Hello friends, today you are once again welcome to a new post in which you will get Broken Heart Status in Hindi with 2 Lines, Sad Broken Heart Status in Hindi, Broken Heart Status Hindi For Love, Alone Broken Heart Status Hindi, Broken Heart Quotes in Hindi. etc. will be available to read.
When we trust someone more than ourselves. And when he breaks our trust, we feel very sad from within. And we are never able to trust that person. Or when we truly love someone. And when he leaves us suddenly, our heart breaks and we start feeling sad. This post is for such people who have been heartbroken or cheated in love. If you are searching for Broken Heart Status or Quotes. So this is going to be a great post for you. So let’s start reading this post.
All Contents
- 1 Broken Heart Status in Hindi 2 Lines
- 1.1 Sad Broken Heart Status in Hindi
- 1.2 Broken Heart Status Hindi For Love
- 1.3 Alone Broken Heart Status Hindi
- 1.4 Broken Heart Quotes in Hindi
- 1.5 टूटे दिल पर कोट्स हिंदी में
- 1.6 टूटे दिल पर स्टेटस हिंदी में
- 1.7 Broken Heart Status for Girl
- 1.8 Broken Heart Status for Whatsapp
- 1.9 Broken Heart Status for Instagram
- 1.10 Contusions
Broken Heart Status in Hindi 2 Lines
मरने वाले तो एक दिन बिना बताय मर ही जाते है,
रोज़ तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है
लाख चाहूं की तुझे याद न करू मगर
इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना
दुनिया कि सबसे गंदी भीख मोहब्बत की हैं!
पसन्द हो तुम और मैंने तुझसे वो भी मांगी थी
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं
आता ही नहीं उस नादान के बगैर जीना मुझको
काश उस शख्स ने मरना भी सिखा दिया होता
कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं
रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था
इक रोज़ उस गली में जो शहनाइयां बजीं
हम उसके बाद उस गली में नहीं गये
जिस तरह मैंने तुझे चाहा,
कोई और चाहें तो भूल जाना मुझे! को यह पसंद है
माना की बदल गये है मोहब्बत के अंदाज वक्त के साथ
मगर दिल के चोरी होने का जरिया आज भी आँखे ही है
दूरियों का गम नहीं, अगर फासले दिल में न हो
नजदिकियां बेकार है, अगर जगह दिल में न हो
आखिर क्यों बस जाते हैं दिल में बिना इजाज़त लिए
वो लोग जिन्हे हम ज़िन्दगी में कभी पा नहीं सकते
ना कोई समझता है और ना कोई समझाता है
सबको बस दूसरों का मजाक उड़ाना आता है
तेरी यादें भी किसी कहर से कम नहीं है
कमबख्त रोज आती हैं, एक नई तबाही लेकर
Sad Broken Heart Status in Hindi
मुस्कराने को मन तो बहुत करता है
लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला देता है
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह.
फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना
जख्म दे जाती है उसकी आवाज मुझको आज भी
जो बरसों पहले कहती थी की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे
दर्द कितना है बता नहीं सकते
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते
आँखों से समझ सको तो समझ लो
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते
एक नफरत ही है जिसे दुनिया पल भर में समझ लेती है
वरना मोहब्बत का तो पता लगने में सालो निकल जाते है
दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में
इक आइना था टूट गया देख-भाल में
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से
कि मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी
दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं
दिखा नहीं सकते, आँखों से समझ सको तो
समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते
कई दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोच कर रो दिया
कि ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैंने खुदको ही खो दिया
ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है
नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है
तु मुजे प्यार करे या ना करे इस से कोइ फरक नहीं पडता
क्यूंकि मेरे अकेला का प्यार हम दोनो के लिये काफ़ी है
बरसात होती हैं इन आँखों में
जब याद तेरी आती हैं
इश्क़ के खुमार में उसे अपनी जिंदगी बना लिया
जब भी उसकी याद आई दिल थामकर रो लिया
वफ़ा का नाम देकर उसने बेबफाई की तो क्या हुआ
जिंदगी थी वो मेरी उसके दिए सारे ग़म बर्दाश्त कर लिया
आज़मा लो मुझे थोडा और भी
मैं बस बिखरी हूँ अभी तक टूटी नहीं
अब ना निकालो खामियां मुझमे
अब पूरा का पूरा बुरा हूं मै
Broken Heart Status Hindi For Love
तुझे क्या खबर थी की तेरी यादो ने किस तरह सताया
कभी अकेले में हसांया तो कभी महफ़िलो में रुलाया
तू मुझे याद करे न करे तेरी खुशी
हम तो तुझे याद करते रहते है
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है
और हम तेरा इंतजार करते रहते है
बहुत ज़ालिम हो तुम भी, मोहब्बत ऐसे करते हो
जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो
अनजाने में ही सही, एक नेक काम करते रहे
उनको करते रहे आबाद, खुद को बर्बाद करते रहे
इतना तड़प चुके हैं इतना तरस चुके हैं तेरे प्यार में
की अब एहसास ज़ख्म का होता है
तब जब वो ठीक होने के बाद निशान छोड़ जाता है
किसी की खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ कर दो
लेकिन इतना भी नहीं कि उसको खुदा कर दो
मत चाहो किसी को टूट कर इस कदर इतना
कि अपनी वफाओं से उसको बेवफा कर दो
एक प्रेम है जो कि रह-रह कर दिल तोड़ता है
एक दिल है कि फिर भी प्रेम करता है
नाराज़गी तो यहा हर किसी में भरी है
मेरे दिल को ही देख लो अपना होकर भी नाराज है
कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को
लोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं
फिर से मिलने का वादा तो
उनके मुँह से निकल ही गया
जब हमने जगह पुछा तो कहने लगे
ख़्वाबों में आते थे आते रहेंगे
मेरे नजदीक आ के देख मेरे एहसास की शिद्दत को
मेरा ये दिल कितना धड़कता है तेरा नाम आने पर
छीन लेता है हर चीज मुझसे ए खुदा
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है
आज मुँह फेरते है जो वो एक समय हमारे करीब थे
असल में वो गलत नहीं बस वो किसी और के नसीब थे
मैं रोया नहीं,आंख में कचरा चला गया था
जब गुजर रही थी उसके शहर से रेलगाड़ी
मैं अक्सर रोते हुए शख़्स को रोता हुआ ही छोड़ देता हूँ।
मुझे लगता है कि उसका रोना उसके हँसने से ज्यदा ज़रूरी है
Alone Broken Heart Status Hindi
हम झुके अपनों को उठाने के लिए
और अपने झुके हमे गिराने के लिए
वाह रे खुदा कैसा मंजर दिया तूने
ज़िंदगी बिताने के लिए
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से
सुना है कुछ लोग मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है
कैसे भुला दू उसको
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं
कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है
फिर कोई दुःख मिलेगा तैयार रह,.ऐ दिल
कुछ लोग पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से
पास वो मेरे इतने कि दूरियो का कोई एहसास नहीं
फिर भी जाने क्यों वो पास होकर भी मेरे पास नहीं
मैं कभी भूलूंगा नहीं लोगों ने
वक्त देखकर अकेला छोड़ा है
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं
हर यार यार नहीं होता हर यार वफादार नहीं होता
दिल आने कि बात है
नही तो सात फेरो के बाद भी प्यार नही होता
लोग मुझे आवारा कहते है
पर मै आवारा तो नहीं
बस जब किसी की याद सताती है
तो घर अच्छा नहीं लगता
कई मिलो दूर कोई मुझे महसूस करता है
एक दिल है जो मोहब्बत खूब करता है
तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिए
वरना हमने तो कभी अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी
खुदा कभी किसी पे फिदा न करे
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे
बेरहम मोहब्बत ने दिल तोड़के हमारा हमें अधमरा कर दिया
वरना हमको भी लोग महफिलों की शान कहा करते थे
अब वही होगा जो दिल चाहेगा
आगे जो होगा वो देखा जाएगा
Broken Heart Quotes in Hindi
टूटे दिल इंसान को बहुत ही पीड़ देते हैं
टूटे आइने भी अक्सर अक्स को चीर देते हैं
मोहब्बत भी ठंड जैसी है
लग जाये तो बीमार कर देती है
हमने तो बहूत खामोश मोहब्बत की थी
ये तो फिजाओं ने शोर मचा दिया
तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ
मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद
वरना यूँ छटपटाना, मेरी आदत तो ना थी
भटकने की आरजू किसको है
जो तुम मिल जाओ तो ठहर जाऊ मैं
सोचो कितनी मोहब्बत करता होगा वो शख्स,
जो अपने प्यार की ख़ुशी के लिए
उसे किसी और का होने देता है
बेबसी क्या होती है उस इंसान से पूछो
जो किसी को खो भी नहीं सकता
और उसका हो भी नहीं सकता
लिखना तो था की हम खुश है उसके बिना
मगर आँसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले
शिकवे भी हजारों हैं शिकायतें भी बहुत है,
इस दिल को मगर उनसे मुहाब्बत भी बहुत है
ये भी है तम्मना की उनको दिल से भुला दें
इस दिल को मगर उनकी जरुरत भी बहुत है.
मैने तमाम बुरे हालात अकेले में गुजारे है
मै किसी का भी आभारी नही हूं
रोने से पहले आंसू आ जाते है मेरे
क्योंकि मेरे ख्वाब टूट जाते है पुरे होने से पहले
बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में
जिंदगी लंबी बहुत हैं,क्या पता कब प्यास लग जाए
उस घडी मेरा इश्क हदे भूल जाता है,
जब लडते लडते वो कहती है की
प्यार मैं ज्यादा करती हूँ तुमसे
अब तो पत्थर भी बचने लगे है मुझसे
केहते है अब तो ठोकर खाना छोड़ दे
टूटे दिल पर कोट्स हिंदी में
अकेला हूँ मैं क्योंकि झूठा रिश्ता मैं बनाता नहीं
और सच्चा ढूँढता तो बहुत हूँ पर कहीं पाता नहीं
खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको
निगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का
चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर
कदर क्या होती हैं प्यार की तुझे वक़्त ही सीखा देगा
हर शाम के बाद रात आती है
हर बात के बाद तुम्हारी याद आती है
चुप रह कर भी देख लिया हम ने
खामोशी से भी तुम्हारी आवाज़ आती है
मैं क्यों कहूँ उससे कि मुझसे बात कर
क्या उसे नहीं पता कि उसके
बिना मेरा दिल नहीं लगता
बहुत अँधेरा है दिल के कमरों में
अब सोच ये ही कि कुछ ख़्वाब जलाए जाए
प्यार हो तो ऐसा कि वो नहीं है पर
उनका दिया दर्द आज भी सम्हाल कर रखे हैं
मतलब की दुनिया थी इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना
वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाई के काबिल नही थी
सुकून अपने दिल का मैने खो दिया
खुद को तन्हाई के समंदर मे डुबो दिया
जो थी मेरे कभी मुस्कराने की वजह
आज उसकी कमी ने मेरी पॅल्को को भिगो दिया
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की
तुम्हे देखा तो लगा की एक बार और देख लूँ
तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था
शायद तूने वक्त गुजारना था और हमे सारी जिन्दगी
दो कदम साथ में चलने वाला हमसफ़र नहीं होता
कोई अगर किसी को ज्यादा
चाहने लगे तो उसका कदर नहीं होता
अपनी क्या फिकर करे
हम जिन्दा हैं वही काफ़ी हैं
वही लोग अकेले रह जाते है
जो जमाने में सबका साथ चाहते है
टूटे दिल पर स्टेटस हिंदी में
हमको टालने का शायद तुमको सलीका आ गया
बात तो करते हो लेकिन अब तुम अपने नहीं लगते
जिसमे याद ना आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते ना बने तो जुदाई किस काम की,
बेशक इंसान को ऊंचाई तक जाना है,
पर जहाँ से अपने ना दिखें वो उँचाई किस काम की
कोई नहीं हैं दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूँ मैं
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म इस बात से हैरान हूँ मैं
जरा सा भी असर नहीं होता मुझ पर
इन सांपों के जहर का मैंने
अपनी जवानी में एक नागिन को मुंह लगाया था
जिंदगी का सफर अक्सर ऐसा होता है
पसंद कोई और किस्मत में कोई और होता है
मैंने पहले ही कहा था की मुझसे प्यार मत करना
देख लो अब न सो पाते है और न रो पाते है हम
वक्त तू कितना भी सता ले मुझे
लेकिन याद रख किसी मोड़ पे
तुझे भी बदलने मे मजबूर कर दूगा
इस बार वो मुझे लुटे तो पूरी तरह लुटे
आवाज़ किसी को ना आये मगर दिल पूरी तरह टूटे
तुम्हारा साथ भी छूटा तुम अजनबी भी हुए
मगर ज़माना तुम्हें अब भी मुझ में ढूंढता है
जब से दिल मेरा जला है
तब से इस दिल में कोई बचा नहीं है
लोग कहते हैं कि हमसे कि तुम बहुत बदल गये हो
तो क्या अब टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदले
पूछो ना उस काग़ज़ से
जिस पर हम दिल के बयान लिखते हैं
तन्हाइयो मे बीती बाते तमाम लिखते हैं
वो कलम भी दीवानी हो गयी
जिस से हम आप का नाम लिखते हैं
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत
दर्द तो दर्द होता हैं थोड़ा क्या ज्यादा क्या
उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है
जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो
नींद भी नीलाम हो जाती है
दिलो की महफ़िल में जनाब
किसी को भूल कर सो जाना
इतना आसान नहीं होता
Broken Heart Status for Girl
बडी अजीब सी बात कह गया वो दिल मे रहने वाला
तुम जिँदगी हो मेरी और मुझे नफरत है ईस जिँदगी से
किसी शक्स की आदत हो जाना
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है
मोहब्बत में तेरे जब से टूटे हैं हम
सच कहते हैं सनम टुकड़ों
टुकड़ों में बिखर के जुड़े है हम
ज़िंदगी है बड़ी नादान इसलिए चुप हूँ
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कहो तो कह दूं ज़माने से दास्तान अपनी
उसमे आएगा तुम्हारा नाम इसलिए चुप हूँ
मौसम बहुत सर्द है,
चल ऐ दिल कुछ ख्वाहिशों को आग लगाते हैं
भूलना चाहो फिर भी भूलने नही देती
यादें तेरी कभी मुझे अकेला रहने नहीं देती
महफ़िल मैं कुछ तो सुनाना पड़ता हैं
गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं
कभी उनके हम थे दोस्त
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं
ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है
नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है
एक वक़्त के बाद बहस करने की ताक़त नहीं बचती
तब मौन में सुकून और भीड़ से दूर बंद कमरा अच्छा लगता है
ज़िंदगी मे नये लोग हर दम मिलेंगे
कहीं ज़्यादा कहीं कम मिलेंगे
एतबार ज़रा सोच के करना
मुमकिन नही हर जगह तुम्हें हम मिलेंगे
कर दे कमाल और कुछ ऐसा लिख मेरे टूटे दिल
जिसे पढ़कर वो रोये भी ना और चैन से सोये भी ना
लिखना तो था की हम खुश है उसके बिना
मगर आँसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले
वो कितना मेहरबान था हज़ारों ग़म दे गया
हम कितने खुदगर्ज़ निकले कुछ न दे सके मोहब्बत के सिवा
बड़े नाज़ुक दौर से गुज़र रहे है मोहब्बत के रिश्ते
अब शहर बदलते है तो प्यार भी बदल जाता है
तू तो मेरी जान है फ़िर क्यूँ
तेरी ही याद मेरी जान ले रही है.
Broken Heart Status for Whatsapp
ना जाने कितनी ख्वाईशें दफन है इस दिल में
कैसे दफनाओगे एक कब्रिस्तान को एक कब्र में
रिश्ता उससे बनाओ जिसका दिल सच्चा हो
उससे नहीं जो दिखने में अच्छा हो
हम टुटे हमारा दिल टुटा
इश्क ने यूँ हमारा वजूद लूटा
ये किस्मत है हमारी या खुदा का फैसला
हर मंजिल का साथ इश्क की वजह से छुटा
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो गम मिलते हैं
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं
काश कोई होता हमारा भी जो गले से लगा कर पूछता
क्यों इतने उदास रहते हो आज कल
कभी खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है
तड़पने के लिए यादे रह जाती है
क्या फ़र्क पड़ता है दिल हो या कोयला
जलने के बाद तो सिर्फ़ राख रह जाती है
सुन रहा हैं ना तू रो रही ही हु में कभी
फुर्सत मिले तो सोचना जरूर एक
लापरवाह क्यों तेरी परवाह करता था
काश कोई होता हमारा
भी जो गले से लगा कर पूछता
क्यों इतने उदास रहते हो आज कल
महफ़िल लगी है बेवफाओं की
जरा वक़्त पर आना तुम मेहमान-ए-खास हो
अच्छा हुआ जो मालुम हो गया
की हम उनके दिल में नहीं है
वरना हम तो अपना घर भी छोड रहे थे
उनके दिल में बसने के लिये
बुजदिल हें वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते
बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए।
ज़िद मत किया करो मेरी दास्तान सुनने की यारो
मै हँस कर कहूँगा तो भी तुम रोने लगोगे
ना रुकी वक्त की गर्दिश ना ही जमाना बदला
पेड़ सुखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला
जब भी कुछ लिखता हूँ तेरे बारे में
ना जाने क्यूँ मैं रुक सा जाता हूँ
बहुत बुरे हो तुम ये ना सोचा तुमने
कि टूटे हुए दिल कभी जुड़ते नहीं
मेहंदी तो तुम्हारी पसंद की लगी थी हाथों में
फिर मैं कैसे मान लेता की मजबूर थी तुम
हम उनसे तो लड़ लेंगे जो खुले आम दुश्मनी करते हैं
लेकिन उनका क्या करे जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं
Related Posts😍👇
Love Status for Boyfriend in Hindi
Broken Heart Status for Instagram
शायद मैं किसी काम का नहीं
वरना वो किसी काम से ही आ जाते
आँखें आपकी हो पर आँसू मेरी
ज़िंदगी आपकी हो पर साँसे मेरी
दिल आपका हो पर धड़कन मेरी हो
ज़िंदगी के आखरी मोड़ पे दुआ है
की कफ़न आपका और लाश मेरी हो
कब तक उसके फरेब को एक हादसा समझुँ
उसने तो मेरी वफ़ा का तमाशा बना दिया
एक बात याद रखना लोग बदल जाते है,
जब उन्हें आपसे बेहतर लोग मिल जाते है
इस जिंदगी में कोई किसी का नही होता
हम सोचते है, कोई तो है जो सिर्फ हमारा है
पर वक़्त आने पर तो वो भी हमारा नही होता
तुम ने कुछ पढ़ दिया दुआ में क्या
आज तबियत में कुछ आराम सा है
सबके बारे में सोचती हो तुम पर
मेरा ख्याल आते ही क्यों चुप हो जाती हो
काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी
जो तुझे बता सकते की
हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है
आज खुशिओ की कोई दुहाई देगा
निकला है चाँद तो दिखाई देगा
ए मोहब्बत करने वालो ज़रा देख के मोहब्बत करना
एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा
न मोहब्बत का कोई क़ुसूर
न हीं उसे तो मुझसे रूठना ही था
दिल मेरा शीशे सा साफ़
और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था
अपने खयालो में तुम्हे सोचा था
अपने आस पास महसूस किया था
उमीद भी थी तुम्हे पाने की
पर ये सब किस्मत को मंजूर नही था
मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया
पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे
दिल को गवारा ना हुआ
तड़प के देखो किसी की चाहत में
तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है
सच्चा प्यार किसे कहते ह ये हमने
उनके प्यार के तन्हाई से सीखा
उन्होंने मेरे प्यार से दग़ा भी नही किया
और अपनी मोहब्बत से बेवफाई भी नही की
और भी पढ़े:-❣😍👇
2 Line Mahakal Status in Hindi
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Broken Heart Status in Hindi 2 Lines post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!