Attitude Status in Hindi:- Friends, Attitude is such a thing that every human being should have, Attitude should not be done to hate anyone but to have self-respect and to be motivated towards your goal. Many people understand the meaning of Attitude as arrogance, but it never means arrogance.
Rather it means living life on your own terms. Sometimes such times or occasions come in our life where we need attitude. And it is necessary to show your attitude towards the person in front. To respect oneself is called Attitude.
That’s why we have brought you the Best Attitude Status in Hindi, Attitude Status in Hindi 2 line, Attitude Status in Hindi lines, Attitude Status in Hindi for boy/girls, Attitude Status in Hindi shayari, Attitude Status in Hindi love, New Attitude Status in Hindi, Attitude Status in Hindi haters, Attitude Status in Hindi life, Attitude Status in Hindi fb, Attitude Status in Hindi for Whatsapp article so that you can have self-respect and if you like this post, then share it with your friends on whatsapp and Facebook. Thank you
All Contents
- 1 Attitude Status in Hindi
- 1.1 Best Attitude Status in Hindi
- 1.2 Attitude Status in Hindi for Boy
- 1.3 Attitude Status in Hindi 2 Line
- 1.4 Attitude Status in Hindi for Girls
- 1.5 Attitude Shayari in Hindi
- 1.6 Attitude Status in Hindi life
- 1.7 Attitude Status in Hindi Haters
- 1.8 New Royal Attitude Status in Hindi
- 1.9 Attitude Status in Hindi Sad Love
- 1.10 Attitude Status in Hindi Fb
- 1.11 Attitude Status in Hindi for Whatsapp
- 1.12 Letest Attitude Status in Hindi 2023
- 1.13 Attitude Status in Hindi Love
- 1.14 एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में
- 1.15 एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
- 1.16 Desi Attitude Status in Hindi
- 1.17 Khatarnak Attitude Status in Hindi
- 1.18 One Line Attitude Status in Hindi
- 1.19 Royal Attitude Status in Hindi
- 1.20 Attitude Status Text in Hindi
- 1.21 Attitude Status in Hindi Life
- 1.22 Best Attitude Hindi Status for Whatsapp
- 1.23 Attitude Status in Hindi for Facebook
- 1.24 Instagram Attitude Status in Hindi
- 1.25 Attitude Status in Hindi Lines
- 1.26 Attitude Status in Hindi With Images
- 1.27 Contusions
Attitude Status in Hindi
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है
हम दुनिया से अलग नही
हमारी दुनिया ही अलग है
बुरे काम हम करते नही
और किसी के बाप से डरते नही।
ये मत सोचना की भूल गया होगा
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद है।
मै अकेला जरूर हूँ पर
अपने दिल का बादशाह हूँ
दहशत आंखों में होनी चाहिए
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं
ना कोई शिकवा ना कोई ग़म
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
तुम्हे बस लाख तक आती होगी गिनती
करोड़ों खामियां हैं मुझमें
समन्दर में तैरने वाले, कुओं और
तालाबों में डुबकियाँ नहीं लगाया करते
दोस्ती करोगे तो बहूँत खाश है हम
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम
बस वक्त की बात है जनाब
पंछी के साथ पिजरा भी उड़ा देंगे
ख़ौफ़ हमेशा आँखों में रखो,
क्योंकि हथियारों से सिर्फ
दुश्मन की हड्डियां टूटती हैं हौसलें नहीं
जब भी करुगा हद पार करुगा
ये कायदे कानून मेरे पल्ले नही पड़ते
किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली
और फूँक मार कर उड़ा दी
दबा दूंगा एक दिन पैरों के नीचे
छोड़ा है जिन्होंने गैरों के पीछे
अबे ओये चार बालका ने लेके क्या सोचे है
मेरा रास्ता रोक देंगे
दोस्तो की गेल खड़े है बेटे भरे सड़क पे ठोक देंगे
थोड़ा बुरा हूँ मानता हूँ
पर मै आपको भी जानता हूँ !
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है , तूफ़ान ही आया है
दुनिया बोतलों में ढूंढती है जिसे
वो नसा हम अपनी आँखों मे रखते है
Best Attitude Status in Hindi
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते, वो कहीं पे नहीं होते
होता है तो होने दो मेरे कत्ल का सौदा,
मुझे भी तो पता चले बज़ार में हमारी क़ीमत क्या है
ना रोको ना मनाओ
जिसे जाना है जाओ
मै वहां तक अच्छा हूं जहां तक
आप औकात ना भूलें
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है
हमारा अंदाज़ कुछ ऐसा है, जब हम बोलते है
तो बरस जाते है और जब हम चुप रहते है
तो लोग तरस जाते है.
लोगो का काम है कहने का कहने दे
तू बन जा फरिश्ता हम बुरे है तो बुरे ही रहने दे
हम भी शरीफों की गिनती में आते हैं
अगर कोई उंगली ना करे तो
तूने क्या सोचा डर जाऊँगा
बेटा बाप हूँ तेरे घर तक आऊँगा
Attitude Status in Hindi for Boy
मंजिले ️मुझे छोड़ गई रास्तों ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी तेरी जरुरत नहीं, मुझे हादसों ने पाल लिया
रियासते तो आती जाती रहती हे
,मगर बादशाही करना तो..
आज भी लोग हमसे सीखते हे!
मत सिखाओ बदमाशी का कानून हमे
अगर हमने सराफत छोड़ दी
तो तुम वकील ढूंढते रह जाओगे
जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में
गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा
अरे बदमाश क्या करेगा मेरी हिस्ट्री जान के
प्यार से दो बात करले हमें अपना जीजा मान के
हमको जंजीरो में ️कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या
रूह भी दम तोड़ देती हैं
अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके
अपनी औकात भूल जाये
और अपनी शख्सियत
ऐसी की लोग देखके खुद को भूल जाये
मेरी कामयाबी से जलने वालो
ये मेरे हक़ की कमाई है
मैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है
हमारा अंदाजा कोइ ना लगाए तो ही ठीक रहेगा,
क्योकी अंदाजा तो बारिश का लगाया जाता है, तुफान का नही
Attitude Status in Hindi 2 Line
खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए
जो हम लड़े ही नही
ना gaadi ना bullet ना ही रखे हथियार एक है
सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी yaar
इतनी औकात नही तेरी
जो बराबरी कर सके तू मेरी
पूरा न कर सकूँ ऐसा वादा नही करता
दावा कोई औकात से ज्यादा नही करता
सरीफ तो हम युही बनते हे वरना “TaLI” तो
हमारी “GaLI” पे भी पडती हे
जलते है तो जलने दो
भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर दू तो
राधे मेरा नाम नहीं
Hero वाली नफरत, और Gundo वाली हरकत
अक्सर हम Waqt ⏰ आने पर दिखाते है
Zindagi अगर एक जंग है To अपना Attitude भी दबंग है
तेरी अकड़ मेरे कदमो की धूल
तू चूतिया है ये मत भूल
जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो Hum कपड़े सुखाते हैं
ख्वाइशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजों का शौंक नहीं मुझे
मुश्किलें मज़ा देती है
जुबान नही दिमाग चलाता हूँ
जलने वालो को और जलाता हूँ
पढ़ते क्या हो आंखों में
मेरी कहानी? Attitude में रहना
तो आदत है मेरी पुरानी
आनेवाला दौर अब हमारा है
हेटर्स को कह दो की बाप अब पधारा है
कुछ ही देर की खामोशी है
फिर कानों में शोर आएगा
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है
हमारा दौर आएगा.
छोटी सी बात इस दुनिया के समझ क्यों नही आती
औकात की बात अपने बाप के दम पे नही की जाती
भले चोट लाखो खाई है
पर ये अकड़ कभी कम न होने पाई है
अच्छे अच्छे अपने को देखकर खाते है झटके
क्योंकि अपना हरेक STYLE🕺 है सबसे हटके
चाहने वालो की कमी नही है
दो चार फफूंदो के जलने से क्या फर्क पड़ रहा है
भाव हम देते नही और
अकड़ हम सहते नही
Attitude Status in Hindi for Girls
मुझसे जलने वालो तुम राख ना होना
अभी तो तुम्हे बहूँत कुछ देखना बाकी है
बस तुम खाक ना होना
ना बात कर पीने पिलाने की मेरा ग़ज़लों में मयखाना है,
मैं शायर भी पुराना हूँ और मेरा तज़ुर्बा भी पुराना है
हम भी ATTITUDE वही दिखाते है।
जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते है
हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे।
जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा।
Jungle में जब शेर चैन की नींद सोता हैं,
तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है,
की जंगल में अपना ‘राज़’ हैं.
ठंड रख छोटू
अभी तेरी उम्र है खेलन खान की
प्यार से रहा कर मेरे भाई
क्यों हरकत करता है हड्डिया तुड़वान की
मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे,
मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाँथों कि लकीरों कि
खटकता तो उन्हीं की आँखों में हूँ
जिनके आगे झुकता नहीं,
बाकी जिनको पसंद हूँ
वो किसी के आगे मुझे झुकने नहीं देते
मानता हू बेटा रिजल्ट थोड़ा सा लेट दूँगा
तेरी इस बदमाशी की खाज को जड़ से मेट दूँगा
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..
दुश्मन के शोर से पता चलता है
हमारा नाम इतना भी कमजोर नही है कि,
दोचार कुत्तों के भौंकने से बदनाम हो जाये.
शोर मचता है मेरे चलने से
क्या फर्क पड़ता है इन कुत्तो के जलने से
लहरों को शांत देख कर
ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है..
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है
ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं
अपनी औकात में रहना सीख बेटा वर्ना
जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है
सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम है
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि
किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ.
सवाल जिस जबान में किया जाए
जवाब उसी जबान में देना चाहिए।
ये ATTITUDE का उसूल है।
मै वही हूं जिसका घंटा तू
कुछ नही उखाड़ सकता
इतना Attitude मुझे मत दिखा
ऐ पगली जिस पाऊडर से तू Makeup करती है
उस पाऊडर से तो हम केरम खेला करते है
Mahakal Status in Hindi 2 Line
Attitude Yadav Status in Hindi
Attitude Shayari in Hindi
हमारे पाले कुछ लोग हमी को काट रहे है।
हमारे सजदे में झुकने वाले गैरो के तलवे चाट रहे है
हमारी शक्सियत का अंदाज़ा
तुम क्या लगाओगे गालिब के
हम तो कब्रगाहों से भी गुज़रते है
तो मुर्दे उठ कर कहते है “भाई सलाम
हम ऐसा दिल रखते ही नहीं
जो टूट जाये
बदमाशी नही करनी मेरे भाई,
शराफत में ज़िन्दगी गुजार देंगे,
अगर आ गई आँच उसूलो पे तो
भरी सभा मे गोली मार देंगे
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका
उसने कहा, मतदेख मेरे सपने,
मुझेपाने की तेरी औकात नही,
मेंने भी हसकर कहा,
पगली आना हो तो आजा मेरे सपनो मे,
हकीकत मे आने की तेरी औकात नही ।
मंजूर है वो डगर
जहां attitude से हो सफर
दुनियादारी की चादर ओढ़ी है
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास भूगोल भी बदल देंगे।
बैबी तू आम सी लड़की है, तुझे_ख़ास बना दूंगा,
जिस दिन दिल दिया, इतिहास बना दूंगा ।
जिगर वालों का डर से कोई वासता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता
कुत्ते भौंकते है अपना वजूद बनाये रखने के लिये
और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बयाँ करती है
तड़प जायेगी तू प्यार की एक बूंद के लिए
मै आवारा बादल हूं कहीं और बरस जाऊंगा।
बदतमीज होना भी जरूरी है जिंदगी में
क्योंकि कुछ लोगों को इज्जत रास नही आती
दुश्मन हो कितने भी पापी
उसके लिए सिर्फ हम अकेले ही काफी
फैसला हो जो भी, मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क, भरपूर होना चाहिए
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की
जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है.
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है
लड़की पटानी और दुश्मनों को धूल चटानी
अब तो आदत हो गयी है हमारी
You May Also Like❣
Best Friendship Status in Hindi
Attitude Status in Hindi life
Attitude स्टेटस हिंदी में:- Friends, nowadays it is also very important to stay in Attitude because when you have Attitude, then you will have a passion for your work. Friends, Attitude does not mean that to humiliate someone, to show your pride to someone, every person has his own attitude.
That’s why we have brought Attitude Status in Hindi for you, you can easily copy past it in your Instagram, Whatsapp, Facebook!
उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।
Pagli क्यो पडी है
औरो के Chakkar में कोई ना है
तैरें YaaR की टक्कर में
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है.
हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं
अच्छे होते तो दुनिया जीने कहां देती
सीढ़ियाँ उन्हे मुबाराक जिन्हें छत पर जाना हो
मेरी मंज़िल तो आसमाँ है..मुझे रास्ता खुद बनाना है
हम जिस शहर के राजा हे
वहाँ की दीवार दीवार पर लिखा हे,
कि कानून का आना जाना मना है।
मेरा दिमाग खराब नही है,
मैं बंदा ही खराब हूं
जो मेरे मुकद्दर में है
वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है
उसे अपना खौफ लाएगा
कमियाँ तो मुझ में बहुत है पर मैं बईमान नहीं ,
मैं सबको अपना मानता हूँ सोचता फायदा या नुक्सान नहीं
खेल तो खेल गए आप
अब अंजाम के लिए तैयार रहना।
ना पिस्तोल रखता हूँ, ना छूरी रखता हूँ,
दिलवालों का बेटा हूँ, बद दिल में जीगर रखता हूँ
जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ
कौन , कब , कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते
धोखा देने वालों को हम
दुबारा मौका नही देते।
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा
जाने वालों को रास्ता दो
अगर वास्ता दोगे तो सर पर चढ़ेंगे।
ये बदमाशी की बातें तो
सोच समझ के किया कर बेटे,
क्यूंकि जिन किताबों से तूने सीखा है,
वो किताब मैंने ही लिखी है
तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते हैं
हम शेर हैं, खुलेआम ठोंकते हैं।
जिगर वालों का डर से कोई वासता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता
जिंदगी शराफत से नही चलती
थोड़ी अकड़ भी जरूरी है मिजाज में
Attitude Status in Hindi Haters
खिलाफ कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता
जिनका साथ है वो सबके बाप हैं
गिरने में दिक्कत नही है साहब
गिरे रहने में दिक्कत है
हमसे जलने वाले जल–जलकर काले हो गये,
उनकी बहन हमारी Fans’ ओर वो हमारे साले हो गये
खामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम
वो DIL ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही
वो _ATTITUDE ही क्या जो किसी को खटके ही Nahi
कोई अपने आप को बादशाह समझता है
तो कोई एक्का अरे जाके बोलदो
उस बादशाह और एक्के से विलन की एंट्री हो गई है
पूरे जंगल में सन्नाटा छाया है, सुना है
एक घायल शेर वापस आया है!
एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी ..
जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा
मेरा विरोध करना आसान है,
पर मेरा विरोधी बनना संभव नहीं
क्योकि जब भी मैं बिखरा हूँ,
लोगों की हड्डीया तोड़ के निखरा हूँ
हमारे बारे में अंदाजा मत लगाओ
हमने खामोश रहकर भी कांड बहुत किए हैं
कभी आकर मिलो हमसे
हम वैसे हैं नही, जैसे बताए जाते हैं।
गर्व है मुझे मेरे बुरे होने पर
अगर अच्छे तुम्हारे जैसे हों तो
राहें बदले, या बदले वक्त, हम तो अपनी मँजिल पायेंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचायेंगे
हम निभाते बड़ी शिद्दत से हैं,
फिर चाहे दोस्ती हो या दुश्मनी
AττiTυdΣ तो अपना भी खतरनाक है ,
जिसे भुला दिया SO भुला दिया,
फिर एक ही शब्द याद रहता है,Wнo are U
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।
रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो…
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है
उस दिन भी कहा था और
आज फिर सुन ले सिरफ उमर ही छोटी है.
लेकिन सलाम तो सारी दुनिया ठोकती है
बात करो हक़ की
चाहे फट जाए सब की।
तेरी दहाड़ से ज्यादा
मेरी ख़ामोशी का खौफ है।
Bad Boy Attitude Status in Hindi
New Royal Attitude Status in Hindi
घड़ी निकट आयी है अब युद्ध होगा
फाड़ के रख देंगे बेटा
जो हमारे विरुद्ध_होगा
मार ही डाले जो बे मौत, ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं।
कोई मुझसे जलता है,
तो ये भी मेरे लिए सफलता है।
हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे ,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे।
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फैसला
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकिकत ढूंढते ढूंढते
लोगों के बारे में सोचना छोड़ चुका हूं
अब दिल और दिमाग में बस पैसा रहता है।
कोशिश तो सब करते हैं
लेकिन सबका राज नही होता
एटीट्यूड तो सबके पास होता है
लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता
नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना नाम बदनाम भी करना पड़ता है।
बन्दे के पास अगर जिगर हो
तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो
की Watt लगायी जा सकती है
तुम गरदन जुकाने की बात करते हो ,
हम वौ है जो आंख उठाने वालो
की गरदन पऱसाद मै बाट देते है.
एक हम ही है जो गम भी रखते हैं और परमाणु बम्ब भी
और तुम पंगा मत लो वरना हम फोड़ने का दम भी रखते हैं।
हद में रहकर कभी कामयाबी नही मिलती
जीत के लिए हद पार करनी पड़ती है।
तुम अगर पहाड हो तो हम भी मांझी हैं,
जब तक तोडेंगे नहीं, तब तक छोडेंगे नहीं
मैं गूंगा नही बस मौन हूं,
बहुत जल्दी बताऊंगा मैं कौन हूं
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.
महफिल में जरूर आयेंगे बस
नाम का शोर सुनने की ताकत रखना।
हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए
तो तेजाब जल जाये
जो तूने दी वो तो एक खरोच थी,
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना।
तू जिसके नाम पर अकड़ता है
वो आकर मेरे पैर पकड़ता है.
बेशक कीमती होगा किरदार तुम्हारा,
हम भी रुतबा लाजवाब रखते हैं।
Attitude Status in Hindi Sad Love
जो आज देख के मुँह फेरते हैं
उनका देखने का नजरिया बदल देंगे..
और याद रखना हमारी किस्मत नहीं, सिर्फ दिन बुरे हैं
इंतजार करो वो भी बदल देंगे
जो इज्जत से बात करे उस पर जान वार देता हूं,
जो अकड़ से बात करे उसे बेमौत मार देता हूं
तू नया नया है बेटे..
मैने खेल पुराने खेले है..
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है..
वो मेरे पुराने चेले है..
हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा!
चल कोई बात नही, तू जो मेरे साथ नहीं.
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद, इतनी भी तेरी औकात नहीं.
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है।
जिस दिन हम शराफत छोड़ेंगे ना
मित्र तुझे बदमाशी छोड़नी पड़ जायेगी!
अभी उम्र छोटी है इसलिए दहशत कम है
थोड़ा time रुको
Zindagi जिएंगे पूरे शान से
और दहशत होगी हमारे नाम से
दुनिया खामोशी में भी सुनती है
लेकिन पहले दहशत फैलानी पड़ती है
हमारी अदालत में वकालत नही होती,
और सजा हो जाए तो जमानत नही होती।
चिल्लाने की आदत नही मेरी लेकिन
हक की बात पर आग लगाने का हुनर रखता हूं!
Race वो लोग लगाते है जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाड़ी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं
वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही.
आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे
मगर उन हजारों में हम नही मिलेंगे।
लोग कहते हैं मैं बहुत गुरुर करता हूं,
मैं तो बस दो चेहरे वाले लोगों को खुद से दूर करता हूं।
ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालो हम इनके भी बाप लगते हैं
दुश्मन मेरे_गुलाम है
बंदूक मेरी रानी
कमीनों का मैं बादशाह
बाकी ऊपरवाले की मेहरबानी
किसी के जैसे नही हैं हम
हमारा एक अलग ही रुतबा है!
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है
शौक से बदल जाओ तुम मगर ये ज़हन मैं रखना की
हम जो बदल गये तो तुम करवटें बदलते रह जाओगे.
Attitude Status in Hindi Fb
हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,
खानदान जिनके नेक नही और बाप एक नही.
घमंड तो नहीं है मुझमें लेकिन किसी को हंसके
सहन कर लूँ इतना सीधा भी नहीं हूँ मैं।
मेरे खिलाफ पहले ही कई अफवाहे दर्ज है
ऐसे में मेरे बुरे हो जाने में क्या हर्ज है
हम किसी की बराबरी नही करते
क्योंकि जितनी सामने वाली की सोच है
उससे ज्यादा हमारी पहोंच है.
पानी अगर शान्त हो
तो गहराई से मजाक नहीं करते
बड़ी मंजिल के राहगीर
छोटा दिल नही रखते।
चीजे खरीदो महँगी सस्ती नही
पर बेटा बाप के साथ मस्ती नही
कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की,
कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है,
चर्चा में बने रहने के लिए
कुछ घाव हैं,
जो बदला लेकर ही भरेंगे!
खामोशी से अपना काम करते है
इसका मतलब ये नही की किसी के बाप से डरते है।
दिन बुरे हैं, जिंदगी नही!
THE GAME IS NOT OVER
थोड़ा संभल कर उलझ हमसे,
जितना झुकता हूं उतना झुका भी सकता हूं,
और जुबान काबू में रख अपनी, वरना जितनी
इज्जत देता हूं उतनी उतार भी सकता हूं।
बदनाम तो बहुत हुं, मैं इस जमाने में,
तू बता तेरे सुनने मे कौन सा _किस्सा आया है।
समय का खेल है छोटे
जिसका आ गया वो छा गया
बड़ी अकड़ से कहते हो हूँकूमत चलती है तुम्हारी,
जरा हमारे सामने तो आओ औकात दिखा देंगे तुम्हारी
वक्त तो आने दो, हम तुम्हे
बताएंगे तूफान कैसे आता है!
दूसरों के दम पर उछलने वाले सिक्के नहीं
हम खुद के जिगर पे चलने वाले इक्का हैं
आस पास कुछ लोग है मेरे जो साथ नही होते
जलते है वो मुझसे पर राख नही होते
जो ठान लिया वो करके रहूंगा
ये मत सोच डर के रहूंगा।।
मेरी फितरत में नही है किसी को नीचा दिखाना,
मै हौंसला रखता हूं ऊंची उड़ान का!
Related Posts😍👇
Attitude Status in Hindi for Whatsapp
Best Attitude Status in Hindi:- You know how much attitude matters in life. People consider an ordinary person as a fool. For such people, today we have brought high-quality Attitude Status Images, Latest Whatsapp Attitude Status DP and Cool Attitude Quotes Images. Here you will find the most dangerous statuses for Facebook, WhatsApp and Instagram. Hope you will definitely like this post Attitude Status in Hindi.
हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता ।
जितना कर सकते हो मुझे उतना बदनाम करो
चलो निकलो अपना काम करो
खड़ा हूं खुद के साथ
पसंद नही मुझे मतलब का हाथ!
या तो वक्त बदलेगा या फिर मैं बदलूंगा
पर दोनों में से एक जरूर बदलेगा।
यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को
तुम मेरे भाई मैं तुम्हारा भाई
लोगो की फाड़ के धर दूँगा
जो किसी ने तुमपे उंगली उठा
वक़्त ने तुम्हे बदल दिया
और तुमने मुझे
तुम दिमाग की बात करते हो
यहाँ दिल से भी सर फिरा हूँ मैं
सबके जैसा होता तो भीड़ में गिनती होती,
अकेला हूं इसलिए खास हूं।
मैं बस खुद को अपना मानता हूं,
क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं।
खून अभी वो ही है, ना ही शोक बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से,
रियासते गयी है रूतबा नही, रौब ओर खोफ आज भी वही हें
हमसे उलझना बहूँत आसान है
पर उसके बाद तेरा ही नुकसान है
मुझसे ना मिलना मैं बोहत खराब हूँ
शरीफ कम हूँ हरामी बे हिसाब हूँ
हम अपनी रियासत के राजा हैं
किसी की हैसियत देख कर सिर नही झुकाते!
तीतरा दे नाल खेड़ के बने सी जो शिकारी ओ
किवें कर लेंगे शिकार tiger दा
कहता है आँखें नीचे कर मेरा अतीत खराब है,
मैने कहा तू अपनी गर्दन भी नीचे कर
अगर मेरे हत्थे चढ़ा तो तेरा भविष्य भी खराब है।
इज्जत न कर पर जुबान मत खोल
बेटा जितनी तेरी औकात है उतना ही बोल
बादशाह कोई भी जहां हम कदम रख दे
वहा किसी की हुकूमत नही चलती।
जिसको मीठा भी लगे कड़वा
वो साला पैदायसी भड़वा
गम के पास तलवार, मैं उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ.
ऐ जिंदगी ! तेरी हर _चाल के लिए मैं एक चाल लिए बैठा हूँ.
Letest Attitude Status in Hindi 2023
हम भारी तो नही हैं जनाब,
फिर भी हल्के में मत लेना।
दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते
गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज है,
बेटा आकर देख ले…कौन किसका बाप है.
गर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,
हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है
काम किया करते है
काम को कल और आज नही कहते
जो तेरे सर पे है मेरा जूता है
इसे सर का ताज नही कहते।
तुम सिर्फ मेरा नाम जानते हो
उसके पीछे की कहानी नही।
सवाल आप हैं गर तो जवाब हम भी हैं ,.,.हैं
आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं
मिट जाते है दुसरो को मिटाने वाले ,
लाश नही रोती रोते है जलाने वाले
हम वो हैं जो
तुम कभी बन नही सकते।
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है.
जिंदगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औकात में रहते हैं
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,
जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये!
अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़
और इस दुनिया पर राज़.
हम खराब लोगों मे एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम आते हैं.
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता,
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को
बदमाश होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
पुलिस तो तब पीछे आती है जब हम कामयाब होने लगते है
हम अकेले ही चलना पसंद करते हैं,
ना किसी के आगे ना पीछे
मेरा दिल लेकर जाने क्या करेगी पगली,
चन्द जुल्फें तो सम्भाली जाती नहीं उससे.
मुझे लोगों की हड्डियाँ तोड़ने में उतना मजा नहीं आता,
जितना मजा उनका अकड़ तोड़ने में आता है
Attitude Status in Hindi Love
सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार,
जितना भी रोको हो ही जाता है
ये दुनिया बुरी नही है बस,
कुछ लोग ही हरामखोर हैं
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता .
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है
समुंद्र के पानी जैसा.
खारे हैं, मगर खरे हैं.
दुनिया से हमेशा? आगे चलो?
वरना,
पीछे? तो दुश्मन भी पडे है.
मैं बुरा हूँ तो बुरा ही सही,
कम से कम शराफत का दिखावा तो नहीं करता.
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले होंगे,
पर BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने हैं
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया
पगली तु कितना भी “ना” ”ना” बोल,
लेकिन तेरी आँखों को देखकर पता चलता है की,
तु सिर्फ मेरी है और मेरी ही रहेगी.
वक्त बदलना है खुद का तो
अपने पे घमंड करो
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है.
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये,
मुझे बदनाम करते करते.
फरक नहीं पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूँ ये मेरी माँ कहती है
वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.
हम भी शरीफ थे कभी,
पर पता नहीं कब की बात है
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगों को उनकी औकात में रखना
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा हे,
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हे.
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude में तो डिग्री हासिल है
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं..
एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है.
जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो,
पर वो फुल उसकी कब्र पर होना चाहिये..
हम Singleलोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं
अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना !
हुनर सबका अलग होता है
दोस्त किसी का छिप जाता है
किसी का छप जाता है.
शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए.
मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,
एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है.
जब शिकार का वक्त आएगा तब,
हम जंगल मे जरूर आएंगे
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है.
लोग कुछ भी कहे,
हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे,
क्योंकी वो वो है और हम हम है..
तेरी औकात के थर्मामीटर में,
वो डिग्री नहीं जो हमारे तेवर,
का पैमाना नाप सके
भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है,
लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही
भीड में भगदड मच जाये.
मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है.
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.
खामोशी एक नशा है और,
आजकल मै नशे में हूँ
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता.
जलते है दुश्मन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते है.
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो करलो मुझसे,
आप की कसम वही दोगुना होकर मीलेगा.
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे
एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
मैं कोई तेरा शौक नहीं जो तू कहता है तू मेरी है,
मैं तो वो नशा हूँ जो हर दिल में बसता है
हर चीज़ उठायी जा सकती है,
पर गिरी हुई सोच नहीं.
बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया.
कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,
लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि शेर बनाए नही जाते,
पैदा हुआ करते हैं.
नजर झुका के बात कर पगली,
जीतने तेरे पास कपडे नही होंगे,
उतने तो मैं रोज लफडे करता हुं
मारूँगा 10 गिनूंगा एक,
यकीन नहीं आता तो ऊँगली करके देख.
दौलत तो विरासत में मिलती जाती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है
कभी दोस्ती के लिए लडना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से मैदान में आकर नहीं,
घर में घूसकर मारेगें.
जलो मत हमे देखकर,
वरना राख हो जाओगे
सुन बेटा
टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगा,
पंगा जो मुझसे लिया,
अब देख क्या बुरा बुरा अंजाम होगा.
कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते है और चर्चे हमारे करते है.
लोग क़दर तभी करते हैं,
जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो.
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूँ,
जब आईना बन जाऊंगा सारा जहाँ देखेगा
पसंद आया तो दिल में नही,
तो दिमाग में भी नही
होते होंगे जमाने में अच्छे लोग भी,
मै तो बुरा हूँ साफ कहता हूँ
पहले रिश्ते निभाना सिखों,
प्यार तो कोई भी कर लेगा.
मैं हमेशा सही नहीं होता,
लेकिन मैं कभी गलत नहीं होता.
बस खामियां याद रख लो मेरी,
खासियत से तो वैसे भी लोग अनजान ही रह जाते हैं.
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते
हम न तो अच्छे हैं
और न ही बुरे,
हम वही हैं जो हम हैं.
Desi Attitude Status in Hindi
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते हैं,
साथ तो देते हैं पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते हैं
दिल बड़ा कर पगली,
बाते तो सब ही बड़ी बड़ी कर लेते है
ना कोई शिकवा ना कोई ग़म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
देर लगेगी मगर सही होगा हमें जो चाहिए
वही होगा दिन बुरे है जिंदगी नहीं
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ..
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ.
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया.
अरे यार मुझको कोई बतायेगा कि
ये दिल पे रखने वाले पत्थर मिलते कहा हैं
सौ चांद चमकेंगे तो ये बात बनेगी,
हम आए हैं तो महफिल की औकात बनेगी.
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है.
गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है.
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !
कुछ लोग खामोश ज़रूर होते हैं पर
उससे ज्यादा खतरनाक होते हैं.
मत उलझो हमसे,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.
जब हम निकलते है अपने तेवर में,
तब दुश्मन भी बोल उठते हैं अपने फेवर में
लड़कियों को छोड़ो,
मुझे तो टीचर भी कहती थी,
कि वहां से उठो, मेरे सामने आकर बैठो.
इस बेईमानी के शहर में
ईमानदारी काम नहीं आती साहब.
दूर जा रहे हो तो शौक से जाना,
बस इतना याद रखना,
पीछे मुड़कर देखने की आदत ईधर भी नहीं है
हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं.
Khatarnak Attitude Status in Hindi
मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती,
मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह.
तुम्हे आदत हैं, दिल दुखाने की
और हमारी भी जिद्द हैं, तुझे दुल्हन बनाने की
अब ना हम हैं किसी के
ना हमारा है कोई
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है.
जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,
वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं.
जिंदगी अगर एक जंग है,
तो आपना Attitude भी दबंग है.
मै कोई छोटी सी कहानी नहीं था,
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने.
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त.
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है.
जो लोग भूल जाते हैं यारी,
वही लोग करते है गद्दारी
नफरत नहीं है किसी से,
बस अब कोई अच्छा नहीं लगता
बदनामी से डरते हैं साहब
बदमाशी से नही.
टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है
हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है.
घमंडी नही हूं साहब बस,
जहां दिल ना लगे वहां जबरदस्ती,
बात करने की आदत नही
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं हैं.
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए.
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !
सब बोलते है यार बता Bro कैसी है वो
तो यारों सुनो दिखने मैं भोली है,
लेकिन बंदूक कि गोली है.!
One Line Attitude Status in Hindi
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं
दिल के अगर साफ रहोगे तो
कम ही लोगों के ख़ास रहोगे.
ये बदमाशी की बाते तो सोच समझ के किया कर बेटे,
क्यूंकि जिन किताबो से तूने सीखा है,
वो किताब मैंने ही लिखी है !
फैक्ट्री का एकलौता वारिस मैं हूँ.
आज कल वो लोग भी कहते है,
कि हमारा तो नाम ही काफी है..
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है.
इतना ना इतराओ उसे भी खरीद
लिया जाएगा जो आपके साथ है.
उम्र छोटी है तो क्या हुआ,
जीवन का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटो के संग बगल में छुपा खंज़र देखा है.
ख्वाइशो का कैदी हूँ, मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजो का शौंक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है.
हमें हारना मंजूर है,
लेकिन धोखा देकर जीतना मंजूर नहीं है
तुम हरामी हो मैंने माना,
पर हम बड़े हरामखोर है ये भूल मत जाना
आदत हमारी खराब नहीं
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है.
जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से.
किसी को इतना भी मजबूर ना करो
कि उसकी ख़ामोशी टूटे,
और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे.
जितना दिमाग लड़कियों में होता है,
उतना तो मेरा खराब रहता है
कल का क्या है किसने देखा
हम तो आज में जीते हैं !
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म.
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.
मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी तेरी जरुरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया.
हर खामोश रहने वाला इंसान
डरपोक नहीं होता.
झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती हे,
तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी हे.
मैं जैसा भी हूँ
अपने लिए बेमिसाल हूँ
Royal Attitude Status in Hindi
Royal Attitude Status in Hindi:- Hello friends! You will get Best Attitude Status and Attitude Status in Hindi and Love Attitude Status here. And you will get some New Attitude Status. Hope you like it. In today’s generation of WhatsApp and Facebook, we like to change our WhatsApp or Facebook Status everyday. That’s why we have brought some best Attitude Status Hindi posts. After that most of the Attitude Status With Images are posted here so that you can set them in your DP / profile picture
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है.
Attitude एक नशा है पगली
और मेरे बाप की इस नशे की
फैक्ट्री का एकलौता वारिस मैं हूँ.
मै वही हूं जिसका घंटा तू
कुछ नही उखाड़ सकता.
मुझे मेरी औकात मालुम है,
बस आप अपनी मत भुलना
धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते हैं,
पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती हैं.
कुछ नही उखाड़ पाओगे हमसे दुश्मनी करके,
हमारा नाम ही काफ़ी है तुम्हारी नस्लें तबाह करने के लिए.
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते.
अपनी औकात में रहना सीख बेटा..
वरना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.
मुझे पसंद है वो लोग,
जो मुझे पसंद नहीं करते
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें,
साला कोई निकाल के तो देखे.
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं
छा जाते हैं रंग, जब हम महफिल में कदम रखते हैं!
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं.
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ.
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे.
किस्मत जब मेरी बदलने लगी,
तब कुछ कुत्तो की जलने लगी
ताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो आवाज़ में नहीं,
क्यूंकि फ़सल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं.
मै अकेला जरूर हूँ पर
अपने दिल का बादशाह हूँ.
बिगड तो मैं उसी दिन गया था,
जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था.
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है.
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है
राज तो हमारा हर जगह पे है.
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में.
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.
Attitude Status Text in Hindi
मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे जिंदगी से मोहब्बत हो
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है.
पगली तुझको बनाना हे अपनी Queen,
बस इस King का अब यही हे Dream.
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ..
लोग कहते हैं कि सुधर जाओ
वरना ज़िंदगी रूठ जायेगी.
हम कहते है,
ज़िंदगी तो वैसे भी रूठी है
पर हम सुधर गए तो
हमारी पहचान रूठ जायेगी.
दुश्मन को जलाना और दोस्त के
लिए जान की बाजी लगाना,
हमारी फितरत में है.
Attitude Status in Hindi
हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने,
अब जब गुनाह होगा तो महशोर भी तो होगे.
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना.
नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे मां बाबा का हाथ.
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.
Attitude Status in Hindi
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा.
न छेड़ो हमें
हम सताए हुए हैं.
तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते हैं,
हम शेर हैं खुलेआम ठोंकते हैं
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है
जमाने भर में ढूंढता फिरेगा हमारे बाद ये जमाना
लेकिन दोहराएं जाएं फिर से वो किस्सा नही हैं हम.
अपने लिए नहीं तो,
उन लोगों के लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं.
शरीफ हम नही
हमारी आदतें हैं.!
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते
Attitude Status in Hindi Life
सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को
मुठ्ठी में करने का रखते है.
Attitude Status in Hindi
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!
लडकी दिल से अच्छी होनी चाहिए!
अप्सरा तो पेन्सिल भी है
जब डूब रही थी कश्ती और दूर था किनारा,
तब भी भरोसा सिर्फ खुद पर था हमारा
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी.
साजिशों में वो दम कहां
जो हमारी कोशिशों को डुबा दे
आने वाले कल से नही डरता,
क्योंकि बीता हुआ कल देखा है मैने.
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है
बस इतना कहेंगे कुछ लोगों से
यहां मिल गए हो, ऊपर मत मिलना.
तू कमाल है तो
बवाल हम भी हैं.
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की,
उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली,
ज़िंदगी को तुम मिले हो.
जो इज्ज़त देगा उसी को इज्ज़त मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नही झुकाते.
नज़र से गिरे हुए लोगों को,
हम दोबारा मुंह नहीं लगाते.
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे.
खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे
अब न किसी का हाथ चाहिए न किसी का साथ.
Attitude Status in Hindi
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है !
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं.
खिलाफ़ कितने हैं ये मुद्दा नही है,
साथ कितने हैं ये ज़रूरी है.
बेटा हमारे वार
खानदान उजाड़ देते हैं.
लोग कहते है अब तो रुक जा
लेकिन मेरा साहस कहता है,
बस थोड़ा और तेरी मंज़िल पास ही है.
Best Attitude Hindi Status for Whatsapp
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए
बातें सब से कर लेता हूं पर
भरोसा आज भी खुद पर है.
करवट लेना भूल जायेंगे वो लोग
जो हमें अकेला समझते हैं.
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा.
अपनी मेहनत का नवाब हूं मैं
किस्मत की गुलामी नही करता
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.
लोगों से क्या पूछते हो डार्लिंग
हम तो खुद को भी जहर लगते हैं.
अंजाम जो भी हो
खेल तो अब बड़ा ही खेलेंगे.
सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही Attitude है,
मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते
सब की असलियत से वाकिफ हैं हम,
खामोश ज़रूर हैं लेकिन अंधे नही
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नही
रोक सके शेर को इतनी गीदड़ों में ताकत नही
Attitude Status in Hindi
ठहरे हुए दरिया अक्सर
गहरे हुआ करते हैं.
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.
हम वहां से खुद चल बसते हैं,
जहां हमारे वजूद की कीमत ना की जाए.
Attitude Status in Hindi
अहसान दोनों का ही था मकान पर
छत ने जता दिया और नींव ने छुपा लिया.
हम पर उंगलियां सोच समझकर उठाना
हम नवाब हैं मारते नही मार डालते हैं
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
समंदर में पलने वाले सैलाब
कभी झरनों के मुंह नही लगा करते
मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं
Attitude Status in Hindi for Facebook
हथियार कितना भी पुराना हो
ज़ख्म ताज़ा ही देता है.
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त
मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है
Attitude Status in Hindi
गिरे हुए लोगों को उठाना नही,
भूलना सीखो.
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है.
रूठे हुओं को मनाना और
गैरों को हंसाना हमें पसंद नही..
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
यदि सहन करने की हिम्मत रखता हूं
तो तबाह करने का हौंसला भी रखता हूं.
जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया,
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी.
तेरा गुरूर कुछ इस कदर तोड़ेंगे
कि देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे.
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ, औरों से नहीं.
बदला जितना पुराना होता है
वो उतना ही खतरनाक होता है.
तूने जो दी वो तो एक खरोंच थी
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना.
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.
Attitude Status in Hindi
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है.
उसूलों के पक्के हैं साहब
बेवजह भौंकना फितरत नही हमारी
बेशक ताश के पत्तों के लाखों गवां दिये,
पर रुतबा आज भी इतना है कि,
बेगम आज भी हमारे इशारों पे चाल चलती है.
वो बोले ताली तो दोनों हाथों से बजती है,
मैंने चमाट मार के बजा दी, एक हाथ से ताली.
हम ज़ख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो.
सवाल जहर का नही था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ़ लोगों को तब हुई जब मैं थोड़ा जी गया.
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.
Instagram Attitude Status in Hindi
हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ पैदा करने के लिए
तो बस हमारा नाम ही काफी है.
हमारे दौर में
तुम्हारा ज़ोर नही चलेगा
हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..
तो वो भी गरम हो जाता है
खामोश था मै तुमने
कमज़ोर समझ लिया.
तुम गद्दार हो हम जानते थे
पर कितना गिरोगे देखना चाहते थे.
Attitude Status in Hindi
हमारी राहों में रुकावट बनाने वालों,
खुद की मंज़िल गवां बैठोगे.
हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है.
जहां तुम्हारी पूरी ताक़त कम पड़ जायेगी
वहां हमारी एक झलक काम आयेगी.
हम तो मरेंगे भी उस अंदाज में जिस
अंदाज में लोग जीने के लिए तरसते हैं.
वक्त से छीन लायेंगे हम अपने हिस्से की जीत
वो दौर ही क्या जो हमारा नही.
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.
ना पेशी होगी, न गवाह होगा
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा.
घमंडी नही हूं साहब बस
जहां दिल ना लगे वहां जबरदस्ती
बात करने की आदत नही.
हम भी नवाब हैं,
लोगों की अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
Attitude Status in Hindi
कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है फैसला On the Spot करते है.
हमे मिटा सके वो जमाने में दम नहीं
जमाना हमसे है हम जमाने से नही.
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नही
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नही.
बादशाह है हम अपनी मर्जी के
हाथ जोड़ना भी आता है और तोड़ना भी.
Attitude Status in Hindi Lines
बेटे जितनी तेरी पहचान है ना
उतनी तो मैं बिगाड़ कर बैठा हूं
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे,
आने वाला वक्त सलामी ज़रूर देगा
तुम जिंदगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर जाने नही देते
रेस वो लोग करते हैं जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं.
जिंदगी बड़ी महंगी चीज है जनाब,
इसे दो कौड़ी के लोगों पर बर्बाद ना करें.
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
फ़ैसला जो होगा देखा जायेगा
लेकिन तोड़ने में कोई कमी नही छोड़ेंगे
Attitude Status in Hindi
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं.
पंगा लेने से पहले तू ये जान ले,
तेरे तो सिर्फ दोस्त अच्छे होंगे,
हमारे तो दुश्मन भी दमदार हैं.
कारनामे देखकर अंदाज़ा लग जाता है
दिलेरी कभी बोलकर बताई नही जाती.
हम वो खामोश समंदर है
जिसके पहलू में तूफान पलते हैं
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
हर कहानी का एक किंग होता है,
और हर किंग की एक कहानी.
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
ज़रूरी नही की दोस्तों की फौज़ रखो,
पचास चमचों से बेहतर एक दो तोप रखो.
इश्क और मेरी बनती नही साहब,
वो गुलामी चाहता है और मैं बचपन से आज़ाद हूं.
जुबान ख़राब नही विचार कड़क हैं
रंगो में नहीं जनाब संस्कारों में फर्क है
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
जो एक बार नज़रों से उतर जाए
फर्क नहीं पड़ता वो जिंदा रहे या मर जाये
उगते हुए सूरज से मिलाते है निगाहें
हम बीते हुए कल का मातम नही मनाते
अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,
तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग
आज भी जिन्दा हैं.
Attitude Status in Hindi With Images
तू कद में अभी मुझसे काफी छोटा है,
मैं तेरा बाप नही पगले, तू मेरा पोता है.
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल जरूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है उसे भी ज़रूर हरायेंगे.
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा है
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
दुनिया ख़ामोशी भी सुनती है
लेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है
ये दुनिया है यारों,
गुमनाम भी करेगी
और बदनाम भी करेगी.
हम ऐसा दिल रखते ही नहीं
जो टूट जाये
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
हमारे चेहरे पर मत आना,
रफ़्तार अक्सर खून में हुआ करती है
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
औकात की बात मत कर मेरे दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा
मेरी आँखों से डरते हैं.
उम्र मत देखिए जनाब जिगर पूरा
सिस्टम तबाह करने का रखते हैं
वक्त ने कितने भी जुल्म किए हों,
पर जीत का जुनून खून में होना चाहिए.
Attitude Status in Hindi
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा
जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.
किरदार जो भी हो,
कहानी हसीन होनी चाहिए
चिंगारी को हवा देने की आदत नही हमारी लेकिन
हक की बात पर आग लगा देने का दम रखते हैं!
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..
कामयाबी का जुनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात है.
दो बातें कभी मत भूलना
अपनी औकात और हमारी हैसियत
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
पहचान क्या होती है? दुनिया को हम बताएंगे,
बिना नाम आये थे, पर बिना नाम किये नही जायेंगे
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही हैं
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
मेरी शराफत को तुम बुजदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है.
बदला तो वो लेते हैं जिनका दिल छोटा है
हम तो माफ करके दिल से निकाल देते हैं.
शौक की कीमत और जिद के
अंजाम नही देखे जाते
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
अभी उम्र छोटी है इसलिए दहशत कम है,
थोडा टाइम रुको, ज़िंदगी जियेंगे शान से
और दहशत होगी रॉयल नवाब के नाम से.
आदमी के शब्द नही बोलते
उसका वक्त बोलता है!
दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
जब वक्त साथ देता है
तो बंदा हर किसी को मात देता है.
ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालों
हम इनके भी बाप लगते हैं.
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
थोड़ा इंतज़ार कीजिए साहब अबकी बार
हम आपसे नही आप हमसे मिलने आयेंगे.
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं.
Attitude Status in Hindi
ज़िंदगी में मौका देने वालों को धोखा और
धोखा देने वालों को मौका कभी मत देना.
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Attitude Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!