299+ Best Love Status in Hindi for Girlfriend

Hello friend, welcome to our Love Status in Hindi for Girlfriend. In this post, an excellent collection of status and poetry for girlfriend has been prepared. In which you will get Love Status in Hindi for Girlfriend,
You will get to read Cute Love Status in Hindi for Girlfriend, True Love Status in Hindi for Girlfriend, Romantic Love Status in Hindi For Girlfriend, Heart Touching Love Status in Hindi for girlfriend.

When a boy loves a girl, and does not have Heart Touching words to talk or impress her, he searches on Google or other social media networks. So this post has been written for those boys only. So let’s start reading this post. We hope that you will like our Love Status in Hindi for Girlfriend very much.

Love Status in Hindi for Girlfriend

Love Status in Hindi for Girlfriend
Love Status in Hindi for Girlfriend

दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाए 

बस एक इश्क ही काफी है अगर सही से निभाया जाए

काश ऐसी भी कोई खूबसूरत रात हो

एक चाँद आसमान में और एक मेरे साथ हो

तुमने ना सुनी धडकन हमारी पर 

हमने महसूस की हर सांस तुम्हारी

अंदाज बदलने लगते है आंखों में शरारत रहती है 

चेहरे से पता चल जाता है जब दिल में मोहब्बत होती है

खयाल रखा करो अपना, क्योंकि मेरे पास

तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है

Love Status in Hindi for Girlfriend
Love Status in Hindi for Girlfriend

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं

बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए

सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी 

फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे

हमसे दुर जाओगे कैसे दिल से हमे भुलाओगे कैसे

हम तो वो खुशबु हैं जो आपकी साँसों मे बसते हैं

खुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे

कुछ लोग इतने प्यारे होते है की

हम चाह कर भी ना नहीं कर पाते है

दिल कहता है की तुमसे बहोत बाते करू

पर डर इस बात का है की

तुम्हे कोई बात गलत ना लग जाए और

तुम फिर से मुझसे बात करना छोड़ दो

Love Status in Hindi for Girlfriend
Love Status in Hindi for Girlfriend

हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की 

जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है

तेरी सिर्फ एक निगाह ने खरीद लिया मुझे 

बड़ा गुमान था हमें कि हम बिकते नहीं।

जाने कौन तेरा हबीब होगा

तेरे हाथो में जिसका नसीब होगा

कोई तुम्हे चाहे ये बड़ी बात नहीं

जिसको तुम चाहो वो खुसनसीब होगा

मोहब्बत इतनी बुरी भी नहीं जितना मैंने सुना था

दर्द मोहब्बत नहीं देती मोहब्बत करने वाले देते है.

बात करने के लिए Topic की जरूरत नहीं होती

बस Feelings होनी चाहिए।

Love Status for Girlfriend in Hindi

Love Status for Girlfriend in Hindi
Love Status for Girlfriend in Hindi

कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा 

जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ

फूल की शुरुआत कली से होती है

जिंदगी की शुरुआत जान से होती है

प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है

और दोस्ती की शुरुआत आपसे होती है

ऐ खुदा जब तू मुझे बनाएगा

थोड़ी सी मिट्टी उसकी भी मिला देना,

तू मुझे उसका तो नही बना सका

तो उस जैसा मुझे बना देना

यादों के सफर में एक पल हमारा हो

फूलों के चमन में एक गुल हमारा हो

खुदा करे जब आप अपनों को याद करे

तो उन अपनों में एक नाम हमारा हो

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी

हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था 

Love Status for Girlfriend in Hindi
Love Status for Girlfriend in Hindi

इस नजाकत से मुझे ना देख पगली 

लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं

चाय सा इश्क किया है 

तुमसे सुबह-शाम ना मिले 

तो सरदर्द रहता है

सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह

तेरी मेरी खुशी अपनी जगह।

ये तेरा मेरा रिस्ता कभी ना टूटे 

और जलने वाले की भी दिल किसी से ना टूटे

रिश्तो की डोरी कमज़ोर होती है

आँखों की बातें दिल कि चोर होती है

खुदा ने जब भी पूछा प्यार का मतलब

हमारी ऊँगली आपकी और होती है

Love Status for Girlfriend in Hindi
Love Status for Girlfriend in Hindi

लोग सूरत पे मरते है जनाब 

मुझे तो आपकी आवाज़ से भी इश्क हैं

आँसू स्माईल से ज्यादा स्पेशल होते है

क्योंकि स्माईल तो सबके लिए होती है

मगर आँसू सिर्फ उनके लिए होते है

जिन्हे हम खोना नहीं चाहते

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं 

वरना मुलाकात तो हजारों से होती है

गलती हो या ना हो मैं माफी मांग लेता हूं 

शब्द खर्च हो तो हो मोहब्बत बचा लेता हूं

जिंदगी से ये वादा किया है हमने

जिएगे तो साथ में मरेंगे तो साथ में।

Cute Love Status in Hindi for Girlfriend

Cute Love Status in Hindi for Girlfriend
Cute Love Status in Hindi for Girlfriend

दिल नहीं भूल सकता तुम्हे

धड़कनो की जरुरत हो तुम

तुम्हीसे है मेरी दुनिया हँसी

मेरी मोहब्बत, मेरी जिंदगी हो तुम

कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता, 

बस इतना जानता हूँ मुझे आपके बिन रहना नही आता

दिल की हसरत जुबान पर आने लगी

तुमको देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी

ये मेरी दोस्ती है या दिवानगी

हर सुरत मे तेरी सुरत नजर आने लगी

आपकी परछाई हमारे दिल में है

आपकी यादें हमारी आँखों में हैं

आपको हम भुलाएं भी कैसे

आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं

मैं कैसे कहूँ कि उसका साथ कैसा है

वो एक शख्स तो पूरी कायनात जैसा है।

Cute Love Status in Hindi for Girlfriend
Cute Love Status in Hindi for Girlfriend

कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है

चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे

पर सुकून उन्ही के पास मिलता है

तुम्हारी बाते सुनना और सुनते रह जाना

मानो नदी में उतरना और बहते रह जाना।

भुल जाने का तुझे कोई इरादा ना था

तेरे सिवा किसी से किया कोई वादा ना था

निकाल देते दिल से शायद तुम्हारे खयाल

पर इस कमबख्त दिल में कोई दरवाज़ा ना था

ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए

ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए

 ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को

जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए

अगर मुझे समझना चाहते हो तो

बस दिल से अपना समझो

Cute Love Status in Hindi for Girlfriend
Cute Love Status in Hindi for Girlfriend

क्यों हम किसी के खयालो में खो जाते है

एक पल की दुरी में रो जाते है

कोई हमें इतना बता दे की, है ही ऐसे है

या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है

खूबियाँ इतनी तो नही हम मे

की किसी के दिल मे हम घर बना पाएंगे

पर भुलाना भी आसान ना होगा हमे

साथ कुछ ऎसा निभा जाएंगे

इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है

हम क्या बताये ये राज़ कैसा है

कौन कहता है आप चाँद जैसे हो

हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है

जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है

वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है

दिल का हाल बताना नहीं आता

किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता

सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़

मगर बात करने का बहाना नहीं आता

True Love Status in Hindi for Girlfriend

True Love Status in Hindi for Girlfriend
True Love Status in Hindi for Girlfriend

एक सच्चा रिश्ता कुछ भी नहीं 

मांगता वक्त और इज्जत के सिवा

रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो

जैसे ज़िंदगी को साँसों का सहारा हो

याद रखना हमे उस पल मे भी

जब हम अकेले हो और सारा जहाँ तुम्हारा हो

जो उसकी आँखों से बयाँ होते है, 

वो लफ्ज़ किताबों में कहां होते है

तुमसे प्यार करना एक ऐसा एहसास है

जो किसी और को मेरे दिल में

रहने की इजाजत नहीं देता.

जियो इतना की जिंदगी कम पड जाए,

हँसो इतना की रोना मुश्किल हो जाए,

किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,

मगर चाहो इतना की भगवान देने को मजबूर हो जाए.

True Love Status in Hindi for Girlfriend
True Love Status in Hindi for Girlfriend

चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे, तुझे सारी उम्र, बस 

तू कभी जिसे भूल न पाए, वो चाहत यक़ीनन हमारी होगी

वह तो पानी की बूँद है जो आँखों से बह जाये,

आंसू तो वह है जो तड़प के आँखों मे ही रह जाये,

वह प्यार क्या जो लफ्ज़ो मे बयान हो,

प्यार तो वह है जो आखों मे नज़र आये.

अगर मुझे पता है मोहब्बत क्या है 

तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो 

तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाए,

तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाए,

खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,

के आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए.

वो दुआ ही क्या

जिसमें तुम शामिल ना हो।

True Love Status in Hindi for Girlfriend
True Love Status in Hindi for Girlfriend

नसीबों के खेल अजीब होते है,

चाहने वालो को आँसु ही नसीब होते है,

कौन चाहता है अपनों से दूर होना,

पर अक्सर बिछड़ जाते है,

वो जो दिल के करीब होते है.

जिस तरह से मैंने चाहा तुझे, 

कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे

मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है

हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है

खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको

हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है

मोहब्बत दिल में कुछ ऐसी होनी चाहिए 

कि वो हासिल भले दूसरे को हो पर 

कमी उसको जिंदगी भर हमारी हो।

बदलना नही आता हमे मौसम की तरह

हर एक रुत मे तेरा इंतजार करते है

ना तुम समझ सको जिसे कयामत तक

कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है

Romantic Love Status in Hindi For Girlfriend

Romantic Love Status in Hindi For Girlfriend
Romantic Love Status in Hindi For Girlfriend

क्या कहे बिन तेरे ये जिंदगी है कैसी

दिल को जलाती ये बेबसी है कैसी

ना कह पाते है ना सह पाते है

ना जाने तकदीर मे लिखी ये आशिकी है कैसी

पता नहीं तू मेरी किस्मत में है या नहीं, 

मगर तुझे दुआओं में माँगना अच्छा लगता है।

भुल कर आपको जायेंगे कहाँ

एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ

आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी मे

बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ

तुम्हारे प्यार में हम कुछ बिगड़ से गए है 

पागल तो पहले भी थे अब पागल दीवाने हो गए हैं

पलकों में कैद कुछ सपने है,

कुछ बेगाने कुछ अपने है,

न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,

आप हमसे दूर होके भी, कितने अपने है.

Romantic Love Status in Hindi For Girlfriend
Romantic Love Status in Hindi For Girlfriend

काश उस जाते हुए वक़्त को रोक सकते,

आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,

न जाने कितनी यादे जो आपने दी हमे,

काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते.

हमारा कत्ल करने की उनकी साजिश 

तो देखो गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया

आज फिर सवाल है दिल में

प्यार का गम बेशुमार है दिल में

कुछ कह नही पाता दिल मगर

किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में

दूरिया बहुत है पर इतना समझ लो,

पास रहकर ही कोई रिश्ता खास नही होता,

तुम दिल के पास इतने हो, की दुर रहकर भी,

हमे दूरियों का एहसास नही होता.

एक पल उनके बिना बिताना मुश्किल हुआ,

चाहा तो बहुत पर दूर जाना मुश्किल हुआ,

क्यों हो गए वो इस कदर अपने,

की उनकी गलती पर रूठ जाना भी मुश्किल हुआ.

Romantic Love Status in Hindi For Girlfriend
Romantic Love Status in Hindi For Girlfriend

दिल की किताब मे गुलाब उनका था

रात की नींद मे ख्वाब उनका था

है कितना प्यार ये जब हमने पूछा

मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था

जीने की उसने हमें नई अदा दी है

खुश रहने की उसने दुआ दी है

आये खुदा उसको सारा जहाँ देना

जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है

कहते हैं कि हर चीज की एक इन्तहा होती है, 

फिर यह मोहब्बत क्यों किसी से बेइन्तहा होती है

साथ ना छूटे आपसे कभी यह दुआ करता हूँ

हाँथो मे सदा आपका हाँथ रहे बस यही गुजारिश करता हूँ

हो भी जाए अगर कभी दूरी हमारे दरमियान

दिल से ना होना जुदा कभी रब से यही फरियाद करता हूँ

उनके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई है,

उनसे बात करते करते हमें आदत सी हो गई है,

एक पल भी ना मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,

दोस्ती निभाते निभाते हमे उनसे मोहब्बत सी हो गई है.

Short Love Status in Hindi for Girlfriend

Short Love Status in Hindi for Girlfriend
Short Love Status in Hindi for Girlfriend

उस दिल से प्यार करो जो तुम्हें दर्द दे,

पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुम्हें प्यार करे,

क्यों की तुम दुनियाँ के लिए कोई एक हो,

पर किसी एक के लिए सारी दुनियाँ हो.

खुदा हर नजर से बचाये तुझको,

चाँद सितारों से ज्यादा सजाये तुझको,

गम क्या चीज है भुल जाओ तुम,

खुदा जिंदगी मे इतना हँसाये तुमको.

पहले तो यूं ही रात गुज़र जाती थीं, 

मोहब्बत हुई, तो रातों का एहसास हुआ।

हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,

जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,

या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,

वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?

चल चलें किसी ऐसी जगह, जहाँ कोई और ना हो,

 इश्क़ की रात हो और मोहब्बत का सवेरा हो

Short Love Status in Hindi for Girlfriend
Short Love Status in Hindi for Girlfriend

एहसान नही एहसास है आशिकी,

जिंदगी के मोड़ पे इम्तिहान है आशिकी,

आशिकी मे जान देना बडी बात नही,

उमर भर साथ निभाने का नाम है आशिकी.

रिश्ता होने से रिश्ता नही बनता, 

रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है

दुनिया की भीड मे इंसान चाहे सब कुछ भूल जाए,

कितनी भी मौज मस्ती मे खो जाए,

पर अकेले मे वो उसे ही याद करता है,

जिसे वो दिल से प्यार करता है.

चाँद ने रब से चांदनी मांगी 

सूरज ने रब से रोशनी मांगी रब ने पूछा 

तुझे क्या चाहिए मैंने बस आपकी खुशी मांगी

ज़िंदगी सभी के लिए वही है,

फर्क है तो बस इतना सा है,

कोई दिलसे जी रहा है और,

कोई किसी का दिल रखने के लिए जी रहा.

Short Love Status in Hindi for Girlfriend
Short Love Status in Hindi for Girlfriend

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की, 

तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लूँ

हम उनको पाकर खोना नही चाहते,

उनकी जुदाई मे रोना नही चाहते,

दुआ करो वो सिर्फ हमारे ही रहे,

क्यूंकि हम भी किसी और के होना नही चाहते.

दुःख मे खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,

दर्द मे यादों की वजह बनती है मोहब्बत,

जब कुछ भी अच्छा नही लगता दुनिया मे,

तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत.

रोज किसी का इंतजार रहता है,

रोज ए दिल बेकरार होता है,

काश के कोई समझ पाता की,

चूप रहने वालो को भी किसी से प्यार होता है.

प्यार में जुदाई भी होती है। 

प्यार में बेवफाई भी होती है

थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा 

प्यार में सच्चाई भी होती है

Heart Touching Love Status in Hindi for Girlfriend

Heart Touching Love Status in Hindi for girlfriend
Heart Touching Love Status in Hindi for girlfriend

जरुरत नहीं मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की

मै लाया ही हुँ तुम्हे लाखो में से चुनकर

चेहरे पर मरनेवाले हजार मिल जायेंगे,

कुछ लोग हर जरुरत पूरी कर जायेंगे,

ख्वाहिश है उसकी जो दिल से समझे हमे,

हम तो जिंदगी भी उसके नाम कर जायेंगे.

आज फिर उसने मिलने का वादा किया था

एक साथ जीने मरने का इरादा किया था

जो दुर हो गए हमसे तो कोई मजबूरी ही होगी

वरना प्यार तो यारो हमसे उसने भी हद से ज्यादा किया था

कभी सुबह को याद आते हो

कभी शाम को याद आते हो

कभी-कभी इतना याद आते हो

आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो

तन्हाई का ये आलम है, रोने को दिल करता है रो कर थक जाते है

तो मरने को दिल करता है लेकिन मरे भी तो कैसे

कोई है जिसके लिए जीने को दिल करता है

Heart Touching Love Status in Hindi for girlfriend
Heart Touching Love Status in Hindi for girlfriend

पलकों से आँखों की हिफाजत होती है

धडकन दिल की अमानत होती है

हमारा रिश्ता भी बडा प्यारा है

कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है

तुम मेरी वो किताब हो

जिसका हर लफ्ज़ मुझे ज़बानी याद है

दुआ जुबान से नहीं” “दिल से निकलती है

क्योंकि”” “दुआ तो उसकी भी कुबूल होती है

जिसकी जुबान नही होती

हमारी खामोशी हमारी आदत है

इन दुरियों मे भी हमारी चाहत है

हमारी जिंदगी अगर खुबसूरत है

तो वजह आपकी मुस्कुराहट है

प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो

प्यार तो वो है, जिसमें एक रूठने में Expert हो

तो दूसरा मनाने में Perfect हो

Heart Touching Love Status in Hindi for girlfriend
Heart Touching Love Status in Hindi for girlfriend

तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके 

बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके

याद सताये किसी की तो कोई क्या करे

दिल मिलने को चाहे किसी से तो कोई क्या करे

सपनों मे होती है मुलाकात लोग कहते है

पर प्यार मे नींद ही ना आए तो कोई क्या करे

हर खामोशी का मतलब इंकार नही होता

हर नाकामयाबी का मतलब हार नही होता

तो क्या हुवा अगर हम तुम्हे ना पा सके

सिर्फ पाने का मतलब प्यार नही होता

खुशबु के बिना फूल अधूरा है

चाँदनी के बिना चाँद अधूरा है

मन के बिना इंसान अधुरा है

जानू  तुम्हारे बिना ये आनंद अधुरा है

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो

सीधे-सीधे कह क्यों नहीं देते कि तुम हम से प्यार करते हो

रोमांटिक लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड

नजर को कभी नजर की खबर ना लगे

जिंदगी मे अच्छा भी इस कदर ना लगे

आपको देखा है हमने सिर्फ उस नजर से की

जिस नजर से आपको नजर ना लगे

अगर हो वक्त तो मुलाकात दीजिये

दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिए

यू तो मुश्किल है आपसे दुर रहना

पर एक लमहा मिल जाये तो हमको याद कीजिए

मुझे सुकून पाने के लिए दवा की नहीं 

बल्कि तुम्हारे साथ की ज़रूरत है 

हकीकत हो आप कैसे तुम्हे सपना कहुँ

आपके हर दर्द को अब मै अपना कहुँ

सब कुछ कुर्बान है मेरी जान तुझ पर

कौन है तेरे सिवा जिसे मै अपना कहुँ

ना चाहा था कभी कुछ तुम्हे चाहने से पहले

तुम मिल जो गए, ख्वाइशें पूरी हो गई

सुबह होती नही, शाम ढलती नही

रात कटती नही, बात बनती नही

न जाने क्या खुबी है आपमे

आपको याद किये बिना

दिल को ख़ुशी मिलती नही.

मैने खुदा से पुछा कि क्यूँ 

तू हर बार छीन लेता है

मेरी हर पसंद.. वो हंस कर बोला 

मुझे भी पसंद है, तेरी हर पसंद

आधी रात को सपना आ जाता है,

फिर सोना मुश्कील हो जाता है,

खुदा की कसम यारो मैने प्यार नही किया,

ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है.

तेरी जुदाई भी हमसे प्यार करती है

तेरी यादे बहुत बेकरार करती है

वो दिन जो तेरे मेरे साथ गुज़रे थे

तलाश उनको नजर बार बार करती है.

हमे कहाँ मालूम था कि इश्क़ होता क्या है, 

बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई।

ना तस्वीर है उनकी जो दिदार किया जाये,

ना पास मे है वो जो प्यार किया जाये,

ये कौन सा दर्द दे दिया उसने,

ना उनको कुछ कहा जाये और

ना उनके बिना अब रहा जाये.

हर पल बस फ़िक्र सी होती है 

जब मोहब्बत किसी सी बेपनाह होती है!

जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,

इसी तरह वो हमे परेशान करते है,

पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है,

खुद जवाब होकर सवाल करते है.

हर ख़ामोशी में एक बात होती है,

हर दिल में एक याद होती है,

आपको पता हो या ना हो पर,

आपकी ख़ुशी के लिए रोज़ फरियाद होती है.

फितरत हैं मोहब्बत करने वालो की नहीं मिले 

तो सब्र नहीं करते, मिल जाए तो कदर नहीं करते

जिस पल मे टूट जाते है सपने,

उस पल मे ही रूठ जाते है अपने,

हमे किसी को मनाना नही आता,

शायद तभी तो हमसे रूठ जाते है अपने.

दुर हैं आप से तोह कोई ग़म नहीं

दुर रह के भुलने वाले हम नहीं

रोज मुलाकात ना हो तोह क्या हुआ

आप की याद आप की मुलाकात से काम नहीं

प्यार का रुतबा ज़िंदगी में बहुत ज्यादा होता है

प्यार के बिना जीवन अँधा होता है

प्यार-प्यार नही खुदा होता है

महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.

ना निकाह होंगे ना फेरे होंगे 

फिर भी अहसासों में हम तेरे होंगे

उनका आशियाँ दिल में बसाया है

उनकी यादो को सीने से लगाया है

पता नहीं याद आती है वो ही क्यों

दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है

लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

Love Status for Gf in Hindi
Love Status for Gf in Hindi

जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क उम्र कैद है 

प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती

दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिवा,

आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा,

मत साथ छोड़ना हमारा,

ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके प्यार के सिवा.

दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है

करो याद उनको वरना मैं भी धड़कना छोड़ दूंगा

उसके साथ रहते है पर इजहार नही कर सकते

उससे मोहब्बत करते है लेकिन कह नही सकते

ये कैसी मोहब्बत है मेरे यार उनको चाहकर भी पा नही सकते.

तुम खास ही नहीं हर सांस में हो 

रूबरू नहीं पर हर एहसास में हो

खता हो गई तो सजा सुना दो

दिल मे इतना दर्द क्यो है वजह बता दो

देर हो गई है याद करने मे जरूर

लेकिन तुम्हे भुला देंगे ये खयाल दिल से मिटा दो

खुदा करे की किसी पर कोई फ़िदा न हो

अगर हो तो मौत से पहले जुदा न हो।

जरूरी तो नही के इंसान प्यार की मुरत हो

जरूरी तो नही की इंसान अच्छा और खुबसूरत हो

पर सब से सुंदर वह इंसान हैं

जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो.

आपकी ज़िंदगी का हर एक लम्हा सुहाना हो

झोली में आपकी खुशियो का खज़ाना हो

नया मिले सब कुछ आपको हर पल

बस एक हमारा साथ ही पुराना हो

कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में

मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है

लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी
लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

अच्छे तो बहुत मिले 

मगर तुमसा कोई न मिला.

हमारी किसी बात से खफा मत होना,

नादानी से हमारी नाराज मत होना,

पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,

चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना.

दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे

कितना रोयेंगे बता ना सकेंगे

गम इसका नही की आप मिल ना सकोगे

दर्द इस बात का होगा की हम आपको भुला ना सकेंगे

कुछ खुशी लिख दूँ कुछ गम लिख दूँ 

बस में अपना हर जन्म में तेरे संग लिख दूँ

दिल से मिले दिल तो सजा देते हे लोग

प्यार के ज़ज्बात को दबा देते हे लोग

दो इंसानो का मिलना कैसे देख सकते है

जब साथ बैठे दो परिंदो को भी उडा देते हे लोग

तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,

लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,

आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे,

पर साथ आपके कोई और हो तो सहा न पायेगा.

कुछ सोचु तो आपका खयाल आ जाता है

कुछ बोलु तो आपका नाम आ जाता है

कब तक छुपाऊ दिल की बात

आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है

एक तनहा रात में आपकी याद आयी

याद भुलाने के लिए हमने एक मोमबत्ती जलाई

उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी

उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायीं

ये इश्क उस दिन मुकम्मल हो जाएगा

जब तेरे माथे पर मेरे नाम का सिंदूर लग जायेगा

नाराजगी चाहे कितनी भी

क्यों न हो तुमसे,

तुम्हे छोड़ देने का ख्याल

हम आज भी नहीं रखते.

Mahadev Status in Hindi

Mahakal Status in Hindi 2 Line

Facebook Status in Hindi

Attitude Yadav Status in Hindi

Love Status for Gf in Hindi

लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी
लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

नाम देने से कौन से रिश्ते सँवर जाते हैं, 

जहाँ रूह न बँधे वहाँ दिल बिखर जाते हैं।

दिल की बात कहने को दिल करता है

दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है

क्या करे किस्मत में है दुरिया वरना

हमारा तो आपके दिल में रहने को दिल करता है.

बेनाम रखले अपना रिश्ता, 

नाम देंगे तो ये दुनिया बदनाम कर देगी

एक तु तेरी आवाज़ याद आएगी

तेरी कही हुई हर बात याद आएगी

दिन ढल जायेगा रात याद आएगी

हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी

दोनों ही मजबूर रहे अपने-अपने दायरे में एक 

इश्क ना कर सका एक इश्क भुला ना सका।

रब करे जिंदगी मे ऎसा मुकाम आए

मेरी रूह और जान आपके काम आए

हर दुआ मे बस यही मांगते है रब से

की अगले जनम मे भी आपके

नाम के साथ मेरा नाम आए.

सबको प्यार देने की आदत है हमे

मुश्किल मे साथ देने की आदत है हमे

कितना भी गेहरा ज़ख्म दे कोई

उतना ही ज़्यादा मुस्कुराने की आदत है हमे.

कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने 

हमें कितना चाहा और कितना चाहते हो

हमें तो ये पता है कि हमने तुम्हें चाहा है 

और बेपनाह चाहते हैं।

क्यों हमें आंसू बहाना, क्यों हालेदिल बताना

क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता

तडप के देख किसी की चाहत मे

तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है

यु मिल जाए अगर कोई बिना तडप के

तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है

साथ चलने के लिए साथी चाहिए

आँसु रोकने के लिए मुस्कान चाहिए

ज़िंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए

और जिन्दगी जीने के लिए आप चाहिए

Related Posts😍👇

Friendship Status in Hindi

Girl Attitude Status in Hindi

Bachpan Status In Hindi

Love Status for Boyfriend in Hindi

Girlfriend Status For Love

Girlfriend Status For Love
Girlfriend Status For Love

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है 

लोग पूछ लेते है, दवा का नाम क्या है

काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताता

पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाता

हम पुछ्ते की कौन हो तुम

और वो हस कर खुदको हमारी जान बताता.

खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है

अंजानो को दिल में बसा देता है

जिनको हम जानते भी न थे

उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है

हर बात कहकर समझायी नही जाती

हर चीज जिंदगी मे पायी नही जाती

यु तो हर वक़्त याद करते है आपको

पर याद किसी को दिखायी नही जाती.

कुछ मुस्काराहट का कोई मोल नहीं होता

कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता

वैसे हर मोड़ पर मिलते है 

लाखो लोग पर आप की तरह अनमोल नहीं होता

निकले जब आँसु आपकी आँखों से

दिल करता है सारी दुनिया जला दु

फिर सोचता हुँ होंगे दुनिया मे आपके भी अपने

कही अनजाने मे तुम्हे और ना रुला दु

यादों में न ढूंढो हमे

मन में हम बस जाएंगे

तमन्ना हो अगर मिलने की तो

हाथ रखो दिल पर

हम धड़कनो में मिल जाएंगे.

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है

हमें हर पल उनकी याद आती है

दिल पूछता है बार-बार

हमसे के जितना हम याद करते है उन्हें 

क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।

प्यार दिल से निभाएंगे हम

तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम

इतना प्यार करेंगे हम की

ना चाहते हुए भी तुम्हे याद आएंगे हम

जब तनहाई मे आपकी याद आती है,

होंठो पे एक ही फरियाद आती है,

खुदा आपको हर खुशी दे,

क्योंकि आज भी हमारी हर

खुशी आपके बाद आती है.

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,

किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको,

पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,

अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको.

कहां तलाश करोगे तुम दिल हमारे जैसा 

जो पूरी तुम्हरी बेरुखी भी सहे और प्यार भी करे

और भी पढ़े:-❣😍👇

2 Line Mahakal Status in Hindi

Mahadev Status in Hindi

Mahakal Status in Hindi

Desi Attitude Status in Hindi

Breakup Status in Hindi

Contusions

Friends, please tell us in the comment box how you liked our Love Status in Hindi for Girlfriend post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!

Leave a Comment