हैलो दोस्तों आप लोगों का स्वागत Best Hanuman ji Status in Hindi में. इस पोस्ट में हम ने आप लोगों के लिए Hindi Status, शायरी and Quotes का एक बेहतरीन कलेक्सन तैयार किया है। जो आप लोगों को बेहद पसन्द आने वाला है. तो चलिए इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।
All Contents
Hanuman ji Status in Hindi
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं
जिनको श्री राम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं !
फिर शेरो वाली दहाड़ सुनाने आए हैं,
फिर परवाने आग उगलने को आये हैं,
हमें देख स्वयं रास्ता भी छोड़ दिया काल ने,
जब देखा की महावीर के दीवाने आए हैं
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
हनुमान जी ही मेरी मँजिल हैं
और हनुमान जी का दर ही मेरा ठिकाना हैं
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में,
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं
Bajrang Bali Status in Hindi
जब भी दुखी हो तू नाम ले हनुमान जी का,
हनुमान जी का नाम देगा, तुझे बहुत आराम
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है,
(जय श्री राम, जय हनुमान)
तिलक धारी सब पे भारी,
हनुमान जी के भक्त यह पहचान हमारी
महक उठेगा मेरा चमन हनुमान जी के दर्शन से,
लौट आएगी खुशबू हनुमान जी के दर्शन से
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान !
जय हनुमान
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर हनुमान जी का हाथ हो
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का
भजन मंडली साथ हो हनुमान जी का नाम हो,
डरने की कोई बात नही, जब हनुमान जी पास हो
हम हनुमान जी के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है
हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल ।
हनुमान जी स्टेटस हिंदी में
झुकता नही हनुमान जी के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा हनुमान जी के आगे
शौक करने की उमर में
हम हनुमान जी की भक्ति करना सिख गए।
अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
करो कृपा मुझपर हनुमान जीवन भर करूं
मैं तुम्हे प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा !
जय श्री राम, जय हनुमान
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
हनुमान जी आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
हनुमान जी का नाम ले लिया करो
शौक करने की उमर में,
हम हनुमान जी की भक्ति करना सिख गए
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं !
हे हनुमान जी , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya
Jay Hanuman ji Status in Hindi 2 Line
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,
दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा हनुमान जी के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
सुन मेरे हनुमान जी वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
चल रहा हूँ धूप में तो हनुमान जी तेरी छाया है,
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है
Hanuman ji Status in Hindi
लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में,
जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते
लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे हनुमान जी, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे हनुमान जी की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,
आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब,
आप सूर्य को ही निकल गए थे,
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं “भूतकाल”
हनुमान जी हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है
Bajrang Bali Status in Hindi 2 Line
हनुमान जी के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय हनुमान जी
जय हनुमान जी बज लो। जय हनुमान जी की
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे हनुमान जी की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे हनुमान जी ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेडा पार,
तुम हो दुःख-हर्ता कहता है सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये
संसार के कण-कण में है, वो,जीवन के क्षण-क्षण में है,
वो,मैं हनुमान का भक्त हूँ, मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है जय हनुमान का
Hanuman ji Status in Hindi
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
हनुमान जी की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे
मेरे तन मन में राम हैं, मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं ! जय श्रीराम
दुनियादारी की बात हम ना करते है,
हनुमान जी के भक्त है, जय हनुमान जपते है
जब भी दुखी हो तू नाम ले हनुमान जी का
हनुमान जी का नाम देगा, तुझे बहुत आराम
अरे छोड़ो यारा ये इश्क, प्यार, मोहब्बत की बातें
करो हनुमान जी की भक्ति यूहीं कट जाएंगे बुरे दिन और राते।
सारे जगत को देने वाले मैं क्या तुझको,
भेंट चढाऊ जिसके नाम से आए खुशबू
मैं क्या उसको फूल चढाऊं
Bajrang Bali Status in Hindi Instagram
जिनके पास हनुमान जी है,
उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब कुछ है
बड़ी बरकत है पवन पुत्र तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता
आता हूँ हनुमान जी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है ।
जय श्री राम, जय हनुमान
किसी और की जरूरत नहीं जब सहारा तू है,
क्या करू ज़माने का, हनुमान जी जब हमारा तू है
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान जी की कृपा से
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे हनुमान जी का नारा
एक ही नारा – एक ही नाम,
जय श्री जय हनुमान जी – जय श्री जय हनुमान जी
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं
मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी
तू हनुमान जी की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी।
Hanuman ji Status in Hindi
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे !
जय श्री राम जय हनुमान
हनुमान जी की भक्ति हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
हनुमान जी की भक्ति ही सुख की पहचान होती है
कण कण में विष्णु बसे जन जन में श्री राम,
प्राणों में माँ जानकी और मन में बसे हनुमान
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, जय हनुमान से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं
Hanuman ji Status in Hindi Whatsapp
महक उठेगा मेरा चमन हनुमान जी के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू हनुमान जी के दर्शन से
क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम,
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम
जिनके सीने में श्री राम है, जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है, वह अंजनी पुत्र वो हनुमान है
संसार के कण-कण में है वो,जीवन के क्षण-क्षण में है
वो,मैं हनुमान का भक्त हूँ मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो।
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं
जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे हनुमान जी के,
चरणों में आकर झुक जाती है।
सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै
Hanuman ji Status in Hindi
हनुमान जी का नाम जो जपते हैं,
पल पल वो यहाँ हँसते हैं,
इस धरती के कण कण में मेरे हनुमान जी बसते हैं।
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में
हनुमान लिपट जाये राम के चरणों में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो हनुमान जी के भक्त है, हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!
लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे हनुमान जी, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है
क्या फर्क पड़ता है कि जिंदगी कैसी होगी,
विश्वास हनुमान जी पर है तो,सब ठीक ही होगा।
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने हनुमान जी की याद आई,
Hanuman ji Shayari 2 line
दीन दुखियों की आशा है मेरे बजरंगी,
बल महाबल की परिभाषा है मेरे बजरंगी
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं।
चल रहा हूँ धूप में तो हनुमान जी तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
किसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में हनुमान जी का भक्त ही बनूं।
“हे बजरंगी ”
तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
आंखे जब भी मैं बंद करू हनुमान जी तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है
श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ
बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं हे पवन पुत्र
हम सांस भी एहतराम से लेते है
मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी,
मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी !
जय हनुमान जय श्री राम
हनुमान जी तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।
कुछ लोग इश्क करते होगे।
हम हनुमान जी की भक्ति करते है।
वह लोग इश्क में मरते होगे।
हम हनुमान जी की भक्ति के लिए मरते है।
Hanuman ji Status in Hindi
अगर करनी है…..
तो हनुमान जी की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं|
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस हनुमान जी का भक्त समझो
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा, बारम्बार प्रणाम हैं
हनुमान जी हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है।
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान
Hanuman ji Status in Hindi
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही
मेरे हनुमान जी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे हनुमान जी
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे हनुमान जी
अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर,
तुमको कहते दुःख-भंजन इस जग के नर-नारी सब,
शीश झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा, तो एक हनुमान ही काफ़ी हैं।
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान
Hanuman ji Status in Hindi
और भी पढ़े:-
Best Bholenath Status in Hindi
2 Line Mahakal, Mahadev Status in Hindi
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Hanuman ji Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!