Indea News: आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC कॉलेज व विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर सकता है। कुछ दिनों पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी से कहा था, कि परीक्षा आयोजित करने तथा नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने को लेकर उसने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उन पर वह फिर से विचार करे। विश्वविद्यालयों के छात्र, उनके अभिभावक और शिक्षक पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की स्थिति में स्टूडेंट्स की लाइफ को संकट में नहीं डाला जा सकता।
कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षा
यूजीसी ने इससे पहले मई में इस संबंध में दिशा-निर्देश संशोधित किए थे। तब यूनिवर्सिटी की फाइनल परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई थी जिसमें कॉलेजों ओर विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि वे फाइनल ईयर/ सेमेस्टर की परीक्षाओं को आयोजित करवाएं। इसके अलावा अन्य स्टूडेंट्स को पहले की परीक्षाओं के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए।
यूपी में 2 जुलाई को फैसला
यूपी के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों की स्नातक व परास्नातक परीक्षाएं होंगी या नहीं, इसका फैसला आज आएगा। प्रदेश के 18 राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के 48 लाख से अधिक विद्यार्थियों पर इसका असर होगा।
उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना संकट के दौरान विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए 4 सदस्यीय समित गठित की थी। समिति अपनी रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को सौंपते हुए दूसरे प्रदेशों की तर्ज पर यूपी में भी विवि की परीक्षाएं नहीं कराने और विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रोन्नत करने का सुझाव दिया है।