Har Har Mahadev friends, you are welcome. In this mahadev status in hindi. As we know. Mahadev ji is remembered by his devotees by many names like Shiv Shankar, Bholenath, Mahakal, Bhole Baba, Maheshwar etc. There are 108 names of Mahadev Ji whose mere remembrance makes the devotee happy.
According to many religious scriptures, Lord Shiva was the first to spread life on earth. Due to which he is also called Adi Dev and is considered the best among all the gods and goddesses.
It is believed according to the statement of Shri Ram in Ramayana. A person who knows the difference between Shiva and Ram can never be a favorite of Lord Shiva or Lord Ram. According to Rudra Ashtadhyayi under Shukla Yajurveda Samhita, Sun, Indra, Virat Purush, green trees, food, water, air and whatever is there for human welfare are all forms or parts of Lord Shiva. If you liked this little information on Lord Shiva then share it with your friends. So let’s read this post.
All Contents
Mahadev Status in Hindi
जिनके रोम-रोम में शिव है
वहीं विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा
जो श्रृंगार ही अंगार से करते है
ना किसी के अभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
हम भक्त है महादेव के
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं
जब तक मन में है खोट और पाप
तब तक व्यर्थ है सारे मन्त्र और जाप
हर हर महादेव
हवाओं में गजब का नशा छा गया
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है.
मंदिर की घंटी आरती की थाली
नदी के किनारे सुरज की लाली
जिंदगी में आये महादेव खुशियों की हो गई बारीश
हम महादेव के दीवाने है तान के सिना चलते है
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्री राम के पलते है
“हर हर महादेव”
वफ़ा की उम्मीद उनसे क्यूँ करते हो,
जो दिल अक्सर तोड़ जाया करते हैं,
इश्क़ करना है तो महादेव से करो,
जो हर पल आपका साथ निभाया करते है।
पलकें झुकें, और नमन हो जाये
मस्तक झुके, और वंदन हो जाये
ऐसी नजर कहा से लाऊ मेरे महादेव
कि आपको याद करुँ और आपके दर्शन हो जाये
जब फितरत में नशा महादेव का हो
तो रूतबे में गुरूर होना लाजमी है.
जिससे देव भी डरते हैं,
ऐसा हैं मेरा महादेव.
कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा,
कैलास तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा.
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है.
अनजान हूँ पर धीरे धीरे सीख जाऊंगा,
पर किसी के आगे झुक कर
अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा.
हर हर महादेव!
ताकत के साथ नेक इरादे भी रख
क्योंकि याद कर
महाशिवभक्त रावण भी हार गया था ?
Har Har Mahadev
गरीब को किया दान,
और मुँह से निकला महादेव
का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता.
Mahadev Status in Hindi 2 Line
तैरना है तो नदी में तैरो, नालो में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महादेव से करो,
इन बेवफाओं में क्या रखा है.
क्या करु मैं अमीर बन कर,
मेरा महादेव तो फकीरोँ का दिवाना है.
सब कहते है तू इतना खुश कैसे रहने लगा है,
मैंने कहा – “मैं महादेव को FOLLOW करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में है परमानंद और मुख पर है भोलापन
हर हर महादेव… जय भोले
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हाथ
हो, तो लकीरों की ज़रूरत ही नहीं होती.
समस्या बड़ी है पर
अपने साथ महादेव खड़े हैं.
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.
दिल मे खुशी और आंखो मे जुनून है
महादेव की यादों मे रहने का अलग ही सुकून है
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी
शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमें खो जाने से मिलते है
छोड़ दी दुनिया की परवाह
जब से महादेव को जाना है
क्या करना इस मतलबी दुनिया का
जब अंत में महादेव को ही पाना है
शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब,
पर जो लोग मौज में जीना जानते है
वो शिकायत नहीं करते
हर हर महादेव
जब भी मै अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महादेव की अवाज आती है रूक मैँ आता हूँ.
चलना भी है BHAगना भी है
महादेव को पाने के लिये
सोते हुए JAगना भी है
जय महाकाल… हर हर महादेव
उसीने ने जगत बनाया हैं कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया
हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
Mahadev Attitude Status in Hindi
जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,
हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे.
मत कहो महादेव से कि, मेरी मुश्किलें बड़ी है
उन मुश्किलों से कह दो कि, मेरा महादेव तुझसे बड़ा है
सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सबका पालनहार ह
सज़ा दे या माफ़ी दे महादेव तू ही हमारी सरकार है.
जीत का तो पता नहीं मगर मेरा
महादेव बैठा है हारने तो देगा नहीं.
अपने जिस्म इतना मत सँवारों
यह तो मिट्टी में मिल जाना है,
सँवारना हो तो अपने रूह को सँवारो
क्योंकि उसे ही महादेव के पास जाना है
कब का हो जाता जिन्दगी का खेल खत्म मेरा
अगर संग ना होता “देवो का देव महादेव” मेरा
महादेव की चाबी है जो हर ताले को खोले दे
बिगड़े सारे काम बना देगा
बस एक बार हर हर महादेव बोल दे
निराशा मैं भी आशा की किरण है
क्योंकि, महादेव मेरे साथ है
इस बात का हर पल मुझे स्मरण है
भले ही मुर्ति बनकर बैठे है, पर मेरे साथ खड़े है,
आए संकट जब भी मुझपर,
मुझ से पहले मेरे भोलेनाथ लड़े है ।
नर मुंडी कंकाल की, सर पे जटा सजाय
चिलम का धुआँ गले में समेटे राख से अघोर नहाय
हर हर महादेव
कौन कहता है कि महादेव जी नजर नही आते
जब वो नजर आते है तो कोई और नजर नही आता
बहुत ही गहरी सोच में होगे महादेव
कलयुग मानव को देखकर कि
विषपान तो मैंने किया था
पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये
कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना
शीशे सा दिल हैं मेरा में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ.
गले में माला दिल में शिवाला
बिंदास रहता है महादेव की भक्ति करने वाला
हर हर महादेव
Mahadev Status in Hindi Shayari
दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं,
प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं.
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ.
मरने का भय नहीं है मुझे
जिंदा है तो भगत महादेव के
मर गये तो संगत महादेव के
हर हर महादेव
महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।
महाकाल सा कोई दूसरा काल नही,
महादेव सा कोई दूसरा देव नही,
दुनिया में कुछ भी उनके बगैर संभव नही,
क्योंकि यह दुनिया उनसे है वो दुनिया से नही।
हर हर महादेव
तेरे ही दम पर मेरा यह सफर जारी है,
भटक ना जाऊं कहीं भोले
ये तेरी ही जिम्मेदारी है। हर हर महादेव
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं।
हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से,
हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल
वो दे तो मर्ज़ी उसकी,
और ना दे तो कोई मलाल नही,
यह तो महादेव का फैसला है,
इस पर कोई सवाल नही।
हर हर महादेव
किसी ने कहा लोहा हैं हम किसी ने कहा, फौलाद हैं हम
वहां भाग दौड मच गई जब हमने कहा
महादेव के भक्त हैं हम
भोले सांस रुक जाए मगर आंखें कभी बंद न हो
मौत आए भी तो तुझे देखने की जिद खत्म न हो।
हरे भरे पेड़ पर सूखी डाली नही होती,
जो कोई महादेव के चरणों में जा के नमन करे,
उसकी झोली कभी खाली नही होती
मेने तेरा_नाम लेके ही हर काम किया है मेरे_भोलेनाथ
और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है.
तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस महादेव से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
महादेव स्टेटस इन हिंदी
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी
कोडी नही खजाने मे
तीन लोक बसती मे बसा कर
आप रहे बीराने मे
कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
में जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई !
हर हर महादेव
हैसियत मेरी छोटी है,
पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो में करता जाऊं,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
हर हर महादेव
महादेव की चाबी है,
जो हर ताले को खोले दे,
बिगड़े सारे काम बना देगा,
बस एक बार हर हर महादेव बोल दे।
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद
मै योग निद्रां मे शम्भु हु
निद्रां के बहार शंकर
और जाग गया तो रुद्र हु
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,
और मैं उनकी महेरबानियाँ
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है
घबरा मत मैं साथ हूँ तेरे ।
वैसे ये Market तो महादेव बाबा का है,
हम तो सिर्फ Marketing कर रहे हे
एक दिन जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर पर चलेंगे
तुम ओर मै केदारनाथ चलेंगे
हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक है,
मेरे जैसे खोटे_सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं
Har Har Mahadev
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला
ये कैसी घटा छाई है, हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
जरूर महादेव ने चिलम जलाई है
गुलाम नहीं है हम किसी के बाप के
शिव शम्बू भक्त है हम आपके
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी
हीरे मोती ओर जवेरात तो शेठ लोग पहनते हैं
हम तो भोले के भक्त है
“रुद्राक्ष” की माला पहनते हैं
Instagram Mahadev Status in Hindi
ना गिन के दिया ना तोल के दिया
मेरे महादेव ने जिसे भी भी दिया
दिल खोल कर दिया
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया ।
आवाज की पहुँच होती है कान तक और
खामोशी की पहुँच होती है महाकाल तक ।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने, “महादेव” उनका नाम है !
मिलावट है भोलेनाथ तेरे इश्क में इत्र और
नशे की तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल
#महादेव मुझे ले चलो यह दुनिया बड़ी घोर है,
रखो उस दुनिया मे जिसमे केवल भोले नाम का शोर है।
दुनिया वालों ने परेशान किया हो, तो आ महाकाल के दरबार में,
लोग हसरतें करेगें, तेरे जैसा नसीब पाने के लिए
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी।
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप और,
हर भक्त आपके लिए खास है !
जय भोले बाबा
जो पाप का रास्ता छोड़ देते है,
महादेव उसे खुद से जोड़ लेते है
हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक हैं,
मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी
जिनके कर्मों में दाग है
हम तो महाकाल के भक्त हैं
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है
हर हर महादेव
महादेव खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते है ! हर हर महादेव
और भी पढ़े:-
Best Bholenath Status in Hindi
2 Line Mahakal, Mahadev Status in Hindi
Mahadev Status in Hindi For Whatsapp
महाकाल कि महेफील में बैठा कीजिये साहब
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा
मिलती हैं तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद
पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती
कोई ताकत उसे हरा नही सकती
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं
गजब की देखीं तेरी कारीगिरी भोले
जहाँ सगा सगे का नहीं
वहाँ तूने गैरों को भी अपना बना दिया
Mahadev Love Status in Hindi
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ
महादेव मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है
महादेव में बंदूक ओर डमरू दोनों बजाना जानता हूँ
तय अब दुश्मनों को करना है
की वो कोन सी धुन पर नाचना पसंद करेगे
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है
हर हर महादेव
ऊंचा उड़ कर इतना इतराओ मत परिंदों
महाकाल भक्त अपनी ओकत पर आगये न
तो पूरा आसमान ही खरीद लएगे।
Contusions
Friends, please tell us in the comment box how you liked our Mahadev Status in Hindi post. If you liked this post of ours, then do share this post with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram or other social media networks. Thank you!