120+ Best Heart Touching Sad Status in Hindi | दिल को छू लेने वाली सैड स्टेटस, शायरी, कोट्स हिंदी में

Hello friends, welcome to you guys. In our post Heart Touching Sad Status in Hindi. For you guys, we have prepared a great collection of Status, Shayari, Quotes. This is going to be helpful for you in setting WhatsApp Status, Facebook Status, or Instagram Story and making Status Video.

Actually, both happiness and sorrow come in our life. We should not remain sad about anything for long. If you are also sad then you must read this article completely. So that you get the best Shayari or Quotes for your status. So without wasting any time let’s start reading this article.

Heart Touching Sad Status in Hindi

Heart Touching Sad Status in Hindi
Heart Touching Sad Status in Hindi

 दर्द भी उन्हीं को मिलता है

जो दिल से रिस्ता निभाते है 

कोई कितनी भी हिम्मत वाला क्यों ना हो,

रुला देती है किसी ख़ास इंसान की कमी 

किसी का दिल कभी इतना भी मत दुखाओ,

की खुदा के सामने वो तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े 

जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज,

वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है

इस दुनिया में जो सच्चा प्यार करता है

वो सच में हार जाता है

जब तेरी याद आती है ना

ये आँखें तो मान जाती है

पर ये कम्बख्त दिल रो पड़ता है 

कहा से लाऊ हुनर उसको मनाने का

कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का

मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी

क्योंकी जुर्म मैंने किया हे उससे दिल लगाने का.

आपको भूलना इतना आसान नहीं

और फिर हम वैसे इंसान नहीं

हमारी यादों का सबूत है आपकी धड़कने

पर उस तरफ आपका ध्यान नहीं.

रोक देना मेरी मयत्त को उसके घर के सामने ए दोस्तों

लोग पूछे तो कह देना कंधे बदल रहे है 

दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने

मुंह फेर लिया था हमे देखने से 

मेरा दिल तो हर पल धड़कता था

तेरी यादों में हर पल तड़पता था 

उस इंसान से दूर हो जाओ 

जिसको आपके होते हुए भी 

किसी और की जरूरत हो

हिसाब किताब न पूंछ ए जिन्दगी,

जब तूने भी सितम न गिने तो 

हमने भी जख्म न गिने

जब बहुत कुछ होता है कहने को

तब इंसान अक्सर  ख़ामोश रहने लगता है

दर्द सहते-सहते

इंसान सिर्फ हँसना ही नहीं 

रोना भी छोड़ देता है

Sad Heart Touching Shayari in Hindi

Sad Heart Touching Shayari in Hindi
Sad Heart Touching Shayari in Hindi

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,

मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

प्यार जिंदगी का वो खूबसूरत लमहा है

जिसका अंदाज सब रिश्तो से अलबेला है

जिसे मिल जाये वो तनहाई में भी खुश है

और जिसे ना मिले वो भीड़ में भी अकेला है.

बहुत हँसने वाले लोग अक्सर

अपने लिए दुआ में मौत माँगते हैं

दर्द सहते-सहते

इंसान सिर्फ हँसना ही नहीं 

रोना भी छोड़ देता है

कसूर तो बहुत किये हमने,

पर सज़ा वहीं मिली जहा हम बेक़सूर थे 

तारीफ अपने आप की करना फिजूल है,

खुश्बू खुद बता देती है कौनसा फूल है 

तबीयत भी ठीक थी और दिल भी बेकरार ना था, 

ये तब की बात है… जब किसी से प्यार ना था।

 तम्मना है मेरे दिल कि हर पल साथ तुम्हारा हो

कितनी भी सासे चला हर सासो पर नाम तुम्हारा हो

नज़र भी नहीं मिलाता अब वो,

एक वक़्त था जब हम रोज़ मिला करते थे

माना की मोहब्बत तुम्हें किसी और से है,

पर एकतरफा मोहब्बत भी तो मोहब्बत होती है ना

नहीं बस्ती अब किसी और की सूरत इन आँखों में ,

काश के हमने तुझे इतनी गौर से ना देखा होता 

कुदरत का करिश्मा है मिलना किसी का,

ये मोहब्बत है ज़िद्द से नहीं मिलती.

तुम्हारी आंख की आंसू हमारे आंख से निकले 

तुम्हे फिर भी सिकायत है हम मुहब्बत नहीं करते

गुज़र गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,

ना मुझे फुर्सत मिली न तुझे ख्याल आया 

दुनियादारी से रूबरू हुआ तो यह पता चला.. 

जिस्म में जमीर होना उतना जरूरी नहीं है, 

जितना की जेब में पैसा होना जरूरी है।

नफ़रत का ख़ुद का अपना कोई वज़ूद नहीं होता है

यह तो मोहब्बत की ग़ैर मौजूदगी का नतीजा है

चलो आज फिर दिखाबा करते है,

 तुम पूछो कैसे हो, मैं कहु सब ठीक 

तुम्हें जो दिल में अब जगह दी हैं,

किसी और का अब यहाँ आना जाना नहीं होगा

मिलकर बताएँगे कितना चाहते हैं तुम्हें,

यूँ दूर से मोहब्बत बयां नहीं होती मुझसे

बात बफाओ की होती तो कभी ना हारते,

बात नसीब की थी तो कुछ कर भी ना सके 

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

ना ख्वाब आता है ना ख्याल आता है,

उससे मोहब्बत ही क्यों की ये सवाल आता है

प्यार करने वाले तो बहुत मिल जाते है

लेकिन कदर करने वाला कोई कोई होता है

वक़्त लेता है करवटें पता नहीं कैसी कैसी

उम्र तो इतनी नहीं थी जितने सबक सीख लिए 

मैंने उसे एक दफा मुस्कुराकर देखा,

और वो बेवजह मेरी गली से गुज़रने लगी

प्यार तो हम दोनों ने किया था 

हमने बहुत किया था उसने बहुतो से किया था

हमने दोनों दुनिया को जिंदा होकर देखा है, 

उसको पाकर देखा है, उसको खो कर देखा है।

उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,

खैर बात को क्या बढ़ाना

अब नही होता तो नही होता 

प्यार इतना हो गया है तुमसे कि

 हमे जिने के लिए सासो कि नही तुम्हारी जरूरत हैं 

कोई तो पूरी कर रहा है कमी मेरी,

तभी तो तुम्हें मेरी याद नहीं आती 

वो आयी और ज़िन्दगी से चली गयी,

छोटी सी मोहब्बत थी और बड़ा सबक सीखा गयी

थोड़ी सी तो जिंदगी है… 

क्या तेरा रूठ जाना जरूरी था।

लोग एक वक़्त के बाद बदल ही जाते हैं,

किसी से गलती से भी मोहब्बत ना करना

हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे, 

मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें।

हेरात करूँ, मलाल करूँ, या गिला करूँ,

 तुम गैर लग रहे हो बताओ क्या करूँ 

बहुत मजबूत हो जाते है वो लोग, 

जिनके पास खोने को कुछ नहीं बचता।

क्या मिला तुझे मेरा ना होकर,

तू भी नहीं रह पायेगा किसी और का होकर

मिल रहे हो बड़े तपाक के साथ

मुझे यकसर भुला चुके हो क्या

मेरे सब तंज़ बेअसर हो चुके

तुम बहुत दूर जा चुके हो क्या 

दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैंकड़ों से

इंसान का बेहतरीन होना ही गुनाह है

जखम है की दिखते नहीं,

मगर ये मत समझिये की दुखते नहीं 

उसकी आँखों ने मुझे दीवाना कर दिया

वरना मैं यूँ पिघलता ना था

कुछ तो मेरा उससे नाता था पुराना

वरना गैरों पे ये दिल भरोसा करता ना था

Sad Heart Touching Status

Sad Heart Touching Status
Sad Heart Touching Status

अब ढूंढने से भी मिलते नहीं हो,

जब मोहब्बत नहीं थी तब रोज़ टकराते थे तुम

कहीं कब्र खोदने की मशक्कत 

तो कहीं सूखी लकड़ी जुटाने की जद्दोजहद 

इंसान मर भी जाए… 

कमबख्त ये परेशानियां कम नहीं होती।

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,

मेरा नाम था भूल गए मेरे साथ चलने वाले 

अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,

गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।

जिनके दिल अच्छे होते है,

उनकी किस्मत खराब होती है 

हज़ार टुकड़े कर दो चाहे मेरे दिल के,

हर टुकड़ा तुमसे एक नयी मोहब्बत करेगा.

शायर थे नहीं हम, शायर बनाए हुए हैं

गुज़र कर बुरे वक़्त से आए हुए हैं

लोग पूछते हैं इस उदास चेहरे का राज़,

अजी हुज़ूर,हम यार का सताया हुआ है

वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,

और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।

उसने जी भर के मुझे चाहा,

फिर हुआ यूं की उसका जी भर गया 

महसूस कर लेती है वो मुझे,

मुझे कहना ही नहीं पढता

की याद आ रही है तुम्हारी.

अब तो पल-पल कट रही है जिंदगी, 

जिसे कभी पल-पल जिया करते थे ।

वो चलते तो थे मेरे साथ,

मगर किसी और की ही तलाश में 

शायरों का नाम ख़राब करते हो

ज़ख्मों से तुम भर जाओ

सुकून मिलेगा कितनों की रूहों को

दुआ है “अधर” तुम मर जाओ

हमे नहीं पता था जी ज़िंदगी क्या होती है, 

बस तुम मिले और ज़िंदगी बन गए।

मौत ही कर सकती है,

वरना किसी की ताकत नहीं 

हमें जुदा कर सके

दौलत से बेहतर तो दर्द की कमाई है।

शोहरत ने भुलाया सब कुछ ,

मगर गम ने अपनों की याद दिलाई है।

सोच रहा हूँ करूँ भी तो क्या करूँ

आज यह दिल तेरे दीदार की ज़िद लिए बैठा है

पसंद ना आये साथ मेरा तो बता देना,

महसूस भी ना कर सकोगे इतनी दूर चले जायेंगे 

मैं ठहरा सीधा साधा सा उसको लड़के कूल पसंद है

मेरी क़िस्मत में काँटे लिखे हैं और उसको फूल पसंद हैं

तारीफ अपने आप की करना फिजूल है,

खुश्बू खुद बता देती है कौनसा फूल है 

पूछ रही है आज मेरी शायरियाँ मुझसे कि

कहाँ उड़ गये वो परिंदे जो वाह वाह किया करते थे

Very Heart Touching Sad Shayari

Very Heart Touching Sad Shayari
Very Heart Touching Sad Shayari

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,

माफ़ करके शर्मिंदा कर देना भी एक सज़ा है 

बात बात पर तुम्हारी तरह रो नहीं सकता

हाथ खाली हैं कुछ खो नहीं सकता

मुझसे वफ़ा की उम्मीद मत रखना

मैं किसी एक का हो नहीं सकता

ज़िंदगी में सारी मुस्किलों से लड़ने की ताकत, 

सिर्फ तेरी प्यारी सी एक मुस्कान से मिलती है।

हो ही नहीं सकता वो किसी का,

उसे इतनी शिद्दत से चाहा है मैंने..

किया जो फैसला मैंने उसे भुलाने का,

सारी क़ायनात मुझे उसकी याद दिलाने लगी 

कैसे कह दिया मुझे प्यार नहीं,

तुम्हें ना माँगा ऐसी कोई मज़ार नहीं.

हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,

झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती।

जिन्हें दिल और जान से चाहा जाए,

वो अक्सर किसी और की किस्मत में हुआ करते है 

मेरे मौला मुझे उसका हाल बता दे,

जिसकी वजह से मेरे हाल बुरा है

हिज़्र पे ऐसी हैरत थोड़ी करते हैं

किसी को ऐसे ज़रुरत थोड़ी करते हैं

मैं वैसा नहीं जैसा सोचते हो तुम

हम किसी से ऐसे मोहब्बत थोड़ी करते हैं

और कोई नहीं है ख़्वाहिश मेरी,

बस तुम मिल जाओ ख़तम बात

कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,

वो रो देती थी, और मैं हार जाता था।

जिसे यकीन नहीं सच्ची मोहब्बत पर,

वो आकर तुझे मुझे देख ले साथ 

बहुत याद आते हो तुम,

दुआ करो की मेरी यादाश्त चली जाए 

उनसे पूछिए किसी को चाहते भी हैं वो,

या हर किसी से हंसकर मिलना आदत है उनकी 

किसको परोसू अपना ये गम ,

कही वो इसे खाया ना बैठा हो।

ओस की बूंदों में कोई लिपटा हुआ गुलाब,

ऐसी लगती है वो बारिश में भीगी हुयी.

कभी फ़कीर, कभी शाह, कभी दिलनशीं की तरह

ज़िंदगी रोज़ हमसे मिलती है अजनबी की तरह

नहीं बस्ती अब किसी और की सूरत इन आँखों में ,

काश के हमने तुझे इतनी गौर से ना देखा होता 

मर्ज़ी है तुम्हारी मुझसे दूर जाना वरना,

मेरे जैसी मोहब्बत तुम्हें कहीं और नहीं मिलेगी

Heart Touching WhatsApp Sad Status 2024

Heart Touching WhatsApp Sad Status
Heart Touching WhatsApp Sad Status

मेरे सारे खाब तोड़ना चाहते हो

अब किसकी कलाई मोड़ना चाहते हो

हम जो तुम पर अब बोझ हो गए

छोड़ दो मुझे अगर छोड़ना चाहते हो

कहते हो कितनी मोहब्बत है मुझसे,

लो गिन लो अब ये बारिश की बूँदें..

हम ना रहे तो पछताओगे बहुत,

लौट कर आना आदत नहीं हमारी  

मेरे लिए उसने छोड़ दिया घर,

कौन कहता है आज कल सच्ची मोहब्बत नहीं होती.

किसी को खो कर भी उसे ही चाहना,

हर किसी के बस की बात नहीं होती 

हर अलफ़ाज़ दिल का दर्द है मेरा, पढ़ लिया करो,

कौन जाने कौन सी शायरी आखिरी हो जाए  

कसूर तुम्हारा भी नहीं है मुरशद,

हमें ही आदत है सब पर यकीन करने की 

नहीं चाहिए सहारा दुनियाँ का,

तेरे दिल में गुज़ारा काफी है !!

कभी फ़कीर, कभी शाह, कभी दिलनशीं की तरह

ज़िंदगी रोज़ हमसे मिलती है अजनबी की तरह

किसी के कहने से क्या होता है, अजी

मोहब्बत में मेहबूब ही खुदा होता है 

मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा करदो,

 मैं जैसी थी मुझे फिरसे वैसा करदो 

तुम्हें लतीफा कर लग रहा है,

मेरी बर्बादी की कहानी है 

गले लगाना है तो जीते जी लगा लो,

कफ़न में लिपटे को गले लगाया भी तो क्या लगाया  

पूछ रही है आज मेरी शायरियाँ मुझसे कि

कहाँ उड़ गये वो परिंदे जो वाह वाह किया करते थे

सर्द है रात कैसे रहूँगा मैं,

मैं कह नहीं रहा पर समझ लो ना तुम

बेगाना हमने नहीं किया किसी को,

जिसका दिल भरता गया वो हमें छोड़ता गया 

तुमने तो कह दिया भूल जाओ मुझे मगर

तेरा चेहरा भूलना इतना आसान भी नहीं मेरे लिए

अभी तो सूरज खामोश हुआ है,

चाँद के सोने तक साथ रहो ना तुम

नफ़रत का ख़ुद का अपना कोई वज़ूद नहीं होता है

यह तो मोहब्बत की ग़ैर मौजूदगी का नतीजा है

Heart Touching Facebook Sad Status 2024

Heart Touching Facebook Sad Status
Heart Touching Facebook Sad Status

काश तुम मेरी मोत होती ,

यकीन तो रहता की एकदिन, आओगी जरूर  

ये महल अटारी नहीं चाहिए,

तेरे दिल में गुज़ारा काफी है 

क़ुदरत ने ही की है ये साज़िश,

वरना कोई अनजान इतना अज़ीज़ कैसे हो सकता है..

जुदा तो एक दिन साँसे भी हो जाती है,

तो शिकायत सिर्फ महोब्बत से ही क्यों 

उन्हें तो बस जाना ही था,

मेरा रूठ तो बस बहाना ही था।

एक तू ही है जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता है

यू तो हमारे लब्ज सुनने को दुनिया बेताब है

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,

बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले 

मान जाओ क्यों रूठे हो,

मोहब्बत में तकरार ना हुयी हो 

तो क्या मोहब्बत हुयी..

सारे रास्ते उसे सोचते रहा मैं,

और मंज़िल भी उसी का घर निकला..

जखम बहुत है पर फिर भी मेरा होंसला तो देख,

तू हंस दिया तो मैं भी तेरे साथ हंस दिया 

बिछड़कर भी क्या लौटेगी वो

जो साथ रहकर भी मेरी नहीं थी 

Heart Touching Sad Status in Hindi

जिसे मैंने था कभी भुलाया, ऐ खुदा

वो याद आया है आज फिर

रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिये

नफरत भी कीजिये तो ज़रा मोहब्बत से कीजिये

हम रूह वाले लोग हैं साहेब,

हमें जिस्मों से मोहब्बत नहीं होती

तुम खुद को मेरे नाम करोगे क्या,

मुझे चलना है एक उम्र मेरे साथ तुम चलोगे क्या.

रोक देना मेरी मयत्त को उसके घर के सामने ए दोस्तों,

लोग पूछे तो कह देना कंधे बदल रहे है 

बहुत खूबसुरत है न ये वहम मेरा

कि तुम जहाँ भी हो सिर्फ मेरे हो 

कैसे बचाया है खुद को हम ही जानते हैं

तेरी यादें तो हमें मारने को ही बैठी है

जहां गुंज़ाइशें है वहीं हर रिश्ता ठहरता है

आज़माइशें अक्सर रिश्ते तोड़ देती हैं

ये भी वादा है तुमसे,

हर किया हुआ वादा निभाउंगा मैं.

होश में भी आना नहीं चाहूंगा मैं,

एक बार मुझे अपनी मोहब्बत का नशा करा दे.

दिल को छू लेने वाली सैड स्टेटस हिंदी में

दिल को छू लेने वाली सैड स्टेटस हिंदी में
दिल को छू लेने वाली सैड स्टेटस हिंदी में

गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको,

अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू 

जो कभी लौट कर नहीं आने वाले होते ना,

ना जाने क्यों उन्हीं के आने की उम्मीद रहती है 

हम तो जिनदगी में पहले भी तनहा थे,

तुमने छोड़कर कौन सा कमाल कर दिया 

अजीब मामला है मेरी शायरी का,

जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही 

तुम दर्द देकर भी कितने अच्छे लगते हो

ख़ुदा जाने तुम हमदर्द होते तो क्या होता

जिंदगी में प्यार का मतलब वही समझ सकता हैं,

जिसका प्यार अधूरा रह गया हो 

सबक तो बहुत सिखाये है तुमने ए जिंदगी,

सुक्रिया तेरा की कभी किसी का दिल दुखाना नहीं सिखाया 

पहले मरता था उस पर तब जीता था मैं ,

अब जीते-जीते ही मर रहा हूँ मैं।

रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिये

नफरत भी कीजिये तो ज़रा मोहब्बत से कीजिये

अगर दूरियों से तुम्हारी मुस्कराहट लौट आये,

तो तुम्हें हक़ है हमसे दूर जाने का 

Heart Touching Sad Status in Hindi

अब कुछ नहीं खाऊंगा मैं,

जब तक तुम्हें मेरी ख़ामोशी महसूस ना हो 

लोग शोर से जाग जाते हैं साहब

मुझे एक इंसान की ख़ामोशी सोने नही देती

फुर्सत मिले तो बैठ कर सोचना,

तुम भी मेरे हो?

या सिर्फ हम ही तुम्हारे है 

किसी को आसानी से मत मिल जाना,

लोग बड़ा सस्ता समझने लगते हैं

सोचता हूँअब खुद पर ही लगा दूं इलज़ाम

दिल मानता ही नहीं कि तुम सब मतलबी थे

काश ज़िन्दगी मुझ पर फ़िदा होती ,

अलविदा फिर मेरे दुखों को कह देती।

वक़्त की रही है अब कुछ ऐसी दरकार ,

कि खुश होने के लिए

कर लेता हूँ खुशियों का दीदार।

हस्ते हुए चेहरे ने भरम रखा हमारा

वो देखने आया था किस हाल में हम हैं

ना जाने कितनी अनकही बातें साथ ले जायेंगे,

लोग झूठ बोलते है की खाली हाथ आये थे खाली हाथ जायेंगे 

अपने होंठों से कह दो के यूँ ना मुस्कुराया करे,

हम बड़े गुस्ताख़ हैं इन्हें चूम लिया करते हैं !

Related Posts😍👇

Friendship Status in Hindi

Desi Status in Hindi

Breakup Status in Hindi 2 Line

Girl Attitude Status in Hindi

Bad Boy Status in Hindi

Bad Boy Attitude Status in Hindi

Boy Attitude Status in Hindi

Two Line Heart Touching Sad Status

Two Line Heart Touching Sad Status
Two Line Heart Touching Sad Status

परायों के कारण अपनों को मत छोड़ना ,

और अपनों के कारण परायों का दिल मत तोडना।

अर्ज़ किया है ज़िन्दगी में अगर ग़म न होते

तो शायरों की गिनती में हम न होते

हर सजा कबूल की सर झुका के हमने,

कसूर बस ये था की बेक़सूर थे हम 

लेने दे मुझे तू अपने ख्यालों की तलाशी..

मेरी नींदें चोरी हो गयी है और मुझे शक है तुम पे

सोचता हूँ खुद से माफी मांग लूँ,

मैंने खुद का बहुत दिल दुखाया है 

Heart Touching Sad Status in Hindi

माहिर हो गए है हम झूठा मुस्कुराने में ,

खबर नहीं रहती किसी को

कि क्या चल रहा है सीने में।

एक तू ही है जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता है

यू तो हमारे लब्ज सुनने को दुनिया बेताब है

कभी कभी इंसान ना तो टूटता है,

ना बिखरता है, बस हार जाता है 

मेरे अलावा तेरे दिल में कोई आ नहीं सकता,

आया भी तो मेरे जैसा कोई चाह नहीं सकता

एक रिश्ता बन गया है

मेरे और ख्वाहिशों के दर्मिया ,

ख्वाहिशें मुझे जीने नहीं देती

मैं उन्हें मरने नहीं देता।

Heart Touching Sad Status in Hindi

मुस्कुराने पे शुरू हो और रुलाने पे खत्म हो जाये

ये वही जुल्म है जिसे लोग महोब्बत कहते है

वो मेरे पास से गुज़रे तो मालूम हुआ,

जिंदगी यूं भी दबे पाओ गुज़र जाती है 

अपनी हद से गुज़र जाऊँगा,

तुमसे बिछड़ा तो मैं मर जाऊँगा

अच्छा लगता है उनका हाथ मेरे हाथ में ,

ऐसा लगता है मानो -रात जाके मिली हो सहर में

Contusions

Hello friends, if you liked this post. So please do tell in the comment box how you liked our Heart Touching Sad Status in Hindi post. If you liked our post then share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!

You May Also Like❣😍👇

Desi Status in Hindi 2 Lines

Attitude Status in Hindi

2 Line Attitude Status in Hindi

Desi Attitude Status in Hindi

Breakup Status in Hindi

Leave a Comment