राष्ट्रीय पर्व पर भाषण | 15 Agast, 26 janvari, college speech, spice compatancen

Hello friend, you are welcome to our speech on national festival article, in this article we have given a brief information about speech on national festival, after reading which you will be satisfied. If you are not satisfied after reading this, you can read the link at the end of the post for complete information. So let’s read this post.

राष्ट्रीय पर्व पर भाषण

जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो,

जैसे सूरज और चांद की तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि वह अपने अपने वक्त पर ही चमकते हैं |

15 Agast, 26 janvari, college speech, spice compatancen, motivation speech, education motivation 

यदि किसी कार्य को करने में डर लगे तो आप मान लो कि आपका काम मुश्किलों से भरा पड़ा है, अगर इस काम में डर और रिक्स ना होता तो शायद इस कार्य को हर कोई कर लेता|ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं,हौसले भी उनकी कई बार पक्ता होते हैं, लेकिन जुनून में वह मग्न मस्त होते हैं|  राष्ट्रीय पर्व पर भाषण               

राष्ट्रीय पर्व पर भाषण
राष्ट्रीय पर्व पर भाषण

   पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे पढ़ने से कभी नहीं रुकती है, बल्कि आप को रोकने वाला आपके जूते के नीचे पड़ा हुआ कंकड़ है, निकाल फेंको से कंकड़ को|          “सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव ले जाती है, जिस मछली में जान होती हो अपना रास्ता खुद बनाती है”
  ” अपने हौसले को यह मत बताओ कि परेशानी कितनी बड़ी है, बल की अपने परेशानी को बता दो की हमारा हौसला कितना बुलंद है”  जब तक शिक्षा का मतलब नौकरी पाना होगा तब तक देश में नौकर ही पैदा होंगे इसलिए पढ़े नौकर बनने से अच्छा है या छोटा मालिक बन के रहो खुश होगी|

      ” दोस्तो IAS,IPS  साल भर में हजारों लोग होते होंगे पर बिल गेट्स सदियों में एक होता है”

 ” सक्सेसफुल वह नहीं जो अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करें, बल्कि सक्सेसफुल वह है जो अपने इच्छाओं पर विजय प्राप्त करें|”

       अगर आप इसलिए काम करना बंद कर दिए हैं , कि किसी को लगता है कि आप यहां नहीं कर पाएंगे, तो वह आपका सपना नहीं बल्कि छोटी सी इच्छा थी|

 दोस्तों जो लोग आपको पर्सनली नहीं जानते हैं उनकी बातों को आप पर्सनली मत लो|आगे बढ़ो और कुछ बनके दिखाओ|

         एक अच्छे दोस्त की तलाश मत करो, तुम खुद ही अच्छे बन जाओ और सकता है किसी की तलाश पूरी हो जाए|राष्ट्रीय पर्व पर भाषण

        जिंदगी मैं कभी भी कठिनाइयां आए तो उदास मत होना, बस यह सोच लेना कि एक कठिन रोल एक अच्छे एक्टर को ही दिया जाता है|

   यदि आप उड़ नहीं सकते तो आप  भागो, अगर भाग नहीं सकते तो चलो, अगर चल नहीं सकते तो रेगो पर आगे बढ़ो दोस्तो……

      मोटिवेशन की आड़ में रहकर सोए हुए  व्यक्ति को जगह सकते हैं, पर जो सोने का नखरे कर रहा है

 उन्हें हम कैसे लगा सकते हैं, उठो  प्योरो उठो  कुछ करो|राष्ट्रीय पर्व पर भाषण

You can give short speeches on these topics

  • Importance of Independence Day
  • unity in diversity
  • Beginning of freedom struggle
  • Contribution of Bhagat Singh along with Mahatma Gandhi to independence
  • India’s democratic system
  • How to build a better future for future generations in India?

5 Tips for a Memorable Speech

  • First analyze your audience
  • Include facts in speech
  • Use stories and emotions
  • practice and rehearse
  • Be sure to check the facts before giving a speech
  • Start your speech with a strong point

Contusions

Hello friends, how did you like our speech on national festival post? Please tell us in the comment box. If you liked this post of ours, then share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. After reading this, they will also have some information about speech on national festival. Thank you

Leave a Comment