह
उजागर करें और अपने प्रियजनों के साथ प्यार और खुशी का प्रसार करें।
ढेर सारी मिठाइयां खाएं और त्यौहार का भरपूर आनंद लें!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली, हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
Best Deepawali Shayari in Hindi
श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें
शुभ दीपावली
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
लाखों दीपक आपके जीवन को अंतहीन समृद्धि, स्वास्थ्य
और धन के साथ हमेशा के लिए रोशन करें।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
अपने दोस्तों और परिवार को, मैं आप सभी को दिवाली की
बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं! रोशनी का त्योहार
आपके जीवन में खुशियां लाए और आपके दिलों को खुशियों से भर दे!
Diwali Status in Hindi
माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो।
घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए।
दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें।
और देवी लक्ष्मी की कृपा से,
आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। शुभ दीपावली
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से, खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई, हर एक घर में चमक की मस्ती छाई !
इस दीपावली पर मैं आपको खुशियों, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य से
भरे वर्ष के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
दिवाली का प्रकाश हमेशा आपका मार्गदर्शन और रक्षा करे।
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली
New Diwali Status in Hindi
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ! रोशनी का यह त्योहार
आपके जीवन में खुशी, खुशी और सफलता लाए।
आप सभी को एक सुरक्षित और खुशहाल त्योहार की शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
मीठी यादों से भरा त्योहार, आतिशबाजी से भरा आसमान,
मिठाइयों से भरा मुंह, दीयों से भरा घर और मौज-मस्ती से भरा दिल।
माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से, आपका जीवन
हमेशा खुशियों और सफलताओं से भरा रहे।
दिवाली कि हार्दिक शुभकामनाएँ
दीपों का ये पावन त्योहार, आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
दीपावली के इस पावन पर्व पर, आइए हम सभी दीपो की रोशनी में
अपने जीवन को रोशन करें। गणेश जी और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद
आप सभी पर बना रहे। आपको और आपके प्रियजनों को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Diwali Status in Hindi
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं
प्यार की बंसी बजे, प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले, दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली
दीपावली के इस पावन पर्व पर, आइए
हम सभी देवताओं की पूजा करें
और उनसे प्रार्थना करें कि वे हमें आशीर्वाद दें और
हमारे जीवन से अंधकार को मिटा दें। गणेश जी और
माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
एक और साल खत्म हो जाएगा, एक और साल आएगा।
मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि दिवाली की रोशनी
आपके जीवन के नए अध्याय को रोशन करे। दिवाली की शुभकामनाएँ!
मिठाई नमकीन पटाखे और
दिए दीवाली की सुनहरी रात आई है
लक्ष्मी पूजन में लीन हो जाए
आज एक साल बाद रौशनी आई है।
आज दिवाली मनाने से पहले उन वीरों को शहीदों को भी याद करें
जो दिन रात हमारे चैन सुख के लिए सीमा पर मर मीट रहे हैं।
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार माता करे
आपकी हर कामना स्वीकार दुःख दर्द सब
भूल कर सबको गले लगा लो गीत
खुशियों के तुम आज गुनगुना लो।
एक दिया गणेश जी के नाम का,एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का,
एक दिया मेरी इस शुभकामना का सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ
आज की रात फटाके जलाओ
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ।
इस दिवाली जलाना हजारों दिए खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये
ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें
आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार।
दीपावली का शुभ त्योहार,
लाए आपके घर में सुख शांति
और खुशियों से झोली भर जाए।
माँ लक्ष्मी आये आपके द्वार लेकर सुख समृद्धि की बहार
इस दिवाली पर माता लक्ष्मी करे आपकी हर ख्वाहिश स्वीकार।
पूजा की थाली रसोई मे पकवान आँगन मे दिया
खुशिया हो तमाम हाथो मे फुलझारिया रोशन हो
जहा मुबारक हो आपको दीवाली मुबारक हो।
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार दीपक की रोशनी
अपनों का प्यार मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं
आये हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं।
घर में खुशियों को करने दुगना,
बेटी के रूप में आया है लक्ष्मी का आशीर्वाद
मां बनने की बधाई देता है हम आपको,
साथ में उज्जवल भविष्य के लिए मुबारकबाद
दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो
दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
दीपक की रोशनी पटाखों की आवाज सूरज की किरणे,
खुशियों की बौछार चन्दन की खुशबू अपनों का
प्यार मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
इस धनतेरस कुछ ऐसा ख़ास हो,
दिलों मे खुशियों का निवास हो,
घर मे आपके लक्ष्मी का वास हो,
मिटें दूरियाँ सब आप के पास हो.
दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनायें
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना जो हर दिल को अच्छा लगे
ऐसा गीत तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
ईद हो या हो दिवाली बस खुशियों से मनाना
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना जीवन में
नए खुशियों को लाना दुख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना सबको गले लगाना।
सोने का रात, चाँदी की पालकी
बैठ कर जिसमे आई लक्ष्मी मा
आई देने आपको और आपके
परिवार को धनतेरस की बधाई.
और भी पढ़े:-
Best Bholenath Status in Hindi
2 Line Mahakal, Mahadev Status in Hindi
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Diwali Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!