105+ Best Happy Life Status in Hindi | जिंदगी में खुश रहने के लिए स्टेटस शायरी

Hello friends, welcome to you guys. In our post 105+ Best Happy Life Status in Hindi | जिंदगी में खुश रहने के लिए स्टेटस शायरी. We have prepared a great collection of Status, Shayari, Quotes for you people. Which will motivate you a lot to be happy in your life. To be happy, one does not need a servant, a car or a carriage, one needs good thoughts to be happy. And life comes only once in a lifetime. So we should not live this in fear or dying, but should live happily. Because happiness and sadness are both aspects of our life.

Therefore, we should not panic too much in sorrow. Because the more we think about sorrow. The sadness lasts that much longer. To forget this sorrow quickly, we have brought this Happy Life Status in Hindi for you. After reading this you will definitely get some facts to be happy. Which will make your life a little easier. So without wasting time let’s start reading this Happy Life Status post.

Happy Life Status in Hindi

Happy Life Status in Hindi
Happy Life Status in Hindi

खुशी एक यात्रा है मंजिल नहीं

संतोष जीवन का आनंद है

खुशी अपने भीतर से ही खिलती है

खुशी की तलाश दुःख के 

सबसे बड़े कारणों में से एक हैं

पैसा आपके लिए खुशियाँ नही खरीद सकता 

लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में 

अनुभव करा सकता है

ख़ुशी के लिए काम करोगे  तो ख़ुशी नही मिलेगी

लेकिन खुश होकर काम करोगे  तो ख़ुशी ज़रूर मिलेगी

मन को शांत रखने का एक ही उपाय है

जब ज़िंदगी दे तो ज़्यादा खुश नहीं होना चाहिए

और जब ज़िंदगी ले तो मायूस नहीं होना चाहिए

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में

पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है

हमेशा मुस्कुराते रहो और एक दिन 

जीवन तुम्हें परेशान करके थक जाएगा

रिश्तों को टूटने से बचा लिया करो 

कुछ सुन लिया करो कुछ सूना दिया करो

खुशी के लिए केवल एक ही रास्ता है

और वह है उन चीजों के बारे में चिंता करना 

बंद करना जो हमारे नियंत्रण से परे हैं

जब तक मुस्कुराते रहोगे 

ज़िंदगी से मिली मुसीबतो को हराते रहोगे

ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ

कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें

Happy Life Whatsapp Status

Happy Life Whatsapp Status
Happy Life Whatsapp Status

जीवन चुनौतियों से भरा है

खुशी को उनमें से एक मत बनने दो

खुश रहने का रहस्य स्वतंत्रता है !

और स्वतंत्रता का रहस्य साहस है

आपका हमेशा खुश रहना ही

 आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है

जिसका मन नादान है 

उसके लिए खुशिया ढूँढना बेहद आसान है

छोटी छोटी ख़ुशियाँ ही तो जीने का सहारा बनती है

ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है

एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,

जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

ज़िंदगी खुशिया भी देती है

मगर नज़र सिर्फ तक़लीफ़े आती है

अपनी खुशी को जीवन के बड़े पलों में 

ही नहीं बल्कि हर एक पल में पाएं

जीवन में दुनिया को नहीं अपने आप को बदलो

दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी

मुश्किलों का आना part of life है,

और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है

ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे

तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे

khushi Status in Hindi

khushi Status in Hindi
khushi Status in Hindi

कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं

हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो

आप जो करना पसंद करते हैं

वही करना आज़ादी है। 

आप जो कर रहे हैं वह खुशी है

अकेलेपन में कोई बुराई नहीं है बुराई तब है 

जब अकेलेपन में भी आपके मन में महफ़िल हो

ख़ुशी मनाने के लिए किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं होती

क्यूंकि जो ख़ुशी का पल होता है वह खुद में ही महूर्त होता है

याद रखे जो झुकना जानता है

वो मुड़ना भी जानता है

जो लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं

वह लोग जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकते

ख़ुशी किसी भी बाहरी स्थितियों पर निर्भर नही करती

यह हमारे मानसिक सोच पर निर्भर करती है

Happy Life Status in Hindi

ख़ुशी आपको तब ही मिलती है जब आप

जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं उसमे समानता हो

ऐ जिंदगी देख तुझे तेरी औकात बता रहे है

आँखों में समंदर लेकर मुस्कुरा रहे है

जिंदगी आप सभी के लिए हमेशा दर्द लेकर आएगी 

आपकी जिम्मेदारी है उससे खुशी पैदा करना

Happiness Quotes for Status

Happiness Quotes for Status
Happiness Quotes for Status

जो लोग बिना खुशी के भी हसना जानते हैं

उन्हें ही असली खुशी की पहचान होती है

ज़िंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है

और आसान करने के लिए समझना पड़ता है

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की

उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे जमाने की

दुनिया को बदलना चाहते हो तो मुस्कुराया करो

दुनिया को अपनी मुस्कान छीनने मत दो

ज़िंदगी में आई मुश्किलें भूल जाओ

मगर उनसे मिली शिक्षा ना भूलना

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में

पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है

Happy Life Status in Hindi

ज़िन्दगी छोटी है और समय तेज़ी से बीत रहा है,

तो हर आने वाला पल का आनंद लो

जो पुरानी सोच में जीते रहते है 

उनकी ज़िंदगी कभी नयी नहीं बन पाती है

जीवन में केवल एक खुशी है 

प्यार करना और प्यार पाना

जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है

सरल शब्दों में उसे कल कहते है

तनाव से केवल समस्याएं जन्म ले सकती है,

समाधान खोजना हो तो मुस्कुराना ही पड़ेगा

खुश रहने के लिए स्टेटस शायरी

खुश रहने के लिए स्टेटस शायरी
खुश रहने के लिए स्टेटस शायरी

सुंदरता में खुशी हो सकती है

लेकिन खुशी हमेशा सुंदरता लाती है

ना रहो उदास जी लो हर एक पल ख़ुशी से ज़िन्दगी को

जो ये चला जायेगा तो वापस कभी नहीं आने वाला

ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया 

बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे

अपने वो नहीं होते जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं

अपने वो है जो तकलीफ़ में साथ खड़े होते हैं

Happy Life Status in Hindi

एक अलग ही पहचान बनाने की

आदत है मेरी तकलीफों में भी

मुस्कुराने की आदत है मेरी

आपके जीवन की खुशी आपके विचारों की 

गुणवत्ता पर निर्भर करती है

खुद के ख़ुशी पर ध्यान देना चाहिए

क्या पता कोई आपको देखकर खुश होता हो 

रुकावटें तो सिर्फ ज़िंदा इंसान के लिए हैं 

मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड देते हैं

जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें 

आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं

मन ये वक्त सता रहा है

मगर कैसे जीना चाहिए 

ये भी तो सीखा रहा है

खुश रहने के लिए नौकर, गाड़ी, बगला की जरुरत नहीं होती

खुश रहने के लिए अच्छे विचारों की आवश्यकता होती है

जिंदगी की राह पर अगर चलते-चलते थक जाओ

तो थोड़ी देर बैठ जाना इतनी भी क्या जल्दी है गालिब

Happy Life Status

Happy Life Status
Happy Life Status

ज़िन्दगी मिलती है ज़िन्दगी में बस एक बार,

तो इसे डरकर या मरकर नहीं हँसी ख़ुशी से जीना चाहिए

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं

और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं

दुनिया में खुशी का एहसास तब होता है

जब आप एक लक्ष्य निर्धारित करे

और उस लक्ष्य को प्राप्त करले

ज़िन्दगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो

खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद 

किसी की तालाश पूरी हो

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो,

कमबख्त ये ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्दगी

चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया

Happy Life Status in Hindi

मैं कुछ खास तो नहीं हूँ दुनिया में

लेकिन मेरे जैसे लोग कम है

एक पल के लिए ही सही किसी 

ओर के चेहरे की मुस्कान बनो

Life में हमेशा खुशियाँ ही रूठती है

दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं

देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान 

और त्यागने के लिए अभिमान सबसे श्रेष्ट है

अपने खुद के होंठों पर मुस्कुराहट रख लो,

फिर देखना यह दुनिया हंसती नजर आएगी

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही

बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है

नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में

बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं 

किसी की आँखों में खटकने के लिए

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो

वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी

जिनको ज़िन्दगी खुशियां नहीं देती

उन्हें तज़ुर्बे ज़रूर दे देती है

Happy Life Shayari in Hindi

Happy Life Shayari in Hindi
Happy Life Shayari in Hindi

जिंदगी में गलत इंसान ही

सही सिख देकर जाता है

हम ख़ुशी के विषय में सोचेंगे तो खुश रहेंगे

हम दुःख के विषय में सोचेंगे तो दुखी रहेंगे

दोस्तों कभी निराश मत होना

यह जिंदगी कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है

जिंदगी में कभी उदास न होना, 

कभी किसी भी बात पर निराश न होना

ये जिंदगी तो एक संगर्ष है, इसलिए कभी 

अपने जीने का अंदाज़ न खोना

अमीरी दिल की हो तो लोग साइकिल पर भी खुशी मनाते हैं,

नहीं तो हमने कारों में भी लोगों को रोते देखा है

ज़िन्दगी मैं तो मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का

तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा

स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया

इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम.

खुशी उनको नहीं मिलती जो अपनी शर्तों पे जिया करते है

खुशी उनको मिलती है जो 

दूसरों की ख़ुशी के लिए अपनी शर्ते बदल लेते है

Happy Life Shayari

यह जिंदगी छोटी सी है इसे हंसकर जिओ

क्योंकि लौटकर यादें आती है, वक्त नही

जिंदगी कैसे भी हो, अगर आप परेशानियों का 

समाधान नहीं निकाल पाते तो इसका मतलब 

आप खुद एक परेशानी है

ज़िन्दगी का वो एक खुबसूरत सा वो पल था

लेकिन हम क्या करें वो तो कल था

हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है

हम शिकायत कर सकते हैं कि गुलाब की झाड़ियों में कांटे हैं

या खुश हो सकते हैं कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब है

आर्थिक स्थिति मजबूत हो या ना हो

खुश रहने के लिए मानसिक स्थिति 

मजबूत होना बहुत जरुरी है

इंतज़ार मत करो  आजकल किसी भी चीज़ का

जितना तुम सोच  रहे हो जिंदगी उस से कहीं तेज़ चल रही है

ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो यारों

मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से

Happy Life Quotes in Hindi

Happy Life Quotes in Hindi
Happy Life Quotes in Hindi

मैंने समुद्र से सीखा है जीने का तरीका

चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना

उतार और चढ़ाव जीत और हार खुशी 

और गम यह सबसे बेहतरीन जिंदगी है

हर किसी को खुश रखना शायद  हमारे बस में नही है 

लेकिन हमारी वजह से किसी को दुःख 

न पहुँचे ये हमारे बस में ज़रूर है 

प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमारी समझ के अनुरूप

सबसे सही जीवन जीने पर मिलता है

जीवन में छोटी चीजों का आनंद लें 

क्योंकि एक दिन आप पीछे देखेंगे 

और महसूस करेंगे कि वे बड़ी चीजें थीं

 तुम कभी खुश नहीं रहोगे

तुम लगातार तलाशते रहोगे किस खुशी में है 

क्या तुम कभी नहीं जी पाओगे

यदि तुम जीवन का अर्थ तलाशते रहोगे

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है

जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो

अपनों को बस इतना ही अपना बनाओ

कि वो तुम्हारे मन की शांति ना छीन पाए

दुनिया में सबसे ज्यादा खुश व्यक्ति वो है

जो अपनी ख़ुशी से ज्यादा दुसरो की 

ख़ुशी को बढ़ावा देता हो

जिंदगी को खुश रहकर जियो

क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज जी नहीं ढलता

आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है

अपनी चाहत की चीजों को पाने के साथ साथ 

जो चीज़े आपके पास हैं उन्ही के साथ खुश रहना सीखे

अपने रिश्ते कुछ ऐसे संभाल लिया करो

एक कान से बाते सुनकर

दुसरे कान से निकाल दिया करो

कभी मायूस मत होना दोस्तों

जिंदगी अचानक कही से भी

अच्छा मोड़ ले सकती हैं

देखो तो ख़्वाब है ज़िंदगी पढ़ो तो किताब है ज़िंदगी

सुनो तो ज्ञान है ज़िंदगी पर हमें लगता है कि

हँसते रहो तो आसान है ज़िंदगी

जीवन में बड़ा रहस्य यह है कि कोई बड़ा रहस्य नहीं है

आपके लक्ष्य चाहे जो भी हों अगर आप काम करने के इच्छुक हैं 

तो आप वहाँ पहुँच सकते हैं

Related Posts😍👇

Desi Attitude Status in Hindi

Breakup Status in Hindi

Boy Attitude Status in Hindi

Girl Attitude Status in Hindi

Facebook Status in Hindi

Gaddar Dost Status in Hindi

Dhoka Status in Hindi

Matlabi Log Status in Hindi

Contusions

we hope so. That you must have liked our post 105+ Best Happy Life Status in Hindi | जिंदगी में खुश रहने के लिए स्टेटस शायरी very much. So you can share it with your friends on WhatsApp, Facebook, Instagram and other social media sites. And please give your advice in the comment box. thank you

Leave a Comment