हैलो दोस्तों आप लोगों का स्वागत Best Shree Krishna Status In Hindi में. इस पोस्ट में हम ने आप लोगों के लिए Hindi Status, शायरी and Quotes का एक बेहतरीन कलेक्सन तैयार किया है। जो आप लोगों को यह श्री कृष्ण लेख बेहद पसन्द आने वाला है. तो चलिए इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।
All Contents
- 1 Krishna Status
- 1.1 Jai Shri Krishna Status in Hindi
- 1.2 God Krishna Status in Hindi
- 1.3 Lord Krishna Status in Hindi
- 1.4 Krishna Status for Whatsapp
- 1.5 Krishna Status for Instagram
- 1.6 Krishna Status for Facebook
- 1.7 Shri Krishna Shayari in Hindi
- 1.8 Shri Krishna Quotes in Hindi
- 1.9 जय श्री कृष्णा स्टेटस इन हिंदी
- 1.10 Contusions
Krishna Status
मेरे गुरु भी कान्हा है
मेरे गुरुर भी कान्हा है।
कान्हा को चाहने के सिवा कुछ और
मैने कभी चाहा ही नही
हे कान्हा अब मैं हर पल बस
आपके ही ख्यालों में रहता हूँ।
अब तो दिन रात एक ही आस रहे
सिर पे श्री कृष्ण का हाथ रहे।
कि हुआ अच्छा तुम चले गए
हमे भी अपने कृष्णा मिल गए।
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस श्री कृष्ण का ही सहारा है।
कर्ता करे न कर सके मेरे कान्हा करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में कान्हा जी से बड़ा न कोय
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहता हूं
तू खयालों में भी है तू ख्वाबों में भी है
हे मेरे कान्हा सब जगह अब तूही तू है।
Jai Shri Krishna Status in Hindi
खो गया था इस जहां की भीड़ मैं कही
फिर किसी ने आकर एक बात कही
तुम्हे कुछ पाना है तो कान्हा को ढूंढ
वह भी रहते है यही कही।
श्री कृष्ण को समझने की कोशिश ना करो
अगर करनी ही है तो श्री कृष्ण की भक्ति करो।
तेरा दर हो मेरा सर हो ये मोहब्बत
श्री कृष्ण से बस यूँ ही उम्र भर हो।
जब भी हम दुखी होते है आँखें बंद करके
श्री कृष्ण को याद कर लेते है।
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई
जब यह मोहब्बत मुझे मेरे कान्हा से हुई
बंधो श्री कृष्ण की भक्ति से ऐसे बंधो की
सब दुखों से आज़ाद हो जाओ
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे कृष्णा पर था।
परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
बस मेरे श्री कृष्ण मेरे साथ रहे
अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
अब तो मेरे श्री कृष्ण ही है जो मुझे अपने लगते है।
God Krishna Status in Hindi
माँ का हाथ और श्री कृष्ण का साथ है
तो फिर दुःख में भी सुख का एहसास है।
ना जीने की हे ख़ुशी और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम श्री कृष्ण के भक्त रहेंगे हम
श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा।
जिंदगी में कान्हा जो मिले मुझे
लगता है मुझे पूरी दुनियां ही मिल गई।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हु शायद
इसलिए में श्री कृष्ण की भक्ति के नशे में चूर रहता हु
हर जगह तुई तू दिखे मेरी यह भक्ति है
हे कान्हा तेरी भक्ति में बड़ी ही शक्ति है।
क्या अपना क्या पराया जब लोगो में ठुकराया
हमें अपने कान्हा जी ने अपनाया
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं श्री कृष्ण तेरी ही भक्ति में।
कर भरोसा श्री कृष्ण पर
ज़िन्दगी भर तुम्हारा साथ वो निभायेंगे।
Lord Krishna Status in Hindi
आदत अब तुम्हारी हो गई
हे मेरे कान्हा आप को भी अब मेरा होना पढ़ेगा।
तेरी कमी भी है, तेरा साथ भी है
हे मेरे कान्हा मुझे तुम पर विश्वास भी है।
आंखों में बसे हो तुम सांसों में बसे हो तुम
हे मेरे कान्हा मेरे सब कुछ हो अब तुम।
बगैर तेरे जिंदगी अधूरी है
हे मेरे कान्हा तू जिंदगी में बहुत जरूरी है।
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है
हे श्री कृष्ण आप ही तो मेरे हर पल साथ है।
जब भी हार जाता हूं
तो तकलीफ तो होती है
मगर ये बात हौंसला देती है की
श्री कृष्ण अब भी मेरे साथ है।
कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता है
पर श्री कृष्ण की दीवानगी मुझसे कोई नहीं छीन सकता है
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे श्री कृष्ण ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।
हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से
अब तो भरोसा श्री कृष्ण पर है।
Krishna Status for Whatsapp
दुनिया की हर मोहब्बत मैने स्वार्थ से भरी पाई है
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे श्री कृष्ण के चरणों से आई है
इश्क मोहब्बत और प्यार ये सब तो आम है
श्री कृष्ण की भक्ति से सुन्दर ना सुबह ना श्याम है
छोड़कर अब सब मोह माया अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस श्री कृष्ण के भक्ति में हर पल व्यस्त रहता हु
मिलती है तेरी भक्ती श्री कृष्ण बडे जतन के बाद
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद।
मृत्यु का भय तो उनको होगा जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो कान्हा जी के भक्त हे हमारे खून में भी आग हे
माया को चाहने वाला अक्शर बिखर जाता हे और
श्री कृष्ण को चाहने वाला निखर जाता हे
ज़िन्दगी का हर एक दिन मस्ती से गुजारा हे हमने
कण–कण में श्री कृष्ण बसते हे जन्म से ये स्वीकारा हे हमने
लोगो को जितनी बुराई करनी है करने दो क्योंकि
सामने न सही पर आस-पास है श्री कृष्ण पर हमे पूरा विश्वास है।
मेरी हर बातो मै मेरी हर यादों मैं रहने वाला
वह मेरे कान्हा है मैं अकेला रहता हूं तो मेरे साथ में रहने वाला।
Krishna Status for Instagram
रोने की वजह ना बची मुस्कुराने का बहाना हो तुम।
हे कृष्णा दुःख की कोई वजह न बची खुशियों का खजाना हो तुम।
अगर बना सकते हो तो श्री कृष्ण को अपना बना लो
जीवन के सारे दुःख दर्द दूर और सुख की अनुभूति होगी।
पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे
अब श्री कृष्ण की भक्ति करते है।
जब मन हो उदास ,दिल हो खाली
तब श्री कृष्ण की भक्ति करो
कोई न कोई तो मिल जाएगी घर वाली।
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे
हे कान्हा अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।
दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में श्री कृष्ण का दीवाना हूं।
उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं,
आप सिर्फ श्री कृष्ण की भक्ति किजिए
यह बुराई करने वाले लोगों को तड़प तड़प मरते है।
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि
श्री कृष्ण का आशीर्वाद मेरे साथ में है
कान्हा तेरी मुरली कानों में घुल जाती हैं
ये टेढ़ी सी चाल तुम्हारी हमको खूब लुभाती हैं.
Krishna Status for Facebook
तुम क्या मिले कि साँवरे, मेरा मुकद्दर सवंर गया
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया,
क्या नींद और क्या ख्वाब आँखे बन्द करू तो
तेरा चेहरा आँखे खोलूं तो तेरा ही ख्याल मेरे कान्हा.
बड़ा मीठा नशा है कान्हा तेरी याद का,
वक्त गुजरता गया और हम आदि होते गए.
जिनके कान्हा के साथ रिश्ते गहरे होते हैं,
उनके आज और कल दोनों सुनहरे होते हैं.
मैंने पूछा कान्हा से
कैसे करूँ तेरी पूजा.कान्हा बोले
तू खुद भी मुस्कुरा औरो को भी
मुस्कुराने की वजह दे,बस हो गई मेरी पूजा.
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया.
गोविन्द का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
बांके बिहारी के नाम से सहारा मिलेगा.
बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कान्हा से शुरू और कान्हा पर ही खत्म.
नब्ज़ देखी हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेंगे उम्र भर हम वैद्य के जिसने दवा में,
“श्री कृष्ण” का नाम लिख दिया.
Shri Krishna Shayari in Hindi
किन लफ्जो मे बयां करूँ खूबसुरती तुम्हारी,
सुंदरता का झरना भी
तुम हो मोहब्बत का दरिया भी तुम हो मेरे कान्हा.
मेरे दिल की दीवारों पर कान्हा तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर
तुझे हर पल देखूं मेरे कान्हा ऐसी तकदीर हो.
मैं धूल हूं तेरे चरणों की कान्हा, धूल ही बनाए रखना
मैं जैसा हूं तेरा हूं, बस अपना बनाए रखना.
एक तेरे ख्वाबों का शौक, एक तेरी याद की आदत,
तू ही बता साँवरे सोकर तेरा दीदार करूँ
या जाग कर तुझे याद.
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल,
आओ आ जाओ यशोदा के लाल.
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
मेरे कान्हा ने पल भर में हल कर डाला है.
वादे इरादे सब धरे रह गए
बदलने वाले सभी बदल गए
एक शाश्वत सत्य तुम ही हो कान्हा,
तुम थे तुम हो तुम ही संग रह गए.
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है.
ऐसे मेरे श्री कृष्ण को मेरा शत-शत प्रणाम है.
मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो,
उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता.
Shri Krishna Quotes in Hindi
मुझे नहीं पता मेरी किस्मत में क्या लिखा है,
बस इतना पता है कि
तू हर पल हर हाल में मेरे साथ दिखा है.
राधा-राधा जपते रह हो जाएगा तेरा भी उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को है प्यार.
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,
लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।
किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।
हर पल आंखों में पानी हैं
क्योंकि चाहत में रुहानी हैं मैं हूँ तुझसे
तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।
प्यार सबको आजमाता हैं
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से
मिलने वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं।
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए
जय श्री कृष्णा स्टेटस इन हिंदी
इस जगत में कन्हैया आपका इन्सान के रूप में होना ही,
हमारे लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल..
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल
नींद आए तो सो जाया करो।
श्री कृष्ण से दिल लगाया करो।
न दुःख होगा, न दर्द होगा।
न दिल टूटने का डर होगा।
जिंदगी में जो भी होगा अच्छा होगा।
बड़ी आस ले कर आया
बरसाने में तुम्हारे कर दो शमा,
किशोरी जी अपराध मेरे सारे
सवारू में भी अपना जीवन
श्री राधा नाम जपते जपते…
प्रेम से बोलो श्री राधे..
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ..
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..
मेरे कान्हा मेरी दुनिया.
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, |
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं.
और भी पढ़े:-
Best Bholenath Status in Hindi
2 Line Mahakal, Mahadev Status in Hindi
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Best Jai Shri Krishna Status In Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!