Hello friends, welcome to you guys. Our 85+ Best Vote Status, Quotes, Shayari in Hindi | In Matdan Slogan and Quotes. We have prepared a great collection for you guys. Every vote is important in democracy. The general public of our country elects the ministers and the Prime Minister once every 5 years. To get votes, leaders promise help and development to the public in various ways.
We don’t know our vote strength. But it has a lot of power. Makes a rich leader bow before the poor people. And the one who gets more votes becomes more powerful. Whether he develops the country in five years or not, but he develops his house well. You can guess this thing by looking at the leaders around you. So without wasting time let’s start reading this post.
vote status in hindi
हर मजहब ने मुझे सबसे ज्यादा चोट दिया
पहले जाति पूछा और फिर जाकर वोट दिया
पहचान पत्र साथ ले, जाना देने वोट
आना नहीं है लोभ में,भय दारू या नोट।
चुप रहने से बेहतर है उनके दिल पर तुम चोट करो
जो नेता ईमानदार हो उसको तुम वोट करो
बीमार पड़ने पर आप अपनी जाति के डॉक्टर नही खोजते
उस वक्त आप सबसे अच्छा डॉक्टर चुनते है
इसलिए नेता चुनाव योग्यता देखकर करें
अच्छे लोगों को चुनो ,बने भली सरकार
सबका साथ विकास हो,नव विचार संचार
अच्छाई या बुराई पहचानने और
चुनने की शक्ति हम सभी में है
सब कामों को छोड़कर,करना है यह काम
एक दिवस मतदान का,बाकी दिन आराम
84 लाख योनियों में भटकने के बाद
वोट डालने का अधिकार मिलता है
कृपया अपना वोट ईमानदार उम्मीदवार को दें.
अपना धर्म मैं निभाकर आया हूँ
एक देशभक्त को वोट देकर आया हूँ.
दिलचस्पी नही कोई उन्हें गरीबो की आहों में
हम सिर्फ एक वोट है सियासत की निगाहों में
Matdan Status in Hindi | मतदान स्टेटस इन हिंदी
मतदान में आपकी व्यक्तिगत
सोच ही मायने रखती है
अधिकार है तुम्हारा वोट देकर सरकार बनाना
अधिकार है तुम्हारा देश के विकास पर सरकार से सवाल पूछना.
भावुकता में मत करो ,कभी यार मतदान।
बिना विचारे फैसला ,होती खुद की हान।
वोट करें वफादारी से
चयन करें समझदारी से
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024
निष्पक्षी मतदान से, हो चुनाव हर बार
अच्छे नेता जीतकर, बने भली सरकार
नेता अच्छा चुने. जाति, धर्म और पार्टी देखर वोट न दे
नहीं तो आपका क्षेत्र पाँच वर्ष पीछे चला जाएगा.
यदि आप अपने देश की प्रगति का
हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें
जब वोट माँगने आये थे तब दिखाई भी देता था
और सुनाई भी उनको देता था
ना जाने सत्ता में आत ही वो अंधे और बहरे कैसे हो गये?
मेरे मजहब को जब चाहो, तुम आकर नंगा कर देना
थोड़ा और वोट चाहिए हो तो फिर एक दंगा कर देना.
देश की जिम्मेदारी अपने कन्धों पर उठाना है
अपना मत देकर देशभक्ति का कर्तव्य निभाना है.
Vote Shayari in Hindi
बहु बेटी सब साथ में , मतदाता अधिकार
सोच समझ मतदान कर,सपने हों साकार
साहब मैं वोट हूँ, जिसे न मिलूँ उसके लिए चोट हूँ
जो पैसों पर खरीदतें वोट है, उन नेताओं के मन में खोट है
मेरा वोट, मेरा आधिकार है
सियासत पर गंभीर प्रहार है
सोच-समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है
वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है
मैं नेताओं का कोट हूँ, उनके अकाउंट का नोट हूँ,
मेरी ताकत को तुम समझते नही इसलिए मैं सिर्फ एक वोट हूँ.
मन से जो मतदान हो ,हो अच्छी सरकार
कर चुनाव सरकार का,सुख से जीवन सार
वादें बड़े-बड़े करके विकास करना भूले है
वोट बैंक की खातिर नये-नये नाटक खेले है
मतदान हमारे पास एक ऐसी ताक़त है
जिससे हम अपने देश को बदल सकते हैं
नेताओं की चीख में खामोशी का मधुर राग है
लोकतंत्र में ऊँगली पर ये सबसे स्वच्छ दाग है.
ईंट एक से एक जुड़,बने महल आकार
एक एक मत से बने ,प्रजातंत्र सरकार
Matdan Shayari in Hindi
सही नेता को चुनकर इन बेईमानों का बुरा हाल करते है
चलो आज हम अपने वोट का इस्तेमाल करते है.
जो नेता झूठी वादें से मतदाताओं को लुभाएं
ऐसे बेईमान नेताओं से सावधान हो जाएं
बरसों बाद, कल वो फिर आयेंगे, हालचाल पूछेंगे तुम्हारा,
सोच समझ कर वोट करना, मौका आएगा ना ये दुबारा.
अहंकारी सियासत को चोट देते है
वही जीतता है जिसे गरीब वोट देते है.
प्रतिध्वनियों के कोलाहल में, सारे मुद्दे फिसल गये
वोट माँगकर जीत गये फिर देश लूटने निकल गये.
जनता के सेवक चुनो,कर्मठ और निष्काम्
मतदाता भगवान हैं, जब चुनाव हों आम
इस बार लोकतंत्र की साख बचाना जरूरी
मतदाता राष्ट्र हित के लिये है
रेशम की डोरी मत नहीं है मजबूरी
यह राष्ट्रीय हित की धूरी।
झूँठे झाँसों से बचो, अंतर्मन की मान
जाति पंथ को भूलकर,करना है मतदान
खूब घोषणाएं हो रही है, बांटे जा रहे नोट है
खूब कद्र हो रही है गरीब की क्योंकि पड़ने वाला वोट है.
चुनावी दौर में वोटों के बाजार लगते है
एक वोट के दस-दस खरीददार मिलते है
Vote Quotes in Hindi
बेईमानों के कुकर्मों पर चोट कीजिये
विदेश से भी आकर अपना वोट दीजिये.
वोट देना हमारा अधिकार है.कोई भी
हमें इससे वंचित नहीं कर सकता
मत की शक्ति अनूप है, करो वोट भरपूर
जाति पाँति लालच बला,इनसे रहकर दूर
मतदाता वोट देने जरूर जायेंगे
कुछ लोग मजबूरियों में बिक जायेंगे
कुछ इस तरह बेईमान नेता भी चुने जायेंगे
फिर सरकार पर दोष लगायेंगे.
नाव है लोकतंत्र की एकता का आधार
मतदान कर इसके महत्व को करे साकार.
लोकतंत्र के भविष्य का निर्माण करे
लोकतंत्र की शक्ति का ध्यान धरे
जन-हित का जो दिल से सम्मान करे
उसे ही अपना मतदान करे
दल दलदल में मत पड़ो,व्यक्ति चुनो महान
लोकतंत्र मजबूत हो, हम भी लगें सुजान
फिर आ गया चुनावी साल है सब वोट का बवाल है
कुछ वादों की पोटली कुछ आरोपों का जाल है
लेना यही बस प्रण, तुम वोट देने जाना
बेईमानों को चुनावी रण में तुम चोट देने जाना.
जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है
सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है.
Matdan Quotes in Hindi
डरो नहीं, झिझको नहीं, रहे प्रशासन संग
अच्छा प्रत्याशी चुनो, लोकतंत्र के अंग
हर भारतीय को मतदान करना आवश्यक है.
क्योंकि एक ऐसे व्यक्ति को चुनना
जो देश को प्रगति की ओर
ले जायें हमारी ही जिम्मेदारी है
सभी प्रलोभन त्याग के,रख मन का ईमान
अच्छे से अच्छा चुनें, मन से कर मतदान
आजकल वोट का हाल भी बेहाल हो रहा है
आम इंसान का हक सरेआम नीलाम हो रहा है
अबकी बार भी नेताजी का इतना सा फ़साना है
वादों की खाली पोटली देकर वोट भर के लाना है.
लोकतंत्र का अभिमान हूँ देश का स्वाभिमान हूँ
नीली स्याही लगा के देखो आम जनता का सम्मान हूँ.
दल के बंधन में पड़े, अनचाहे हो लोग
अपना मत न दीजिये, कर नोटा संजोग
शिक्षित मतदाता से नेता भी डरते है
इसलिए अब सिर्फ विकास की बात करते है
निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना
मेरा अधिकार हैं.यह मेरे देश की जरूरत है
काश वो आ जाती वोट डालने के बहाने
चेहरा निहार लेते फोटो मिलाने के बहाने
वोट एंड सपोर्ट स्टेटस इन हिंदी
जो लालच में आकर वोट बेच देते है
वे बेईमानों के हाथों देश बेच देते है
अब आलस को त्यागिए,चलो बूथ परआज
निर्भय हो मतदान कर, लोकतंत्र के काज
काले धंधे पर करो जोरदार प्रहार
जाती धर्म के बटवारे की कर हार
करो मतदान देश का उपकार।
चुप रहने से बेहतर है, उनके दिल पर तुम चोट करो
जो नेता ईमानदार हो उसको तुम वोट करो
मैं वोट हूँ, मुझसे ही पक्ष है मुझसे ही विपक्ष है
मैं एक नागरिक का अधिकार हूँ बहुमत में रहूँ तो सरकार हूँ
बहकावें में दे दिया, तुमने गर जो वोट
वर्षों तक पछताओगे, पड़े हकों पर चोट
मतदान किसी के बहकावे में आकर न करें
हमारी पसंद पवित्र आत्मा के लिए होनी चाहिए
कि वह हमारा नेतृत्व करे और हमारा मार्गदर्शन करे.
वोट की चोट से कितने नेता बिखर गये
जो भीगे वोट की बारिश में वो किधर गये.
उंगली पर स्याही लगे, यही वोट पहचान
वरना मुँह कालिख लगे,खोटे ग्रहे समान
जो खानदानी अमीर है वो वैसे भी गरीबों की भलाई कर सकता है
उसे चुनाव लड़ने की जरूरत क्या? खानदानी अमीर नही
सही नेता चुने. मतदान जरूर करें. हर वोट कीमती है.
वर्ष अठारह आयु हो,लिख सूची मे नाम
मतदाता बन नागरिक, वोट देय आराम
वोट पर शायरी, स्टेटस इन हिंदी
शुरू हुआ मतदान जा त्योहार अबकी बार किसकी सरकार
छोड़े न अपना अधिकार मतदान करें चुने अच्छी सरकार।
सही करो मतदान तो, हो उत्तम सरकार
मन का प्रत्याशी चुनो,मत दे कर हर बार
मतदान प्रत्येक नागरिक का
सबसे कीमती अधिकार है
और हमारा नैतिक दायित्व है कि
हम अपने मतदान की अखंडता सुनिश्चित करें
सियासत को कई रंगों में ढलते देखता हूँ
मजहब के नाम पर लोगो को जलते देखता हूँ
यहाँ बिक जाता है हर वोट अपनी ही जरूरत को
कि हर उम्मीद को अब हाथ मलते देखता हूँ.
मैं एक स्वतंत्र देश का नागरिक हूँ.मतदान मेरा अधिकार ही नहीं
बल्कि मेरी जिम्मेदारी भी है.मतदान ऐसी शक्ति है
जिसका उपयोग कर मैं एक योग्य व्यक्ति को चुन सकता हूँ और
अपने देश के विकास में भागीदार हो सकता हूँ.
इसी दृश्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें और
मताधिकार का प्रयोग करें.
आपका वोट आपकी आवाज़ है.
दुनिया को बदलना आपके हाथ में है।
वोट देना आपकी जिम्मेदारी और अधिकार है।
आपका भविष्य बस एक क्लिक दूर है।
हर वोट मायने रखता है.
आपकी आवाज़ आपके वोट के माध्यम से सुनी जा सकती है
एक बटन का एक धक्का पूरे देश को बदल सकता है।
कोई डर मत रखो; चुनाव का दिन आ गया है.
बटन सोच-समझकर दबाएँ।
एक गलत प्रेस और आपको अगले पांच वर्षों के लिए भुगतान करना होगा।
मतदान आपको अपना नेता चुनने की शक्ति देता है।
बेहतर जीना चाहते हैं? अपने नेताओं को बुद्धिमानी से चुनें.
एक सही वोट, वोइला! देश बदलता है.
वोट करना आपका अधिकार है. इसे सही से करने का प्रयास करें.
सच्चे नागरिक बनें और अपना वोट डालें।
Vote Slogan in Hindi | वोट के लिए बेहतरीन नारे
- वे जीतते हैं; तुम जीतो।
- हर वोट मायने रखता है।
- बटन सोच-समझकर दबाएँ।
- आपका वोट आपकी आवाज है।
- शांत रहें और अपना वोट गिनें।
- जल्दी जाओ और अपना वोट डालो।
- आपका वोट हालात बदल सकता है।
- दुनिया को बदलना आपके हाथ में है।
- आपका भविष्य बस एक क्लिक दूर है।
- एक सही वोट, वोइला! देश बदलता है।
- वोट देना आपकी जिम्मेदारी और अधिकार है।
- आपका वोट अगला बड़ा बदलाव हो सकता है।
- अपने वोट के माध्यम से अपनी आवाज उठायें।
- प्रगति चाहते हैं? जाओ और उपयुक्त को चुनो।
- कल मत भूलना; आपको अपना वोट डालना होगा।
- एक सच्चे नागरिक बनें और अपना वोट डालें।
- कोई डर मत रखो; चुनाव का दिन आ गया है।
Matdan Slogan in Hindi | मतदान के नारे हिंदी में
- बुलेट का उपयोग करने के बजाय मतपत्र का उपयोग करें।
- यह आपका अधिकार है; किसी और को इसे डालने न दें।
- बेहतर जीना चाहते हैं? अपने नेताओं को बुद्धिमानी से चुनें।
- एक बटन का एक धक्का पूरे देश को बदल सकता है।
- आपकी आवाज़ आपके वोट के माध्यम से सुनी जा सकती है।
- वोट करना आपका अधिकार है. इसे सही से करने का प्रयास करें।
- अपने रिमोट पर बटन न दबाएं. बल्कि उनको ईवीएम पर ठोक दो।
- एक गलत प्रेस और आपको अगले पांच वर्षों के लिए भुगतान करना होगा।
- किसी सत्ता को ऊपर उठाने या गिराने की ताकत केवल एक मतदाता के पास होती है।
Related Posts😍👇
Bad Boy Attitude Status in Hindi
Contusions
we hope so. That you like our post 85+ Best Vote Status, Quotes, Shayari in Hindi | You must have liked Matdan Slogan and Quotes very much. So you can share it with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram and other social media sites. thank you